13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: गया में एनआइए का छापा, विजय कुमार आर्या को लेकर पूछताछ

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पहले फेज में ढाका मोड़ तक फोरलेन के लिए टेंडर जारी

भागलपुर. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बौंसी-हंसडीहा मार्ग स्थित भागलपुर से ढाका मोड़ तक फोरलेन निर्माण के लिए पहले फेज का बुधवार को टेंडर जारी कर दिया. एनएच-133इ का निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मोड में कराया जायेगा. इस सड़क का निर्माण 765 करोड़ की लागत से होगा. एजेंसियों को टेंडर के लिए आमंत्रित किया गया है. टेंडर जमा करने की आखिरी तिथि 30 अक्तूबर है, जबकि टेक्निकल बिड खोलने की 31 अक्तूबर. पेवर्स शोल्डर के साथ इस फोरलेन में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया जायेगा. भागलपुर बायपास थाना के सामने से खड़हरा गांव (ढाका मोड़) तक 36 किलोमीटर फोरलेन के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.

ट्रिपल हत्याकांड में फरार दो आरोपितों के घर कुर्क

बहेड़ी. ट्रिपल हत्याकांड के फरार आरोपित के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. बहेड़ी व हायाघाट पुलिस के संयुक्त सहयोग से हथौड़ी निवासी हत्यारोपित के आवास को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. बता दें कि इस मामले में एक दिन पूर्व पतौर के एक आरोपित के घर को कुर्क किया गया था. इस मामले में जोरजा के एक व ओझौल के एक आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया था. इसमें ओझौल के आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं जोरजा का आरोपित अभी तक फरार चल रहा है. हायाघाट थनाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व बहेड़ी थानाध्यक्ष अशुतोष कुमार झा ने दल-बल के साथ कुर्की के दौरान घर का फर्नीचर, उपस्कर, गेट सहित अन्य सामग्री जब्त की.

गया में एनआइए का छापा, विजय कुमार आर्या को लेकर पूछताछ

गुरारू (गया). एनआइए की टीम ने बुधवार को मजदूर संगठन के पूर्व सचिव देवेंद्र कुमार यादव के घर गुरारू बाजार के निकट कैलाशपुर टोले में छापेमारी की. इस दौरान उनसे माओवादियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर नक्सली नेता विजय कुमार आर्या को लेकर पूछताछ की गयी. करीब चार घंटे तक एनआइए की कार्रवाई चली. इस दौरान गुरारू थाने की पुलिस भी मौजूद रही. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. बताया जा रहा कि देवेंद्र यादव का पारिवारिक संबंध नक्सली नेता विजय आर्या से है. गुरारू प्रखंड के अंतर्गत कोंच थाना क्षेत्र के करमा गांव में विजय कुमार आर्या का पैतृक घर है. वह केंद्रीय कमेटी में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. विजय आर्या के खिलाफ गया, औरंगाबाद व रोहतास समेत विभिन्न जिलों के कई थानों में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. प्रशासन की ओर से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कुछ माह पहले ही विजय आर्या के पटना के शास्त्रीनगर, औरंगाबाद जिले के गोह और उनके पैतृक गांव गुरारू प्रखंड के करमा में एनआइए ने छापेमारी की थी. रोहतास जिले में भी विजय आर्या के सहयोगियों के ठिकानों पर भी एनआइए की छापेमारी हो चुकी है. गौरतलब है कि देवेंद्र यादव का नक्सली गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, एनआइए की टीम के आने को लेकर पूरे क्षेत्र में खलबली मची रही.

फरार चल रहे दो गिरफ्तार, जेल

सिकटा. बलथर पुलिस ने फरार चल रहे न्यायालय द्वारा जारी दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों वारंटी भुवन टोला गांव के हीरालाल यादव और मनोज यादव है. थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था.

तीन आरोपित गिरफ्तार

मझौलिया. दलित अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज कांड संख्या 667/23 के प्राथमिकी अभियुक्त बिगन यादव, संतोष यादव, ब्लीस्टर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने देते हुए बताया कि संतोष यादव नामक आरोपित पुलिस के भय से ट्रंक पेटी में छिप गया था. जिसे जांच पड़ताल कर बाहर निकाल गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा तीनों अभियुक्तों को मेडिकल जांचोपरांत जेल भेज दिया गया है.

राधाचरण के करीबी पूरन सिंह गिरफ्तार

जदयू के विधान पार्षद राधाचरण के करीबी पूरन सिंह को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी ने राधाचरण और उनके बेटे को गिरफ्तार किया था.

गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

बैसा. प्रखंड के रायबेर पंचायत के अख्तियारपुर ईदगाह टोला निवासी मुन्ना मुशताक के चार वर्षीय बच्चे अबुबकर की गड्ढे में डूबने से मृत्यु हो गयी. परिजनों ने बताया कि गांव के अन्य बच्चों के साथ अबु बकर घर के ही नजदीक गड्ढे के समीप गया था. वहां वह गहरे पानी में चला गया. इसके कारण उसकी डूबने से मृत्यु हो गयी. वहीं परिजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा लाये जहां पर चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

मारपीट मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

चैनपुर. स्थानीय पुलिस ने खारीगावां में छापेमारी कर मारपीट के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित खरीगावां गांव निवासी स्वर्गीय गोकुल बिंद का पुत्र राम प्रवेश बिंद है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान रामप्रवेश बिंद को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि रामप्रवेश बिंद के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

दिनारा. तेनुआठ गांव के समीप आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे-319 पर मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी. उसकी पहचान तेनुआठ निवासी बुद्धू सिंह के 35 वर्षीय पुत्र गया सिंह के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति सरना से तेनुआठ पैदल जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना दिनारा थाने को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक दिनारा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

सीताराम येचुरी पहुंचे पटना, लालू और नीतीश से करेंगे मुलाकात

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए येचुरी ने महिला आरक्षण बिल पर कहा कि 25 साल से इस बिल का इंतजार कर रहे हैं. 10 साल तक वादा करके मोदी साहेब चूक चुके है.

पुलिस टीम के हमलावर समेत तीन गिरफ्तार

चनपटिया. पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत पुलिस पर हमलावर समेत तीन न्यायालय के वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ाये वारंटियों में जैतीया सिवान टोला निवासी फेंकू साह का पुत्र अजय साह, चुहड़ी के स्व. हदीस मियां का पुत्र मोबारक अंसारी व पुलिस बल पर हमले का आरोपी लोहियारिया धांगड़ टोली निवासी सहदेव महतो उर्फ सत्यदेव महतो शामिल हैं. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पकड़ाये तीनों वारंटियों को जेल भेज दिया गया है.

अपहरण मामले में फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार

कर्मनाशा. पूर्व के अपहरण मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को दुर्गावती पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गुड्डू बिंद व गुधवती देवी दोनों ग्राम इसरी टोला छेरावत थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, पूर्व में धनेछा स्टेशन मास्टर का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में 27 मई 2016 को दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें गुड्डू बिंद व गुधवती देवी दोनों नामजद आरोपित थे और दोनों पर कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. वारंट जारी होने के बाद से पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने की फिराक में जुटी हुई थी. इसी बीच जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपित अपने घर पर मौजूद हैं, वैसे ही पुलिस ने घर पर छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सीएम का औचक निरीक्षण, 300 में 81 गायब मिले

सीएम नीतीश कुमार बुधवार को सचिवालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के क्रम में कई अफसर और मंत्री ऑफिस नहीं थे. इससे सीएम नाराज दिखे. औचक निरीक्षण के क्रम में सचिवालय के 300 अफसर और कर्माचरियों में 81 लोग गायब थे. इसपर सीएम नाराज हो गए और उन्होंने जो लोग ऑफिस में उपस्थित नहीं थे उनको शोकॉज करने और एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया.

लालू प्रसाद सीबीआई कोर्ट में पेश हुए

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद बुधवार को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में पटना के सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. सूत्रों के अनुसार ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद कोर्ट में पेश हुए हैं.

कोचिंग जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत

पटना पुनपुन मार्ग पर तेज रफ्तार बालू लोडेड डंपर ने साइकिल से कोचिंग जा रही 16 वर्षीय छात्रा को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर हुई छात्रा की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दिया. इसके बाद पटना पुनपुन सड़क पर डेड बॉडी रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला

बिहार के दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. इसमें 4 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली है. यह घटना दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बतायी जाती है.सूत्रों का कहना है कि पूजाकर रहे लोगों से पुलिस ने जब डीजे बजाने से मना किया तो पूजा समिति के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला कर दिए.इससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं.

बिहार सरस मेले की शुरुआत आज से

उद्यमिता और लोककला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा बिहार सरस मेले का आयोजन 20 सितंबर से हो रहा है. ज्ञान भवन में लगे इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ एन सरवन कुमार होंगे. यह मेला 27 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा.

पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा का अपहरण

पटना से अपहरण की एक बड़ी खबर आ रही है. जहां कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा का अपहरण कर लिए जाने और परिजनों को कॉल कर ₹5 लाख फिरौती की मांग की गई है. फिरौती की रकम नहीं देने के पर छात्रा की हत्या करने की धमकी भी दी गई है. इतना ही नहीं दुःसहसी अपहरण कर्ताओं ने कॉलेज छात्रा से उसके परिवार वालों को कॉल कर बात भी कराया है, जिसमें छात्रा ने अपनी जान बचाने की गुहार लगाइ है .फिलहाल फुलवारी शरीफ थाना ने मामला दर्ज कर प्रेम प्रसंग और अपहरण दोनों ही मामले पर शुरू कर दी है.

स्नेचरों को छात्रों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

पटना कदमकुआं थाने के मोइनुल हक स्टेडियम के समीप रात करीब दस बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन पकड़ने जा रहे छात्र रवि से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और भागने लगे. लेकिन रवि ने बहादुरी दिखायी और उनकी बाइक के पीछे का हिस्सा पकड़ लिया. जिसके कारण बाइक सवार बदमाश गिर पड़े. इसके बाद रवि व उनके साथ दोस्त प्रशांत व अन्य ने उन दोनों को पकड़ लिया. हालांकि एक बदमाश ने ईंट से रवि पर हमला कर दिया. जिसके कारण उसके हाथों में चोटें आयीं. इसी बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंच गयी और दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाना ले गयी. रवि के बयान पर केस दर्ज कर स्नेचर विशाल कुमार व करण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड चुराया

अपराधियों ने बक्सर के डिफेंस कॉलोनी निवासी हृदय नंद ओझा के बैग से मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड को गायब कर दिया. साथ ही उनके कार्ड की मदद से 40 हजार की निकासी कर ली. इस संबंध में हृदय नंद ओझा ने पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज करा दी है.

सीवानः लूट का विरोध करने पर युवक को गोली मारी

बिहार के सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के बिकाऊर गांव के भूताहवा बर के समीप अपराधियों ने बैंक से रुपये लेकर जा रहा युवक से गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान सत्यनारायण कुशवाहा का पुत्र चंद्रशेखर भगत के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें