17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: गया में 5 लड़कियों पर भरभरा कर गिरी मिट्टी की दीवार, दो की मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

फुलवारी. सूरज यादव हत्याकांड: फरार पति-पत्नी मनेर से गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ. चितकोहरा निवासी अशोक यादव के बेटे सूरज कुमार यादव हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त कुरकुरी के रहने वाले पति राजगीर मांझी और उसकी पत्नी को फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने डेढ़ साल बाद मनेर से गिरफ्तार कर लिया. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि 2 मार्च 2022 को फुलवारीशरीफ थाना के कुरकुरी गांव में एक पानी भर जलकुंभी वाले पोखर से स्कूटी में बंधा हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान 7 दिनों से लापता चितकोहरा निवासी अशोक यादव के बेटे सूरज कुमार यादव के रूप में हुई थी. हत्याकांड में अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आयी थी कि कुरकुरी निवासी रेखा देवी के यहां सूरज का आना जाना था. सूरज वहां शराब पीने भी जाता था और शराब खरीद कर उसका कारोबार भी करता था. मालूम हो की पटना के चितकोहरा निवासी अशोक यादव का 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार 24 फरवरी 2022 को अपने दोस्तों को यह कहकर निकला था कि वह कुरकुरी में अपने एक परिचित महिला रेखा देवी के घर जा रहे हैं. इसके बाद वह लौटकर नहीं आया. जब चितकोहरा में उसके परिजनों और आसपास के लोगों को खबर मिली कि सूरज की हत्या कुरकुरी में रेखा देवी शराब कारोबारी के घर 24 फरवरी को ही कर दी गयी थी इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चितकोहरा गोलंबर के पास पटना खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर गुस्से का इजहार किया था. सड़क पर उग्र प्रदर्शन के बाद उसका शव कुरकुरी में पानी भरे पोखर से बरामद हुआ था.

बीपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना के न्यू कूंच कॉलोनी में स्थित लॉज में रहने वाली मधेपुरा निवासी शशि भूषण यादव की 22 वर्षीय पुत्री रिमङिाम कुमारी ने पंखा के हुक से झूल कर जान दे दी है. बताया जाता है कि पटना में बीपीएससी की तैयारी को लेकर रिमझिम कुमारी ने एक दिन पूर्व ही बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू कुंज कॉलोनी स्थित पार्वती गर्ल्स हॉस्टल में दाखिला लिया था। पुलिस लॉज से मृतका के लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. परिजनों के आने के बाद ही खुदकुशी का मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कार रही है.

बिहटा. अधेड़ ने जहर खा कर की आत्महत्या

बिहटा. अमहरा स्थित एक निजी अस्पताल में जहर खाये एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के धोबिया कलापुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से कृष्णा प्रसाद काफी दिनों से परेशान चल रहा था. इसी दौरान शनिवार शाम पारिवारिक कलह से परेशान होकर जहर खा लिया था. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.

हरि सहनी बने बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष

पटना. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने हरि सहनी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी औपचारिक घोषणा की. अतिपिछड़ा के निषाद समाज से आने वाले हरि सहनी कई वर्षों से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. 2022 में पार्टी ने उनको विधान पार्षद बनाया. इससे पहले वे दरभंगा के भाजपा जिलाध्यक्ष भी रहे. 2015 में उन्होंने दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को मार्च 2023 में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष पर नये चेहरे को लेकर चर्चाएं चल रही थी. बिहार विधान मंडल दल के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने श्री सहनी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

फेक करेंसी मामले 5 साल की सश्रम कारावास और जुर्माने की सजा

पटना. पूर्वी चंपारण के फेक करेंसी मामले के एक मुख्य आरोपी को शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की विशेष अदालत,विभिन्न आरोपों में 5 साल के कठोर कारावास (आरआइ) और जुर्माने की सजा सुनायी है.आरोपी रईसुद्दीन को 5 साल की सश्रम कारावास और 5000 रुपये जुर्माने की सजा सुनायी गयी है. आइपीसी की धारा 120 बी के तहत 5000 रुपये, आइपीसी की धारा 489बी आर/डब्ल्यू 120बी, यूए(पी) अधिनियम की धारा 16, यूए(पी) अधिनियम की धारा 18, और यूए की धारा 20 के तहत क्रमशः समान सजा और जुर्माना आदि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी.पश्चिम बंगाल के रहने वाले रईसुद्दीन को 18 अगस्त 2023 को एनआइए मामले आरसी-15/2015/एनआईए-डीएलआई में दोषी ठहराया गया था.पूर्वी चंपारण के फेक करेंसी मामले से संबंधित दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने,रईसुद्दीन वाले पांचवें व्यक्ति हैं.

मात्र नौ वर्षों में खुले 50 करोड़ से अधिक जन-धन खाते : रूंगटा

पटना. भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश रुंगटा ने कहा कि मात्र नौ वर्षों में जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के ऊपर पहुंच जाना ऐसी उपलब्धि है, जिसकी विश्व में दूसरी कोई मिसाल नहीं मिलेगी. इस योजना की प्रशंसा विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी की है. इन खातों में 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का जमा होना, विपक्ष व वामपंथी अर्थशास्त्रियों द्वारा उड़ाये गये उपहास के मुंह पर करारा तमाचा है. श्री रूंगटा ने कहा कि जनधन खाता धारकों में 56 प्रतिशत महिलाएं हैं, जबकि 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गये हैं. इन खातों के माध्यम से सरकारी योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगभग पूर्ण लगाम लगाना संभव हो सका है.

किशोरी को अगवा कर लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव की एक किशाेरी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपहृत किशोरी के पिता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि आठ अगस्त की शाम उसकी पुत्री थाना क्षेत्र के पकहां बजार में सामान खरीदने के लिए गयी थी. वापस आने के दौरान रास्ते में विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का राहुल प्रजापति उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपनी बाइक से लेकर फरार हो गया. पिता ने इस मामले में और तीन लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने किशोरी की खोजबीन के चलते प्राथमिकी में देरी होने की बात बतायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

आरोपित गिरफ्तार

जदिया. राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के मोहम्मदगंज में जदिया पुलिस ने छापेमारी कर कांड संख्या 217/23 के नामजद अभियुक्त हत्यारोपी छेदी शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार छेदी शर्मा के खिलाफ अररिया जिले के सिरसिया निवासी राजेश शर्मा की पत्नी अमेरिका देवी की गला दबाकर हत्या कर शव को जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत स्थित एक आम के बगीचे में फेंक देने का आरोप है.

पूर्व के मामले में सात वारंटी गिरफ्तार

लखनौर. पूर्व के मारपीट मामले में सात वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के कछुवी गांव के शंकर मुखिया, बौए लाल मुखिया, रीता देवी, सुरेश पासवान, तारा कान्त झा एवं थाना क्षेत्र के बलिया के जोगेन्द्र राम एवं पीताम्बर यादव को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी वारंटी को न्यायिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया है. थानाघ्यक्ष निलीमा कुमारी ने कहा कि पूर्व के कांड में सात वारंटी की गिरफ्तारी हुई है.

पिता ने पुत्री को फोनपर बात करने से किया माना तो पुत्री ने की खुदकुशी

नालंदा. पिता ने बेटी को फोन पर बात करने से रोका तो आवेश में आकर उसे फंदे से लटकर जान दे दी. मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले की है. घटना के संबंध में मृतका के पिता ने राजकुमार ने बताया कि वह घर में ही किराना दुकान चलाते हैं और बेटी सहोखर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में 10वीं की छात्रा थी. परसो शाम को जब पिता ने सलोनी कुमारी (16) के मोबाइल पर कॉल किया तो उसका फ़ोन बिजी जा रहा था. तभी दुकान बंद कर घर पहुंचे और रात को खाना खाने के बाद बच्ची को डांटा और उससे मोबाइल छीनकर पत्नी को दे दिए. जिसके बाद आज सुबह ठीक से उठी और सब काम की. दोपहर को अचानक अपने कमरे में खाने के बाद चली गई. जब मां बेटी को उठाने गई तो दरवाज़ा देर तक नहीं खुला फिर अपने पति को बुलाई उसके बाद पड़ोसी के सहारे घर का कुंडी खुलवाया तो देखा कि अल्बेस्टर की छत पर लगे कुंडी में रस्सी से लटकी मिली. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.

सांप ने काटा तो सांप को पकड़ कर लाया सदर अस्पताल

नालंदा. बिहार शरीफ नालंदा सदर अस्पताल में एकाएक हड़कंप मच गया एक व्यक्ति ने सांप को डब्बे में बंद कर सदर अस्पताल पहुंच गया. उक्त युवक दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवनपर के झिंगनराम के पुत्र 40 वर्षीय भगीरथ राम ने बंद बोतल सांप को लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गया. तत्काल चिकित्सक ने उक्त युवक का इलाज किया गया. युवक ने बताया कि मैं सेटिंग का काम करता हूं. बाँस को बांधने के दौरान रस्सी में सांप था, जो हमारे दाहिने हाथ में काट लिया. मैंने सोचा की सांप को पड़कर सदर अस्पताल ले चलता हूं, जिससे मेरा इलाज चिकित्सकों के द्वारा अच्छी ढंग से की जाएगी. चिकित्सक ने बताया कि मरीज को उचित इलाज दिया जा रहा है और वह खतरे से बाहर है.

गड्ढे के पानी में डूबने से किशोर की मौत

केसरिया. थाना क्षेत्र के कढान स्थित ढाला स्थित गड्ढे में जमा पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना रविवार की है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मुन्ना कुमार यादव के पुत्र आदित्य कुमार (11) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आदित्य कुमार शौच करने गया था. इस दौरान कढान ढाला के समीप सड़क किनारे गड्ढा में बाढ़ का पानी जमा था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया की मामले में यूडी केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

मारपीट व दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार

उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की रात महिला के साथ हुई मारपीट, लूटपाट व दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर महिला ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि एक आरोपित फरार है. उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

गया में 5 लड़कियों पर भरभरा कर गिरी मिट्टी की दीवार, दो की मौत

गया में बड़ा हादसा हुआ है. पांच बच्चियों पर मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर गई. इस हादसे में दो बच्चियों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन अन्य लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना टनकुप्पा थाना क्षेत्र के करियादपुर गांव की है. मृतक बच्चियों की पहचान करियादपुर गांव निवासी 8 वर्षीय अनुष्का और सात साल की संध्या कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह अनुष्का और संध्या समेत पांच बच्चियां एक कच्चे मकान की दीवार के पास खेल रही थीं. इसी दौरान मकान की दिवार भरभरा कर गिर गई, जिससे वहां खेल रही पांचों लड़कियां मलबे में दब गई।. इस घटना के बाद बच्चियों के परिजनों में अफरा तफरी मच गई. सभी बच्चियों को मलबे से निकाला गया, लेकिन तबतक अनुष्का और संध्या की मौत हो चुकी थी जबकि घायल तीन अन्य लड़कियों को परिजन आनन फानन में फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

पिकअप के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत

रामगढ़. शनिवार की देर शाम रामगढ़-देवहलिया पथ पर महादलित बस्ती के समीप पिकअप के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक गोडसरा गांव निवासी मिश्री यादव का 35 वर्षीय पुत्र राम निवास यादव है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम रामनिवास यादव अपनी साइकिल से किसी निजी कार्य के लिए डहरक बाजार जा रहा था. इसी दौरान देवहलिया की तरफ से रामगढ़ बाजार तेज गति से जा रहे पिकअप ने सामने से आ रहे राम निवास की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में घायल होकर रामनिवास सड़क किनारे दूर जा गिरे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, घटना के बाद पिकअप चालक अंधेरे का फायदा उठा कर वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहा. इधर, रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा घायल का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. जबकि, सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उसे वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया, जहा इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया. इधर, घायल की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. असामयिक मौत से दो बेटों के सिर से पिता का सहारा उठ जाने से लोग काफी मर्माहत रहे.

बिजली चोरी में दो लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

भभुआ सदर. एसबीपीडीसीएल की टीम ने विद्युत चोरी के खिलाफ शहर और थाना क्षेत्र के कुंज गांव में छापेमारी कर दो लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ साथ स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. कनीय विद्युत अभियंता ने चोरी से हुई क्षति के जुर्म में कुंज गांव निवासी रामकृत राम पर 36180 रुपये और शहर के वार्ड 15 निवासी अखिलेश प्रसाद आर्य पर 19027 रुपये का जुर्माना लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

भोजपुर में बाइक सवार फेरी वाले की सड़क हादसे में मौत

बिहार के भोजपुर जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक फेरी वाले को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. वहीं, अधेड़ की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज में देरी होने कर आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया,जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया गया. जानकारी के अनुसार, मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर 10 निवासी स्व. केशव मिश्रा के 55 वर्षीय पुत्र मथुरा मिश्रा हैं.

भागलपुर में रेल यात्रियों की उमड़ी भीड़

मालदा उधना समर स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ गयी.

बिहार में डूबने की घटनाएं बढ़ीं

बिहार में डूबने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. प्रदेश में शनिवार को एक दर्जन से अधिक लोग नदी-तालाब में डूब गए. जिनमें करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी.

फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया

 राजगीर के छबिलापुर थाने में पैरवी करने आये फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार फर्जी दारोगा कमलेश कुमार उर्फ दीपू अरवल जिले के फतेहपुर संडा का रहनेवाला है. इस संबंध में छबिलापुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि वह दारोगा की वर्दी पहनकर थाने में पैरवी करने के लिए आया था. जब उससे थाना आने का कारण पूछा गया, तो वह बदल-बदल कर जवाब देने लगा. उसकी गिरफ्तारी की गयी.

मोतिहारी में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी: गैंगवार में एक ठेकदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना मोतिहारी के चकिया थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर घटी. जब सड़क किनारे खड़े एक ठेकेदार का नाम पूछ कर अपराधियों ने दो गोली मार दी. घायल अवस्था में ठेकेदार को शहर में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहा उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को परिजन ले कर सदर अस्पताल पहुंचे है. मृतक की पहचान चकिया थाना के प्रोफेसर कॉलोनी के जगदीश यादव के पुत्र राजीव कुमार के रुप में हुई है.

घर में घुसकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने अपने देवर पर घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीम आरोपित को पकड़ कर थाने ले गयी है. पीड़ित महिला के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, महिला ने प्राथमिकी में दुष्कर्म के प्रयास की धारा जोड़ने को लेकर तिरहुत रेंज के आइजी को पत्र लिखा है.

बीपीएससी के सदस्य की पत्नी के गले से सोने की चेन छीनकर भागे बदमाश

बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य डा अरुण भगत की पत्नी के गले से सोने की चेन झपट कर झपटमार फरार हो गये. घटना आज सुबह छह बजे पटना के बेली रोड की है.

बेगूसराय में रिटायर शिक्षक की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में अपराधियों ने मार्निंग वॉक कर रहे एक रिटायर शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. बछवारा क्षेत्र की ये घटना है. जहां फतेहा हॉल्ट के पास शिक्षक रहे जवाहर चौधरी की हत्या कर दी. जवाहर चौधरी अपने बेटे की हत्या मामले में गवाह थे.

आज नहीं चलेगी दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल

मुजफ्फरपुर. छपरा और गोरखपुर कैंट में मेंटेंनेंस कार्य जारी है. इस वजह से उत्तर भारत से मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार आने वाली ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है. दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल अप व डाउन शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 12 घंटा से अधिक विलंब से पहुंची. वहीं शहीद और सरयु युमना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहा. इसके अलावा 15211 जनसाधारण एक्सप्रेस का भी परिचालन नहीं हो सका.

नहर में छात्र डूबा, शव की खोज में जुटी है एनडीआरएफ की टीम

मोतिहारी: तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बसवारिया टोला के समीप जमुनिया गंडक नहर में स्कूल से लौटने के दौरान साथियों के साथ स्नान करने के क्रम में एक छात्र डूब गया. घटना शनिवार की दोपहर की है. काफी खोज बिन के बावजूद छात्र का शव नहीं मिला. 

मोतिहारी में तीसरी कक्षा की छात्रा का हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक लड़के के द्वारा हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता की मां अपनी बच्ची के साथ थाने पर पहुंचकर आवेदन दिया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी बच्ची गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान गांव के तीन पैड़िया पर गांव का शिवू सहाबुद्दीन नामक मनचला लड़का उसकी बेटी को बगल के एक सुनसान घर में ले जाकर हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

अररिया में पत्रकार हत्याकांड में गिरफ्तारी

अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया जबकि दो आपरोपित फरार हैं. सुपौल और अररिया जेल में बंद बदमाशों ने हत्या की साजिश रची थी.

नालंदा में गोलीबारी

नालंदा में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. घटना हिलसा थाना क्षेत्र की है जहां बदमाशों ने जमकर गोलीबारी की. दो लोगों को गोली मारी गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आयी है. दूसरे जख्मी को फौरन अस्प्ताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया.

मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग

मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने जमकर गोलीबारी की. मामला भगवानपुर क्षेत्र का है जहां एक रेस्टोरेंट में हथियार से लैश बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की. इलाके में इस घटना से दहशत का माहौल है.

बेगूसराय में आपसी विवाद में तीन लोगों को मारी गोली, एक की मौत

बेगूसराय. सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने सड़क पर गाड़ी लगाने के विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें