Bihar Breaking News Live: जहानाबाद में दारोगा पर हमला, डीएम और एसपी की ब्रीफिंग से रहे थे लौट

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2023 8:39 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

जहानाबाद में दारोगा पर हमला 

जहानाबाद–घोसी रोड में डेढसैया गांव के समीप भेलावर ओपी के दरोगा जितेंद्र सिंह पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया है. जितेंद्र सिंह दुर्गा पूजा को लेकर एसपी और डीएम द्वारा जहानाबाद में राखी गई ब्रीफिंग से लौट रहे थे. इसी दौरान डेढसैया गांव के पास सड़क पर कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को रुकवा दिया. जब उन लोगों से पूछा गया कि कौन लोग हैं और क्या चाहते हैं इस पर एक पिस्टल रखे अपराधी ने बट से मार कर जितेंद्र सिंह को घायल कर दिया. आनन फानन में घायल सब इंस्पेक्टर सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

गया मेमू पैसेंजर से बरामद हुआ 11 लीटर शराब

सासाराम जीआरपी ने गुरूवार को गया मेमू पैसेंजर ट्रेन से लवारिश हालात में शराब बरामद किया है. इसकी जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष के एम खान ने दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 03384 डाउन डीडीयू-गया पैसेन्जर सवारी गाड़ी भभुआ रोड प्लेट फार्म नंबर 3 पर आकर रूकी तो गाड़ी में चेकिंग करना प्रारंभ किया. चेकिंग के क्रम में जब तीसरी बोगी में जांच की गयी तो वहां रैक के उपर एक नीला रंग का झोला लवारिस हालत में पड़ा था. उपस्थित यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने अपना होने का दावा नहीं किया. वहां पर मौजूद यात्री को स्वतंत्र साक्षी बनने के लिए बोला गया परंतु कोई यात्री तैयार नहीं हुए. तब अपनी तलाशी देते हुए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मीयों ने खुरमाबाद स्टेशन एवं शिवसागर स्टेशन के बीच ब्लू रंग का झोला खोल कर देखा तो उसमे छुपा कर रखा गया 66 पीस 180 एमएल का बोतल कुल 11. 880 लीटर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

औरंगाबाद के हसपुरा डीह गांव में फांसी लगाकर एक 25 वर्ष के युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान राजा राम के पुत्र भरत राम के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि युवक किसी बात को लेकर परिवार वालों से हमेशा लड़ाई झगड़ा करते रहता था. उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. रात को फोन कर पाटन से उसने ससुराल आने को कहा, लेकिन उसकी पत्नी ने ससुराल आने से इनकार कर दिया. रात्रि में खाना खाकर पूरा परिवार घर मे सो गया. युवक भी अपने कमरे में सोया हुआ था. इसी दौरान वह बंद कमरे में फंदे के सहारे झूल गया.

चोरी के मोबाइल के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

कटिहार में दुर्गा पूजा के मद्देनजर रेल एसपी एवं आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर रेल पुलिस ने गुरुवार को कटिहार प्लेटफार्म पर सेकंड चेकिंग अभियान चलाकर तीन चोरी के मोबाइल के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार एवं जीआरपी थाना अध्यक्ष इमरान आलम के नेतृत्व में सीपीडीएस टीम के सैयद एहसान अली और जीआरपी के साथ रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान चोरी के तीन मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ तीन आरोपित पिंकू कुमार साह, पिता स्व.गणेश लाल साह, ग्राम हफलागंज, कटिहार, समीर पिता अजहर, ग्राम डूमरा, थाना बशेठी अररिया और पिंटू कुमार प्रभाकर पिता गिरजानंद दास, ग्राम मटिहारी, फारबिसगंज अररिया को गिरफ्तारी के पश्चात गिरफ्तार आरोपित को बरामद तीनों फोन के साथ जीआरपी कटिहार को सौंप दिया गया है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध रेल थाना में कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

तस्करी के डेढ़ करोड़ की विदेशी सुपारी सहित दो ट्रक जब्त

मोतिहारी में कस्टम की टीम ने विदेशी सुपारी लदा दो ट्रक को जब्त किया है. दोनों ट्रक मुजफ्फरपुर से यूपी की ओर जा रहा था. पिपराकोठी में तलाशी के दौरान कस्टम की टीम ने विदेशी सुपारी लदे ट्रक को जब्त कर मोतिहारी लाया. जहां जांच प्रक्रिया के बाद ट्रक सहित सुपारी को जब्त कर लिया. कस्टम डिप्टी कमिश्नर रोहित खरे ने बताया कि जब्त विदेशी सुपारी की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है. जांच में तस्करी कर विदेशी सुपारी यूपी ले जाने का खुलासा हुआ है. दोनों ट्रक पर नॉर्थ इस्ट के राज्य से विदेशी सुपारी लोड की गयी. जिसे तस्करी कर यूपी ले जाने की योजना थी. इसबीच पिपराकोठी में जांच के दौरान दोनों ट्रक को कस्टम सुपरिटेंडेंट व इंस्पेक्टर की टीम ने पकड़ा. कहा कि जब्त दोनों ट्रक पर यूपी का नंबर अंकित है. जिसके रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है. मामले में जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई होगा.

पेंट कर रहा मजदूर छत से गिरकर घायल, रेफर

बेतिया के नगर पंचायत लौरिया के वार्ड सात अंतर्गत जेपीनगर लौरिया में निर्माणाधीन भवन के पेंट करने के दौरान मजदूर छत से गिरा. घायल मजदूर को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा उपरांत गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने जीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं घायल मजदूर की पहचान लौरिया थाने के लखनपुर गांव के शत्रुघ्न महतो के पुत्र रामबीर महतो के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रामवीर पेंट करने के दौरान सीढ़ी से गिरकर घायल हो गया.

बरबीघा के नर्सरी मोहल्ला से बंद घर से लाखों की चोरी

नालंदा जिले के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ला में रहने वाले अशोक प्रसाद सिंह के बंद पड़े घर में लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गई है.टेंट समियाना कारोबारी के घर से अज्ञात चोरों ने कुर्सी पंखा सोफा चूल्हा सहित अनाज तक की चोरी कर ली. 

जहानाबाद रेल पुलिस को मिली ट्रेन में बम होने की सूचना, बम की बात निकली अफवाह

अशोक कुमार,जहानाबाद: स्टेशन पर रेल पुलिस और आरपीएफ की टीम अचानक सक्रिय हो गई. दरअसल, जीआरपी के थाना अध्यक्ष को अज्ञात नंबर से यह सूचना मिली थी की ट्रेन में कोई यात्री बम लेकर सफर कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने जहानाबाद स्टेशन पर गया से पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. प्रत्येक बोगी के साथ ही स्टेशन पर उतरे यात्रियों की सघनता से तलाशी ली गई. अच्छी बात यह रही कि कहीं से कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुआ. हालांकि सूचना की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के साथ ही पुलिस डिपार्टमेंट के लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल बना रहा. पूरी तरह से जांच और संतुष्टि के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना कर दिया गया. इसको लेकर पूछने पर जीआरपी के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि फोन पर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एहतियातन जांच शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि आगे भी जांच की कार्रवाई जारी रहेगी.

ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

पटना जक्शंन पर ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. इसके बाद सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, जहानाबाद में ट्रेन में बम होने की सूचना भी सामने आई. अज्ञात नंबर से जीआरपी को फोन आने की भी बात कही गई. लेकिन, यह एक अफवाह था.

सहरसा में अपराधियों ने शख्स को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

सहरसा में सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी नहर के पास अपराधियों ने शख्स को गोली मार दी. इसके बाद इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. वहीं, इस हत्या की घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

खगड़िया में दो युवक की पीटकर हत्या, FSL की टीम जांच में जुटी

खगड़िया में दो युवक की पीटकर हत्या कर दी गई. दोनो का बहियार से शव बरामद हुआ है. वहीं, FSL की टीम मामले की जांच में जुटी है. इस हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.

मुजफ्फरपुर से अगवा छात्र को पुलिस ने किया बरामद, एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर से अगवा छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. 16 अक्टूबर को बच्चे को अगवा किया गया था. 72 घंटे के अंदर श्लोक को पुलिस ने खोज लिया है.

मोतिहारी में दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राष्ट्रपति, छात्रों को किया सम्मानित

मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्याल के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति शामिल हुई है. राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया है. इस मौके पर राज्यपाल और CM नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

लखीसराय में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल का अस्पताल में इलाज जारी

लखीसराय जिले के किऊल थाना अंतर्गत खगौर गांव में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल युवक का चितरंजन रोड स्थित एक निजी क्लिक में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल, युवक खतरा से बाहर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने खागौर निवासी स्व गनौरी यादव के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार को गोली मार दी.

जमालपुर स्टेशन से अपहृत युवक को रेल पुलिस ने किया बरामद, गया से हुआ था अपहरण

नवादा के अपहृत युवक को जमालपुर स्टेशन से रेल पुलिस ने बरामद किया है. गया से युवक का अपहरण हुआ था. गया से अपहरण कर 03616 डाउन ट्रेन से ले जाये जा रहे नवादा के युवक को जमालपुर स्टेशन पर रेल पुलिस ने बरामद किया है. अपहृत युवक अमित राज नवादा जिला के गोविंदपुर थाना के बटवारा निवासी राजीव कुमार का पुत्र है.

जहानाबाद में ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

जहानाबाद में ससुराल वालों पर दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या का आरोप है. शहर के एसएन सिन्हा कॉलेज के पास एक महिला की मौत हो गई. ससुराल वाले महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे और मायके वालों को इसकी खबर कर दी. जहानाबाद पहुंचे मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. काको थाना क्षेत्र के धरहरा की रहने वाली मधु की शादी एक साल पहले ही घोसी थाना क्षेत्र के करहरा निवासी अमरेंद्र कुमार से हुई थी. लड़की के परिजनों की माने तो महिला थाना में मामला आने के बाद शादी लव मैरिज हुई थी. जिसके खिलाफ परिवार वाले थे. शादी के बाद भी अक्सर दहेज की मांग की जाती थी. मधु की हत्या कर मामले को सांप काटने का शक्ल दिया जा रहा है. फिलहाल शब्द को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है. मामले की सच्चाई क्या है, यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं, मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए है.

छपरा में चाकू मारकर युवक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

छपरा में चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई है. यह पूरी घटना परसा नगर पंचायत की है. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश कर रही है.

दुर्गा पूजा पर पुलिस प्रशासन अलर्ट, जिलों में भेजे गए 12000 से अधिक सिपाही

दुर्गा पूजा पर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. जिलों में 12500 से अधिक सिपाही भेजे गए है. मुख्यालय की ओर से विशेष चौकसी बरतने का आदेश है. भागलपुर के नवगछिया में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर एक माह से कार्य कर रहे हैं. इस माह में हुए आपराधिक मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जिस पर दो से अधिक केस हैं, उस पर निगरानी रखी जा रही है. थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज है व जिन पर 107 की कार्रवाई की गयी है, उनके साथ बैठक करें. उन लोगों को कड़े शब्दों में समझा दें कि यदि पूजा के दौरान कोई गलत हड़कत करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस पदाधिकारी को पूजा पंडाल में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

पटना हाइकोर्ट को मिलेंगे चार नये जज, दो का हुआ ट्रांसफर

पटना हाइकोर्ट को चार नये जज मिलेंगे. मौजूदा विधि सचिव रमेश चंद्र मालवीय और रूद्र प्रकाश मिश्र के नामों की सूची सुप्रीम कोर्ट की काॅलेजियम ने केंद्र सरकार को भेज दी है. मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली कालेजियम ने इन दोनोंं के नामों की अनुशंसा की है. केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद जल्द ही दोनों वरिष्ठ न्यायिक पदाधिकारी हाइकोर्ट के जज के रूप में शपथ ग्रहण कर लेंगे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाते हुए दो अन्य हाइकोर्ट के जजों का स्थानांतरण पटना हाइकोर्ट किये जाने को स्वीकृति दे दी है.

समस्तीपुर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

समस्तीपुर में रोसड़ा से सटे पाचुपूर चोरबा पोखर के करीब दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर इस वारदात को अंजाम दिया है. दोनों दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे.

Exit mobile version