Loading election data...

Bihar Breaking News Live: मुंगेर एसपी ने 27 दारोगा को किया सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने का आरोप

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2023 10:35 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

मुंगेर एसपी ने 27 दारोगा को किया सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने का आरोप

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुंगेर एसपी का ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने एक साथ 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया की सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी, लेकिन ये लोग अपनी ड्यूटी वाले स्थान पर नहीं गये जिसके बाद मुंगेर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इन सभी को राजगीर पुलिस अकादमी मुंगेर भेजा गया था. मुंगेर में तैनाती के बाद इन सभी ड्यूटी छठ पूजा में विभिन्न इलाकों में लगाई गई थी, लेकिन किसी ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी. कार्य में लापरवाही बरतने पर मुंगेर एसपी को एक्शन लेना पड़ गया.

गोपालगंज में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, पटाखा बनाने के दौरान 3 बच्चे झुलसे

बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है. वहां अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 3 बच्चे घायल हो गये हैं. घटना श्रीपुर क्षेत्र के रकबा खास गांव की है. बताया जाता है कि इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में बच्चों से पटाखा बनाया जा रहा था. ब्लास्ट ऐसा हुआ कि धमाके से मकान जमींदोज हो गया और वहां काम कर रहे 3 बच्चे बुरी तरह झुलस गये. आनन-फान में सभी बच्चों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बच्चों को गोरखपुर रेफर कर दिया. तीनों बच्चों को गोरखपुर ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मूंगफली मियां नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

भगवानपुर लूट में जेल से निकले अपराधियों पर पुलिस को शक

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में हुए कैश वैन से 8.40 लाख रुपये की लूट में पुलिस को हाल में जेल से निकले अपराधियों पर शक है. पुलिस पिछले दो माह में कैश वैन व बैंक लूट कांड में जेल से निकले अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है, उनके वर्तमान लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है. सीसीटीवी में कैद लुटेरों का सुराग लगाने के लिए अब तक आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. लेकिन, अब तक लुटेरों के पास पुलिस नहीं पहुंच पायी है. ज्यादा दिन बीतने के बाद पुलिस अपराधियों तक तो पहुंच जाएगी लेकिन, कैश बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती साबित होने वाली है. जानकारी हो कि, भगवानपुर स्थित इंडसइंड बैंक के नीचे रेडियंट कैश सिक्योरिटी एजेंसी के कैश वैन से अपराधियों ने सोमवार को 8.41 लाख रुपये लूट लिए थे. विरोध करने पर एजेंट नारायण कुमार के सिर पर पिस्टल की बट से वार करके जख्मी कर दिया था. मामले में सदर थाने में जख्मी एजेंट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें बिना नंबर की पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया था.

भोरे में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, हिरासत में लिया गया पति

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसई टोला बैकुंठपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही पति को हिरासत में ले लिया. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मायकेवालों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं की गयी है, जिससे कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. बताया जाता है सिसई टोला बैकुंठपुर गांव निवासी राजेश कुशवाहा की मई महीने में ही शादी हुई थी. उसकी 21 वर्षीया पत्नी पुनीता देवी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर कई अस्पतालों में गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अभी पुनीता के अंतिम संस्कार की तैयारी ही चल रही थी कि पुलिस को इसकी जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही उसके पति राजेश कुशवाहा को भी हिरासत में लिया गया. हालांकि पुनीता देवी के मायके वालों के द्वारा अभी तक कोई शिकायत नहीं की गयी है.

राज्यपाल ने दी आरक्षण संशोधन विधेयक को मंजूरी

बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ गया. अब बिहार को 75% आरक्षण का लाभ मिलेगा. मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार में एससी-एसटी ईबीसी और ओबीसी आरक्षण पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने अपनी मंजूरी दे दी है. एससी-एसटी, ईबीसी और ओबीसी रिजर्वेशन बिल-2023 पर मुहर लग गई है. राज्यपाल ने दिल्ली से आते ही सबसे पहले आरक्षण बिल को अपनी मंजूरी दी है.

सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में रेलवे के एक दर्जन कर्मी को किया तलब

नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने रेलवे के एक दर्जन कर्मी को तलब किया है. मीडिया सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने सोनपुर और बरौनी सेक्शन में कार्यरत कभी 12 कर्मचारियों को नोटिस भेजा है. अधिकतर कर्मचारी मैकेनिकल विभाग के हैं. इन लोगों से 21 से 27 नवंबर के बीच पूछताछ होगी. बताया जाता है कि रेलवे के करीब 50 और कर्मचारी सीबीआई की रडार पर हैं.

सियार के काटने से एक व्यक्ति घायल

मैनाटांड़. सियार के काटने से एक व्यक्ति घायल हो गया. मामला इनरवा थाना क्षेत्र के घोड़पकड़ी गांव की है. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान घोड़पकड़ी गांव निवासी अंबू बैठा के पुत्र मनोज बैठा के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मनोज बैठा अपने गवास पर सोए हुए थे, तभी अचानक सरेह से सियार निकाल आया और उस पर हमला बोल दिया. उसके चिखने चिल्लाने के बाद अगल-बगल के ग्रामीण आए तब तक सियार ने उसे काटकर जख्मी कर भाग गया. आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ ले गए, जहां पर घायल व्यक्ति की प्राथमिक उपचार कि गई.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी

मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के देवी बिगहा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. घटना शुक्रवार की है. मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में उसी गांव के दीपक कुमार सिंह, बाला रजक और सुनीता देवी शामिल है. उक्त तीनों घायलों का इलाज सीएचसी मदनपुर में हुआ. मामले की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी है.

मारुति व बाइक की टक्कर में युवक घायल

औरंगाबाद ग्रामीण. माली थाना क्षेत्र के परसा मोड़ के समीप मारुति व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक बारुण थाना क्षेत्र के कटया रामपुर गांव निवासी विपिन कुमार है. विपिन अपने घर से बाइक पर सवार होकर माली की तरफ रिश्तेदार के घर जा रहा था. जैसे ही वह परसा मोड़ के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मारुति ने टक्कर मार दी. घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार विपिन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया.

अंतरजातीय विवाह के नौ माह बाद विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत

घोघरडीहा. थाना क्षेत्र के पिरोजगढ़ वार्ड 4 में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध स्थिति में घर के फर्श पर पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका पूनम देवी की शादी मार्च 2023 में गांव के ही स्व. विरजू मंडल के पुत्र विद्यानंद मंडल के साथ हुई थी. मृतका पूनम पिता ललित राम के इच्छा के बगैर अंतरजातीय विवाह किया था. बताया जा रहा है कि जब महिला ने आत्महत्या की उस समय घर पर कोई नहीं था. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने जब बेटी को मृत देखा तो उनके होश उड़ गए. समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजनों ने थाना में कोई आवेदन नहीं दिया है.

शादी की नीयत से अगवा की गयी लड़की बरामद

डुमरिया. शादी की नीयत से भगायी गयी एक युवती को छकरबंधा थाने की पुलिस ने दो माह बाद आखिर बरामद कर लिया. लड़की के कोर्ट में बयान के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक निकला. डुमरिया छकरबंधा थानांतर्गत एक गांव की लड़की के पिता ने पुनेंदर कुमार यादव पर दो महीने पूर्व अपनी पुत्री की शादी के नीयत से अपहरण किये जाने का मामला थाने में दर्ज कराया था. छकरबंधा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर गोपाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढाने का काम करता था, लड़की भी इसी के पास पढ़ने के लिए जाती थी. ट्यूशन शिक्षक ने इसको शादी की नीयत से अगवा कर लिया. पुलिस ने जांच करते हुए मोबाइल फोन के लोकेशन के माध्यम से हरियाणा के पानीपत से लड़की व आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

गया में शादी की नीयत से अपहरण की गयी लड़की बरामद

गया: शादी की नीयत से भगायी गयी युवती को छकरबंधा थाना की पुलिस ने दो माह बाद आखिर बरामद कर लिया. लड़की के कोर्ट में बयान के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक टयूशन पढाने वाला शिक्षक निकला. डुमरिया छकरबंधा थानांतर्गत एक गांव के लडकी के पिता ने बरहा गांव निवासी व सुरेश यादव के पुत्र पुनेन्दर कुमार यादव टयूशन शिक्षक के उपर दो महीने पूर्व अपनी पुत्री के शादी के नीयत से अपहरण किए जाने का मामला थाना में दर्ज कराया था.

औरंगाबाद में जमीन विवाद में कई जख्मी

औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के देवी बिगहा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी. घटना शुक्रवार की है .मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए .ज़ख्मियों में उसी गांव के दीपक कुमार सिंह, बाला रजक और सुनीता देवी शामिल है. उक्त तीनों ज़ख्मियों का इलाज सीएचसी मदनपुर में हुआ. मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई है.

औरंगाबाद में कार व बाइक की टक्कर, युवक जख्मी

औरंगाबाद के माली थाना क्षेत्र के परसा मोड़ के समीप मारुति व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक बारुण थाना क्षेत्र के कटया रामपुर गांव निवासी विपिन कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार विपिन अपने घर से बाइक पर सवार होकर माली की तरफ रिश्तेदार के घर जा रहा था. जैसे ही वह परसा मोड़ के समीप पहुंचा ,तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मारुति ने टक्कर मार दी. घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार विपिन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया ,जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया.

सीएम नीतीश कुमार ने दी छठ की शुभकामना

बिहार में छठ पर्व की धूम दिखने लगी है. नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार से हो गयी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके लोगों को छठ की शुभकामना दी है.

खगड़िया में प्रतिमा विसर्जन के बाद मारपीट मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार

महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में प्रतिमा विसर्जन बाद मारपीट मामले में आधे दर्जन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो दर्जन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया जाता है कि बीते बुधवार को काली प्रतिमा विसर्जन के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई थी

छठ के दिन पटना का मौसम

छठ महापर्व के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना जिले में 19 व 20 नवंबर को आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

मुंगेर में पेंट कारखाने में लगी आग

मुंगेर के जमालपुर में एक पेंट के कारखाने में भीषण आग लग गयी. पेंट के डिब्बे आग लगने की वजह से ब्लास्ट करने लगे. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

पटना में अर्घ के दिन तक जल स्तर 20 सेमी तक और घटेगा

पटना में गंगा के जल स्तर में लगातार कमी हो रही है. इससे घाट किनारे पानी कम हो रहा है. इससे घाट किनारे पानी के हिस्से में लगे बैरिकेडिंग को आगे बढ़ाना होगा. बैरिकेडिंग वाली जगहों पर घुटने भर से भी कम पानी है. बैरिकेडिंग करने से छठ व्रती आगे नहीं जा सकते हैं. ऐसे में व्रतियों को स्नान के लिए डुबकी लगाने में दिक्कत होगी. शिवा घाट पर बैरिकेडिंग वाले हिस्से के अंदर घुटने भर पानी है. घाट नंबर 93, 88 व 83 पर भी घाट किनारे पानी कम हो रहा है. एनआइटी घाट पर बैरिकेडिंग वाले हिस्से के पास पानी कम है. सभी घाटों पर बैरिकेडिंग का काम लगभग पूरा हो गया है. ऐसे में जल स्तर में कमी होने से बैरिकेडिंग के जगह को बदलने की नौबत आ सकती है. गंगा के जलस्तर में 19 नवंबर तक लगभग 20 सेंटीमीटर की कमी होगी.

मोतिहारी में दवा कारोबारी को मारी गोली

मोतिहारी में एक दवा व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना मिस्कौट मोहल्ला की है जहां कारोबारी को जख्मी करके नकदी व आभूषण लूट ली गयी. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.

बांग्लादेशी महिला का पर्स ट्रेन में हुआ चोरी

हावड़ा से पंजाब मेल से पटना जंक्शन आ रही बांग्लादेशी महिला महफुजा का पर्स चोरों ने गायब कर दिया. उसमें उनका मोबाइल फोन, पासपोर्ट, कुछ रुपये व अन्य सामान थे. महफुजा के शरीर पर चाय गिर गयी थी और वह पर्स को सीट पर रख कर हाथ धोने के लिए गयी. इसके बाद जब वह लौटी, तो पर्स गायब था.

चाचा ने भतीजे को दाब से मारकर किया जख्मी

बनियापुर. आपसी विवाद में पड़ोस के चाचा ने भतीजे को दाब से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मामला बनियापुर थाने के सरेया का है. जख्मी रवि कुमार महतो (32 वर्ष) को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर में लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि पूर्व के विवाद को लेकर गुरुवार को पड़ोस के चाचा ने रवि पर दाब से प्रहार कर दिया. इससे सिर और गर्दन जख्मी हो गया. मामले की सूचना पीड़ित ने बनियापुर थाने को दी है.

भागलपुर का मौसम

माैसम विभाग के अनुसार, 17 से 21 नवम्बर के बीच भागलपुर में अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा, अभी बारिश होने की संभावना नहीं है, इस दौरान आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और पूर्वी हवा चलने की संभावना है.

छठ को लेकर पटना के ट्रैफिक में बदलाव

छठ को लेकर 19 व 20 नवंबर को ट्रैफिक रूटों में कई बदलाव किये गये हैं. दीघा से आर-ब्लॉक की ओर सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. दीघा गोलंबर से गायघाट तक वाहन नहीं चलेंगे. जेपी सेतु पर यातायात दबाव होने के कारण गांधी सेतु पुल के प्रयोग की सलाह दी गयी है. इसके अलावा सोनपुर की ओर से वाहन नहीं आयेंगेए वहीं अटल पथ से आर ब्लॉक तक वाहन नहीं चलेंगे़. एम्स से दीघा की तरफ वाहन नहीं आयेंगे़. 3:30 बजे तक आने वाले छठव्रतियों के लिए वाहन कार पार्किंग के अंतिम छोर तक जा सकेंगे.

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

मोकामा-किऊल रेलखंड के बीच स्थित लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर गुरुवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक युवक की मौत हो गया. युवक चलती ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में उसका पैर फिसल गया तथा वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

किशनगंज में जादू-टोना के शक में हत्या

किशनगंज प्रखंड के सालकी उरांव टोला गांव में तंत्र मंत्र करने के आरोप में एक आदिवासी बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 70 वर्षीय बुधु उरांव के रूप में हुई है. घटना के पीछे प्रथमदृष्टया जादू टोना के कारण वृद्ध की हत्या की बात कही जा है. 

Bihar Breaking News Live: बीकानेर एक्सप्रेस में अधेड़ की हत्या

Bihar Breaking News Live: बरौनी-कटिहार रेलखंड पर गुरुवार को गुवाहाटी जा रही 15633 बीकानेर एक्सप्रेस में एक व्यक्ति शौचालय में जख्मी हालत में मिला. उसका गला रेत दिया गया था. खगड़िया से ट्रेन खुलने के बाद नौगछिया के बीच किसी ने इस घटना को अंजाम दिया. नवगछिया में उसे ट्रेन से उतारकर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version