Bihar Breaking News Live: मिथिला विवि के कुलपति को मिला सेवा विस्तार, केसी सिन्हा को जेपी विवि का प्रभार
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
एलएन मिथिला विवि के कुलपति का सेवा विस्तार
पटना. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को सेवा विस्तार दिया गया है. इस विश्वविद्यालय में नियमित नियुक्ति होने तक यह कार्य देखते रहेंगे. इनका कार्यकाल 20 सितंबर को समाप्त हो रहा है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया है. यहां के कुलपति का कार्यकाल 20 सितंबर को खत्म हो रहा है. वहीं, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामेश्वर सिंह को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय ने औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
दो दिन बाद बारिश की संभावना, उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन
गया. इधर कई दिनों से बारिश नहीं होने की स्थिति में उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन हैं. दिन में कड़ी धूप के बीच बेशुमार पड़ ही गर्मी से परेशानी बढ़ी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि 21 सितंबर से मौसम में परिवर्तन हो सकता है. 21 सितंबर को आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 22 व 23 सितंबर को आसमान में बदली छाने, वज्रपात व मेघ गर्जन के साथ मूसलधार बारिश की संभावना जतायी जा रही है. इससे न केवल आमजन को बल्कि किसानें को खास राहत मिलेगी. धान की फसलों में बारिश का पानी नहीं रहने से धान के पौधे पीले पड़ने लगे हैं. खेतों में दरारें आ गयी हैं. किसान किसी हाल से मोटर पंप व डीजल पंप सेट के माध्यम से धान के पौधे को बचाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं पर बारिश नहीं होने से किसान खासे परेशान हैं. बारिश नहीं होने से जलस्तर भी तेजी ने नीचे की ओर जा रहा है.
एसएसबी जवानों ने तस्करी के 18 मवेशियों किया जब्त. दो तस्कर गिरफ्तार
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलकाहा एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार को तस्करी का मवेशी को जब्त कर दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. जहां आवश्यक जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया. गिरफ्तार मवेशी तस्कर नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत कप्तानगंज अली मियां व नौशाद अंसारी बताया जा रहा है. तस्करी के पकड़े गये मवेशी में 12 नेपाली नस्ल की गाय, चार बैल, एक भैंस, एक भैंस का बच्चा को बराद किया गया है. बताया जा रहा है कि मवेशियों को नरपतगंज हाट में बेचने ले जाने के क्रम में मधुरा बड़ी नहर के समीप फुलकाहा एसएसबी जवानों ने मवेशियों को जब्त कर फुलकाहा एसएसबी कैंप लाया.
बैंक के कार्य से निकली युवती लापता, पिता ने थाने में दिया आवेदन
किशनगंज. शहर के मोतीबाग की रहने वाली एक युवती बैंक के कार्य से घर से निकली, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. अपने स्तर से खोजबीन करने के उपरांत भी उसका कुछ भी पता नहीं चलने पर उसके पिता ने मामले को लेकर सदर थाना में युवती के लापता होने की लिखित शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि युवती 13 सितंबर को घर से बैंक जाने के लिए निकली थी. देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने भी युवती की काफी खोजबीन की. लेकिन जब युवती नहीं मिली तो थाना में आवेदन देकर पिता ने अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस युवती की बरामदगी में जुट गई है.
दुष्कर्मी को 20 वर्षों की सश्रम कैद की सजा
आरा. एक 15 वर्षीया नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पॉस्को के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को आरोपित विकास कुमार को 20 वर्षों का सश्रम कैद व 40 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. अभियोजन की ओर से पॉस्को के विशेष लोक अभियोजक सरोज कुमारी ने बहस किया था. उन्होंने बताया कि 19 फरवरी, 2022 को एक 15 वर्षीया बच्ची रात्रि में अपने घर में पढ़ाई कर रही थी. उसके माता-पिता शादी में गये हुए थे. उक्त आरोपित कमरा में घुस कर जबरदस्ती नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. माता-पिता के आने पर पीड़िता ने सारी बात बतायी. पीड़िता के बयान पर संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अभियोजन की ओर से कोर्ट में छह गवाहों की गवाही हुई थी. सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का दोषी पाते हुए आरोपित विकास कुमार को 20 वर्ष का सश्रम कैद व 40 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई.
वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल
मदनपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा मोड़ के पास एनएच-19 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में गया जिले के चेरकी थाना क्षेत्र के जोसिया निवासी राजेश पासवान के पुत्र राजेश कुमार और मदनपुर थाना क्षेत्र के बनिया निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र संजय कुमार शामिल हैं. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों युवक बाइक से बनिया गांव से मदनपुर आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये.
कैबिनेट की बैठक खत्म, 45 एजेंडों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है. आज की बैठक में कुल 45 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट के अहम फैसले के अनुसार राज्य के विकास मित्रों को अब 13,700 की जगह 25,000 रुपये मिलेंगे. वहीं शिक्षा सेवकों के मानदेय मेंभी वृद्धि हुई है. पहले जहां शिक्षा सेवकों को 11,000 रुपये मिलते थे, अब उन्हें 22,000 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा सैप का भी मानदेय बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट के फैसले के अनुसार सैप के जूनियर कमिशन आफिसर को 20700 से 23800, सैप जवान का 17250 से 19800 और रसोइया का 13110 से 15100 मानदेय तय किया गया है.
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के ओर हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान शकुराबाद थाना क्षेत्र के सेसंबा गांव के रहने वाले महेंद्र मांझी का पुत्र इंदल मांझी (23 वर्ष) के रूप में हुई है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष मोनू राजा ने बताया कि सोमवार की देर रात उन्हें जानकारी मिली कि ओर हॉल्ट से दक्षिण पोल संख्या 78/29-30 के बीच एक युवक का शव पड़ा है. जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. टीम द्वारा पूछताछ में जानकारी मिली कि ट्रेन से गिर जाने के कारण युवक की मौत हो गयी है. जीआरपी द्वारा इस संबंध में मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
सड़क पर टहल रही महिला की बाइक की ठोकर से मौत
मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा चौक पर बाइक की ठोकर से एक 40 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. उक्त घटना बीती रात लगभग 11 बजे की है. कठहा गांव निवासी सुखारी निषाद की 40 वर्षीय पत्नी लालमती देवी खाना खाने के बाद रात के करीब 11 बजे सड़क पर टहलने के लिए निकली थी. तभी अचानक से धनहा की तरफ से आ रहा एक बाइक चालक युवक ने पीछे से ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद महिला सड़क पर गिर पड़ी. जबकि बाइक चालक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल महिला को दहवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार करते हुए महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा निजी साधन से महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
आपसी विवाद में महिला के साथ मारपीट
बासोपट्टी . थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहतरपट्टी गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में सोनिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्वजन ने इलाज के लिए जख्मी सोनिया देवी को बासोपट्टी सीएचसी में भर्ती कराया है. घटना को लेकर जख्मी सोनिया देवी ने पुलिस को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पुलिस को दिये आवेदन पत्र में कहा है कि पड़ोस के ही राम कृपाल सिंह ने विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत
पीपराकोठी . थाना क्षेत्र के दक्षिणी ढेकहा के चैनपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. मृतका की पहचान कुंदन कुमार की पत्नि गुड़िया देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताये जा रहे हैं. वहीं मृतका के मायके पक्ष वाले मेहसी से पहुंचे हुए हैं और घटना के संबंध में दहेज को लेकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. बताया जाता है कि गुड़िया की शादी इसी वर्ष जून माह में ही हुआ था और गुडिया कुंदन की दूसरी पत्नी बताई जा रही है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. गुड़िया के मौत की सूचना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है. हालांकि अभी स्थानीय थाने में मायके पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया है.
ढढ़निया नहर में डूबने से शौच के लिए निकले अधेड़ व्यक्ति की मौत
भभुआ सदर. सोमवार देर शाम शौच के लिए निकले 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की ढढ़निया नहर में डूबने से मौत हो गयी. मृत अधेड़ ढढ़निया गांव निवासी मुन्ना राम बताये जाते हैं. इस मामले में मृतक की पत्नी कमली देवी ने पुलिस को बताया है कि उनके पति प्रत्येक दिन देर शाम को शौच के लिए गांव के दक्षिण ढढ़निया नहर की ओर जाते थे.
भालू के हमले में गंभीर रूप से महिला जख्मी, रेफर
बिहार के पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर गांव निवासी एक महिला सिरपति देवी (60 वर्ष) अपने खेत में गयी थी. जहां जंगली भालू ने महिला पर हमला बोल वन कक्ष संख्या टी-33 के जंगल में खींच कर ले गया और काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. स्थानीय गांव के कुछ लोगों ने घोटवा टोला वन कक्ष संख्या टी-33 के जंगल में जख्मी महिला को बेहोशी के हालत में खेत के समीप देखा. जिसकी सूचना जख्मी महिला के परिजनों को दी. परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से जंगली भालू के हमले में जख्मी महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. संजय कुमार सिंह द्वारा जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार कर स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया. इस घटना की पुष्टि करते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के जटाशंकर वन परिसर में तैनात प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है.
भागलपुर में डेंगू मरीज की मौत
मंगलवार को भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH के फैब्रिकेटेड अस्पताल में एक और मरीज ने दम तोड़ दिया. जिसे लेकर अस्पताल परिसर में परिजनों ने हंगामा भी किया. डेंगू पीड़ित युवक सिकंदरपुर का रहने वाला था. बता दें भागलपुर में इससे पहले भी कई मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार: DMCH दरभंगा और JLNMCH भागलपुर में डेंगू मरीजों की मौत, मायागंज अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
दरभंगा में डेंगू मरीज की मौत से मचा हड़कंप
दरभंगा में एक डेंगू मरीज की मौत हो गयी है. डीएमसीएच में इलाजरत एक मरीज की मौत से हड़कंप मचा है. मृतक के परिवार में चार और डेंगू पीड़ित हैं.
दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ को नहीं मिली राहत
दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ भगवान झा का पुनर्विचार आवेदन ग्रामीण विकास विभाग ने खारिज कर दिया है. हर-घर नल का जल समेत नली- गली के निर्माण समेत अन्य आरोपों में उनकी दो वेतनवृद्धि पर रोक लगायी गयी है. इस पर पुनर्विचार के लिए बीडीओ ने आवेदन दिया था. इसमें पाया गया कि फिर से सुनवाई योग्य कोई तथ्य नहीं रखा गया है. भगवान झा वर्तमान में शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के बीडीओ हैं.
बक्सर में बीडीओ को चेतावनी
बक्सर के राजपुर प्रखंड की तत्कालीन बीडीओ इंदुबाला सिंह को भविष्य में सचेत रहकर कार्य करने का आदेश ग्रामीण विकास विभाग ने दिया है. उनके खिलाफ बक्सर के डीएम ने प्रधानमंत्री आवास के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने और वरीय अधिकारियों का आदेश नहीं मानने के मामले में इस साल नौ जनवरी को आरोप पत्र दाखिल किया था.
सीवान में बैंक लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
सीवान. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में हुई 26 लाख रुपये की लूटकांड के मास्टर माइंड को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि 13 अप्रैल 2022 की सुबह तकरीबन 10:29 बजे हथियारबंद चार अपराधियों ने स्टेशन रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख 47 हजार 512 रुपये लूट लिये था. मास्टर माइंड दीपक को मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी श्रीकांत प्रसाद के घर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे सीवान लाया गया और उससे पूछताछ की गयी. जिसमें उसने स्वीकार है की लूटकांड का मास्टरमाइंड वहीं था. इधर पुलिस लूटकांड के संबंध में पूछताछ कर उसे जेल भेज दी.
मुजफ्फरपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लोग डूबे
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत में विश्वकर्मा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन करने गए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत डूबने से हो गयी. परिजनों में कोहराम मचा है.
पश्चिमी चंपारण में ट्रेन से कट कर दो मगरमच्छों की मौत
पश्चिमी चंपारण में बगहा-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशनों के बीच मंगलपुर औसानी हाॅल्ट के पास सोमवार को ट्रेन से कट कर दो मगरमच्छों की मौत हो गयी.
पटना में सड़क किनारे सोये युवक को डंफर ने रौंदा
पटना के कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग में पटना नगर निगम के पुराने ऑफिस के पास सड़क किनारे सोये हुए कूड़ा बीनने वाले 20 वर्षीय युवक छाेटू को डंफर ने रौंद दिया और करीब 100 मीटर तक घसीटा. इससे छोटू की मौत मौके पर ही हो गयी. इसके बाद लोगों ने डंफर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
सीवान में कारोबारी की गोली मारकर हत्या
सीवान में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वही घटना में मृतक का साला गंभीर रूप से घायल है. घटना सीवान शहर के नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवर ब्रिज की है. बताया जा रहा है की सोमवार की रात करीब 10.30 बजे नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जयकिशोर तिवारी के पुत्र शिवजी तिवारी(40) ओवर ब्रिज के रास्ते अपने साला के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर घर लौट रहे थ. वो आंदर ढाला के समीप शिवजी तिवारी किराना का दुकान चलाते है, वहीं से रात में वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही जीजा और साला दोनों ओवर ब्रिज पर चढ़े, पीछे से तेज रफ्तार में दो की संख्या में अपाची पर सवार अपराधियों ने आगे से घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. शिवजी तिवारी के सीने और सिर में गोली लगी जिसमे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. वही इनके साला को भी गोली का छर्रा लगा है जो गंभीर रूप से घायल है.
नालंदा में मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 2 बच्चियों की मौत
नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव के हेट खंद्धा में मंगलवार की सुबह गौरा गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में 2 बच्ची की डूबकर मौत हो गई. दोनो बच्ची की पहचान शेखपुरा जिला के फिरंगी बिगहा गांव निवासी लंबू बिंद की 8 वर्षिय पुत्री ज्योती कुमारी और रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव निवासी जयगोबिंद जमादार की 10 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी के रूप में की गई है .
गया में पुलिस पर हमला करनेवाला गिरफ्तार
गया. छह जून 2020 को पुलिस पर हमला करने के मामले के आरोपित पंचायती अखाड़ा मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद मिन्हाउद्दीन के बेटे मोहम्मद राजू को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी सोमवार को प्रभारी एसएसपी हिमांशु ने दी है.
पटना में पति का बेल कराने गयी महिला से छेड़खानी, केस दर्ज
पति का बेल कराने के नाम पर एक वकील द्वारा महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. महिला व उसके पति ने पटना जंक्शन जीआरपी में वकील के संबंध में केस दर्ज कराया है. मामला बीते 14 सितंबर का है. छेड़खानी का शिकार हुई महिला झारखंड के साहिबगंज की रहने वाली है और उसका पति फुलवारी जेल में बंद था. महिला ने आरोप लगाया कि उसने रेल कोर्ट के बाहर एक वकील से पति का बेल कराने के लिए बात की थी. हालांकि 18 हजार रुपये लेने के बाद भी तीन महीने तक बेल नहीं हुआ. इसके बाद वकील ने वीणा सिनेमा स्थित अपने कार्यालय के पास बुलाया और छेड़खानी करने लगा. किसी तरह वहां से बच कर भागी और फुलवारी जेल पहुंच अपने पति को पूरी जानकारी दी. उसी दिन पति का बेल भी हुआ था. इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ पटना जंक्शन जीआरपी पहुंच कर वकील के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
भागलपुर के फेमस स्कूल सेंट जोसेफ में छात्रा से दुष्कर्म,दो शिक्षक गिरफ्तार
भागलपुर के फेमस स्कूल सेंट जोसेफ में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके ही दो शिक्षकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. शिक्षक उसे स्पोर्ट्स रूम बुलाते थे और उसके साथ गंदी हरकतें करते थे. वो एकबार किसी तरह बचकर भाग निकली लेकिन दोबारा उसे कक्षा से बुलाया गया. शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिहार: भागलपुर के फेमस स्कूल में छात्रा से दो शिक्षकों ने किया दुष्कर्म, स्पोर्ट्स रूम बुलाकर करते थे गंदा काम
लूट की योजना बना रहे आधे दर्जन बदमाश गिरफ्तार
मधेपुरा के बसनही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैठ मुशहरी पंचायत के डीहटोला मार्ग से लूट की योजना बना रहे दो बाइक पर सवार एक नाबालिग सहित आधे दर्जन बदमाशों को दो लोडेड कट्टा सहित पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बैठ मुशहरी पंचायत के डीहटोला मार्ग में आधे दर्जन बदमाशों के लूट की योजना को लेकर इक्कट्ठा होने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान मौके से दो बाइक पर सवार आधे दर्जन बदमाशो को दो लोडेड कट्टा व पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
कटिहार में बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला
कटिहार के पोठिया ओपी क्षेत्र के मलहरिया पंचायत में सोमवार की दोपहर पिता ने घरेलू विवाद में अपने ही पुत्र की सोये अवस्था में धारदार कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या कि खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. जानकारी के अनुसार समेली प्रखंड क्षेत्र की मलहरिया पंचायत के वार्ड सख्या चार में बुद्धदेव मंडल ने अपने पुत्र सुरेश मंडल ऊर्फ गेना मंडल(35 वर्ष) को कुलहाड़ी से सोये अवस्था में गले पर ताबतोड़ प्रहार कर दिया जिससे घटनस्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
एमएलसी राधाचरण का बेटा भी गिरफ्तार
करीब पांच दिन बाद बालू कारोबारी जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ के पुत्र कन्हैया को भी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. कन्हैया का नाम भी बालू सिंडिकेट में शामिल है और ये अपने पिता यानी सेठ के कारोबार में उनकी मदद करते हैं.