14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर सहित पांच को गोलियों से भूना, दो की मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर सहित पांच को गोलियों से भूना, दो की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर मे शुक्रवार की रात शहर के बड़े प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमे प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके निजी बॉडीगार्ड की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग जख़्मी है. जख़्मी मे एक वकील भी है जिनसे प्रॉपर्टी डीलर मिलने आया था. बताया जाता है की प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही पूर्व से भी अपराधियों के निशाने पर रहे थे. कुछ दिन पहले ही अपने गाडी को बुलेट प्रूफ भी करवाया था. आज भी उसी गाडी से था लेकिन जैसे ही गांड़ी से उतरा पहले से घात लगाए हमलावारो ने स्वचालित हथियार से फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमे सँभलने का मौका भी नहीं मिला.

मुजफ्फरपुर में दो नाबालिग छात्रा घर से गायब, अपहरण की प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र से दो नाबालिग छात्रा अपने घर से गायब हो गयी है. दोनों छात्रा के परिजनों ने शुक्रवार को नगर थाने में गलत नीयत से अपहरण की आशंका जता प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी अखाड़ाघाट रोड स्थित कृष्णा सिनेमा के समीप के रहने वाले एक व्यक्ति ने करायी है. इसमें बताया है कि 13 साल की पुत्री घर से मोबाइल लेकर गायब हो गयी है. वह जिस दो संदिग्ध मोबाइल नंबर पर बात करती थी उसके धारक को भी आरोपी बनाया है. दूसरी प्राथमिकी में पुरानी गुदरी इलाके की लड़की के परिजनों का कहना है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 18 जुलाई को घर से सामान लेने के लिए बाजार गयी थी. अब तक वापस नहीं लौटी है.

मारपीट और लूटपाट का आरोपित गिरफ्तार

महुआ. महुआ थाने की पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव से मारपीट और लूटपाट मामले के एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि मारपीट एवं लूटपाट मामले के आरोपित सुजीत कुमार कई महीनों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

एनएच 31 पर टोटो को बचाने में पलटी कार ,पांच घायल

बिहपुर. मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर टोटो को बचाने के चक्कर में कार पलट गयी. जिसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में पूर्णिया बाजार निवासी भूषण कुमार, शुभम प्रसाद,बासुकीनाथ,विजय शर्मा व दिलीप कुमार शामिल हैं. सभी पटना में रिश्तेदारी से लौट रहे थे. घटना की सूचना पाकर अनि धर्मवीर कुमार ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी पहुंचाया.

सहरसा में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, सड़क से गुजर रहा छात्र घायल

सहरसा में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक को गोली लगी है. आनन-फानन में घालय छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान गोली चली और गोली छात्र को जा लगी. घटना सदर थाना क्षेत्र के सराही रोड की है.

महिला के साथ मारपीट एवं लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज

जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक महिला और उसके पति एवं पुत्री के साथ मारपीट कर घर में लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में अदलपुर निवासी बेवी देवी ने जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने भरतपुर निवासी कृष्णा पासवान, पप्पू पासवान, सुखदेव पासवान तथा अदलपुर निवासी अमरजीत भारती को आरोपित बनाया है. आरोप लगाया है कि बीते दिनों जब वह अपने घर पर पति एवं पुत्री के साथ बैठी थी, तभी अचानक सभी आरोपित लाठी, डंडा एवं लोहे की रॉड से लैस होकर घर में घुसकर सभी को मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही आरोपित नकद रुपये लेकर भी फरार हो गये.

बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक ने न्यायालय में किया सरेंडर

हवेली खड़गपुर. मंगलवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के एक मोहल्ले में घर में अकेली पाकर एक बच्ची के साथ एक युवक के द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना के बाद पीड़िता की मां के आवेदन पर खड़गपुर थाना में दुष्कर्मी युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घटना के बाद से खड़गपुर पुलिस दुष्कर्मी युवक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस के बढ़ते दबाव को लेकर शुक्रवार को दुष्कर्मी युवक प्रसंडो गांव निवासी शंभू पासवान के पुत्र सन्नी पासवान ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. उपरोक्त बातों की जानकारी थानाध्यक्ष ने दी.

पारिवारिक विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मुढ़ेरी गांव में पारिवारिक विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई .वही एक पक्ष की ओर से बड़ी मुढ़ेरी गांव निवासी पप्पू शर्मा ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है . अपने आवेदन में पप्पू शर्मा ने बताया है कि पूर्व में किए गए केस को उठाने तथा पैतृक संपत्ति को हड़पने को लेकर मेरे भाई रामस्वरूप शर्मा ,उसका बेटा मनोहर शर्मा एवं जनक शर्मा तथा पत्नी मीरा देवी एवं पुत्रवधू पिंकी देवी ने योजनाबद्ध तरीके से घर में घुसकर मुझे तथा मेरी पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. इन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि केस उठा लो नहीं तो तुम लोगों की जान ले ले लेंगे .

एक लड़की का अपहरण

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव से एक लड़की का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के पिता नरेश पासवान ने असरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर थाना पुलिस से अपनी लड़की को बरामद करने की गुहार लगाई है. आगे दर्ज आवेदन में कहा है कि मदारपुर गांव के मोहम्मद आलम के पुत्र मोहम्मद आजम के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर भगा ले गया है. हमें आशंका है कि मेरी पुत्री के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है. इस संबंध में असरगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हथियार के बल पर ई-रिक्शा एवं मोबाइल की छिनतई

असरगंज. अपराधियों ने हथियार के बल पर ई-रिक्शा एवं मोबाइल की छिनतई की. असरगंज थाना क्षेत्र के रजौन बांध एवं पंनसाय मोड़ के बीच से अपराधियों ने एक टोटो सहित ई रिक्शा पर सवार दो लोगों के साथ छिनतई कर लिया. मामले में सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी खगेश कुमार ने असरगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सुल्तानगंज से रिजर्व कर अज्ञात युवक द्वारा असरगंज के विक्रमपुर लाया गया जहां से पैसेंजर को छोड़ने संग्रामपुर जा रहे थे कि इसी बीच में पनसाय मोड़ के समीप अपराधियों ने हथियार के बल टोटो ई-रिक्शा सहित टोटो पर बैठे सिपाही अवधेश कुमार का 2 मोबाइल एवं कुछ पैसा छीन लिया.

बाइक से गिरकर दो कांवरिया घायल

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर जैतपुर शहीद द्वार के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो कांवरिया बुरी तरह घायल हो गये. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बड़हिया में किया गया. घायल कांवरियों की पहचान समस्तीपुर निवासी रामनंदन साव के 52 पुत्र देवेंद्र साव एवं राजेंद्र प्रसाद सिंह के 45 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह के रूप में किया गया. घायल मनोज सिंह ने बताया कि वे लोग शुक्रवार देवघर से पूजा-अर्चना कर वापस घर जा रहे थे. इसी बीच जैतपुर शहीद द्वार के समीप अचानक सड़क पर जुगाड़ गाड़ी आ गया. जिस कारण बाइक सहित सड़क पर गिर गये और बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों व दुकानदारों ने दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया.

बंदर ने हमला कर बच्चे को किया गंभीर रूप से घायल

बड़हिया. बंदर के काटने से शुक्रवार को एक पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक बड़हिया जैतपुर पंचायत के गढ़टोला निवासी मंटू शर्मा का पांच वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सन्नी अपने परिजनों के साथ गढ़ टोला गाछी में बकरी चराने गया था. तभी अचानक आये बंदर ने सन्नी पर हमला बोल दिया और उसके बायें पैर में काट कर घायल कर दिया. परिजन उसे लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचे. पिछले कुछ दिनों से बंदर बड़हिया के गढ़टोला व गोलभट्टा के क्षेत्र में सक्रिय है.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

खुटौना. लौकहा थाना क्षेत्र के एनएच 104 पर मझौरा चौक के पास दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजू यादव फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलपरास निवासी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजू यादव बाइक से लौकही से वापस अपने घर फुलपरास आ रहा था. वहीं विपरीत दिशा से दूसरा बाइक सवार लौकही की तरफ जा रहा था. दोनों बाइक सवार जब तक कुछ समझ पाता तब तक आपस में टकरा गया. जिसमें राजू यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

 मुजफ्फरपुर में नशेड़ी ने प्राथमिक स्कूल में घुस कर की छात्रों की पिटाई

मुजफ्फरपुर में सकरा के खेमाईपट्टी स्थित एक नशेड़ी ने प्राथमिक स्कूल में घुस कर कई छात्रों की पिटाई कर दी. इस हमले में कई बच्चे घायल हो गये हैं. एक बच्चे का हाथ टूट गया है. मामले की जांच की जा रही है.

शराब के साथ युवक गिरफ्तार

ओबरा. प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव को पुलिस ने 180 एमएल के 4 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. धंधेबाज फेसर-खुदवां पथ पर दो-दो बोतल शराब अपनी जेब में लेकर जा रहा था. पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक से पूछताछ की और जेब से शराब जब्त करते हुए गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वही खुदवां थाने की पुलिस ने चंदा गांव के पप्पू सिंह को शनिवार की सुबह शराब के नशे में गिरफ्तार किया. शराबी नशे में हंगामा कर रहा था. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जब पहुंची तो शराबी भागने लगा, लेकिन पुलिस बलों ने उसे पकड़ लिया.

शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

एकंगरसराय. गुरुवार की संध्या में एकंगरसराय पुलिस ने पांच लीटर चुलौआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. उसे शुक्रवार को बिहारशरीफ न्यायालय भेज दिया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिजीत कौर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एकंगर डीह में एक शराब कारोबारी द्वारा देशी शराब बेची जा रही है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी. जहां से 5 लीटर चुलौआ शराब के साथ एकंगर डीह निवासी राजकिशोर प्रसाद नामक धंधेबाज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे शुक्रवार को बिहारशरीफ न्यायालय भेज दिया गया है. इस छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार एवं पुलिस बल के कई जवान साथ में थे.

बालू लदा ट्रैक्टर के साथ चालक गिरफ्तार

वारिसलीगंज. शहर के चांदनी चौक से गुरुवार की देर शाम अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. मौके से पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया. ट्रैक्टर चालक की पहचान शेखपुरा निवासी सिकंदर यादव के पुत्र ब्रजेश कुमार के रूप में हुई. बाद में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के लिखित आवेदन पर ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष ने दी है.

महिला के साथ बदसलूकी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

लखनौर . थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने गांव के ही दो भाइयों पर बदसलूकी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शौच जाने के क्रम में गांव के ही दो व्यक्ति ने बदसलूकी की. थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

सांप काटने से महिला की मौत

जहानाबाद. मखदुमपुर प्रखंड के रत्तूबिगहा गांव में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव की संगीता वर्मा घर में कुछ कार्य कर रही थी, तभी एक सांप ने डस लिया. सांप के काटने के बाद महिला को बेहोशी आने लगी, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल आये जहां चिकित्सकों के द्वारा महिला को बचाने के लिए दो घंटे तक अथक प्रयास किया गया, बावजूद इसके महिला की जान नहीं बचायी जा सकी. सांप काटने के बाद भी उसी के साथ-साथ महिला की बीपी हाई हो गई थी. सदर अस्पताल में बीपी का इलाज भी किया गया, किंतु महिला को नहीं बचाया जा सका. इधर, महिला की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.

पूनम कुमारी को दो प्रखंडों के सीडीपीओ का प्रभार

नौहट्टा. नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) पूनम कुमारी ने शुक्रवार को योगदान किया. पूर्व में नौहट्टा प्रखंड में विभा कुमारी सीडीपीओ थीं, जबकि रोहतास में बीडीओ बबलू कुमार सीडीपीओ के प्रभार में थे. रोहतास बीडीओ ने बताया कि रोहतास व नौहट्टा दोनों प्रखंडों का प्रभार अब पूनम कुमारी को दिया गया है.

सीओ ने दिया योगदान

हसनपुर. अंचल कार्यालय में सीओ संजय कुमार प्रसाद ने योगदान दे दिया. उन्होंने राजस्व पदाधिकारी सुधांशु मधुकर से प्रभार लिया. बताया की पारदर्शिता के साथ लोगों का कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी. इससे पहले संजय कुमार प्रसाद किशनगंज में बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर थे. इस मौके पर बीडीओ जयकिशन, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, संजय सीतांशु, प्रमोद कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

एक्शन में एसडीआरएफ की टीम

बिहार में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिलों में डीएम को अलर्ट किया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने भी अभियान शुरू कर दिया है. अरवल जिले के कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचतीर्थ धाम में एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए मॉक एक्सरसाइज किया गया और लोगों को जागरूक किया गया.

सीमा हैदर को लेकर पुलिस मुख्यालय का बड़ा बयान

सीमा हैदर के घुसपैठ मामले पर एडीजी पुलिस मुख्यालय की ओर से बड़ा बयान आया है. सीमा हैदर बिहार से सटे नेपाल बॉर्डर से भारत में प्रवेश नहीं की है. ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सीमा हैदर किसी अन्य राज्य की बॉर्डर से भारत आई होगी. इंडो नेपाल बॉर्डर को लेकर बिहार पुलिस बेहद चौकस है.

सुपौल में सड़क पर उतरे छात्र, कुव्यवस्था का किया विरोध

सुपौल में स्कूल में कुव्यवस्था के विरोध में छात्रों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किये. छातापुर प्रखंड के घिवहा पंचायत वार्ड 5 स्थित मध्य सह प्लस टू विद्यालय घिवहा के छात्र छात्राओं ने  मध्याह्न भोजन, मनमाना नामांकन और रजिस्ट्रेशन शुल्क व शौचालय वगैरह की शिकायत को लेकर घिवहा के समीप सड़क जाम कर दिया. मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे.

औरंगाबाद में ट्रेलर की चपेट में आकर किशोर की मौत, अस्पताल में परिजनों ने काटा बवाल

औरंगाबाद. मदनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर शुक्रवार की सुबह करमडीह मोड़ पर कोचिंग जाने के लिए ऑटो पकड़ते समय एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने 16 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी जिससे किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के गउरा गांव निवासी श्रीराम यादव के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सदर अस्पताल में तोड़फोड़ किया.

दमकल विभाग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी सौगात, 34 अग्निशमन वाहनों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दमकल विभाग को सौगात दी है. सीएम ने 4 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाई है. वाहनों की खरीद में 16 करोड़ 84 लाख 74 हजार रुपए खर्च हुए है. कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री शमीम अहमद खान, मंत्री सुरेंद्र राम और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के साथ-साथ मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और बिहार के DGP आरएस भट्टी मौजूद रहे.

सहरसा में बच्चों के बीच विवाद को लेकर चाकूबाजी

सहरसा में बच्चों के बीच विवाद को लेकर जमकर चाकूबाजी हुई. इस घटना में 5 बच्चे व एक महिला जख्मी हुई है जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सदर थाना क्षेत्र के अमन चौक की घटना बताई जा रही है.

भाजपा नेता विजय सिंह की मौत मामले पर भाजपा की मांग

भाजपा नेता विजय सिंह की मौत मामले में आए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग एम्स को सौंपने की मांग की है. वहीं हाईकोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच की मांग भी की. बता दें कि पटना में पुलिस के द्वारा पिछले दिनों भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया था. बीजेपी ने लाठीचार्ज में भाजपा नेता की मौत का दावा किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हर्ट अटैक बताया गया है.

कांग्रेस की ओर से बनेंगे 2 और मंत्री 

बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. कांग्रेस से दो मंत्री बनेंगे.

कटिहार में नहर का बांध टूटा

कटिहार के फलका प्रखंड में एक नहर का बांध रात में टूट गया. प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत अंतर्गत बरेटा गांव में बांध टूटा है. बांध टूटने के कारण किसानें की फसल डूबकर बर्बाद हो गयी. लोग बांध की मरम्मत करने का प्रयास कर रहे हैं.

फतुहा में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा

पटना से सटे फतुहा में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. कंचनपुर गांव के समीप अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. हाइवा ने करीब चार किलोमीटर तक बाइक को घसीटा.

भागलपुर में अनाज भरा हुआ ट्रक पलटा

भागलपुर के जीरोमाइल में अनाज भरा हुआ एक ट्रक पलट गया. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है.

लाठीचार्ज के विरोध में जिलों में भाजपा लगाएगी प्रदर्शनी

पटना में भाजपा नेताओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज का विरोध अब भाजपा जिलों में करेगी. भाजपा की ओर से जिला और मंडलों में प्रदर्शन लगाई जाएगी. 24 जुलाई से 9 अगस्त तक भाजपा विशेष अभियान चलाएगी. 10 लाख नौकरी के वादे पर भी प्रदर्शनी लगेगी. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया.

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जातीय गणना पर सुनवाई की बंद

बिहार में जातीय गणना पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद कर दी है. बिहार सरकार की ओर से हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई को बंद कर दिया गया है. बता दें कि इस मामले पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.

औरंगाबाद में महिला की कुदरा में छत से गिरने से मौत

कुटुंबा प्रखंड की पीपरा बगाही पंचायत के खुर्द मरौली गांव की एक महिला की मौत कुदरा में छत से गिर कर हो गयी. मृतका कलिया देवी खुर्द मरौली गांव निवासी प्रवेश भुइयां की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार प्रवेश भुइंया का परिवार मजदूरी करता है. कुटुंबा व नवीनगर इलाके में बेहतर बारिश नहीं होने से खेती का काम करने कुदरा गयी थी. वहीं बुधवार की शाम छत पर कपड़ा डालने गयी थी, जहां से किसी तरह नीचे गिर गयी. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत की सूचना पाकर परिजनों में शोक व्याप्त हो गया. वहीं गांव में मातम का माहौल कायम हो गया.

पुलिस वाहन से घायल दिव्यांग की इलाज के दौरान मौत, विरोध में एनएच जाम

सुपौल : पिपरा थाना के निर्मली एनएच 327 ई पर गुरुवार की देर शाम पुलिस वाहन की ठोकर से एक दिव्यांग बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन को घेर उसी गाड़ी से घायल दिव्यांग विनोद को सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान देर रात विनोद की मौत हो गई. वहीं पुलिस वाहन चालक मौके का फायदा उठा सदर अस्पताल से भाग निकाला. विरोध में शुक्रवार की अहले सुबह आक्रोशित लोगों ने एनएच 327 ई जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. लगभग तीन घंटे से एनएच जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित लोग जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आने की मांग पर अड़े हैं.

खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त

खगड़िया के बलुआही में एनएच 31 पर बूढ़ी गंडक नदी पर करीब 25 करोड़ की लागत से बना पुल गुरुवार को क्षतिग्रस्त हो गया. पुल का लगभग पांच मीटर हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया. सूचना मिलते ही डीडीसी, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त पुल की बैरकेटिंग कर आवागमन बंद करवाया. इससे एनएच 31 पर दिन भर जाम लगा रहा.

नदी में डूबने से आधा दर्जन से अधिक मौत

कोसी-सीमांचल व अंगक्षेत्र के जिलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत नहाने के क्रम में नदी व तालाब में डूबने से हुई है. सुपौल, पूर्णिया, जमुई, मुंगेर में हादसे हुए हैं.

मुंगेर पहुंचा अयोध्या मे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आए युवक का शव

हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के रतैठा पंचायत के वार्ड नंबर 6 के एक मजदूर की काम करने के दौरान भरत कुंड अयोध्या मे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट आ कर कट जाने से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया, वही भरत कुंड अयोध्या से शव एम्बुलेंस से पैतृक गाँव पहुंचते ही शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल गमगीन हो गया.मृतक राजू यादव भरतकुंड अयोध्या मे 15 दिन पहले ही घर से रेलवे ट्रैक पर कार्य को लेकर प्राइवेट कंपनी में ठेकेदार के द्वारा काम करने गया था. 2 दिन पहने फोन पर सूचना मिला की राजू रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

जमुई में बाघ या तेंदुआ के छिपे होने की आशंका

जमुई के सोनो प्रखंड में लोगों ने अचानक एक बाघ जैसा जानवर को छत पर बैठा देखा. वहीं ग्रामीणों का दावा बाघ तो वहीं वन विभाग की ओर से तेंदुआ की आशंका जताई जा रही है. रेस्क्यू जारी है.

बिहार की 8 ट्रेनों को किया गया रद्द

बिहार की 8 ट्रेनों को कल यानी शनिवार से रद्द किया गया है. जबकि दो दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. समस्तीपुर से दरभंगा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले 26 जुलाई तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

बिहार का मौसम पूर्वानुमान

बिहार में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत गर्मी से अभी प्रदेश के लोगों को छुटकारा नहीं मिलेगी. अगले 7 दिनों तक गर्मी और उमस का ही मौसम बना रहेगा.

मुजफ्फरपुर में दो सगे भाइयों से लूट के बाद मारी गोली

मुजफ्फरपुर में दो सगे भाइयों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. सकरा थाना क्षेत्र के पिपरा चौक पर बदमाशों ने बाइक सवारों को रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया. दो भाइयों को गोली मारकर जख्मी कर दिया और बाइक लेकर फरार हो गए.

आज मगध महिला कॉलेज में होगा स्टूडेंट कैबिनेट इलेक्शन

पटना: मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट कैबिनेट इलेक्शन को लेकर बिगुल बज चुका है. छात्राओं का इलेक्शन शुक्रवार को होगा. छात्राएं छह पदों के लिए रूम नंबर 14, 17 और सेंट्रल स्टेज में लगे बैलेट बॉक्सेस में अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोट डालेंगी. वोट करने का समय सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक है. वहीं शाम शाम तक इसके परिणाम की भी घोषणा कर दी जायेगी.

एमएमसी में इन पदों के लिए होगा इलेक्शन

जेनरल सेक्रेटरी- 3 उम्मीदवार, असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी-3 उम्मीदावर, कॉमनरूम सेक्रेटरी-3 उम्मीदवार, असिस्टेंट कॉमनरूम सेक्रेटरी- 3 उम्मीदवार, सैनिटेशन एंड एनवार्यनमेंट सेक्रेटरी- 2 उम्मीदवार, असिस्टेंट सैनिटेशन एंड एनवार्यनमेंट सेक्रेटरी- 4 उम्मीदवार.

कटिहार में वर्षों से फरार चल रहे बैंक कर्मी को पुलिस ने पकड़ा

कटिहार: महिला थाना में दर्ज कांड में वर्षों से फरार चल रहे एसबीआई बैंक कर्मी को बेगूसराय पुलिस के सहयोग से कटिहार पुलिस ने सूरजगढ़ा सामहो सीमा लखीसराय से गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय बैंक में कार्यरत महिला कर्मी ने कटिहार महिला थाना में गिरीश कुमार सिंह पिता देवेंद्र सिंह बैगना थाना नगर जिला कटिहार के विरुद्ध थाना कांड संख्या 3/19 धारा 376, 354, 504, 506, 34 आईपीसी एवं इम्मोरल ट्रैफकिंग एक्ट 3/4 डीपी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था. बीते कई वर्षों से वह फरार चल रहा था. 

भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

भागलपुर पुलिस ने एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. गुरुवार को लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तु गांव में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. वहीं, मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार, कारतूस सहित हथियार बनाने की मशीन व औजार बरामद किए गए.

युवती ने शादी करने से किया मना, ताे सिर फोड़ा

भागलपुर: कजरैली थानाक्षेत्र के रहमानी गंज में प्रेम-प्रसंग में कथित प्रेमी ने प्रेमिका सिर फोड़ दिया. युवती घायल अवस्था में थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती बतायी. युवती ने बताया कि आरोपी उस पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. मना करने पर मारपीट किया, जिसमें वह घायल हो गयी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

भागलपुर में कुख्यात छोटुआ के भाई राहुल के घर छापेमारी

भागलपुर. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात आरोपित पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटवा के भाई इनामी अपराधी राहुल कुमार यादव के घर छापेमारी की. बताते चलें कि राहुल यादव विभिन्न संगीन मामले का नामजद अभियुक्त है. लंबे समय से फरार चल रहा है.नवगछिया पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर रखा है. एसपी ने गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार को छोटूवा की चल-अचल संपत्ति की गोपालपुर के अंचलाधिकारी से ब्यौरा लेकर जब्त करने के लिए निर्देश दिया.

बालासोर में पकड़ाये परीक्षा माफिया विजेंद्र को रिमांड पर लेगी पटना पुलिस

सीजीएल की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के प्रयास में ओडिशा के बालसोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार परीक्षा माफिया विजेंद्र कुमार को दानापुर पुलिस रिमांड पर लेगी. विजेंद्र समस्तीपुर का रहने वाला है. उसे रिमांड पर लेने के पुलिस शुक्रवार को दानापुर काेर्ट में देगी.

गया-डोभी रोड पर टेलर व कार में टक्कर

बोधगया. गया-डोभी रोड में गुरुवार की देर शाम को एक टेलर ट्रक व एक कार में टक्कर हो गयी. हालांकि, इसमें कार सवारों को कोई नुकसान नहीं हुआ व टेलर को भी पकड़ लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कराया. बताया गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की क्षति की भरपायी करने को लेकर आपसी समझौता कर लिया.

बेगूसराय में कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत

बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित मामू-भांजा के समीप खगड़िया की ओर से आ रहे अनियंत्रित एक कंटेनर ट्रक के द्वारा सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक चालक की पहचान बेगूसराय जिले के पपरौर निवासी मो मकसूद का 24 वर्षीय पुत्र मो सोहेल तनवीर के रूप में की गयी है. 

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत

बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एसएच-55 पर खोदावंदपुर पोखर के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार युवक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ जुट गयी और जख्मी बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि इसी घटना में एक अन्य युवक का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना गुरुवार की है.

बांका में खंती से हमला कर चौकीदार को किया जख्मी

बांका में चौकीदार पर जानलेवा हमला किया गया है. अमरपुर थाना क्षेत्र के सुरिहारी गांव में गुरुवार की रात एक चौकीदार को खंती मारकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के चौकीदार बबलू पासवान गांव के राकेश पान भंडार के समीप खड़े थे. तभी अचानक वहां गांव के ही बटेश्वर सिंह पंहुचे और खंती से हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी चौकीदार ने बताया कि गांव के कुछ युवक सड़क पर वाहन चालकों से अवैध वसूली की जाती है. गुरुवार की रात उस रास्ते से एक वाहन जा रहा था, उन्होंने वाहन चालक से रास्ते में पड़ने वाली पुलिया के जर्जर होने की बात कह उन्हें दूसरे रास्ते से जाने को कहा. इसी बात से आक्रोशित उक्त व्यक्ति ने खंती से उन पर हमला कर दिया. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें