25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: तेजप्रताप यादव की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, स्पोर्टस, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

विवाद में जमकर हुई मारपीट, दंपती चोटिल

डुमरांव. कोरानसराय थाना क्षेत्र के नाजीरगंज गांव में विवाद को लेकर एक दंपती की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नाजीरगंज की रहने वाली प्रेमचंद्र राम की पत्नी सीता देवी ने चार लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर नामजद केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

मंत्री वन एवं पर्यावरण तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है. सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले जाया गया है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

सर्पदंश से सनहपुर के बच्चे की मौत, मातम

सिंहवाड़ा. सनहपुर निवासी धर्म महतो के 11 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार की मौत बुधवार की सुबह सर्पदंश से हो गयी. निकेश गांव के ही मध्य विद्यालय में वर्ग छह का छात्र था. वह तीन भाई-बहन में सबसे छोटा था. निकेश की मौत की खबर मिलते ही मां महारानी देवी, बहन जूली कुमारी व बड़ा भाई शिवम कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि वह अपने घर में ही सोया था. सोए अवस्था में उसे किसी विषैले सांप ने डंस लिया. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव में शव पहुंचने के बाद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं छोड़ी. गांव से फिर सीतामढ़ी के एक अस्पताल ले जाया गया.

मनसा बिगहा में बच्ची की तालाब में डूबने से मौत

नवीनगर. टंडवा थाना क्षेत्र के मनसा बिगहा गांव स्थित तालाब में डूबने से एक छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी अजय सिंह की पुत्री लवली कुमारी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि खेलने के दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गयी. पानी अधिक होने की वजह से उसकी मौत डूबने से हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल कर प्राकृतिक आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा राशि दी जायेगी.

नीतीश कुमार पहुंचे लालू यादव से मिलने, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की संभावना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर शाम राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. बिना किसी लाव लश्कर के नीतीश कुमार लालू यादव के घर पहुंचे. वहां बंद कमरे में उनकी लालू और तेजस्वी यादव से आधा घंटे बात हुई. तीनों नेताओं के बीच कैबिनेट विस्तार पर चर्चा होने की बात कही जा रही है.

भोरे में छापेमारी में फरार दो आरोपित गिरफ्तार

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव से एक मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव के चंद्रजीत भगत एवं शारदानंद कुशवाहा एक मामले में बहुत दिनों से फरार चल रहे थे. स्थानीय पुलिस पदाधिकारी उमाशंकर सिंह यादव को यह गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपित अपने घर पर हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

जेपी नड्डा से मिले रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

पटना. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बुधवार को रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान मंगलवार को दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक को लेकर चर्चा की गयी. पार्टी के प्रधान महासचिव माधव आनंद व प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने बताया कि एनडीए में को-ऑर्डिनेशन कैसे हो, जमीन पर एनडीए के सभी पार्टी के कार्यकर्ता कैसे काम करें, इस पर चर्चा हुई. वहीं, बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर भी बात हुई है. सूत्रों के अनुसार, रालोजद को तीन सीटें मिलने की संभावना है.

बेटी की हत्या आरोपी पिता पकड़ाया

सिंहेश्वर. पुलिस ने पथराहा से बेटी की हत्या आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. इस बाबत एसआई रामेश्वर साफी ने बताया कि मार्च में जजहट सबैला के वार्ड दस में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उक्त मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिलाधिकारी आवास के समीप छीन लिया मोबाइल फोन

पटना बाइक सवार बदमाशों ने गांधी मैदान जिलाधिकारी आवास के समीप झपट्टा मार कर अभिषेक कुमार का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. बदमाश आर 15 बाइक पर सवार थे और गोलघर की ओर निकल गये. अभिषेक मूल रूप से नौबतपुर के रहने वाले हैं. वे किसी काम से पटना पहुंचे थे और वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी बीच किसी का कॉल जिलाधिकारी आवास के समीप आ गया और वे बात करने लगे. इतने में ही बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उनके हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन कर भाग गये. अभिषेक ने घटना के बाद गांधी मैदान थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है.

मवेशी को नहलाने के दौरान डूबने से एक की मौत

फतेहपुर. पहाड़पुर पंचायत के जमुहार निवासी 30 वर्षीय विकास सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. विकास अपने मवेशी को नहलाने के लिए बुधवार की सुबह तालाब ले गये थे. इसी दौरान पैर फिसलने से विकास गहरे पानी में समा गया. वहीं पास में मवेशी चरा रही कुछ महिलाओं ने विकास को डूबते देख कर गांव में जाकर शोर मचाया. वहीं मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तालाब से विकास को बाहर निकाला, पर अधिक देर तक पानी में रहने से उसकी मौत हो गयी.

बेलसंड में बागमती नदी में स्नान के दौरान किशोर डूबा

बेलसंड. थाना क्षेत्र के पचनौर गांव के समीप बागमती नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर डूब गया. उसकी पहचान महिंदवारा थाना क्षेत्र के सिरखिरिया गांव निवासी नरेश पासवान के 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर प्रभारी सीओ तरूण कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सअनि चंद्रशेखर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें. स्थानीय प्रशासन के बुलाने पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर किशोर की तलाश कर रही है.

सांप के काटने से किसान की हुई मौत

शेरघाटी. प्रखंड के समदा टोला रानीचक गांव में सांप के काटने से मंगलवार की रात एक अधेड़ किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महेश यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, किसान शाम में अपने खेत के तरफ टहलने निकले थे. टहल कर लौटते समय घर के पास करैत सांप ने डस लिया. इसके बाद गांव में हल्ला शुरू हो गया. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ ने सांप को मार दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. लोग उसे अस्पताल लाने की तैयारी कर ही रहे थे. लेकिन, उनकी मौत हो गयी.

मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर राजेन्द्र प्रसाद को बड़ी राहत, मिली नियमित जमानत

पटना. उच्च न्यायालय पटना ने मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर (वीसी) राजेन्द्र प्रसाद उर्फ डॉ राजेन्द्र प्रसाद को नियमित जमानत देते हुए बड़ी राहत दी है. जस्टिस राजीव राय ने इस जमानत याचिका पर सभी सम्बन्धित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ये आदेश दिया. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रंजीत कुमार ने बताया कि पांच-पांच लाख रुपये के दो बेल बांड उन्हें देने हैं. साथ ही उनका पासपोर्ट भी जब्त रहेगा. उन्होंने बताया कि उन्हें निचली अदालत के समक्ष जब भी बुलाया जायेगा, उन्हें कोर्ट में उपस्थित होना होगा.अधिवक्ता रंजीत कुमार ने बताया कि उन पर मगध विश्वविद्यालय के वीसी के पद पर रहते ओएमआर शीट, किताबें, प्रश्नपत्र व अन्य सामग्रियों की खरीददारी में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था. ये धनराशि बीस करोड़ रुपये की बताई गयी. उन्होंने बताया कि सितम्बर,2022 में राज्य निगरानी विभाग ने उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. वे फरवरी,2023 से जेल में हैं.

फरार चल रहे दो गिरफ्तार, जेल

सिकटा. बलथर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गौचरी गांव के घुसुकपुर टोला निवासी बिरजा महतो तथा गौरीपुर निवासी रामएकबाल बैठा को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आलोक में दोनों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

चनपटिया में रेलवे ट्रैक से रक्सौल के व्यवसायी का शव बरामद

बेतिया. पूर्व मध्य रेलवे के बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड में चनपटिया स्टेशन के समीप एक अधेड़ का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया. इसकी पहचान रक्सौल के नागा रोड निवासी गेट ग्रिल व्यवसायी वीर बहादुर शर्मा (49) के रुप में की गयी. आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि चनपटिया के समीप दोनो पटरियों के बीच अधेड़ का शव बरामद किया गया. शव की पहचान वीर बहादुर शर्मा के रुप में हुयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मृत्यु हुई है. परंतु मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

काव नदी में डूबने से युवक की गयी जान

राजपुर. बघैला थाना क्षेत्र स्थित कर्मकिला गांव निवासी 27 वर्षीय युवक जोखन पासी पिता स्वर्गीय बिजली पासी की काव नदी में डूबने से मौत हो गयी. यह जानकारी थानाध्यक्ष राकेश रंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विगत रविवार को युवक धान का बिचड़ा उखाड़ने खेत में गया था. वहां नदी में स्नान करने के दौरान वह पानी में डूब गया. देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गयी. सोमवार को 11 बजे उसका शव प्रखंड कार्यालय के पीछे टूटही पुल के समीप से बरामद किया गया. पुलिस ने यूडी प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

15 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल

गौनाहा. सहोदरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव से दो तस्करों को 15 किलो गांजा व दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सहोदरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव से राजपुर गांव निवासी संतोष महतो तथा भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा ताजपुर गांव निवासी मुकेश साह को पंचगछिया गांव में गांजा का लेन देन करने की स्थिति में दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया गया है.

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद पहली बार बोले नीतीश 

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर मलमास मेले के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया में मेरे नाराज होने की गलत बात चल रही है. मीटिंग में सारी बात मान ली गई थी. हम लोगों को लौटना था इसलिए पहले ही चले आये.

पटना में 11 जगहों पर टमाटर 80 रुपये प्रति किलो

बिस्कोमान की ओर से पटना शहर में अब 11 जगहों पर 80 रुपये प्रति किलो टमाटर की बिक्री की जायेगी. पूर्व में 90 रुपये किलो टमाटर की बिक्री हो रही थी. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद 10 रुपये प्रति किलो कीमत घटा दी गयी है.

नए गठबंधन के नाम को लेकर जदयू का तंज

विपक्षी दलों के नए खेमे ने गठबंधन का नाम INDIA रखा तो अब जदयू नेताओं ने पीएम मोदी पर तंज कसना शुरू किया है. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह व एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि खुद पीएम मोदी वोट फॉर इंडिया कहते हैं तो अब इस गठबंधन को वोट देने की अपील करें.

आरा में नहर में मिला शव

आरा के तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज के समीप नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ मिला है, पुलिस शव को बरामद कर पहचान करने में जुटी हुई है, पुलिस मौत की वजह जानने के लिए अनुसंधान कर रही है.

सीएम नीतीश ने किया राजगीर में मलमास मेले का उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में मलमास मेले का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने ब्रह्मकुंड में पूजा भी की. सीएम यहां संत समागम में भी हिस्सा लेंगे. सरस्वती कुंड का यहां उन्होंने उद्घाटन किया.

बेंगलुरु से लौटे नीतीश व तेजस्वी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने के बाद पटना वापस लौट गए हैं. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत की और बैठक में नाराजगी वाले चर्चे को भ्रामक बताया.

क्या नाराज हैं नीतीश कुमार? ललन सिंह ने कर दिया क्लियर...

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक चर्चा जोर-शोर से हुई कि नीतीश कुमार इस बैठक से नाराज हुए और बिना प्रेस को संबोधित किए वापस आ गए. भाजपा नेताओं ने भी इसे तूल दिया. इसपर आज जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने सफाई दी और कहा कि ये सब बात निराधार है. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं और वो नाराज नहीं है. भाजपा अफवाह उड़वा रही है.

भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी गयी

पटना में भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जांच कमिटी का गठन किया था. इसकी अध्यक्षता झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास कर रहे थे. कमिटी ने जांच के बाद रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंप दी है.

मुंगेर के ऋषिकुंड में मलमास मेला

मुंगेर के बरियारपुर अंतर्गत पहाड़ की तराई में स्थित ऋषि-मुनियों की तपोस्थली ऋषिकुंड में तीन साल पर लगने वाला मलमास मेला 18 जुलाई से प्रारंभ हो गया है, जो 16 अगस्त तक चलेगा. इस मलमास मेला में पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. इसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है.

बिहार में डूबकर मरने की घटनाएं बढ़ीं

बिहार में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से अधिकतर नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. वहीं सूबे में नदी-तालाबों में डूबने की घटना बढ़ गयी है. कोसी-सीमांचल व भागलपुर-मुंगेर में कई लोगों की मौत हुई है.

हाजीपुर में पूर्व मुखिया को मारी गोली

हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को गोली मार दी. औधोगिक थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर पंचायत के रामपुर नौसन में इस घटना को अंजाम दिया गया. जहां पूर्व मुखिया दिनेश राय को गोली मारी गयी. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया.

गोपालगंज में ससुराल के दहलीज पर विवाहिता का अंतिम संस्कार

गोपालगंज में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. मायके वालों ने आक्रोश में आकर युवती के शव को उसके ससुराल के घर के बाहर ही जलाया. दहलीज पर अंतिम संस्कार किया गया. मांझागढ़ थाना क्षेत्र के आलापुर गांव की यह घटना है.

बिहार में राजभाषा पुरस्कारों की घोषणा

बिहार सरकार ने राजभाषा पुरस्कारों की घोषणा की है. 2020-और 2021-22 के लिए हिंदी सेवा सम्मान से नवाजे गये 24 साहित्यकारों को आगामी 31 जुलाई को पटना के अधिवेशन भवन में सम्मानित किया जायेगा. चयनित साहित्यकारों को पचास हजार से तीन लाख रुपये नकद तक की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी.

तत्कालीन सीडीपीओ के खिलाफ होगी जांच

पटना. पोषाहार राशि में गड़बड़ी करने के आरोप में शिवहर जिले के पुरनिया के तत्कालीन सीडीपीओ सूर्यकांत प्रसाद के खिलाफ जांच होगी. सूर्यकांत सेवानिवृत्त हो गये हैं. उनके खिलाफ पेंशन नियमावली के तहत जांच की प्रक्रिया चलेगी. इसके लिए संयुक्त निदेशक शष्य को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. शिवहर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी बनाये गये हैं. मामला वर्ष 2011-12 का है. इसे लेकर कृषि निदेशक ने आदेश जारी किया है.

सात दिनों में सीएमआर जमा नहीं करनेवाले पैक्स पर होगी कार्रवाई

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को खरीफ विपणन मौसम अंतर्गत धान/सीएमआर अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक की. डीएम ने सभी एसडीओ को 31 जुलाई तक सीएमआर आपूर्ति के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एक सप्ताह के अंदर सीएमआर जमा नहीं कराये जाने पर पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

कटिहार में बच्ची की सर्पदंश से मौत

कटिहार के फलका थाना क्षेत्र की मघेली पंचायत के गयारहिका गांव में खेलने के दौरान एक ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को विषैले सांप डसने से मौत हो गयी. हालांकि बच्ची को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी फलका लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बाद में आक्रोशित परिजनों ने सांप को भी ढूंड कर मार डाला. 

ATS और ANI की मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई

बिहार एटीएस की टीम ने मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई की और पीएफआइ के ट्रेनर याकूब को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए नेपाल से शालीग्राम शिला को अयोध्या ले जाया जा रहा था तब एक विवादित वीडियो भी वायरल हुआ था. याकूब के कुछ साथी गिरफ्तार किए गए थे.

PFI का मास्टर ट्रेनर याकूब गिरफ्तार

मोतिहारी में प्रतिबंधित संगठन PFI का मास्टर ट्रेनर याकूब को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार ATS और NIA की संयुक्त कार्रवाई में याकूब को गिरफ्तार किया गया. चकिया के बांसघाट से गिरफ्तारी की गयी. बता दें कि याकूब का वीडियो वायरल हुआ था. वो चकिया के गांधी मैदान में ट्रेनिंग दे रहा था.

बेगूसराय में प्रेम-प्रसंग में जमकर मारपीट, महिला समेत चार लोग घायल

बेगूसराय. जिले में प्रेम-प्रसंग का खामियाजा लड़के वालों को भुगतना पड़ गया. घर में घुसकर लड़की वालों ने लड़के के परिवार की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान महिला सहित चार लोग घायल हो गये हैं. जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.

बिहार का मौसम

मौसम के लिहाज से चिंता की बात यह है कि सावन के महीने में बिहार में मॉनसून पर ब्रेक है. आइएमी इसे ड्राइ स्पैल की संज्ञा दे रहा है. यह स्थिति अगले चार दिन तक बनी रह सकती है. मॉनसून कमजोर होने से दिन और रात के तापमान में इजाफा हो गया है. मंगलवार को पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. आइएमडी के अनुसार बिहार में अगले 48 घंटे तक अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक इजाफा होने की संभावना है.

बांका में कुआं से शव बरामद

बांका के बौंसी थाना क्षेत्र के ऊपर कैरी गांव के हरिजन टोला स्थित एक कुआं से एक व्यक्ति शव बरामद हआ है. तेज दुर्गंध होने पर चरवाहे के द्वारा जब कुंआ में झांका गया तो वहां पानी में एक शव तैरता हुआ पाया गया. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा पहचान के बाद बताया गया कि उक्त शव कैरी गांव के हरिजन टोला निवासी परोली दास के 43 वर्षीय पुत्र भैरो दास है. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति भागलपुर में मजदूरी करता है. जो कुछ दिन पूर्व भागलपुर से घर आया था और परसों वापस जाने की बात कह कर घर से निकला था.

समस्तीपुर में जहरीली शराब से मौत की आशंका

समस्तीपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का यह मामला है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के पिता ने जहरीली शराब से मौत का दावा किया है.

आरा में शिक्षा विभाग के डीपीओ सड़क हादसे में जख्मी

आरा के सहार थाना क्षेत्र के आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एकवारी के समीप सड़क दुर्घटना में शिक्षा विभाग के डीपीओ रमेश पाल एवं उनके चालक बुरी तरह से जख्मी हो गये, जिन्हें भाजपा नेता घनश्याम राय एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए नारायणपुर प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार डीपीओ रमेश पाल स्कॉर्पियो से विद्यालय निरीक्षण करने के लिए सहार रहे थे, जहां स्कॉर्पियो के आगे बस चल रही थी. बस के सामने अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आने के कारण बस चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया, जिससे जाकर स्कॉर्पियो टकरा गयी. 

सहारा में निवेश करने वाले 30 हजार ने की शिकायत

सहारा इंडिया के पैसे के भुगतान को लेकर नई गाइडलाइन और नई रोडमैप को जारी कर दिया गया है. सहारा में बिहार के कितने लोगों ने निवेश किया है इसका आंकड़ा तो बाद में पता चलेगा.लेकिन करीब 30 हजार लोगों ने वित्त विभाग से इसकी की है शिकायत है.

बाहुबली अनंत सिंह को दूसरे जेल में किया जाएगा शिफ्ट

पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा. बेऊर जेल में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दो दिन पहले जेल में दो गुटों में हुई झड़प के बाद ये फैसला लिया गया है. फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि अनंत सिंह को किस जेल में रखा जाएगा.

दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल अब रोज

पटना . श्रावणी मेले पर दानापुर और जसीडीह के बीच अब 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल को प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है. माये ट्रेन 17 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह में तीन चलाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन अब ये प्रतिदिन चलेगी. 03244 दानापुर-जसीडीह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 07.20 बजे खुलकर 12.55 बजे जसीडीह पहुंचती है. वही वापसी में गाड़ी सं. 03243 जसीडीह -दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल जसीडीह से 1430 बजे खुलकर 21.00 बजे दानापुर पहुंचती है.

रोहतास के कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह को STF ने दबोचा

बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने रोहतास के कुख्यात और 50 हजार रुपये इनामी अपराधी मुन्ना सिंह उर्फ बशिष्ठ सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रोहतास के बघैला थाना के मूल निवासी मुन्ना सिंह को उत्तर प्रदेश के चंदौली स्थित रामनगर औद्योगिक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ हत्या एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं.

दारोगा के भाई की हत्या के मामले में फरार बदमाश हुआ गिरफ्तार

पटना के कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे मधुर मिलन कम्युनिटी हॉल के पास दारोगा के भाई चंदन की हत्या करने के मामले में फरार अपराधी तारिक जया को पटना पुलिस ने पटना एयरपोर्ट इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वह गोवा भागने के फिराक में था. तारिक मूल रूप से बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह इलाके का निवासी है. इसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिल कर चंदन व टेंट कर्मी प्रद्युम्न पासवान को एक फरवरी की देर रात कम्युनिटी हॉल के पास मामूली विवाद में गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने तारिक जया के एक साथी बिट्टू यादव को उस समय ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तारिक फरार चल रहा था.

भागलपुर में आरपीएफ ने एक नाबालिग लड़की को किया रेस्क्यू

आरपीएफ ने मंगलवार को एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया है. वह पीएफ नंबर-01 पर घूम रही थी. उससे पूछा, तो उसने बताया कि वह आसनसोल से गलत ट्रेन में चढ़कर भागलपुर आई थी और उसने अपनी पहचान 16 वर्षीय रेहाना खातून जामताड़ा के बागजोरी की बतायी. बच्ची को रेलवे चाइल्ड लाइन बीजीपी को सौंप दिया गया है.

बिहार का मौसम

मौसम के लिहाज से चिंता की बात यह है कि सावन के महीने में बिहार में मॉनसून पर ब्रेक है. आइएमी इसे ड्राइ स्पैल की संज्ञा दे रहा है. यह स्थिति अगले चार दिन तक बनी रह सकती है. मॉनसून कमजोर होने से दिन और रात के तापमान में इजाफा हो गया है. मंगलवार को पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. आइएमडी के अनुसार बिहार में अगले 48 घंटे तक अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक इजाफा होने की संभावना है.

कोटक महिंद्रा बैंक मैनेजर को इडी ने किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने भूमि अधिग्रहण के लिए कोटक महिंद्रा बैंक में रखी गयी राशि में 31.93 करोड़ की फर्जी निकासी व धोखाधड़ी के मामले में बैंक की पटना के बोरिंग रोड शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, इडी ने आइपीसी, 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत पटना पुलिस द्वारा दर्ज की गयी एफआइआर पर जांच शुरू की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें