Bihar Breaking News Live: एसएसबी ने दो बांग्लादेशी को लिया हिरासत में, पूछताछ शुरू
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
एसएसबी ने दो बांग्लादेशी को लिया हिरासत में, पूछताछ शुरू
मधुबनी. भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने दो बांग्लादेशी युवक को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ के बाद बासोपट्टी थाने को सूपूर्द कर दिया है. सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी के जानकीनगर एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. उपकमाडेंट विवेक ओझा की गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को पकर लिया. महिनाथपुर बाजार के समीप सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से नेपाल जाते समय पकड़ा. जिसका नाम मोहमद तौरिकुल इस्लाम एवं मोहमद आलमगिर हुसैन बताया जा रहा है. एसएसबी द्वारा आगे की पूछताछ के बाद थाने को सौंप दिया. दोनों के पास से भारत, इंग्लैंड और बांग्लादेश की करेंसी व अन्य कागजात प्राप्त हुए हैं.
भोजपुर में देर रात फायरिंग, एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल
भोजपुर जिले के सिकरहत्ता थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शुक्रवार की रात एक दुकानदार विनय कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मोबाइल बनाने और खराब हो जाने के विवाद के क्रम में पड़ोसी गांव रजमलडीह के दो लड़के गोली चला दिये, जिसमें विनय जख्मी हो गया है और इलाजरत है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. अभियुक्त पहचान हो गई है. ये बगलवाले गांव के हैं. जल्द इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
खगड़िया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने हरदास चक वार्ड 37 निवासी राज किशोर प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक कट्टा लेकर घूम रहा है. दिवा गश्ती के पदाधिकारी उमेश प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया.
अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी के कुलपति को वित्तीय अधिकार वापस मिला
पटना: मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो आलमगीर के वित्तीय शक्ति को राजभवन के द्वारा पुन: बहाल कर दिया है. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय के विशेष कार्य पदाधिकारी के द्वारा कुलपति को पत्र भेजा गया है. इसके तहत विवि के शिक्षकों, कर्मियों के वेतन, सेवांत लाभ का भुगतान, परीक्षाओं के आयोजन, मूल्यांकन, परीक्षाफल प्रकाशित करने को लेकर उन्हें वित्तीय शक्ति पुन: प्रदान की गयी है.
दानापुर. एक माह से नाबालिग लड़की लापता
दानापुर. थाना क्षेत्र के सूलतानपुर मठपर निवासी व नाबालिग लड़की 26 जुलाई से लापता है. इस संबंध में लड़की की मां ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत में पुनपुन पोठही निवासी साहुल कुमार पर बहला-फुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
सीबीआइ के हत्थे चढ़े बिहारशरीफ के आयकर अधिकारी,10 हजार घूस मांगने का आरोप
पटना.सीबीआइ की टीम ने बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित आयकर विभाग में छापेमारी कर आयकर अधिकारी को गिरफ़्तार कर लिया है. शहर के ही विजेंद्र कुमार की शिकायत पर सीबीआइ टीम बिहारशरीफ पहुंची थी.रात के करीब 12 बजे तक सीबीआइ टीम ने आयकर कार्यालय में आयकर अधिकारी के कंप्यूटर व कागजात को खंगाला और उन्हें साथ लेकर पटना चली गयी.विजेंद्र कुमार के पैन कार्ड में शुद्धीकरण को लेकर आइटीओ धर्मेंद्र कुमार ने 10 हजार रुपये की मांग की थी.शिकायत का सत्यापन करने के बाद सीबीआइ की टीम ने आइटीओ धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
स्कूल के छत से गिरकर नौवीं की छात्रा की मौत, हॉस्टल में रहकर करती थी पढ़ाई
पटना. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रहनेवाली 9वीं की छात्रा की छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है. घटना बीते 14 अगस्त लंच टाइम 11:30 से 12 बजे के बीच का है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे लंच कर रहे थे, इसी दौरान छात्रा छठे तल्ले से गिर गयी. आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका निधि कुमारी सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर की रहने वाली थी. स्कूल में ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी. कंकड़बाग थानाप्रभारी ने रविशंकर सिंह ने बताया कि बच्ची की गिरकर मौत हुई है. परिजन को बच्ची का शव सौंप दिया गया है.
सरइटांड़ में महिला की सर्पदंश से मौत, मातम
गुरुआ. थाना क्षेत्र के सरइटांड गांव में गुरुवार की रात एक महिला की मौत सर्पदंश से हो गयी. मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया. परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका बबलू सिंह की पत्नी 24 वर्षीय अंशु देवी है. कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और इस प्रकार की घटना से लोग आहत हैं.
सूरज हत्याकांड : चार दोषियों को उम्रकैद की सजा
रोसड़ा. करीब चार साल पहले हुई सूरज कुमार की हत्या मामले में रोसड़ा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय उमेश कुमार के कोर्ट ने शुक्रवार को अहम फैसला सुनाया है. मामले के चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है साथ ही 25 हजार रुपये अर्थदंड भी देना होगा. मामले में 29 जून 2020 को हथौड़ी थाना में केस दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपितों ने रास्ता विवाद को लेकर कुदाल से सिर पर प्रहार कर सूरज को जख्मी कर दिया था. कोर्ट में फैसला सुनाते वक्त अपर लोक अभियोजक राम कुमार एवं बचाव पक्ष से अधिवक्ता मदन मोहन ठाकुर एवं अमरेंदर सिंह मौजूद थे. इनको मिली सजा : हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर के कुलानंद चौधरी, उदयचंद्र चौधरी उर्फ लड्डू चौधरी, टीपू चौधरी एवं दीपू चौधरी.
बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत
बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर एक युवाक की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते हैं जीआरपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार का रहने वाला अनुग्रहित राम के 20 वर्षीय पुत्र छोटू राम बताया जाता है. जीआरपी थाना अखिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिला था कि एक युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है.
चोरी के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
तरारी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरारी थाना पुलिस ने पूर्व में बाइक चोरी मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित सेदनपुर गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र सुभाष कुमार है. इसकी जानकारी तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने दी.
सांप काटने से किशोरी की मौत
कैमूर. भभुआ प्रखंड के महुआ पंचायत ग्राम बलुआ में 12 वर्षीय किशोरी काजल कुमारी का जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. काजल कुमारी अरविंद पासवान की पुत्री थी जो कि सिवान में गई हुई थी. किशोरी को सांप काटने के बाद परिजनों द्वारा कई जगह झांडफूंक कराया गया और हालत बिगड़ती देख बच्ची को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्साकों ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. रास्ते में ही किशोरी ने दम तोड़ दिया.
अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
गोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले दिनों अपहृत नाबालिग को जहां गोरेयाकोठी पुलिस ने बरामद कर लिया, वहीं अपहरण करने वाले को गिरफ्तार भी कर लिया. गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद करने के साथ ही अपहरण करने वाले लद्धी गांव निवासी चंदन चौधरी के बेटे करण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. नाबालिग को बयान व अन्य प्रक्रिया के लिए जिला मुख्यालय व करण कुमार को जेल भेजा जा रहा है. पिछले दिनों नाबालिग का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था.
छात्रों के साथ ठगी, लाखों लेकर भागा कॉलेज प्रबंधक
कैमूर. भभुआ में जीएनएम बनाने के नाम पर जय पैरामेडिकल कॉलेज ले भागा दर्जनों छात्र-छात्राएं से लाखों रुपए. एक वर्ष युवक-युवती पैरामेडिकल कॉलेज के लगाते रहे चक्कर नहीं मिला कोई सर्टिफिकेट. नामांकन के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लास चलाने का कहा था बात. एक साल बाद कार्यालय बंद कर फरार हुआ. जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन में छात्र-छात्राओं द्वारा आरोप लगाया गया है कि राजस्थान से लेकर कैमूर तक जीएनएम कॉलेज वाले एजेंट को रखे हुए हैं. रखे गए एजेंट द्वारा आसानी से छात्र-छात्राओं को चंगुल में फंसा लिया जाता है. कोर्स कराने के नाम पर ठगी की जाती है. इस तरह से जिले में कई कार्यालय खोले गए हैं.
शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
खुटौना. लौकहा पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के एकम्मा चौक पर गश्ती के दौरान पुलिस एक व्यक्ति को नेपाल की ओर से आते देख उसे रोका. उसके बैग की तलाशी लेने पर बैग से 300 एमएल के 60 बोतले शराब बरामद हुआ. तस्कर को थाना पर लाकर पूछताछ की गई. जिसमें वह अपना नाम अनिल कुमार पासवान जो खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही गांव का रहने वाला बताया है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
बिहार जाति गणना मामले में अब सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई 21 को
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को जातीय गणना मामले पर सुनवाई हुई. नालंदा के रहने वाले याचिकाकर्ता ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. आज मामले की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि जातीय गणना के सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो गई है. याचिकाकर्ता के वकील ने जातीय गणना के डेटा प्रकाश पर रोक लगाने की मांग की, जिसपर कोर्ट ने कहा कि बगैर सुने डेटा पर रोक नहीं लगा सकते हैं. अगली सुनवाई अब 21 अगस्त को होगी.
बेतिया में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत
बेतिया में तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूली छात्रों को मारी ठोकर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछली लोक के समीप की घटना. पोखरभिंडा प्राथमिक विद्यालय के बताए जा रहे हैं बच्चे, दो की मौत, कई गंभीर.
सीवान पुलिस ने हथियार के साथ नौ अपराधी को किया गिरफ्तार
सीवान पुलिस ने हथियार के साथ नौ अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिले के टॉप 10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रॉकी सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है.
आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी दे सकेंगे शिक्षक भर्ती की परीक्षा, BPSC चेयरमैन ने दी जानकारी
आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की परीक्षा दे सकेंगे. यह जानकारी BPSC चेयरमैन ने दी है. BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने की अर्जी दाखिल, 25 अगस्त को होगी सुनवाई
लालू यादव की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने अर्जी दाखिल की है. इस पर 25 अगस्त को सुनवाई होगी.
RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह हत्या के केस में दोषी करार, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाई कोर्ट का फैसला
RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह हत्या के केस में दोषी करार हुए है. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया है. सांसद पर आरोप लगा था कि इन्होंने अपने कहे अनुसार वोट नहीं देने पर छपरा के मसरख इलाके के रहने वाले राजेंद्र राय (47) और दारोगा राय (18) की हत्या करवा दी थी.
सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी को CBI ने पटना सिविल कोर्ट में किया पेश, पटना के बेऊर जेल में रहेगी रजनी प्रिया
सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी को CBI ने पटना सिविल कोर्ट में पेश किया है. इसकी रिमांड खत्म हो गई और अब यह पटना के बेऊर जेल में रहेगी.
पत्रकार की हत्या से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुखी, अधिकारियों को दिया कार्रवाई का आदेश
बिहार के अररिया जिले में पत्रकार की हत्या कर दी गई. इस घटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुखी है. इन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया है. सीएम ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मामले को देखने के लिए कहा है.
केके पाठक ने दरभंगा के स्कूल में किया निरीक्षण
दरभंगा के कमतौल हाई स्कूल कुढ़नी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने निरीक्षण किया. बता दें कि केके पाठक लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह दरभंगा पहुंचे है.
बगहा में टला बड़ा हादसा, गंडक नदी में पलटी नाव, सभी लोग सुरक्षित
बगहा में बड़ा हादसा टल गया. गंडक नदी में नाव पलट गई. इसके बाद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
बच्चे को सांप ने काटा, सांप के साथ अस्पताल पहुंचे परिजन
बिहार के भोजपुर में एक विषैले सांप ने 12 वर्षीय किशोर को डस लिया, जिसके बाद किशोर की तबीयत बिगड़ने लगी. तभी परिजनों ने विष निकालने के लिए किशोर के उंगली को ब्लेड से काट दिया, उसके बाद परिजनों ने इलाज से पहले सांप को ढूंढ निकाला और उसे लाठी डंडे से मार कर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद किशोर को परिजनों ने मरे सांप को पॉलिथीन में डालकर आरा सदर अस्पताल लेकर आये,यह उक्त घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबहां ओपी के लच्छू टोला गांव की है.
जानकारी के मुताबिक किशोर धोबहां ओपी अंतर्गत लच्छू टोला गांव निवासी मंजय राम का 12 वर्षीय पुत्र गोरख कुमार है. वह चौथी क्लास का छात्र है. किशोर का इलाज आरा सदर अस्पताल में डॉक्टर के ऑब्जरवेशन में रखकर कराया जा रहा है. बताया जाता है कि गोरख गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है, अपने पांच भाई, तीन बहनों में तीसरे स्थान पर है. इसके पिता गांव पर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं.
मुजफ्फरपुर में सीओ गिरफ्तार, 40 हजार घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने पकड़ा
मुजफ्फरपुर में कुढ़नी सीओ पंकज कुमार की गिरफ्तारी हुई है. 40 हजार घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने इन्हें पकड़ा है.
डंपर-कार की टक्कर में भाई-बहन व भतीजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कैमूर से एक खबर सामने आई . यहां मीरजापुर के राष्ट्रीय राजगमार्ग 135 स्थित देहात कोतवाली के समोगरा के पास डंपर-कार की टक्कर में भाई-बहन व भतीजे की मौत हो गई. एक ही परिवार के तीन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मंडलीय चिकित्सालय व वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इसमें दो महिलाओं की हालत गंभीर है. मृतक में भभुआ थाना के सिगठी गांव के तुलसी शर्मा का पुत्र मुनीब शर्मा पुत्र 15 वर्षीय रोशन शर्मा उत्तर प्रदेश की रहने वाली बहन कलावती देवी की मौत हो गई. वह पत्नी लक्ष्मीना देवी सहित चार लोग घायल हो गए. सभी का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुनीब शर्मा अपने पुत्र का मन्नत पूरा करने मैहर माता के मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसे का शिकार हो गए.
भागलपुर में बेटे ने पिता का रेता गला, मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज
भागलपुर के सबौर में बेटे ने पिता का गला रेत दिया. इसके बाद घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इसका इलाज जारी है.
अररिया में पत्रकार की हत्या, अपराधी ने घर से बुलाकर मारी गोली
अररिया में पत्रकार की हत्या हुई है. अपराधी ने घर से बुलाकर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि चार साल पहले पत्रकार के बड़े भाई की भी हत्या कर दी गई थी.
जातीय गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
जातीय गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
मुंगेर में खाना बनाने के दौरान झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
मुंगेर में खाना बनाने के दौरान झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित छोटी दौलतपुर गांव के रहने वाले बमबम तांती की पत्नी आरती देवी (35) खाना बनाने के दौरान आग से झुलस गयी थी. घटना के बाद उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया था. मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचने के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
दो करोड़ से अधिक की जालसाजी के मामले में पटना पहुंची कर्नाटक व राजस्थान पुलिस
दो करोड़ से अधिक की जालसाजी के मामले में कर्नाटक व राजस्थान पुलिस पटना पहुंची है.