25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: जदयू MLC राधाचरण के बेटे कन्हैया गिरफ्तार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

शाहकुंड. सजौर थाना क्षेत्र के रतनगंज भागलपुर मुख्य मार्ग अंधरी चांदपुर गांव के बीच सोमवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध की पहचान जगदीश पुर थाना क्षेत्र के मोहिदीपुर गांव के अशोक यादव के रूप में हुई. वृद्ध की मौत की सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. मुआवजा व वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर सजौर पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटाया. वृद्ध अशोक यादव भैंस चराने अंधरी के समीप गया था. वापस लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. परिजन मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर आ गये हैं.

पोखर में डूबने से मौत

सोनबरसा. मूर्ति विसर्जन के दौरान सोमवार की शाम एक युवक की मौत पोखर में डूबने से हो गई. जिसकी पहचान चिलरा गांव वार्ड नंबर 2 निवासी छोटे लाल राय के 13 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप की गई है. युवक मध्य विद्यालय चिलरा में पंचम वर्ग का छात्र था.

छत से गिरकर 11 वर्षीय बच्ची जख्मी, रेफर

अमरपुर. थानाक्षेत्र के सहुआ गांव में घर की छत से गिरकर 11 वर्षीय एक बच्ची जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार सहुआ गांव निवासी प्रदीप दास की 11 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी अपने घर की छत पर खेल रही थी, तभी अचानक बच्ची का पैर फिसल गया ओर बच्ची छत से जमीन पर जा गिरी. परिजनों की मदद से जख्मी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. ज्योति भारती के द्वारा बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन बच्ची की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उनहें बेहतर ईलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया.

महिला को सिर पर खंती से प्रहार कर किया घायल

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत पीपराडीह गांव निवासी विनोद यादव की पत्नी रूबी देवी ने सोमवार को थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें उसने सास नुनवतिया देवी, ननद मायावती कुमारी, शोभा कुमारी व ससुर रघुनाथ यादव पर गाली-गलौज करने एवं ससुर द्वारा सिर पर लोहे का खंती से प्रहार कर जख्मी कर देने का आरोप लगायी है. पीड़िता ने बताया है कि रविवार की शाम करीब चार बजे जब वह अपने मकई खेत तरफ गयी, तो देखा कि सास की तीन गाय मकई की फसल चर रही है. गाय को खेत से निकालकर जब सास को जिम्मे देने गयी, तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

छत से गिरकर 11 वर्षीय बच्ची जख्मी, रेफर

अमरपुर. थानाक्षेत्र के सहुआ गांव में घर की छत से गिरकर 11 वर्षीय एक बच्ची जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार सहुआ गांव निवासी प्रदीप दास की 11 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी अपने घर की छत पर खेल रही थी, तभी अचानक बच्ची का पैर फिसल गया ओर बच्ची छत से जमीन पर जा गिरी. परिजनों की मदद से जख्मी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. ज्योति भारती के द्वारा बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन बच्ची की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उनहें बेहतर ईलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया.

सड़क दुर्घटना में हुई अधेड़ की मौत, प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना में दो माह पहले सड़क किनारे मिले अधेड़ के शव की मौत के कारण का खुलासा हो गया है. परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव निवासी कन्हाई विन्द की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटना में हुई थी. यह खुलासा डॉक्टर द्वारा दिए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नगर थाने में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है. बताते चलें कि 12 जुलाई को कन्हाई बिद अचेत अवस्था में वभना स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मिला था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. सूचना के बाद मृतक के पुत्र अजय कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया था कि उसके पिता कन्हैया विन्द 11 जुलाई की सुबह मजदूरी करने जहानाबाद के लिए घर से निकले थे, जो देर शाम तक नहीं लौटे. काफी खोजबीन करने के बाद रात में पता चला कि एक अज्ञात शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है. 12 जुलाई को सदर अस्पताल आकर मृतक के परिजन पहचान किया तो शव कन्हैया विन्द का ही था. इसके बाद चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दिया था. पुत्र ने किसी भी व्यक्ति से दुश्मनी रहने से इंकार किया था. इसके बाद नगर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का कारण भारी वाहन से धक्का लगने की बात बताई है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है.

महिला के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

धोरैया. थाना क्षेत्र के मन्नीहाट गांव में बकरी द्वारा कदम का पत्ता खा जाने के विवाद को लेकर विगत शनिवार को महिला के साथ मारपीट की गयी है. महिला यासमीन खातून ने अपने पड़ोसी गुलफसा खातून, गुड्डू आलम, लड्डू आलम एवं धनकुंड थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी नसीम अख्तर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी बकरी कदम पेड़ के नीचे गिरे हुए को पत्ता को खा रही थी, इस दौरान पड़ोसी गुलफसा खातून गाली-गलौज करने लगी. जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगी. जिसे देख बचाने आये मेरे पिताजी मु. कयूम अंसारी को जाने मारने की नियत से लोहे के रॉड से सिर पर मु अख्तर ने प्रहार कर दिया.

जदयू MLC राधाचरण के बेटे कन्हैया गिरफ्तार

ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने जदयू MLC राधाचरण के बेटे कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी ने पिछले दिनों जदयू MLC राधाचरण को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

मारपीट के तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

चैनपुर. थाना क्षेत्र के बिउर बलुआ गांव में छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस ने मारपीट मामले में फरार चल रहे तीन आरोपित भाइयों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में बलुआ गांव निवासी भजन बिंद का पुत्र रामसेवक बिंद, गोपाल बिंद व राजेंद्र बिंद शामिल हैं. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि तीनों ही आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारंट जारी किया गया था, जिन्हें गिरफ्तार कर साेमवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर दो गोला बिरहा का आयोजन

बेतिया. नगर के रेलवे स्टेशन स्थित टेंपो स्टैंड में शिक्षित बेरोजगार ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा चालक संघ द्वारा बाबा विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर दो गोला बिरहा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सदर के पूर्व विधायक प्रो हृदय नारायण सिंह व समाजसेवी सुनील मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो हृदय नारायण सिंह ने कहा कि शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की ही देन है कि भारत पूरी दुनिया में हर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है. आज चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 के पहुंचने पर पूरे संसार में भारत का डंका बज रहा है.

दो आरोपी गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज. पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रविवार की रात शराब मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कृष्णबली सिंह ने बताया कि शराब मामले के फरार अभियुक्त लतौना वार्ड नंबर 09 निवासी त्रिभुवन मुखिया एवं बैजनाथपुर वार्ड नंबर 09 निवासी बेचनी देवी को गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दाह संस्कार में गये तीन युवक गंगा नदी में डूबे

मोहनपुर. ओपी क्षेत्र के सरारी स्थित बजरंगबली घाट के निकट दाह संस्कार में शामिल मरीचा के तीन युवक गंगा नदी में डूब गये. परिजन सहित काफी संख्या में लोग युवकों की खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया जाता है कि मरीचा वार्ड 13 के जवाहर महतो के शव के अंतिम संस्कार के लिए सरारी घाट लाया गया था, जिसमें गुड्डू कुमार (22), विकास कुमार (22) व सन्नी कुमार (20) भी शामिल थे. शव दाह संस्कार के बाद तीनों युवक नहाने के लिए गंगा नदी में उतर गये. इसी दौरान वह गहरे पानी में चले गये और डूब गये. घटना की जानकारी ओपी पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद एसआइ रंजीत कुमार शर्मा, विषद विश्वास व धीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.

पंखे से महिला को लगा करेंट, मौत

कोटवा. थाना क्षेत्र के बरहरवा कला पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में एक 35 वर्षीय महिला की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई . घटना रविवार दोपहर की बताई जाती है. मृतका राजेश्वर सहनी की पत्नी रीना देवी है. स्थनीय ग्रामिणों ने बताया कि घर में रखें पंखे को चालू करने के लिए वह गई थी इसी बीच पंखे से महिला को करेंट लग गया. बताया गया है कि पंखे में कोई गड़बड़ी होने के कारण पंखे के संपूर्ण भाग में बिजली करेंट प्रवाहित हो रहा था. जिसके चपेट में महिला आ गई. राजेश्वर सहनी को तीन बच्चे है. ऐसे में सभी बच्चों व परिजनों का तो रो के बुरा हाल है. मौके पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मृतका का मैका पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा में है.थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की घटना घटित हुआ है.लेकिन पुलिस को कोई आवेदन नही मिला है.

सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंदा, मौत

कुदरा. नगर पंचायत स्थित ओवरब्रिज के पास एनएच-दो के उत्तरी लेन में सड़क पार करने के क्रम में बेलगाम ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. इससे घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक कुदरा के चैता मुहल्ला के सुरेश सिंह के पुत्र राजन कुमार सिंह हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा दिया. बताया जाता है कि मृतक सासाराम जाने वाली बस पर एजेंट का काम करता था. स्टैंड के पास जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी मोहनिया के तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी.

भारत-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश

रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. नेपाल से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारत समेत विभिन्न देशों की करेंसी और फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद हुआ है. भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले मैत्री पुल के पास से बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है.

नहर से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के चैलाहां गौशाला के समीप नहर से एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उक्त नहर में शव बहता देख ग्रामीणों ने बंजरिया पुलिस को सूचना दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, दरोगा चंद्रभूषण झा सहित अन्य ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. खबर प्रेषण तक शव का पहचान नहीं हो सका था.

दो गैर जमानती वारंटी और एक पियक्कड़ गिरफ्तार

चांद. लिस ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से दो गैर जमानती वारंटी और एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि गैरजमानती वारंटी दारुनपुर गांव के राम लखन बिंद के पुत्र पप्पू बिंद और जिगना गांव के विक्रमा राम के पुत्र प्यारेलाल राम के साथ पियक्कड़ अइलाय गांव के उमाशंकर राम को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को साेमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

ददरा में दो पक्षों में मारपीट में एक महिला समेत सात घायल

भगवानपुर. शनिवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ददरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक महिला समेत सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के वंशरोपन पासवान के पुत्र श्रीराम पासवान व भोला पासवान के पुत्र अशोक पासवान के साथ दूसरे पक्ष के गया पासवान के पुत्र हीरा पासवान, सालिक पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान, शिवधर पासवान के पुत्र भागवत पासवान, भागवत पासवान के पुत्र अजय पासवान व भागवत पासवान की पत्नी प्रभा देवी नाम शामिल हैं. इस घटना के बाद पुलिस सभी घायलों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने के बाद दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना में कई लोग मामूली रूप से घायल हैं. फिलहाल गिरफ्तार दोनों पक्षों के आरोपितों के विरुद्ध लिखित शिकायत के आधार पर रविवार को केस दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

मुंगेर में गंगा में डूबा किशोर, मचा कोहराम

मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गंगा घाट पर 12 वर्ष किशोर गंगा में डूब गया. युवक की डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

भागलपुर के विक्रमशिला सेतु से अधेड़ ने गंगा में लगाई छलांग

भागलपुर के विक्रमशिला सेतु से एक अधेड़ ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद वह तेज धारा में बहता चला जा रहा था. कुछ दूर जाने के बाद इंग्लिश गांव के समीप गंगा नदी में बहता देखकर चार पांच लोग गंगा में घुसे और उसे सुरक्षित बाहर निकाला. अधेड़ की पहचान पूर्णिया के रुपौली निवासी रामानंद मुनि के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर वह आज रुपौली से भागलपुर पहुंचे और विक्रमशिला सेतु से छलांग लगा दी.

रक्सौल में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

रक्सौल में भारत-नेपाल बॉर्डर पर एक बांग्लादेशी नागरिक को इमिग्रेशन विभाग ने पकड़ा है. वह नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. पकड़े गए श्रवण बरुवा के पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ भारतीय आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व पैन कार्ड मिला है.

हाजीपुर में मोबाइल चोरी के आरोपित को पेड़ से बांधकर पीटा

हाजीपुर में मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया और स्थानीय लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र का है जहां जानकी ठाकुरबाड़ी मठ के पास युवक को पीटा गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराकर अपनी हिरासत में लिया.

भागलपुर राजधानी से जुड़ी अहम जानकारी पढ़िए..

भागलपुर होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में पहले दिन ही फर्स्ट एसी की सारी टिकटें बुक हो गयी. जानिए इस ट्रेन का किराया और टिकट की पूरी जानकारी..

भागलपुर: राजधानी एक्सप्रेस में पहले दिन ही 1st AC के सारे टिकट बुक, जानिए किराया और अन्य श्रेणियों का स्टेटस..

शेखपुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शेखपुरा के बाजितपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा. मृतका इंजीनियरिंग कॉलेज की सेकंड इयर की बीटेक इलेक्ट्रिकल्स डिपार्टमेंट की स्टूडेंट थी और शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल के समीप एक किराए के मकान में रहती थी. मृतक छात्रा की पहचान सीतामढ़ी के सरैया गांव निवासी श्वेता भारती के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है.

भागलपुर में राजधानी ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू

भागलपुर जंक्शन को अब राजधानी ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति मिली है. यह ट्रेन अगरतला-आनंद विहार के बीच चलेगी. 15 जनवरी से यह ट्रेन चलेगी जिसकी टिकट बुकिंग 17 सितंबर से शुरू हो गयी है.

मुंगेर में शराब के नशे में धुत एक शराबी गिरफ्तार

मुंगेर के हवेली खड़गपुर में रविवार को शामपुर सहायक थाना पुलिस ने शराब के नशे में धूत होकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए शामपुर सहायक थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शराब पीकर हंगामा कर रहे गोवड्डा गाँव निवासी परमानंद पासवान के पुत्र रोहित पासवान को शराब के नशे में ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर गिरफ्तार कर लिया गया, तत्पश्चात खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराई गई है. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है . गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है.

गोपालगंज में दो बाइक की भिड़ंत, महिला की मौत

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें एक महिला की मौत हो गयी है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां से लखनऊ रेफर किया गया था. रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

मुंगेर में नदी में डूबने से किशोर की मौत

मुंगेर के बरियारपुर अंतर्गत गोबड्डा पंचायत के हरकुंडा गांव में नदी में स्नान करने के दौरान 6 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

सड़क हादसे में जख्मी सांसद संसद सत्र में शामिल होने निकले

बिहार भाजपा के राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे सड़क दुर्घटना में घायल हो गये है. उनके साथ उनके अंगरक्षक, गाड़ी चालक और सांसद के एक रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी का इलाज पटना में चल रहा है. इधर घायल अवस्था में ही सांसद सतीश चन्द्र दुबे संसद के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए सोमवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

सड़क हादसे में सांसद सतीश चंद्र दुबे जख्मी, ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी अस्पताल में भर्ती

पटना के गांधी सेतु पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के वाहन के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमे सांसद के ड्राइवर और बॉडीगार्ड जख्मी हैं. दोनो का इलाज़ पीएमसीएच में चल रहा है. सांसद भी निजी अस्पताल में इलाजरत हैं.

मुजफ्फरपुर में महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक अस्पताल में वैशाली की रहने वाली एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं मरीज के परिजनों का आरोप है कि काफी घंटे तक मरीज से मिलने की अनुमति मांगी गयी लेकिन नहीं मिलने दिया गया. जब काफी देर तक विरोध करने पर एक परिजन को ऊपर जाने की अनुमति मिली तो मरीज मृत मिली. आरोप लगाया गया कि अस्पताल के कर्मियों ने परिजनों से मारपीट की और भागने को कहा.

एनआइए से तीन सप्ताह के भीतर मांगा जवाब

फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल के मुख्य आरोपित नूरुद्दीन जंगी द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने एनआइए को तीन सप्ताह के भीतर इस मामले में अपना जवाब दायर करने को कहा है.

भागलपुर के स्कूल में छात्रा से छेड़खानी मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार

भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट जोसेफ स्कूल में दो शिक्षकों के द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़खानी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करके केस दर्ज किया और दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया. मुकेश कुमार और प्रिंस यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर नाव हादसे में 7 लोग अभी तक लापता

मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में हुए नाव हादसे में अभी भी 7 लोग लापता हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार तीन दिनों तक रेस्क्यू करती रही. कई शव नदी से बरामद किए गए जबकि 7 लोग अभी भी लापता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें