11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में 11 DSP का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

बिहार में 11 DSP का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

पटना. बिहार में 11 DSP का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी की है. मनीष कुमार सिन्हा का तबादला विशेष कार्य बल पटना किया गया है. रवीश कुमार को गया का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Bihar Breaking News Live: बिहार में 11 Dsp का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
Bihar breaking news live: बिहार में 11 dsp का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना 1

अमित शाह से मिलने पहुंचे कुशवाहा, गृह मंत्रालय में हो रही मुलाकात

बिहार की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जदयू से अगल होकर नई पार्टी बनाने वाले RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं. कुशवाहा के साथ बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद हैं. नॉर्थ ब्लॉक में दोनों नेताओं की मुलाकात हो रही है.

एम्स मामले की सुनवाई टली 

बिहार के सहरसा में एम्स स्थापित करने को लेकर दायर किए गए लोकहित याचिका पर हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई नहीं हुई. इस जनहित याचिका पर अब 9 मई को सुनवाई की जाएगी. मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में कोसी विकास संघर्ष मोर्चा द्वारा दायर यह लोकहित याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में केंद्र व राज्य सरकार को जवाब देने के लिए समय दिया था.

औरंगाबाद में भीषण अगलगी, तीन घर जले, सास, बहू और पोती की मौत

औरंगाबाद में सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव के ही विनय भुइयां के घर खाना बनाने के दौरान चिंगारी से पुआल में आग लग गई वही आग ने पास के दो घरों को भी चपेट में ले लिया. तीन घरों में आग लगने से सास बहू और पोती की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

दरभंगा में दो रिश्वतखोर गिरफ्तार, दो-दो लाख ले रहे थे घूस

दरभंगा जिलान्तर्गत शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार एवं सहायक अभियंता अनिल कुमार जायसवाल को दो लाख रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

मुजफ्फरपुर में युवक पर फायरिंग

मुजफ्फरपुर में युवक पर फायरिंग की सूचना है. बताया जाता है कि युवक अपने घर के बरामदे पर टहल रहा था, उसी वक्त किसी ने आकर उसे गोली मार दी. उसके पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भागलपुर सदर अस्पताल में मरीजों के लिए लगेगा एसी

भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल को पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा. इस निरीक्षण में कई जगहों पर काफी काम होते हुए देखा. तभी से ही हमलोगों ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कामों को एक छत के नीचे लाने का फैसला किया. डीएम के अनुसार पूरे सदर अस्पताल के सभी वार्ड में मरीजों को भीषण गर्मी से बचने के लिए एसी लगाने की बातें कही.

पटना में दाह संस्कार करने जा रहे लोगों की ट्रैक्टर पलटी

पटना के मनेर प्रखंड के बांक गांव के समीप दाह संस्कार करने जा रहे लोगों का ट्रैक्टर हादसे का शिकार बन गया. ट्रैक्टर 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई. दुर्घटना बुधवार रात की है. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में चार की हालत ज्यादा गम्भीर है.

गोपालगंज में बिजली गुल, गर्मी में लोग तबाह

गोपालगंज जिले में बिजली की आपूर्ति आज सुबह 10:00 बजे से ठप है. बिजली आपूर्ती कब से पटरी पर आएगी इसकी जानकारी विभाग को नहीं है. कांटी में थर्मल पावर में आई गड़बड़ी के कारण पिछले 3 दिनों से बिजली संकट की बात सामने आ रही है.

बिहार भाजपा के विधायक नीरज बबलू का बड़ा दावा

बिहार भाजपा के विधायक नीरज बबलू ने बड़ा दावा कर दिया है कि जदयू के कई विधायक भाजपा के संपर्क में है और वो आगामी चुनाव में बीजेपी से टिकट चाहते हैं. जदयू के ऐसे विधायक भाजपा के विधायक और सांसदों से मिल रहे हैं.

भागलपुर में कछुए की खाल को बेचने वाला तस्कर धराया

कहलगांव रेलवे स्टेशन से बुधवार की रात कछुआ को मार के उसकी छाल को सुखाकर बेचने जा रहे तस्कर को भागलपुर वन प्रमंडल की टीम ने कहलगांव वन प्रमंडल की टीम व आरपीएस की मदद से गिरफ्तार किया.

जमुई में तेंदुआ के खाल मिलने से दहशत

जमुई में तेंदुआ के खाल मिलने से दहशत है. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जंगल एरिया से तेंदुए का खाल मिला है. पुलिस ने तेंदुए की खाल को वन विभाग को सौंप दिया है.

वैभारगिरी पर्वत क्षेत्र में आग के बाद सीएम ने किया सर्वेक्षण

सीएम नीतीश कुमार राजगीर दौरे पर हैं. हाल में ही जिस वैभारगिरी पर्वत क्षेत्र में भीषण आग लगी थी. सीएम ने हेलीकॉप्टर से उस जगह का सर्वेक्षण किया और जंगल में आग का जायजा लिया.

राजगीर दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर दौरे पर हैं. यहां पिछले दिनों वैभारगिरि पर्वत श्रृंखला के लंबे एरिया में भीषण आग लग गयी थी. जिसकी वजह से दुर्लभ जड़ी बूटियों का भंडार माना जाने वाले इस क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. सीएम इसे लेकर लगातार जानकारी ले रहे थे और आज राजगीर दौरे पर हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आएंगे राजगीर

राजगीर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार की सुबह हेलीकॉप्टर से राजगीर आयेंगे. एसडीओ अनिता सिन्हा ने दी जानकारी. राजगीर के वैभारगिरी पहाड़ी पर लगी आग से होने वाली क्षति का लेंगे जायजा. उसके बाद राजगीर के आरआईसीसी में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस अग्निकांड के बारे में जिला प्रशासन से जानकारी लेंगे. ऐसी घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए बनाया जा सकता है नयी रणनीति. लिया जा सकता है कोई बड़ा निर्णय. सीएम के राजगीर आगमन पर राजगीर में बुधवार जैसी ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी.

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ी

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. मदुरै की अदालत ने फिर से मनीष कश्यप को हिरासत में भेजा है. 15 दिनों के लिए मनीष कश्यप की रिमांड बढ़ा दी गयी है.

मुजफ्फरपुर: सीओ को पीटने के आरोप में भाजपा विधायक पर केस

मुजफ्फरपुर: पारू के सीओ अनिल भूषण और प्रभारी अंचल निरीक्षक को धमकी देने के मामले में साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह समेत लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि विधायक ने सरेआम अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की.

खगड़िया में आज से सुबह 10.45 बजे तक स्कूल का होगा संचालन

खगड़िया. जिलाधिकारी ने गर्मी और अधिक तापमान को देखते हुए स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पूर्वाह्न 10:45 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक का आदेश डीईओ व डीपीओ को दिया है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षों को भी उपरोक्त आदेश के अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है.

तेजप्रताप यादव के शोरूम में पथराव का मामला

औरंगाबाद में मंत्री तेजप्रताप यादव के शोरूम में पथराव मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

आरा में मुखिया ने आवास सहायक को पीटा

Bihar Crime News: आरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक आवास सहायक को एक पंचायत के मुखिया सरेआम बीच बाजार में डंडे से पीट रहे हैं. जगदीशपुर प्रखंड की हरिगांव पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे पर बुधवार को आवास सहायक को हरिगांव बाजार में डंडा से बेरहमी से पीटकर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

पटना में पूर्व मुखिया की हत्या

पटना: पुनपुन थाना के केवड़ा गांव में पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश सिंह की बुधवार सुबह चार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उस वक्त मारी गयी जब पर एक जमीन के विवाद के निबटारे के लिए अपने दरवाजे पर पंचायती कर रहे थे. इस दौरान गोली लगने से बाउक निवासी 60 वर्षीय वृद्ध मदन सिंह भी जख्मी हो गये. पूर्व मुखिया की हत्या करने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

पूर्व वार्ड पार्षद मुन्ना राय की मौत

पटना के जक्कनपुर थाने के संजय नगर स्थित रामेश्वर राय मार्केट के पास गोली लगने से घायल पूर्व वार्ड पार्षद मुन्ना राय की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. सात अप्रैल की सुबह अपने रामेश्वर राय मार्केट में उन्हें उस वक्त शूटरों ने गाेली मार दी थी, जब वह पिता की प्रतिमा की पूजा कर रहे थे. शूटराें ने उन्हें दाे गाेलियां मारी थीं. एक गाेली सिर में लगी थी. कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड 30 के पूर्व वार्ड पार्षद मुन्ना भर्ती थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें