21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक से 1.19 करोड़ की लूट में शामिल अपराधी गिरफ्तार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक से 1.19 करोड़ की लूट में शामिल अपराधी गिरफ्तार

हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से 2021 में हुए एक करोड़ 19 लाख 60 हजार 777 रुपये लूट में पुलिस ने मुजफ्फरपुर के अपराधी इंद्रसेन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंद्रसेन वैशाली जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है. इस पर लूट एवं डकैती के कई मामले मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं समस्तीपुर में दर्ज हैं. इसकी जानकारी एसपी रविरंजन कुमार ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि 2021 में 10 जून को नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से एक करोड़ 19 लाख 60 हजार 777 रुपये लूट की घटना में शामिल अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र इंद्रसेन कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद पूर्व में कई बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही पैसे भी बरामद कर लिये गये थे. इंद्रसेन काफी समय से फरार चल रहा था.

पुलिस के वायरलेस पर अचानक बजने लगा फिल्मी गाना, वीडियो वायरल

पटना के गांधी मैदान थाने के सरिस्ता में उस वक्त पुलिस दंग रह गयी, जब वायरलेस पर सूचना की जगह फिल्मी गाने बजने लगे. एकाएक वायरलेस पर नींद तुम्हें तो आती होगी, क्या देखा तुमने सपना...फुल तुम्हें भेजा है खत में. इस गाने के बाद मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी, सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी...लगातार दो फिल्मी गाने बजने की खबर वरीय पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गयी. जिस वक्त वायरलेस पर गाना बजा, उस वक्त सरिस्ता में कई फरियादी पहुंचे हुए थे. उन्हीं में से किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का वायरल कर दिया.

अवैध बालू के खिलाफ लखीसराय में कार्रवाई

लखीसराय में एसडीओ डॉ निशांत व जिला परिवहन विभाग के कर्मियों ने अवैध उत्खनन एवं ओवरलोडिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान बालू लदे एक ट्रैक्टर और एक टिपर को जब्त किया गया. इस संबंध में खनन पदाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया गया कि अवैध उत्खनन और ओवरलोडिंग मामले को लेकर एसडीओ व परिवहन विभाग कर्मी के द्वारा अभियान चलाया गया. इसमें बालू लदे दो वाहनों ट्रैक्टर और एक टिपर को जब्त किया गया.

जदयू ने प्रगति मेहता को छह साल के लिए किया निष्कासित

विचारधारा से विपरीत बयानबाजी करने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने पर जदयू ने प्रदेश महासचिव प्रगति मेहता के खिलाफ अनुशासनात्मक करवाई करते हुए उन्हें पार्टी की सभी पदों से पदमुक्त कर दिया है. साथ ही उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है. इस संबंध में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की तरफ से सोमवार को निष्कासन पत्र जारी किया गया. इधर, पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रगति मेहता ने कहा कि उन्होंने जाति गणना में धानुक जाति की संख्या कम दिखाने का मामला उठाया था. इस कारण पार्टी ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की है.

मधेपुरा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ बाइक जब्त, तस्कर फरार

मधेपुरा की घैलाढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 33 पीस प्रतिबंध कफ सिरप के साथ एक बाइक को जब्त किया. वहीं तस्कर भागने में सफल रहा. ओपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि घैलाढ़ पूर्वी टोला सरकार भवन पुल के समीप एक अपाचे बाइक लगा कर प्रतिबंध कफ सिरप की तस्करी कर रहे हैं. सूचना पाते ही गश्ती दल पहुंची. जहां पुलिस की गाड़ी देखकर बाइक को छोड़ तस्कर भागने में सफल रहे. बाइक की तलाशी ली गई तो उजले रंग के अपाचे जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर19 क्यू 65 22 के बंफर में प्लास्टिक के झोरे में 33 पीस कफ सिरप बरामद किया. जहां पुलिस ने बाइक को ओपी लाया गया. जहां मद्यनिषेध अधिनियम के तहत बाइक पर प्राथमिक दर्ज किया गया.

पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ियों में आग

पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के आर-ब्लॉक स्थित टीओपी के ठीक पीछे अटल पथ के पास रखी जब्त एसयूवी में सोमवार की देर शाम अचानक आग लग गयी. अचानक से लगी आग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. वहीं पर एक दो और वाहन भी थे. आग की लपटें उठती देख मौके पर भीड़ जमा हो गयी और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. अग्निशमन की टीम भी आयी और आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक एसयूवी पूरी तरह जल चुकी थी.

बिहार के पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने लोजपा (रा) के संसदीय बोर्ड से दिया इस्तीफा

बिहार के पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने लोजपा (रा) के संसदीय बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा ब्रह्मेश्वर मुखिया से कभी संबंध नहीं रहा है. लगता है किसी ने जांच एजेंसी को गुमराह किया है. मुझे चार्जशीट की जानकारी मीडिया से मिली है.

दिल्ली पहुंचे लालू-तेजस्वी, सीएम नीतीश भी होंगे रवाना

राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. मंगलवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में दोनों शामिल होंगे. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में मंगलवार को विपक्षी नेताओं की कल चौथी बैठक होनी है.

पटना में कोचिंग जा रही छात्रा की हत्या

पटना के मसौढ़ी में कोचिंग जा रही एक छात्रा की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. चर्चा है कि उक्त छात्रा ने एक युवक को चार दिन पहले छेड़खानी का विरोध करके चांटा जड़ दिया था. वहीं छात्रा को सोमवार को मणिचक मोड़ के पास गोली मार दी गयी. मृतका चौर पंचायत के काजीचक गांव की रहने वाली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरभंगा के श्यामा मंदिर में बलि पर लगी रोक तो बोले गिरिराज सिंह

दरभंगा के श्यामा मंदिर में बलि प्रदान पर रोक के विरोध में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कई संगठनों ने विरोध जताया है. वहीं भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

गिरिराज सिंह ने बिहार में 'हलाल' और 'झटका' का छेड़ा विवाद, श्यामा मंदिर में बलि प्रदान पर रोक का किया विरोध

जहानाबाद में ट्रैक्टर की चपेट में आकर किशोर की मौत

जहानाबाद. शकूराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में खेत जोतने के क्रम में ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक सिकंदरपुर गांव का ही रहने वाला आज़ाद कुमार (12वर्ष ) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार एक किसान ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था, मृतक आज़ाद भी उसी ट्रैक्टर पर बैठा था, अचानक बच्चा ट्रैक्टर से गिर गया और रोटावेटर में लगे लोहे का नुकीला फार उसके शरीर में घुस गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, आनन-फ़ानन वे घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बच्चा को सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

सीवान में पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़ों का शव

सीवान में प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैली है. युवक और युवती का शव सड़क किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के समीप पेड़ से लटका हुआ दोनों का शव बरामद किया गया. युवक की मां ने प्रेम प्रसंग में हत्या करने का युवती के परिजनों पर आरोप लगाया है. युवक और युवती दो दिन पहले घर से बाहर निकले थे और आज दोनों का शव बरामद किया गया है. जानकारी मिली है कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों शादी करना चाहते थे. जिसको लेकर युवती के परिजन नाराज चल रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

सरकारी स्कूलों के लिए नयी समय सारिणी जारी

सरकारी स्कूलों में एक से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नयी समय सारिणी जारी की गयी है. नयी समय सारिणी में वर्गवार क्लास रुटीन भी साझा किया गया है. नयी समय सारिणी के तहत कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक परीक्षा शनिवार को ही होगी. साथ ही शनिवार को ही साप्ताहिक परीक्षा का मूल्यांकन भी किया जायेगा. शनिवार को एक्टिविटी क्लास के अलावा साप्ताहिक परीक्षा होगी. इससे पहले कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों की साप्ताहिक परीक्षा गुरुवार व शुक्रवार को आयोजित करायी जाती थी. इसमें दक्ष क्लास के बच्चों की भी साप्ताहिक परीक्षा आयोजित करायी जाती थी. साप्ताहिक परीक्षा में भी बच्चों को ग्रेड दिया जायेगा.

मधेपुरा तिहरा हत्याकांड: घटनास्थल पर पहुंचे DIG शिवदीप लांडे

बिहार के मधेपुरा में तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैली है. एक ही परिवार के तीन लोगाें को घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी. घर के मुखिया समेत तीन की हत्या मामले की जांच करने पुलिस मौके पर पहुंची है. कोसी रेंज के डीआइजी शिवदीप लांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

बिहार के मधेपुरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पत्नी व बेटे समेत घर के मुखिया को मारी गोली

किशनगंज में एनसीसी कैंप जा रहे नवोदय विद्यालय के 13 बच्चे सड़क दुर्घटना में घायल

जवाहर नवोदय विद्यालय, मोतीहारा किशनगंज की 17 बच्चो की टीम एनसीसी कैंप बरौनी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए जा रही थी कि इसी दौरान रास्ते में बेलवा के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर घायल 13 बच्चो को तुरंत सदर अस्पताल किशनगंज में इलाज के लियॆ भर्ती कराया गया है . सदर अस्पताल में 13 घायल बच्चो की प्रारंभिक चिकित्सा के दौरान तीन बच्चे को गहन चिकित्सा की आवश्यक पर उन्हें निजी चिकित्सालय में भेजकर चिकित्सा प्रारंभ करा दी गई है.

मधेपुरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र के शकरपुरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया है. मृतकों में सूर्य नारायण साह(50) उनकी पत्नी अनिता देवी और बेटा प्रद्युमन साह है.

बिहार के मधेपुरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पत्नी व बेटे समेत घर के मुखिया को मारी गोली

आज दिल्ली रवाना होंगे सीएम नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. राजद सुप्रीमो लालू यादव भी इस बैठक का हिस्सा बनेंगे. पढ़िए किन मुद्दों पर होगा मंथन..

नीतीश-लालू और तेजस्वी यादव I-N-D-I-A की बैठक में होंगे शामिल, दिल्ली में कल सीट बंटवारे पर हो सकता है मंथन

बिहार का मौसम पूर्वानुमान

पश्चिम हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. आइएमडी के मुताबिक इसके प्रभाव से राज्य में 22 दिसंबर से सर्दी जोर पकड़ सकती है. विज्ञानियों के मुताबिक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दस से 16 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर चल रहा है. इससे ठंड में ठिठुरन या कनकनी कम महसूस की जा रही है. इधर, रविवार को पूरे राज्य में चमकदार धूप रही, इस कारण उच्चतम तापमान सामान्य के आसपास रहा.

गोपालगंज में  इयर फोन लगाकर पटरी पार कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत

गोपालगंज: थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर सिपाया व सासामुसा रेलवे स्टेशन के बीच पांडेय परसौनी गांव के समीप नगर के समीप कान में इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पार करते समय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस तथा थावे से पहुंची जीआरपी की टीम ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों से शव की पहचान की कोशिश की, शाम तक सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. बाद में पुलिस ने उसकी पहचान कुचायकोट के रहने वाले अंकुश तिवारी 18 वर्ष के रूप में की. 

नवनियुक्त शिक्षक को बैसा पुल पर हाइवा ने रौंदा, मौत

पूर्णिया. रौटा थानाक्षेत्र के बायसी-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 पर बैसा पुल के पास सड़क दुर्घटना में बीपीएससी शिक्षक की मौत हो गयी. शिक्षक ओम कुमार पिता रघुवंश प्रसाद यादव धमदाहा प्रखंड के मीरगंज थानांतर्गत रंगपुरा गांव वार्ड 6 के रहने वाले थे. वर्तमान में वह बैसा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शीशाबाड़ी में पदस्थापित थे. रविवार को रंगपुरा से विद्यालय आने के क्रम में बैसा पुल के समीप निर्माणाधीन सड़क की सामग्री ले जा रही हाइवा की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.

राेहतास के लकवा अस्पताल में डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी

राेहतास के आयरकोठा थाना क्षेत्र के मौडीहा गांव के लकवा अस्पताल में शनिवार की रात दो अपराधियों ने अपहरण की धमकी देते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. इस मामले में पीड़ित डॉक्टर मनोज पंडित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो जेएच 22डी 0025 से सवार दो अपराधी उनके क्लिनिक में स्टाफ से गाली देते हुए उनके गेस्ट रूम में घुस गये. इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपये रंगदारी दो, नहीं तो अपहरण करके जान मार देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें