लाइव अपडेट
सहरसा में देवर ने चाकू से गोदकर की भाभी की हत्या, खुद भी की खुदकुशी
सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर वार्ड नंबर तीन में सोमवार को एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में अपनी ही भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद वह व्यक्ति खुद भी अपना गला रेत लिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन जुट गई. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिहार में दिनदहाड़े बड़ी लूट, अररिया में गन प्वाइंट पर CSP संचालक से लूट लिए 24 लाख
अररिया. अररिया में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक से 24 लाख 51 हजार रुपए लूटकर फरार हो गये. सोमवार को अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गन प्वाइंट पर लेते हुए उसके पास मौजूद 24 लाख 51 हजार 400 रुपए लूटकर फरार हो गए.
PFI मामले में ATS की बड़ी कार्रवाई, मोस्ट वांटेड मुमताज अंसारी तमिलनाडु से गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ PFI मॉड्यूल के मामले में ATS ने बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस की टीम ने मोस्ट वांटेड मुमताज अंसारी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई मॉड्यूल के खुलासे के बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. इस मामले में 14 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
हम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक, नीतिगत निर्णय के लिए पार्टी अध्यक्ष संतोष सुमन अधिकृत
हम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने हाथ उठाकर पार्टी से जुड़ी हुई निर्णय लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सुमन को अधिकृत किया.
गोपालगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 671 लीटर शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में सोमवार को शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने छापेमारी में 671 लीटर शराब जब्त कर लिया है. पुलिस के द्वारा ये कार्रवाई गोपालपुर और मोहम्मदपुर इलाके में की गयी है.
छपरा में तेज हवा में गिरी झोपड़ी, 50 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
छपरा में तेज हवा में एक झोपड़ी गिर गयी. इसमें दबकर एक 50 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना परसा थाना क्षेत्र के परसादी गांव की बतायी जा रही है.
हम के पक्ष में आए बीजेपी विधायक नितिन नवीन, कहा- नीतीश ने हमेशा किया मांझी का अपमान
बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने हम की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने हमेशा मांझी का अपमान किया. हम के एनडीए में शामिल होने पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगी. हालांकि, नीतीश विरोधी दलों का एनडीए स्वागत करेगा.
हम का बड़ा बयान- हम गुलामी नहीं करना चाहते, इसलिए महागठबंधन से हुए अलग
हिंन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन सोमवार को किया जा रहा है. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने कहा कि हम गुलामी नहीं करना चाहते इसलिए महागठबंधन से हुए अलग. पार्टी के पास दो विकल्प हैं, अकेले चलने या गठबंधन करें. एनडीए से गठबंधन में हमें कोई परहेज नहीं है. आज बैठक में तय होगा आगे का राजनीतिक सफर.
मौसम विभाग का अलर्ट, आज बिहार में 16 जगहों पर चली भीषण लू
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 16 स्थानों पर रविवार को भी जबरदस्त लू चली है. इनमें से 11 स्थानों पर भीषण लू चली है. रविवार को भोजपुर में सर्वाधिक तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. औरंगाबाद में उच्चतम तापमान 45 डिग्री रहा. इसके अलावा गया, शेखपुरा, डेहरी, और नवादा में उच्चतम तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच रहा. विशेष रूप से दक्षिण और पश्चिमी बिहार जबरदस्त लू की चपेट में रहे. इस तरह पूर्वी बिहार को छोड़ दें तो लगभग पूरे प्रदेश में रविवार को भी लू चली है. अगले 24 घंटे तक दक्षिण बिहार में रात में अभी भी गर्म हवा चलते रहने का पूर्वानुमान है.
जीआइपी मैट का रिजल्ट जारी, आइआइएम बोधगया व जम्मू में होगा एडमिशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जीआइपी मैट 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट jipmat.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 8712 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 7398 परीक्षा में शामिल हुए. पात्र उम्मीदवारों की पात्रता मानदंड, स्व-घोषणा, विभिन्न दस्तावेजों आदि को आइआइएम बोधगया और आइआइएम जम्मू द्वारा सत्यापित किया जायेगा. जीआइपी मैट का आयोजन 28 मई को देश भर के 69 शहरों के 80 केंद्रों पर किया गया था.
जीतनराम मांझी आज महागठबंधन से समर्थन वापसी का गवर्नर को सौंपेंगे पत्र
हिंन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने रविवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को पत्र भेजा है. इसमें सोमवार को मिलने का समय मांगा गया है. बताया जा रहा है कि वे सोमवार को महागठबंधन से समर्थन वापसी का पत्र सौंप गवर्नर को सकते हैं. इस दौरान मांझी समेत पार्टी के चारों विधायक और हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधान पार्षद संतोष सुमन भी उपस्थित रहेंगे.
पटना में गंगा पथ पर तेज रफ्तार ऑटो पलटी, ड्राइवर समेत दो जख्मी
पटना में गंगा पथ पर रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो की रफ्तार इतनी तेज थी कि दूर से डगमगा रहा था और आगे जाकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गांधी मैदान ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंच गयी. साथ ही साथ डायल 112 की टीम भी पहुंच गयी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि घायल ड्राइवर और सवार एक युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों का नाम नहीं पता चल सका है.
पटना के गोविंद मित्रा रोड से नशीले इंजेक्शन के साथ दो युवक गिरफ्तार
नशीली इंजेक्शन के साथ दो युवक को पीरबहोर थाने की पुलिस ने गोविंद मित्रा रोड से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो अलग-अलग तरह के दो एमएल के 165 पीस इंजेक्शन बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपितों में पत्रकार नगर थाने के हनुमाननगर का दीपक कुमार और कदमकुआं थाने के मछुआ टोली का रोहित कुमार शामिल है. पुलिस के अनुसार, ये गाेविंद मित्रा राेड और आसपास की दवा दुकानाें से किसी मेडिकल दुकान की पर्ची बनवाकर नशीले इंजेक्शन थोक भाव में खरीद लेते हैं. उसके बाद उसे नशेड़ियाें काे दाेगुने दाम पर बेच देते हैं. पीरबहाेर थानेदार ने बताया कि इस गिराेह में और भी धंधेबाज शामिल हैं, जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है.