23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मां के साथ हरिमंदिर साहेब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मां के साथ हरिमंदिर साहेब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका

पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवार को अपनी मां के साथ पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद दोनों हरिमंदिर साहेब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका.

दीपंकर भट्टाचार्य से मिलने माले कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य से मिलने नीतीश कुमार देर शाम माले कार्यालय पहुंचे. दोनों के बीच करीब 15 मिनटों तक मुलाकात हुई.

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी पहुंचे पटना

विपक्षी दलों की एकता के लिए 23 जून को होनेवाली बैठक के लिए भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी पहुंचे पटना.

दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री पहुंचे पटना

विपक्षी दलों की एकता के लिए 23 जून को होनेवाली बैठक के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पटना पहुंच गये हैं.

उत्तर बिहार में दो बैंक में लूट से मचा हड़कंप

उत्तर बिहार में दो बैंक में लूट से मचा हड़कंप, शिवहर में 27 लाख तो मोतिहारी में 40 लाख की लूट.

ममता बनर्जी पहुंची पटना, विपक्षी दलों की बैठक में होंगी शामिल

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंच गयी हैं. वो कल होनेवाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी. एयरपोर्ट को ममता बनर्जी का स्वागत जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, संजय झा और लेशी सिंह ने किया. ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोग एक परिवार की तरह एक साथ मिल रहे हैं.

बेगूसराय में लहरिया कट बाइक चलाने से भाई ने मना किया तो मार दी गोली

बेगूसराय में लहरिया कट बाइक चलाने से मना करना एक भाई को भारी पड़ गया. भाई से नसीहत मिलना उसे रास नहीं आई और गुस्साएं भाई ने उसे गोली मार दी.

श्रमजीवी एक्सप्रेस में महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

बिहार के बक्सर में श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है. बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधन RPF और मेडिकल टीम के कोशिश से महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया गया.

सुल्तानगंज में डीएम की बैठक में उपस्थित नहीं हुए बुडको और श्रम अधीक्षक, वेतन कटा

श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन सुल्तानगंज में बैठक कर रहे हैं. बैठक में बुडको और श्रम अधीक्षक के उपस्थित नहीं होने पर उनके एक दिन का वेतन काट दिया गया है. इसके साथ ही, उन्होंने आदेश दिया है कि आगे भी अगर बुडको की लापरवाही रही और समय पर पानी उपलब्ध नहीं कराया तो एफआईआर कर जेल होगा.

JLNMCH भागलपुर के गायनी वार्ड से चोरी हुए नवजात को पुलिस ने किया बरामद

JLNMCH भागलपुर के गायनी वार्ड से चोरी हुए नवजात को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है. बता दें कि बच्चे का जन्म रविवार की रात 11 बजे हुआ था. घटना तब हुई जब मेजर ऑपरेशन से हुए प्रसव के बाद बच्चे की मां काजल कुमारी (30) इंडोर गायनी वार्ड में अपने बेड पर सोयी हुई थी. एक कजली रंग की साड़ी पहनी महिला चेहरे पर गुलाबी कलर का दुपट्टा लगाये बेड से बच्चे को लेकर फरार हो गयी. बच्चे की चोरी सोमवार की सुबह पांच बजे हुई थी.

पटना में दो दिवसीय G-20 की बैठक का राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ ने किया उद्घाटन

पटना में दो दिवसीय G-20 की बैठक का शुभारंभ हो गया है. बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस बैठक में 28 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

छपरा में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत

छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी. जबकि, बाइक का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया.

शिवहर में बैंक ऑफ बड़ौदा से 20 लाख की लूट, पांच अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

शिवहर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पिपराही अंबा कला ब्रांच से 20 लाख रुपये की लूट हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जाते हुए बदमाशों ने फायरिंग भी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क के घर निगरानी ने की छापेमारी

मुजफ्फरपुर में सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क के घर निगरानी के द्वारा छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि टीम के द्वारा ये कार्रवाई आय के अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है. भारी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद है.

नवादा में एसपी आवास के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, वार्ड पार्षद समेत 3 लोग घायल

नवादा एसपी आवास के नजदीक मंगर बीघा में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग एक जमीन के विवाद में हुई है. इस फायरिंग में एक वार्ड पार्षद समेत तीन लोग घायल हो गए हैं.

बेगूसराय में उद्योगपति अजय सिंह के घर पर ED का छापा

बेगूसराय में उद्योगपति अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर ED के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

बिहार में आज से 26 जून तक बीएड में होगा स्पॉट एडमिशन

बीएड सत्र 2023-25 में स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया 26 जून तक चलेगी. 22 जून यानी गुरुवार से स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. राज्य नोडल अधिकारी (सीईटी-बीएड) ने बताया कि स्पॉट एडमिशन की तिथि को विस्तारित कर 26 जून तक कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र कॉलेज में पहुंच अपना स्पॉट एडमिशन करा सकते हैं. कॉलेजों में रिक्त सीटों की जानकारी अभ्यर्थी पोर्टल पर रिक्ति को देखकर कॉलेज का चयन कर सकते हैं.

पद्मश्री किसान चाची के साथ खुरेशा आज जी-20 सम्मेलन में लेंगी भाग

पद्मश्री किसान चाची के साथ जिले की जीविका दीदी खुरेशा खातून गुरुवार को पटना में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी. विभागीय स्तर से सम्मेलन में शामिल होने के लिए इन्हें आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा के साथ महिला व रोजगार विषय पर चर्चा होगी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से इसकी व्यवस्था की गयी है. जानकारी के अनुसार 28 अलग-अलग देशों के 173 प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे. बता दें कि बोचहां प्रखंड की खुरेशा खातून लहठी तैयार करती हैं. लहठी उद्योग से वे खुद के साथ कई और जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बना रही है.

ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित कई नेता आज पहुंचेंगे पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को पटना में 18 विपक्षी दलों की बैठक की तैयारी पूरी हो गयी है. 12 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार दोपहर बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पटना पहुंचेंगी. शाम सात बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आप सांसद संजय सिंह और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ पहुंचेंगे. नेशनल काॅन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला व पीडीपी की महबूबा मुफ्ती सहित भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, माकपा के सीताराम येचुरी और सीपीआइ के डी राजा भी गुरुवार शाम तक पटना पहुंच जायेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी 23 जून की सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी शुक्रवार सुबह ही पहुंचेंगे.

मुजफ्फरपुर में मोतीझील फीडर 4 घंटे रहेगा बंद, आधे शहर में गुल रहेगी बिजली

स्मार्ट सिटी के काम को लेकर नयाटोला पीएसएस से जुड़े मोतीझील फीडर की बिजली सुबह 6 से 10 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण फीडर से जुड़े हुए डेढ़ दर्जन ट्रांसफॉर्मर कल्याणी चौक, छोटी कल्याणी, अंडीगोला, हरिसभा चौक, मोतीझील, कल्याणी बारा, साहू रोड, केदारनाथ रोड आदि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. स्मार्ट सिटी के काम के लिए ब्रह्मपूरा फीडर की बिजली सुबह 5 से 8 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण लक्ष्मी चौक, किला चौक, दाऊदपुर कोठी, मेहंदी हसन चौक, संजय सिनेमा रोड, आदि सभी की बिजली बंद रहेगी.

गया में देर रात एसएसपी ने चलाया अभियान, 66 आरोपितों को किया गिरफ्तार

गया में देर रात एसएसपी आशीष भारती की मौजूदगी में चलाये गये विशेष अभियान में 66 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव में छापेमारी किया और आरोपित भेदजा गांव के रहने वाले गनौरी पासवान के बेटे सुजीत पासवान को गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुजीत पासवान के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 364/15 दर्ज है. साथ ही, भदेजा गांव से ही आर्म्स एक्ट के आरोपित बसंत पासवान के बेटे राजू पासवान को गिरफ्तार किया.

मौसम विभाग का अलर्ट, राज्य के कई जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा गुरुवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. इसके साथ ही, 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग के द्वारा पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें