20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना में थाने के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, बमबाजी में तीन घायल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पटना में थाने के पास ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी से दहला पूरा इलाका

राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाने से चंद कदम दूर फायरिंग और बमबाजी कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया है. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है. यहां छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुरानी बस स्टैंड के पास की है. मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंच गई है. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की हत्या

कर्मलीचक फोर लेन के पास एक ट्रक ड्राइवर और अपराधियों की बीच जमकर मारपीट हुई,जहां अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं शव को फोरलेन सड़क के किनारे गड्ढे में फेंक दिया गया.

मुजफ्फरपुर में मुंशी से 3.5 लाख की लूट

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार लुटेरों ने एक किराना कारोबारी के मुंशी से 3.5 लाख की लूट की है. मामला शहर के मरवन अख्तियारपुर इलाके की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्या के आरोपी मंत्री के खिलाफ एक्शन की मांग, DGP से मिलने पहुंचे बिहार BJP के नेता

नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्री इसरायल मंसूरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज सुबह से ही भाजपा काफी आक्रामक रूप में दिख रही है. भाजपा के तरफ से आज सुबह से ही इनको कैबिनेट से हटाने की मांग की जा रही है. इसके बाद अब इस मामले को लेकर बिहार के विपक्ष में बैठी पार्टी भाजपा DGP से मुलाकात करने पहुंची.

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत

सुपौल. बिहार के सुपौल में सड़क हादसा हुआ है. किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए पर शुक्रवार को कुमरगंज गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार की कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

गया में बच्चों के विवाद में दनादन चलीं गोलियां

गया जिले के निमचक बथानी क्षेत्र के होरीडीह गांव में बच्चों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हो गया है. इस विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना में तीन ग्रामीणों को चोटें आई हैं. फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. मामले की जांच चल रही है.

जीतन राम मांझी राम व रावण पर बोले

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एकबार फिर से श्रीराम को काल्पनिक करार दिया. मांझी ने कहा कि रावण के साथ अन्याय हुआ है और रावण के बारे में कम बताया गया. रावण को कर्मकांडी व राम से अधिक विद्वान भी मांझी ने बताया.

खुशी अपहरण मामले में सीबीआई सक्रिय

खुशी अपहरण मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची है. दो साल पहले खुशी का अपहरण हो गया था. सीबीआई की टीम खुशी के घर परिजनों से मिलने पहुंची है.

बिहार विधानसभा में कांटी में हुए राहुल हत्याकांड का मामला गूंजा

बिहार विधानसभा में मुजफ्फरपुर के कांटी में हुए राहुल सहनी हत्याकांड का मामला गूंजा. इस दौरान भाजपा ने सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी को निशाने पर लिया और पीड़ित परिवार को धमकाने का भी आरोप लगाया. मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गयी.

पटना की सड़कों पर उतरे नाराज शिक्षक अभ्यर्थी

पटना में सरकार से नाराज शिक्षक अभ्यर्थी सड़कों पर उतर गए. शुक्रवार को उन्होंने पैदल मार्च किया. CTET और BTET पास अभ्यर्थी बड़ी संख्या में राजधानी पटना में जुटे. डाक बंगला चौराहा से विधानसभा तक उन्होंने पैदल मार्च किया. सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिलने के कारण अभ्यर्थी नाराज हैं. शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए धैर्य रखने की अपील की है.

शराबबंदी पर बोले अजीत शर्मा

बिहार विधानसभा: कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाना जरुरी है. अधिकारी और शराब माफियाओं की मिली भगत के कारण शराब की तस्करी हो रही है.

बिहार विधानसभा में हंगामा व नारेबाजी

बिहार विधानसभा में शुक्रवार को भी जमकर हंगामा हुआ. भाजपा नेताओं ने सदन से बाहर निकलकर पोर्टिको में नारेबाजी की. मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग भाजपा नेताओं ने की है. हत्या मामले में पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप लगाया गया.

जमालपुर जंक्शन पर ट्रेन के डब्बे पटरी से उतरे

बिहार से इस समय बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है. जहां जमालपुर जंक्शन पर एक पैसेंजर ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे भागलपुर-पटना रूट की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है.

उपेंद्र कुशवाहा जमुई पहुंचे

विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण में उपेंद्र कुशवाहा जमुई पहुंचे. जमुई में कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया. इससे पहले कुशवाहा भागलपुर व बांका गए थे.

बेतिया में बारातियों से भरी बस पलटी

बेतिया के गौनाहा नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर बारातियों से भरी एक बस पलट गयी. इस हादसे में दर्जनों लोगों के जख्मी होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार बारात लेकर जा रही एक बस शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदीटेढ़ा मंदिर के पास हादसे का शिकार बन गयी. सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया है.

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन आज

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी सरकार से नाराज चल रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर वो पटना में आज आंदोलन करेंगे. शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण के नियोजन को जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं. वहीं नयी नियमावली को कैबिनेट बैठक में मंजूरी नहीं मिलने से नाराज हैं.

पटना में शिक्षक के बेटे के अपहरण

पटना में शिक्षक के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है. बिहटा थाना क्षेत्र के कन्होली में एक छात्र गुरुवार शाम से लापता है. लापता छात्र के परिजनों को मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज मिला जिसमें 40 लाख फिरौती देने की मांग की गयी. मैसेज लापता छात्र के ही फोन से भेजा गया है. वहीं पुलिस को बताने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी गयी.

विक्रमशिला एक्सप्रेस में मोबाइल ब्लास्ट

विक्रमशिला एक्सप्रेस में मोबाइल ब्लास्ट की घटना से पूरे बोगी में धुंआ फैल गया. एक यात्री के पैंट में आग लग गयी और उसका पैर जख्मी हो गया. जमालपुर जंक्शन पर उसे उतारा गया. ट्रेन व स्टेशन परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गयी.

समस्तीपुर में अगलगी की घटना

समस्तीपुर में अगलगी की भीषण घटना घटी है. गुरुवार देर शाम विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण पंचायत वार्ड एक में भगवती स्थान के पास आग की जद में कई घर आ गए. कई लोगों के घर जलकर खाक हो गए.

कटिहार में संदिग्ध विदेशी नागरिक डिटेन

कटिहार थाना क्षेत्र के शहीद चौक से नगर थाना पुलिस ने बुधवार की रात एक संदिग्ध नागरिक को पकड़कर उसे डिटेन किया है. जांच पड़ताल में उसके फिनलेंड (विदेशी नागरिक) की सूचना पर उसे डिटेन किया गया है. जम्मू-कश्मीर व विदेशी नागरिक की सूचना पर आईबी, रॉ, आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईडी नगर थाना पहुंचे तथा संदिग्ध से पूछताछ कर जांच शुरू की.

लापता डॉक्टर के मिलने की अफवाह

पटना . एनएमसीएच के लापता डाॅ संजय कुमार के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी है. गुरुवार को उनके मिलने की अफवाह उड़ी. लेकिन पुलिस ने उनकी बरामदगी की पुष्टि नहीं की.

स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटा, मासूम की मौत

भागलपुर के अकबरनगर में एनएच-80 पर रसीदपुर गांव के पास एबीएस स्कूल से आ रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. वैन में सवार श्रीरामपुर गांव के बंटी यादव का पुत्र अभिराज कुमार (07) की मौके पर मौत हो गयी. वहीं सात बच्चे जख्मी हो गये. मौत की खबर मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंच हंगामा करने लगे. हंगामा होता देख स्कूल प्रबंधक सहित सभी शिक्षक फरार हो गये.

बाइक सवार दारोगा को लूटा

Bhagalpur News: खरीक एनएच-31 प्रखंड कार्यालय के पास गुरुवार देर शाम दो बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त दारोगा उमाशंकर सिंह की बाइक समेत अन्य सामान लूट लिया है. दारोगा किसी कार्य से बिहपुर थाना गये थे और वहां से देर शाम बाइक पर सवार हो कर नवगछिया लौट रहे थे.

पटना के यारपुर में पुलिस पर हमला

पटना . गर्दनीबाग थाने के यारपुर मुसहरी में गुरुवार की रात शराब तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ लिया. लेकिन लोगों ने पुलिस हिरासत से उसे छुड़ा कर भगा दिया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. लेकिन सभी भाग चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें