Bihar Breaking News Live: पटना के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर टला बड़ा हादसा, पुल निर्माण के दौरान गिरा स्लैब
Bihar Breaking News Live: पटना में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. पांच लोगों को गोली लगी. बिहार में ऐसी छोटी-बड़ी घटनाओं, क्राइम, खेल और राजनीतिक गतिविधियों के बारे में जानें prabhatkhabar.com पर.
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: पटना में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. पांच लोगों को गोली लगी. बिहार में ऐसी छोटी-बड़ी घटनाओं, क्राइम, खेल और राजनीतिक गतिविधियों के बारे में जानें prabhatkhabar.com पर.
लाइव अपडेट
पटना में टला बड़ा हादसा, पुल निर्माण के दौरान गिरा स्लैब
पटना में पुल निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया है. नौबतपुर में बिहटा - सरमेरा SH78 पथ के निर्माणधीन पुल पर स्लैब चढ़ाने के दौरान वह गिर गया. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप कर्मी से तीन लाख की लूट
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन लाख रुपये की लूट कर ली है. साथ ही दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की गयी. यह घटना सकरा के मुरैना की बताई जा रही है.
उपेन्द्र कुशवाहा के जदयू छोड़ते ही बीजेपी का महागठबंधन पर हमला
उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ते ही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर जदयू को घेरा है. उन्होंने लिखा कि उपेंद्र कुशवाहा वाकई नीतीश-ललन से ज्यादा बड़े वैचारिक-नैतिक मूल्य वाले समाजवादी हैं. उन्होंने लिखा कि नीतीश जी ने उपेंद्र को धोखा देकर एमएलसी बनाया लेकिन उन्होंने फिर से इस्तीफा देकर RLJD का गठन किया.
उपेन्द्र कुशवाहा के इस्तीफे के बाद ललन सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पार्टी में आने पर उनको पूरा सम्मान मिला. उनकी निगाह कहीं और वो निशान कहीं और लगा रहे. वेवो कहते हैं कि पार्टी कमजोर हो रही है. पार्टी के कार्यकर्ता दशहरा, दीवाली व छठ में सदस्यता अभियान में लगे थे. यह रिकॉर्ड है. उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि पार्टी कमजोर हो रही है, तो यह बताएं कि पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने कितने सदस्य बनाए ? ललन सिंह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा अति महत्वाकांक्षी हैं. अब वो जहां रहें कम से कम स्थिर रहें.
पटना गोलीकांड में तीसरी मौत
पटना के जेठूली पंचायत में हुए गोलीकांड से जुड़ी एक और खबर सामने आ गई है. गोली कांड में तीसरी मौत हो गई है. गोली लगने के बाद पीएमसीएच में अपना इलाज करा रहे मुनारिक राय ने आज दोपहर दम तोड़ दिया
उपेन्द्र कुशवाहा ने JDU से दिया इस्तीफा
जदयू से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कुशवाहा अब एक नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं. इस नयी पार्टी के अध्यक्ष वो स्वयं होंगे. कार्यकर्ताओं के खुले अधिवेशन में नयी पार्टी बनाने का प्रस्ताव लाया गया है. इस नयी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल होगा.
पटना गोलीकांड पर ADG बोले
पटना गोलीकांड पर ADG जितेन्द्र गंगवार ने कहा कि अबतक की जांच में पार्किंग विवाद के मामले में 2 लोगों की मौत हुई है. पुलिस की सजगता से बची कईयों की जान बची है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.
रोहतास में बकाया मांगने पर हत्या
बिहार के रोहतास में बकाया रुपया मांगने पर युवक की हत्या कर दी गयी. काराकाट थाना के करूप गांव में एक युवक अपने दिए बकाया पैसे की मांग करने गया तो उसे गोली मार दी गयी. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी कमांडेंट को तस्कर ने मारी गोली
अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे पतराहा बॉर्डर पर एसएसबी जवान व ग्रामीणों में झड़प हुई है. बॉर्डर एरिया में औचक निरीक्षण करने निकले सीमा सुरक्षा बल (SSB ) के कमांडेट ने नेपाल से भारत में प्रवेश किए तस्कर को दबोचा तो उसने कमांडेट को गोली मार दी. कमांडेंट को जख्मी हालत में फारबिसगंज अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं एक तस्कर भी इस मुठभेड़ में जख्मी हुआ है. जिसका इलाज फारबिसगंज अस्पताल में कराया गया.
पुलिस छावनी बना जेठुली गांव
पटना गोलीकांड: फतुहा के जेठुली गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. हालात दूसरे दिन भी तनावपूर्ण हैं. उग्र ग्रामीणों के गुस्से का शिकार पुलिस को बनना पड़ा है.
जहानाबाद में युवक की हत्या
जहानाबाद में दो लोगों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गयी. युवक दोनों के विवाद को सुलझाने गया था. इसी दौरान चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. घटना भेलावर ओपी क्षेत्र के भरथुआ गांव का बताया जा रहा है.
भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को धमकी
नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को धमकी भरे फोन कॉल्स आए हैं. विधायक को AK47 से भूनने की धमकी मिली है. पुलिस को इसकी शिकायत की गयी जिसके बाद विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गयी है.
समस्तीपुर में पूर्व मुखिया की हत्या
समस्तीपुर में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें पूर्व मुखिया की मौत हो गयी है. विभूतिपुर थाना क्षेत्र की ये घटना बताई जा रही है. जहां पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. जबकि सत्यनारायण प्रसाद जख्मी हैं.
समस्तीपुर में दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग
समस्तीपुर में बदमाशों ने दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र की है. जहां भजनगामा गांव में बदमाशों ने दो युवकों उदय गिरी और रोहित गिरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
आरा में जेवर कारीगर को गोली मारी
आरा में जेवर कारीगर को गोली मार दी गयी. काम करने के बाद घर लौट रहे कारीगर को बदमाशों ने निशाना बनाया है.
पटना में स्थिति तनावपूर्ण
पटना के फतुहा में जेठुली गांव में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत सोमवार को हो गयी. वहीं ग्रामीणों ने उग्र होकर पथराव व आगजनी की घटना को अंजाम दिया. मंगलवार को भी ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में बदल गया है.
हेमन ट्रॉफी में आज अररिया और कटिहार के बीच मुकाबला
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली में आयोजित हेमन ट्रॉफी के सीमांचल जोन का मैच रविवार से शुरू हो गया. हालांकि पिच अत्यधिक गीला होने के कारण रविवार को पूर्णिया और अररिया के बीच होनेवाला मैच नहीं हो सका. अब यह मैच किसी रिजर्व डे को खेला जायेगा. आज सोमवार को अररिया और कटिहार के बीच होगा.
किशनगंज में तस्करों ने BSF जवान को मारी गोली
Bihar News: सीमांचल में तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं. किशनगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा पर टिन गांव के पास बीएसएफ ने प्रतिबंधित फेंसिड्रिल कफ सिरप की तस्करी कर रहे एक बंगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई शनिवार की रात को की गयी. बीएसएफ ने पकड़े गए आरोपी के पास से 326 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, एक देसी पिस्टल, दो मोबाइल, दो सिम कार्ड, 50 बांग्लादेश टका व 200 रुपये भारतीय नोट बरामद किया. कार्रवाई के दौरान गोली लगने से बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.
पूर्णिया में बस में लगी आग
बिहार के पूर्णिया में चलती बस में आग लग गयी. बस पूर्णिया से सिलीगुड़ी जा रही थी. बस से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी है. बीच सड़क पर धू-धू करके बस जली.
मोतिहारी में NIA की टीम
मोतिहारी में NIA की टीम ने दबिश डाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश डाली गयी है. मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों मिले टाइम बम मामले में ये दबिश डाली गयी है.
पटना में डॉक्टर को धक्का मारने वाला चालक गिरफ्तार
पटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक पर सीवान के डॉक्टर शशिप्रकाश सिंह को धक्का मारने वाले ड्राइवर को ट्रैफिक थाने की पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, हादसे में शामिल ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार ड्राइवर जहानाबाद का परमानंद कुमार है.
पटना के अटल पथ पर हादसा
पटना के अटल पथ पर दीघा फ्लाइओवर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. घटना देर शाम सात बजे की है. धक्का मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.