लाइव अपडेट
वैशाली में तीन दिनों से लापता युवती का शव मिला
तीन दिनों से लापता 9 वर्षीय बच्ची का घर के पीछे केला बगान से मिला शव. जंदाहा थाना के हरप्रसाद गांव की घटना, 17 मई से थी लापता. हत्या के बाद शव को एसिड से जलाने का किया गया था प्रयास.
नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकते हैं नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकते हैं. नीतीश कुमार 27 मई को दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल हो सकते हैं.
मुजफ्फरपुर पंप लूटकांड के पांच आरोपित गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर पंप लूटकांड के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. सरैया में हुई थी चार लाख की लूट.
पूर्व एमएलसी उम्मीदवार रईस खान का सरेंडर
पूर्व एमएलसी रईस खान ने सरेंडर कर दिया है. सिवान पुलिसकर्मी हत्याकांड का खान मुख्य आरोपित है.
नीतीश कुमार का अधिकारियों को निर्देश- काम में न बरते कोताही, समय पर पूरा हो काम
दरभंगा में कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिले के अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि वो 4 डिग्री से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी हम घूम सकते हैं, इसलिए काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे, हर काम समय पर पूरा करना होगा.
आनंद मोहन की रिहाई मामले में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मांगा समय
बिहार सरकार ने आनंद मोहन रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट के पूचे सवाल का जवाब देने के लिए समय की मांग की है. अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी.
नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचे, कमला बलान तटबंध के पक्कीकरण कार्य का करेंगे शुभारंभ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा पहुंच गए हैं. वो यहां कमला बलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सदृढ़ीकरण तथा शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य (फेज-।।) का कार्यारंभ करेंगे.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के लोगो का अनावरण किया
दो दिवसीय स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 का उद्घाटन कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के लोगो का अनावरण किया. इस दौरान बिहार के खेल मंत्री ने कहा कि जल्द राज्य के खिलाड़ी ओलंपिक तक पहुंचेंगे.
पटना में दो दिवसीय स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 का उद्घाटन करने पहुंचे तेजस्वी यादव
पटना में आयोजित हो रहे दो दिवसीय स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 का उद्घाटन करने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंच गए हैं. दो दिवसीय स्पोर्ट्स कान्क्लेव में देश भर से आए प्रसिद्ध ओलिम्पिक खिलाड़ी प्रशिक्षक खेल विशेषज्ञ और खेल प्रबंधक बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विचार और महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत करेंगे जिसके आधार पर सरकार को नई खेल नीति के दिशा निर्देश और अनुपालन में काफी सहयोग मिलेगा.
नवगछिया में सड़क हादसे में चार लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर
नवगछिया के सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग एसएच-84 करहरिया गांव के शांति धर्मकांटा के समीप सड़क हादसे में चार लोग जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन लोग धोरैया से सन्हौलाजा रहे थे. करहरिया के समीप सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.बाइक चालक धोरेया थाना क्षेत्र विशनपुर गांव के मो साजिद व सड़क पर चल रहे राहगीर करहरिया का कृष्णा कुमार( 20) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला पुलिस मौके पर पहुंच बाइक जब्त कर चारों घायलों को सन्हौला अस्पताल ले गयी. डॉक्टर ने दोनों की हालात को गंभीर देख भागलपुर रेफर कर दिया.
समस्तीपुर के मोबिल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
समस्तीपुर में एक मोबिल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि लपटे काफी उपर आकाश तक उटने लगी. आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग को काबू कर लिया गया.
बिहार में जाति गणना पर जदयू प्रवक्ता का बड़ा बयान, सरकार दृढ़संकल्पित
बिहार में जातिय गणना पर जदयू प्रवक्ता नीरज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार रणनीति बनाएगी. राज्य सरकार जातिय गणना कराने को लेकर दृढ़संकल्पित है. उन्होंने सुशील मोदी के सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बीजेपी को चिंता है तो वह सरकार के पक्षकार बने.
मुजफ्फरपुर के सकरा में जदयू नेता के घर पर हमला, अपराधियों ने की लूटपाट
मुजफ्फरपुर में सकरा प्रखंड के गन्नीपुर बेझा गांव निवासी जदयू नेता मो सइद अख्तर के घर पर गुरुवार की शाम एक दर्जन बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर दिया. हमला के दौरान बदमाशों ने मारपीट एवं घर में तोड़फोड़ भी किया. मारपीट में जदयू नेता सइद अख्तर (63), मो आजम (36) एवं किशोर कुमार (40) घायल हो गये. ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मुखिया पति मो इरशाद अहमद, पूर्व जिला पार्षद मो फैयाज अहमद आदि घटनास्थल पर पहुंचे. भीड़ को देखते ही सभी बदमाश भागने लगे. ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख बदमाश अपनी पांच बाइक भी छोड़ कर फरार हो गये.
मुजफ्फरपुर में 2 और बच्चों में AES की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मुजफ्फरपुर में 2 और बच्चों में AES (चमकी बुखार) की पुष्टि हुई है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 23 पहुंच गयी है.
बिहार में सरकार स्कूलों में एक जून से 30 जून तक होगी गर्मी की छुट्टी
बिहार सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में एक जून से लेकर 30 जून तक गर्मी की छुट्टी का एलान किया गया है. इसके साथ ही, सरकार ने अभिभावकों को बड़ी राहत भी दी है. गर्मी की छुट्टी के दौरान अगर कोई प्राथमिक स्कूल का बच्चा बीमार पड़ता है तो सरकार उसका इलाज करायेगी. इसके लिए सरकार के द्वारा 104 एक टॉलफ्री नंबर जारी किया गया है.
पटना में आज होगा स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 का आगाज, तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन
पटना में आज स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 का आगाज होने वाला है. कान्क्लेव का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय विशिष्ट अतिथि होंगे. इसमें देशभर से खिलाड़ी शामिल होंगे.
बिहार सुहागिन महिलाएं उत्साह के साथ कर रही वट सावित्री की पूजा
बिहार में वट सावित्री को लेकर महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से वट वृक्ष और मंदिरों में सुहागिनों की भीड़ देखने को मिल रही है.
पटना में पार्किंग विवाद में पड़ोसियों के बीच जमकर हुई मारपीट, दो लोग घायल
पटना में बाइक पार्किंग के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दो सहोदर भाई सुबोध कुमार व उनके बड़े भाई घायल हो गये. यह घटना राजीव नगर रोड नंबर 21 छोटी बागीचा की है. बताया जाता है कि बाइक पार्किंग को लेकर पहले विवाद हुआ और फिर मारपीट हो गयी. सुबोध कुमार ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने लाठी-डंडे स प्रहार कर उनके बड़े भाई के दोनों पैर तोड़ दिये और उन्हें भी जख्मी कर दिया. उनके बयान के आधार पर राजीव नगर थाने में 17 मई को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
भागलपुर के जगदीशपुर में सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
भागलपुर में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर के गौरव मंडल की सड़क हादसे में गुरुवार की रात मौत हो गयी. गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे मायागंज अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. रिश्तेदार मनोज मंडल ने बताया कि देर शाम गोड्डा से गौरव अपने दो और साथियों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान गोड्डा से कुछ दूरी पर बाइक पेड़ से टकराया गयी. सभी घायल को उपचार के लिए गोड्डा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौरव के गंभीर हालत कोदेखते हुए बेहतर उपचार कराने के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था. जबकि दो लोगों का उपचार गोड्डा के अस्पताल में चल रहा है.
पटना में नशे में धुत युवकों ने अधिकारी की कार में मारी टक्कर, दो गिरफ्तार
पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने के हड़ताली माेड़ स्थित इंदिरा भवन के पास गुरुवार की रात तेज गति से आ रहे वाहन ने एक अधिकारी की कार में हल्की टक्कर मार दी. अधिकारी के साथ रहे बॉडीगार्ड ने दूसरी कार के चालक व उसमें बैठे एक अन्य युवक को समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों ही नशे में थे और बॉडीगार्ड तक से भिड़ गये और हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद अधिकारी ने तुरंत ही मामले की जानकारी डायल 112 को दी और श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गयी. इसके बाद मौके से राजाबाजार निवासी माे साेनू व सदरे आलम काे पकड़ लिया गया. उन दोनों के मुंह से गंध आ रही थी, तो उन लोगों को पुलिस थाना लाया गया. जहां दोनों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच करायी गयी. इसमें शराब पीने की पुष्टि हो गयी और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.
गोपालगंज में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान, पांच लोग गिरफ्तार
गोपालगंज में पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, मीरगंज से 26 कार्टन शराब सहित 2 लोग गिरफ्तार. जबकि, श्रीपुर से 18 कार्टन शराब सहित 3 लोग गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो लग्जरी कार को भी जब्त किया है.