लाइव अपडेट
गोपालगंज में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
गोपालगंज में कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बहन की शादी का कार्ड बांटकर आ रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान राजकुमार चौहान के रुप में हुई है. मीरगंज थाना की घटना है.
दानापुर कैंट से अग्निवीरों का पहला बैच हुआ पासआउट, देश की सेवा में लगे 420 जवान
पटना के दानापुर कैंट से अग्निवीरों का पहला बैच शनिवार को पासआउट हो गया. इसके साथ ही, देश की सेवा का 420 जवानों ने शपथ लिया.
भोजपुर में गर्मी का सितम, हीट स्ट्रोक से बच्ची की मौत
बिहार के सभी जिलों समेत भोजपुर में गर्मी का सितम जारी है. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव में दो बहनों की तबियत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि, दूसरे की स्थिति गंभीर है. डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की मौत हीट स्ट्रोक से हुई है.
किशनगंज में बेटे ने मां की कर दी हत्या, पुलिस कर रही जांच
किशनगंज में फरिंगोला चौक के पास घरेलू विवाद में एक बेटे ने मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में महिला की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. थानाध्यक्ष सहित अन्य मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
दानापुर में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पहुंची
राजधानी पटना के दानापुर में दिनदहाड़े ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दिया है.
मंत्री विजय चौधरी ने दिया बयान- बिहार सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड का नहीं करेगी समर्थन
बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर राय मांगी है. लॉ कमीशन से राय मांगी गई है. मगर हमारी सरकार हमारी यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन नहीं करेगी. इससे किसी धर्म का कोई फायदा नहीं होने वाला है.
कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने दिया इस्तीफा, राज्य सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
बिहार में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक से पहले महागठबंधन को एक और झटका लगा है. कांग्रेस प्रवक्ता कुंचल कृष्णन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के बाद राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
बिहार में गर्मी का कहर
बिहार में गर्मी का कहर दिख रहा है. आरा में एक अज्ञात महिला का शव मिला. वहीं भागलपुर में घोघा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही इंटरसिटी पकड़ने आए यात्री ने दम तोड़ दिया. तापमान 43 से 44 डिग्री व उससे भी अधिक दर्ज किया जा रहा है.
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र अगले महीने
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र अगले महीने जुलाई में शुरू होने जा रहा है. इस बार 10 से 14 जुलाई के बीच मानसून सत्र चलने के आसार हैं. कैबिनेट बैठक में मुहर लगने के बाद तिथि तय होगी.
कुख्यात कालिया को लेकर तिहाड़ से बिहार पहुंची STF
कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया को लेकर STF की टीम दिल्ली से सीतामढ़ी पहुंची. कालिया को शिवहर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दानापुर में अग्निवीर जवानों ने लिए शपथ
Patna: दानापुर में अग्निवीर जवानों के प्रथम बैच का आज शपथ समारोह आयोजित किया गया जिसमें अग्निवीरों ने शपथ ली.
बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव आज
बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव शनिवार को राजधानी के फुलवारीशरीफ स्थित बी-सैप (पांच) ग्राउंड पर होगा. इस चुनाव में एसोसिएशन की जिला व शाखा स्तर पर चुने गये करीब 4000 डेलिगेट वोट डालेंगे. यह डेलिगेट एक अध्यक्ष, एक मंत्री, दो उपाध्यक्ष और दो संयुक्त सचिव का चुनाव करेंगे.
नालंदा में लू लगने से पुलिसकर्मी की मौत
नालंदा में गर्मी का प्रकोप जारी है. प्रचंड गर्मी के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत लू लगने से हो गयी. वहीं प्रदेश में आधा दर्जन और लोगों की मौत लू लगने से हुई है.
बिहारशरीफ: घर में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिहारशरीफ. चंडी थाना क्षेत्र के चंडी बाजार स्थित एक घर में महिला ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली .मृतका सतीश कुमार की 30 वर्षीया पत्नी स्वीटी कुमारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची. मृतका स्वीटी के पति सतीश कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम अपनी दुकान से लौटकर किराए के मकान में पहुंचे ,जहां देखा कि अंदर से कमरे का दरवाजा बंद है. काफी देर तक आवाज देने के उपरांत भी अंदर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद जब वेंटिलेटर से झांक कर देखा तो फंदे से झूल रही थी.
सीवान में करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम
सीवान. नगर थाना क्षेत्र के इस्लामियां नगर मुहल्ले में करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर इस्लामिया नगर मुहल्ले में करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया. परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर चले गये.
सीवान में ट्रेन में मिला यात्री का शव
सीवान. कप्तानगंज से मसरख को जाने वाली संख्या 05164 के कोच संख्या 053482 एनइआर से जीआरपी ने गुरुवार की देर शाम सीवान जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर एक मृत यात्री का डेड बॉडी संदिग्ध स्थिति में उतारा गया. मृत यात्री की पहचान सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के काजी बाजार निवासी बलराम प्रसाद के रूप में हुई है, जो लालचंद साह का पुत्र था. पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
भागलपुर: ट्रैक्टर व टोटो की टक्कर में वृद्ध की मौत
भागलपुर: शाहकुंड-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर हरपुर मवि के सामने शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर व टोटो की आमने-सामने की टक्कर में टोटो सवार एक वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, पांच लोग जख्मी हो गये. मृतक की पहचान कसवा खेरही पंचायत के सुखसरोवर गांव के हफो मंडल (73) के रूप में हुई. टक्कर में टोटो सवार पांच लोग जख्मी हो गये.
भागलपुर में अलग-अलग जगह से अपहृत चार लड़कियां बरामद
Bhagalpur: कहलगांव थाना की पुलिस ने अलग-अलग गांवों से अपहृत नाबालिग और बालिग लड़की को बरामद किया. परिजनों ने अज्ञात पर अपहरण का मुकदमा कराया था. पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है. अपहर्ता फरार है. इन तीनों का अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया.
बांका में सब्जी लदे पिकअप वाहन की लूट, पुलिस ने किया बरामद
बांका: सोनो थाना क्षेत्र के बटिया घाटी से गुरुवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने सब्जी लदे एक पिकअप वाहन को लूट लिया. अपराधी उक्त सब्जी वाहन को लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त वाहन को बरामद कर लिया. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से आ रहे सब्जी लदे एक पिकअप वाहन संख्या डब्ल्यू बी 37 बी 9941 को अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार देर रात को बटिया जंगल में जबरन रोका. पिकअप चालक के साथ मारपीट कर उसे जंगल में उतार दिया और सब्जी लदे पिकअप वाहन को लेकर फरार हो गया.
दशरथ मांझी के पुत्र और दामाद जदयू में शामिल
Bihar Politics: दशरथ मांझी के बेटे और दामाद ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. दोनों को सदस्यता उस समय दिलवाई गयी जब जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग हुए. एक तरफ जहां मुसहर समाज से ही रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया वहीं अब दशरथ मांझी के परिवार के सदस्यों को जदयू में लाया गया.
अररिया में मैजिक व बाइक की आमने सामने की टक्कर में युवक की मौत
अररिया: फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के दोगच्छी के समीप शुक्रवार को एक मैजिक वाहन व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक बाइक सवार युवक का नाम 29 वर्षीय आनंदी ऋषिदेव पिता विश्वनाथ ऋषिदेव वार्ड संख्या 04 मृदौल नरपतगंज निवासी बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक का नाम 26 वर्षीय पिंकू ऋषिदेव पिता वीरेंद्र ऋषिदेव कोपरिया वार्ड संख्या 09 मिर्जापुर फारबिसगंज निवासी बताया जाता है.
पटना में 24 तक स्कूल बंद
भीषण गर्मी को देखते हुए पटना जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूल 24 जून तक बंद रहेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र भी 24 जून तक बंद रहेंगे. इससे संबंधित आदेश शुक्रवार की रात जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की आशंका है.
बांका पुलिस ने बालू लोड एक मिनी हाइवा व दो ट्रैक्टर को किया जब्त
बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बिरमां घाट पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार के द्वारा चलायी गयी सघन छापेमारी अभियान के दौरान बालू लदी एक मिनी हाइवा व दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि पुलिस वाहन को देखते ही हाइवा व ट्रैक्टर चालक मौके पर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिरमां घाट से धड़ल्ले से बालू उठाव किया जा रहा है. सूचना मिलते ही उक्त घाट पर छापेमारी अभियान चलायी गयी. जिसके तहत बालू लदी दो ट्रैक्टर व एक मिनी हाइवा को जब्त किया गया. जब्त वाहन के चालक व मालिक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
पटना में छात्रा को जबरन कार में बैठाने की कोशिश
पटना के रामकृष्णानगर के जगनपुरा की रहने वाली छात्रा को केंद्रीय विद्यालय के समीप कार पर सवार युवक ने जबरन बैठाने की कोशिश की. लेकिन छात्रा वहां से निकल गयी और ऑटो से अपने घर पहुंच गयी. इसके बाद मामले की जानकारी पत्रकार नगर थाना पुलिस को दी गयी. केस भी दर्ज कर लिया गया, लेकिन कार सवार युवक को नहीं पकड़ा जा सका है.