Bihar Breaking News Live: विश्वविद्यालयों के अतिथि शिक्षकों को मिलेगा दो माह का मानदेय

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2023 10:32 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

विश्वविद्यालयों के अतिथि शिक्षकों को मिलेगा दो माह का मानदेय

पटना. राज्य के विश्वविद्यालयों के अंगीभूत महाविद्यालयों के अतिथि शिक्षकों दो माह के मानदेय का भुगतान होगा. इससे संबंधित आदेश दुर्गापूजा के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने दिया है.उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों के दो माह का मानदेय भुगतान दुर्गापूजा के त्योहार को देखते हुए आंतरिक स्रोत से किया जाये.

जमीनी विवाद सहित मारपीट की घटना में सात घायल

कहलगांव: विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुए जमीनी विवाद सहित मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल हो गए हैं. घायलों में सनोखर थाना क्षेत्र के गुलाबीचक निवासी महेश मंडल, उचित मंडल,गौरी देवी, अंतिचक थाना क्षेत्र के ओरियप निवासी मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद बादर एवं कहलगांव थाना क्षेत्र के महेशमुंडा निवासी पप्पू ठाकुर शामिल हैं. घायलों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में हुआ. सनोखर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना मिली है लेकिन किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया है.

रंगदारी का विरोध करने पर मारपीट

बेलदौर. थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के सरस्वती नगर गांव में रंगदारी देने का विरोध करने पर अधेड़ को पीटकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बतायी जा रही है. दहशत मचाने के लिए आरोपित द्वारा एक चक्र हवाई फायरिंग करने की भी सूचना है. वही आनन-फानन में पीड़ित परिजनों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में पीड़ित सरस्वती नगर गांव निवासी 52 वर्षीय प्रवीण सिंह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में इन्होंने बताया कि व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे अपने पुत्र पवन कुमार के साथ गांव से पश्चिम खेत की ओर फसल देखने के लिए गए थे. इसी दौरान गांव के ही 55 वर्षीय राजेंद्र मंडल, 35 वर्षीय अखिलेश मंडल, 25 वर्षीय नीतिश मंडल समेत आधे दर्जन लोग लाठी डंडा व हथियार से लैस होकर मेरे खेत पहुंचकर गाली गलौज करने लगे. वही गाली गलौज करते हुए आरोपित पक्ष के लोग मारपीट करने लगा एवं मारपीट के दौरान दहशत मचाने के लिए नामजद आरोपित अपने कमर से देशी कट्टा निकालकर एक चक्र हवाई फायरिंग कर दिया.वही उक्त घटना में सूचक इसके पुत्र समेत तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. पीड़ित के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पिता ने दर्ज करायी नाबालिग बेटी के अपहरण की प्राथमिकी

शेखपुरा. जिले के करंडे थाना अंतर्गत छठियारा गांव से एक 17 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. अगवा किशोरी के पिता द्वारा स्थानीय थाने में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत करंडे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही योगेंद्र पासवान के पुत्र राहुल कुमार और सुभाष पासवान को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सहोदर भाइयों के ऊपर पुत्री का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया गया है. मुकदमे में पीड़ित ने उल्लेख किया है कि गत 11 अक्तूबर की शाम उनकी पुत्री घर से शौच करने हेतु बधार की ओर निकली थी. उसी दौरान आरोपियों ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया. पीड़ित ने कहा कि शौच कर देर रात तक घर वापस नही लौटने पर घर वालों को चिंता होने लगी. पुत्री का खोजबीन सगे-संबंधियों के यहां किए जाने के बाद भी पुत्री का कोई अता पता नही चला.

दो शराबी गिरफ्तार

ग्वालपाड़ा. अरार ओपी क्षेत्र से पुलिस ने दो शराबी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सोमवार अरार ओपी अध्यक्ष विकास कुमार ने संध्या गश्ती के दौरान बभनगामा महेश निवासी सूरज कुमार व संतोष कुमार को सुखासन में सड़क पर होहल्ला करते हुए हिरासत में लिया गया.

अपहरण के आरोप में दो गिरफ्तार,अपहृत बरामद

दाउदनगर. पुलिस ने खुदवां थाना क्षेत्र के गैनी निवासी बबन सिंह के अपहरण के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि दाउदनगर थाना कांड संख्या 591/23 में नामजद आरोपित खुदवां थाना क्षेत्र के गैनी निवासी वेंकटेश शर्मा और अप्राथमिकी आरोपित पटना जिले के पाली थाना क्षेत्र के महाबलीपुर निवासी अमित कुमार उर्फ ब्रज किशोर शर्मा को निबंधन कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है. अपहृत बबन सिंह को भी निबंधन कार्यालय के पास से बरामद करते हुए न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया है. बबन सिंह की पत्नी मंजू देवी द्वारा तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए एक प्राथमिकी दाउदनगर थाने में दर्ज करायी गयी थी, जिसमें आरोपितों पर महिला के पति बबन सिंह को गायब कर देने का आरोप लगाया गया था.

बागमती नदी में डूबे युवक का शव मिला

पताही. पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के बागमती नदी में रविवार को डूबे रंगपुर गांव के 18 वर्षीय युवक अरविंद का शव मंगलवार को देवापुर नदी के बेलवा गांव के समीप से मिला. पचपकड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है. यहां बता दें कि रविवार को दुर्गा पूजा के कलश स्थापना को जलबोझी करने बागमती नदी में गये रंगपुर गांव का अरविंद नदी में डूब गया था. सोमवार को पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने नदी में बोट के साथ खोज बिन किया गया था. ओपी प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि रविवार को नदी में डूबे अरविंद का शव मंगलवार की सुबह बरामद हुआ है.

थावे में छापेमारी में फरार आरोपित गिरफ्तार

थावे. पुलिस ने छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के चितुटोला गांव का श्यामसुंदर बैठा उर्फ मुकुल बैठा है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार वारंटी को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

शराब मामले में हरियाणा का अभियुक्त दोषी करार

औरंगाबाद शहर. व्यवहार न्यायालय के एडीजे सह स्पेशल उत्पाद अन्नय कोर्ट प्रथम ने बारुण थाना कांड संख्या 467/22, जीआर 1336/22, टीआर 09/23 में सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन अभियुक्त रवींद्र को दोषी करार दिया है. अभियुक्त हरियाणा के दहमन फतेहबाद का रहने वाला है. उसे 113 लीटर शराब बरामदगी के मामले में दोषी करार दिया गया है. स्पेशल पीपी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अभियुक्त को बिहार मध निषेध उत्पाद एक्ट की धारा 30ए के तहत दोषी ठहराया गया है. सजा की बिंदु पर सुनवाई की तिथि 30 अक्टूबर की निर्धारित की गयी है. विधि परामर्शी शेखर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी 22 अक्टूबर 2022 को सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने दर्ज करायी थी, जिसमें कहा था कि थाना क्षेत्र के जीटीरोड पर बाबा के ढाबा लाइन होटल के सामने अभियुक्त को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोप गठन 30 मई 2023 को किया गया था. मात्र पांच माह में सुनवाई पूरी कर अभियुक्त को दोषी ठहराया गया है.

शराब बरामदगी मामले में 17 नामजद, छह गिरफ्तार

कल्याणपुर. शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने सत्रह लोगों को नामजद किया है, जिसमें से छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर के रामभजन राय का पुत्र गणेश कुमार, सीमावर्ती दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के चंद्रशेखर मल्लिक का पुत्र मनोज कुमार मल्लिक, समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के चंदौली के दिनेश प्रसाद राय का पुत्र नंदन कुमार, वारिसनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के संजय कुमार राय का पुत्र रोहित कुमार राय, वारिसनगर थाना के गोही के चंदेश्वर राय का पुत्र पिंटू कुमार एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राम विनोद ठाकुर का पुत्र विकास कुमार ठाकुर शामिल हैं. गौरतलब है कि एक गोदाम से 750 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई थी. मद्य निषेध विभाग के मुख्यालय से इंस्पेक्टर एके पाल ने पहुंच कर जायजा लिया है. थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि बचे तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बिहार पुलिस के हवाले किया गया शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा

मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब को राजस्थान के कोटा में रामगंजमंडी की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ओसामा समेत अन्य को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और फिर बिहार पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

भागलपुर के मंदिरों में परंपरागत तरीके से चल रही पूजा

बिहार में दुर्गा पूजा का आयोजन हर जगह चल रहा है. भागलपुर में भी पारंपरिक तरीके से पूजा अराधना जारी है. भागलपुर के मंदिरों की परंपरा 100 साल से अधिक पुरानी है. किस मंदिर की क्या है खासियत, पढ़िए इस खास प्रस्तुति में..

दुर्गा पूजा: भागलपुर के 115 साल पुराने मंदिर में 45 साल से बलि पर है रोक, जानिए अन्य मंदिरों का इतिहास..

बिहार में शिक्षकों का प्रशिक्षण स्थगित

बिहार में शिक्षकों का प्रशिक्षण स्थगित कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा में आवासीय प्रशिक्षण का शिक्षकों की ओर से विरोध किया जा रहा था. सोमवार से प्रशिक्षण शुरू किया गया था जो 21 अक्टूबर तक चलना था. अब SCERT के निदेशक ने पत्र जारी करके इसे तत्काल स्थगित कर दिया है.

अरवल में ट्रक के ऊपर पेड़ गिरने से लगा भीषण जाम

अरवल जिले के मेहंदिया बाजार के समीप बारिश के दौरान ट्रक के ऊपर पेड़ गिर जाने से राष्ट्रीय एनएच 139 पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार औरंगाबाद से पटना जा रही ट्रक जैसे ही मेहंदीया बाजार के समीप से गुजरा, अचानक एक विशालकाय पेड़ ट्रक के ऊपर गिर गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. हालांकि ट्रक के ड्राइवर और खलासी किसी तरह जान बचाकर भागने पर सफल रहे. देर रात बारिश के बाद एनएच 139 के कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, जिससे एनएच वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान एनएच से गुजर रहे यात्री करीब 8 घंटे तक जाम में फंसे रहे. लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस द्वारा पेड़ हटाने के लिए कोई कोशिश नहीं की गई. जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई. ग्रामीणों के सहयोग से बाधित रास्ते को आवागमन सुलभ करने को लेकर कोशिश जारी है.

भागलपुर में अपहरण मामले में 5 साल की सजा

भागलपुर के गोराडीह थाना में विगत 21 मार्च 2018 को दर्ज बहला फुसला कर शादी की नीयत से नाबालिग के अपहरण में चल रही सुनवाई के दौरान सोमवार को सजा के बिंदु पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश लवकुश कुमार की अदालत ने विगत 11 अक्तूबर को दोषी पाये गये अभियुक्त विकेश कुमार सिंह उर्फ निलेश कुमार सिंह को 5 साल कारावास सहित 50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर अभियुक्त को एक साल अतिरिक्त कारावास की अवधि बढ़ाने का आदेश दिया गया है. 

पटना में गंगा में डूबी 2 नाव, 1 लापता

बिहार में एकबार फिर से नाव हादसा हुआ है. पटना के दानापुर अंतर्गत मनेर में गौरैया स्थान के पास गंगा में दो नावों के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों नाव नदी में डूब गयी. इस नाव पर 11 लोग सवार थे जिसमें एक लापता हैं. लापता की खोज SDRF कर रही है.

दरभंगा में एक और संदिग्ध की मौत

दरभंगा के हायाघाट में जहरीले पेय पदार्थ पीने से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब तीन हो गयी है. रविवार की दोपहर 5 लोगो ने एक साथ मिलकर पार्टी की थी. इस दौरान जहरीले पेय पदार्थ के सेवन की बात सामने आयी है. जिससे 5 लोगों की तबीयत बिगड़ी और दो लोगों ने दम तोड़ दिया था. अब सोमवार को DMCH में इलाजरत लालटून सहनी की भी मौत हो चुकी है. दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के मकसूदपुर गांव की घटना है.

तेजस्वी जाएंगे जापान

जापान एसोसिएशन ऑफ ट्रेवल एजेंट्स (जाता) के कार्यक्रम में भाग लेने उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री 24 अक्टूबर को जापान जायेंगे. कार्यक्रम जापान की राजधानी टोकियो और ओसाक में है. 27 व 28 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ट्रेवल एजेंट को बिहार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे. उन्हें अधिक से अधिक जापानी पर्यटकों को बिहार लाने के लिए भी प्रेरित करेंग

सृजन घोटाला : बेऊर जेल प्रशासन ने अमरेंद्र को कराया नोटिस तामिला

सृजन घोटाला मामले में जिला नजारत शाखा के निलंबित लिपिक अमरेंद्र कुमार यादव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी है. इस मामले की सुनवाई चार नवंबर को अपर समाहर्ता करेंगे. सुनवाई के बाबत बेऊर जेल प्रशासन को नोटिस तामिला कराने के लिए भेजा गया था, जिसे अमरेंद्र को तामिला करा दिया गया है. बेऊर जेल प्रशासन ने विभागीय जांच कार्यालय को सूचना भेजी है. नोटिस में अमरेंद्र को निर्देश दिया गया है कि उन पर लगे आरोप पर स्पष्टीकरण सौंपें. नजारत शाखा के बैंक खाते से 220 करोड़ रुपये की अवैध तरीके से निकासी हुई थी. इस घोटाले में अमरेंद्र आरोपित हैं. मामले की जांच सीबीआइ भी कर रही है.

भागलपुर में लूट की योजना बनाने के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

भागलपुर. बरारी थाना पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही लूट व डकैती की योजना बनाते सूरज तांती और शिवम तांती को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. उक्त मामले में पुलिस ने मौके से भागने वाले आरोपित शेखर साह को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार शाम उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे सचिवालय

सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को सचिवालय पहुंचे. यहां रास्ते में एक पेड़ गिरा हुआ है जिसके कारण इस रूट पर गाड़ियों का परिचालन बाधित है. ऐसे में मुख्यमंत्री कुछ दूर पैदल चलकर ही सचिवालय पहुंच गए.

बांका में अपहरण का मामला

बांका: पंजवारा से सटे धोरैया थाना क्षेत्र के भेलाय पंचायत की ममहदपुर गांव निवासी एक युवक के सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिला के डुमरिया के समीप से गायब होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर युवक के चाचा धर्मजीत सिंह ने गोड्डा मोतिया ओपी में अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके भतीजा का अपहरण कर लिया गया है. 

लोहिया पथ चक्र 2 में दो अंडरपास आज होंगे चालू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को लोहिया पथ का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे लोहिया पथ के एक विंग का उद्घाटन होगा. इस दौरान विभाग के वरीय अधिकारी समेत कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे. सोमवार को अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

हवा की टंकी ब्लॉस्ट होने से दुकानदार की मौत, छात्र जख्मी

पश्चिम चंपारण में पंक्चर बनाने वाली दुकान में सोमवार को अचानक हवा टंकी ब्लॉस्ट हो गयी. इससे दुकान मालिक की मौत हो गयी. एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना थाना क्षेत्र के खजुरिया चौक की है. उसकी पहचान वार्ड नंबर 6 बहुअरवा निवासी दिलीप साह (45) के रूप में हुई है. घायल युवक खजुरिया गांव निवासी वार्ड नंबर 9 का नीतेश कुमार (13) बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिलीप साह इंजन चलाकर हवा टंकी में हवा भर रहा था. इसी दौरान नीतेश साइकिल का पंचर बनवाने दुकान में आकर बैठ गया. इसी दौरान हवा टंकी फट गयी. उसके फाउंडेशन का चैनल दिलीप साह के सीने में घुस गया. दुकान में बैठा नीतेश घायल होकर बेहोश हो गया. अगल-बगल के लोग दौड़कर आए और दिलीप को उठाकर चनपटिया अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घायल बच्चे का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है.

बक्सर में मालागाड़ी की बोगी पटरी से उतरी

बक्सर डीडीयू-दानापुर रेल खंड पर अभी अभी फिर से सोमवार की रात डुमरांव स्टेशन के समीप डाउन मेन लाइन पर पार्सल ट्रेन की एक बोगी डिरेल हो गई. हालांकि, घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के बाद स्टेशन के अधिकारियों ने वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है.जिसके बाद परिचालन को बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. हालांकि, इस घटना से डाउन मेन लाइन का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. बताया जा रहा है कि पार्सल वैन डाउन की मेन लाइन से लूप लाइन की ओर जा रही थी, इसी दौरान पश्चिमी फाटक के पास यह हादसा हो गया.

नहाने के दौरान नदी में डूबे किशोर का शव बरामद, परिजनों में कोहरा

वैशाली. बिदुपुर के चेचर घाट पर रविवार को नहाने गये एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. किशोर का शव सोमवार को घाट से करीब सौ मीटर की दूरी पर उपलाता दिखा. लाेगों ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दी. घाट पर परिजन के पहुंचने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मालूम हो की रविवार को नवानगर पंचायत के श्यामपुर दयाल गांव निवासी अरुण राम का 17 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार अपने दो साथी के साथ नहाने गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना सीओ और पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे सीओ रविराज ने गोताखोर को बुलाकर किशोर को खोजने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिल सका. बाद में आइएसडीआरएफ की टीम को भी निराश हाथ लगी. किशोर का कोई अता-पता नहीं चल सका. सोमवार को घाट से करीब सौ मीटर दूर किशोर का शव उपलाता नजर आया. शव को नदी से निकालते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

दरभंगा में दो लोगों की संदिग्ध मौत

दरभंगा में दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं कई लोगों की तबीयत बिगड़ी हुई है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version