Bihar Breaking News Live: पटना के अटल पथ पर सड़क हादसा, नीतीश से मिले लालू
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
पटना के अटल पथ पर कार एक्सीडेंट
पटना के अटल पथ पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. यह कार एक्सीडेंट एसके पूरी एग्जिट पॉइंट के निकट हुआ है. हादसे की वजह से अटल पथ पर दर्जनों गाड़ियां जहां-तहां खड़ी है.
नीतीश कुमार से मिलने एक अण्णे मार्ग पहुंचे लालू प्रसाद
नीतीश कुमार से मिलने एक अण्णे मार्ग पहुंचे लालू प्रसाद. साथ में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी हैं. नीतीश कुमार की सेहत की जानकारी लेने के साथ-साथ वो विपक्षी दलों की बैठक को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
गिद्धौर के रतनपुर में बज्रपात मे एक व्यक्ति की की हुई मौत
गिद्धौर. गिद्धौर के रतनपुर गांव में अचानक बीते एक घन्टे से गरज के साथ हुए तेज बारिश में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा मृतक बद्री पांडे के 50 वर्षीय पुत्र अशोक पांडे उर्फ घोलट पांडे बताया जाता है कि मृतक रतनपुर के उलाय नदी से अपने घर गाय लेकर लौट रहे थे, कि इसी क्रम में गरज के साथ तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में वो बुरी तरह झुलस गए जिन्हें आनन फानन में तत्क्षण इलाज हेतु परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां राश्ते मे ही उनकी मौत हो गयी.
G-20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे पटना, हुआ भव्य स्वागत
G-20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे पटना, हुआ भव्य स्वागत.
गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर निकले जीतन राम मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी वाहन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन की अमित शाह से मुलाकात 45 मिनट चली. अमित शाह के आवास पर मिले जीतन राम मांझी 3:00 से 3:45 तक चली मुलाकात का दौर.
आज अमित शाह से मिलेंगे जीतन राम मांझी
महागठबंधन से अलग होने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हैं. दोपहर 3 बजे जीतनराम मांझी अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं.
औरंगाबाद में पांच फीट के रास्ते के लिए झड़प
औरंगाबाद. ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा लख गांव में पांच फीट रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट व गोलीबारी की घटना घटी जिसमे छह लोग जख्मी हो गए. मंगलवार की रात में ये घटना घटी. आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में घायलों को भर्ती कराया गया जहां से बुधवार की सुबह सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां सभी इलाजरत हैं.
मौसम विभाग ने गया के लिए जारी किया अलर्ट
बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने गया में मौसम के बदलाव के संकेत दिए हैं. गया के कुछ भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश के साथ तेज हवा चलने के आसार हैं.
Tweet
नवादा में भीषण सड़क हादसा
नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नवादा नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर ट्रक में हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रेलर का खलासी उस दौरान टायर चेक कर रहा था. पीछे से हाइवा के टक्कर से उसकी मौत हो गयी. बुधवार को इस्लामनगर एनएच 24 पर ये घटना घटी है.
अमित शाह के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं
जेपी नड्डा का बिहार दौरा रद्द हो गया है. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम यथावत रहेगा. अमित शाह 29 जून को लखीसराय में कार्यकर्तााओं को संबोधित करेंगे.
भाजपा के बिहार प्रभारी व सिक्किम के पूर्व राज्यपाल ने किया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े व सुशील मोदी समेत कई भाजपा नेताओं ने योगाभ्यास किया.
Tweet
जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थगित
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थगित हो गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. जेपी नड्डा का कार्यक्रम 24 जून को था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर झंझारपुर में कार्यक्रम का आयोजन होना था.
योग करते हुए पशुपति कुमार पारस की बिगड़ी तबीयत
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर योग करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत बिगड़ गयी. हाजीपुर में पशुपति कुमार पारस योग कर रहे थे. अचानक वो असहज महसूस करने लगे और बीच में ही योगाभ्यास छोड़कर सोफे पर बैठ गए. उन्होंने बताया कि पहले से उनकी तबीयत थोड़ी नासाज थी.
लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की आधी बोगी अलग हुई, हादसा होते-होते टला
कटिहार. रेलमंडल के लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की आधी बोगी मंगलवार को ढालकोला रेलवे स्टेशन के समीप अचानक से अलग हो गया. बॉगी अलग हो जाने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ढालकोला स्टेशन के समीप केबिन नंबर एसके 343 के पास यह घटना दोपहर लगभग चार बजे घटी. जबकि रेल प्रशासन द्वारा तत्काल सक्रियता के साथ लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की दोनों अलग-अलग बोगियों को पुनः जोड़कर ट्रेन को कटिहार के लिए आगे रवाना कर दिया.
अगुवानी घाट-सुल्तानगंज पुल मामले में आज होगी सुनवाई
अगुवानी घाट-सुल्तानगंज पुल के ध्वस्त होने के मामले पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. पुल निर्माण करने वाली कंपनी के एमडी को कोर्ट में आज पेश होना है. अदालत ने पुल बनाने में हुई लापरवाही पर आपत्ति दर्ज की है.
गया में ट्रैक्टर ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को रौंदा
गया के डोभी थाना क्षेत्र के जोलहबिगहा में मंगलवार की शाम एक ट्रैक्टर ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. इससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया और शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
बेतिया में ठनके की चपेट में आकर एक की मौत
पश्चिमी चंपारण में बारिश और वज्रपात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक युवक की मौत हो गई. वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया और वह व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड नंबर 05 के निवासी मुन्ना शर्मा की मौत हो गयी जबकि विनय कुमार बुरी तरह झुलसे हुए हैं.मैघौली चौक से पश्चिम त्रिवेणी केनाल के बगल में खेत में पानी पटाने के दौरान दोनों एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने खड़े थे.
सम्राट चौधरी संग भाजपा नेताओं ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पटना के एस के पूरी पार्क में भाजपा नेताओं के साथ बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने योगाभ्यास किया.
Tweet
आठ दिन लेट माॅनसून की पहली बारिश से भागलपुर में लोगों को मिली राहत
भागलपुर. शहर में मंगलवार देर शाम झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार यह माॅनसून की पहली बारिश है. करीब एक घंटे तक 30 मिलीमीटर बारिश हुई. बादलों का झुंड झारखंड व बांका होकर जिले में प्रवेश किया. भागलपुर जिले में मानसून आठ दिनों की देरी से एक्टिव हुआ. अमूमन जिले में 12 जून को माॅनसून की पहली बारिश होती है.
सम्राट चौधरी व तारकिशोर प्रसाद ने किया योगाभ्यास
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज पटना के श्री कृष्ण पुरी पार्क में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आम जनों के साथ योगाभ्यास किया.
Tweet
भागलपुर में कैंसर से लड़ रहे युवक ने की खुदकुशी
भागलपुर: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ला स्थित यादव टोला में किराये के मकान में रहनेवाले कैंसर पीड़ित युवक विभाष ठाकुर उर्फ विकास ने मंगलवार की रात को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार विकास मूल रूप से नवगछिया स्थित गोपालपुर के तिनटंगा का रहने वाला था और पिछले 6 साल से कैंसर बीमारी से लड़ रहा था.
बांका में तेज आंधी-बारिश से 20 घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित
बांका/रजौन. सोमवार की रात आयी तेज आंधी व वज्रपात के बीच रजौन फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. इसके कारण सोमवार रात नौ बजे से ब्लैक आउट जैसे हालात बने रहे. मंगलवार की शाम करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी, जिससे लोगों की रोजमर्रा के कार्य सुचारू रूप से हो सके. बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. रजौन क्षेत्र के विशेष कर उपरामा, रजौन व धर्मायचक फीडर से संबंधित गांवों में रात से ही बिजली गुल रही. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 20 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, इसके बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी.
खगड़िया में नदी में डूबकर दो बालकों की मौत
खगड़िया के गंगौर ओपी क्षेत्र के खड़गी तिरासी गांव के पास बुढ़ी गंडक नदी में दो बालकों की मौत डूबने से हो गयी. दोनों आपस में भाई बताए जा रहे हैं. स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गयी.