15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना में सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर युवती को मारी गोली, गोली मारकर खुद भी दे दी जान

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

प्रेमी ने बीच सड़क पर युवती को मारी गोली

राजधानी पटना में एक सनकी आशिक ने एक युवती को बीच सड़क पर गोली मार दी है. लड़की को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली. गोली की अवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और घायल युवक-युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना पटना से सटे मसौढ़ी के तारेगना गांव की है.

मधुबनी में बीच बचाव करने गए युवक की गोली लगने से मौत

मधुबनी. दो लोगों के बीच विवाद को शांत कराने गए युवक को गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना शहर के सटे राजनर थाना क्षेत्र के चकदह का है. जहां दो पक्षों के बीच आज सुबह से ही विवाद चल रहा था. शाम में ये दोनों आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ने पर बीच बचाव करने गए जयप्रकाश चौधरी को ही गर्दन में गोली लग गई. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मधुबनी से कल्याण की रिपोर्ट

फर्जी पत्रकार शराब की तस्करी करते गिरफ्तार

बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. शराब की तस्करी करने वाले फर्जी पत्रकार की पहचान उतर प्रदेश गाजीपुर जिला के जमानिया थाना क्षेत्र के देवढ़ी गांव के अशोक सिंह के पुत्र सूर्यप्रताप सिंह के रुप में हुई है.

बक्सर से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

सीवानः सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत

बिहार के सीवान जिला के सिसवन क्षेत्र में सरयू नदी के हारेराम ब्रम्हचारी घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सरौत गांव निवासी स्वर्गीय अवधेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि संजीत गुरुवार की सुबह नौ बजे हरेराम ब्रह्मचारी बाबा के स्थान के पास सरयू नदी में नहाने गया था. उसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

भोजपुरः एक ट्रक शराब जब्त

भोजपुर पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. पुलिस ने गुरुवार को गीधा ओपी क्षेत्र से अवैध अंग्रेजी शराब से भरी हुई एक ट्रक जब्त किया है. इस मामले में भोजपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ चल रही है.

भोजपुर से दीनानाथ मिश्रा की रिपोर्ट

सीवानः सदर अस्पताल से कैदी फरार

सीवान. स्वास्थ्य जांच कराने आया कैदी गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी गणपत राय का पुत्र कृष्णा कुमार हैं. इस संबंध में ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की मदारपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार जुलाई 2023 में शराब तस्करी का आरोपी है. पुलिस उसको पिछले कई दिनों से खोज रही थी. बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी की कृष्णा घर पर ही है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार को कागजी कार्यवाही पूरी कर सीवान कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था. लेकिन पेशी से पहले उसे स्वास्थ्य जांच के लिए पुलिस सदर अस्पताल ले कर गई. जहां सदर अस्पताल परिसर से वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

सीवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट

सीएम नीतीश कुमार दूसरे दिन पहुंचे सचिवालय

सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को फिर सचिवालय पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार कई विभागों का औचक निरीक्षण किया. वे जानना चाह रहे थे कि सभी लोग समय पर सचिवालय आना शुरू किए की नहीं. बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार बुधवार को भी सचिवालय का औचक निरीक्षण किया था. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को समय पर आने का निर्देश भी दिया था. कई अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे थे.दो दिनों से सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ये सक्रियता देखकर विभागों में हड़कंप मच गया है.

जगजीवन स्टेडियम में मेला लगाने के लिये ट्रक से उतरते बांस को देख भड़के खिलाड़ी

जगजीवन स्टेडियम में खादी मेला लगाने के लिए गुरुवार को ट्रक से बांस उतारा गया. इसे देखकर जगजीवन स्टेडियम में प्रेक्टिस करने पहुंचे फुटबॉल एवं क्रिकेट खिलाड़ी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित खिलाड़ियों ने प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ जगजीवन स्टेडियम के मुख्य दरवाजे पर पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध व्यक्त किया.

गया में 6 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म

गया के टिकारी के एक मुहल्ले में एक 6 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोस के ही रहने वाले एक किशोर पर बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है. जानकारी होते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. बच्ची रोते-रोते घर लौटी. बच्ची के रोने पर जब उसकी मां ने पूछताछ की, तो बच्ची ने पड़ोस में ही रहने वाले एक किशोर पर आरोप लगाया. घटना की सूचना टिकारी थाना की पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर थाना ले गयी.

DIG अनुसूइया रणसिंह साहू का तबादला

डीजी शोभा अहोतकर से विवाद के बाद होमगार्ड DIG अनुसूइया रणसिंह साहू का तबादला हो गया है. वहीं इससे पहले आईपीएस विकास वैभव का भी तबादला शोभा अहोतकर से विवाद के बाद हो गया था. अनुसूइया रणसिंह साहू और विकास वैभव दोनों ने ही DG पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

लैंड फॉर जॉब मामले में फिर टली सुनवाई

लैंड फॉर जॉब मामले में एक बार कोर्ट में सुनवाई टल गई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव सहित 17 लोग इसमें आरोपी हैं. गृह मंत्रालय से लालू यादव के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी.

छपरा के निगमकर्मियों की हड़ताल शुरू

छपरा नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है. सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के मुख्य मार्ग पर हंगामा किया.

बिजली के तार की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत

आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार पावर ग्रिड के बगल में गौ लक्ष्मी मैदान के समीप करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान घमार गाव निवासी शिव जी यादव उर्फ जुलुम यादव के 15 वर्षीय पुत्र लव कुमार के रूप में हुई है. लव शाम के वक्त खेत की तरफ घूमने जा रहा था इसी बीच में बिजली की तार गिरी हुई थी. अंधेरे में बच्चे को तार दिखाई नहीं दिया और वो बिजली के चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.

बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के दानापुर (पटना), पूर्णिया, भागलपुर और बांका ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी चल रही है. कार्यपालक अभियंता पर एक करोड़ से अधिक की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. छापेमारी में भागलपुर आवास से कुल 20 लाख कैश बरामद हुआ है. कई अघोषित भूमि के विलेख और संपत्ति के कागजात और निवेश बरामद किए गए. तलाश जारी है.

पटना में पिस्तौल का भय दिखा 11 रुपये और मोबाइल छीना

पटना के फतुहा-दनियावां एनएच पर कोल्हरपुल के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा एक युवक से 11 हजार रुपया व मोबाइल छीनकर फरार हो गये. पीड़ित युवक नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर कृपाल टोला निवासी सहदेव कुमार ने इस बात की लिखित शिकायत फतुहा थाना में की है. पीड़ित का कहना है कि आज मैं फतुहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 11 हजार रुपया निकालकर अपने भाई को कोल्हार उसकी ससुराल देने फतुहा से टेंपो से जा रहा था जैसे ही मैं कोल्हर पुल पर टेंपो से उतरा पीछे आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मेरे पॉकेट से रुपया और मोबाइल छीनकर दनियावां की ओर फरार हो गये.

कार्ड फंसा कर 29 हजार की निकासी

खाजेकलां दीवान मुहल्ला दुल्ली घाट निवासी शशि भूषण रजक का कार्ड बदमाशों ने एसबीआइ गुलजारबाग सब्जी मंडी में फंसा दिया और खाते से 29 हजार की निकासी कर ली. इस संबंध में शशि भूषण रजक ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. वे एसबीआइ एटीएम में पैसा निकालने गये थे. इस दौरान उन्होंने सारी प्रक्रिया की और तीन हजार रुपये की निकासी हो गयी. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने कार्ड को एटीएम मशीन से निकालने की कोशिश की तो वह नहीं निकला. इसी बीच एटीएम में लिखे गार्ड के नंबर पर नजर पड़ी और उस पर कॉल कर दिया. उधर से जवाब मिला कि आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, आइटी मैनेजर जाकर एटीएम कार्ड बाहर निकाल देगा. वे थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वापस चले गये. इतने में ही उन्हें रकम निकासी का मैसेज आने लगा. दस मिनट के अंदर में ही बदमाशों ने उनके खाते से पांच बार में 29 हजार रुपये की निकासी कर ली. खास बात यह है कि सारी रकम आलमगंज के एक एटीएम से निकासी की गयी.

महिला के खाते से 1.21 लाख रुपये उड़ाये

 पटना के पत्रकार नगर थाने के संजय नगर की रहने वाली मालती देवी के खाते से साइबर शातिरों ने 1.21 लाख रुपये की निकासी कर ली है. मालती देवी ने इस संबंध में साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. संबंधित बैंक को भी लिखित शिकायत की है. मालती ने बताया कि मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात नंबर से कॉल आया है. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि बैंक खाते का केवाइसी अपडेट नहीं है. खाता ब्लॉक कर दिया जायेगा. शख्स ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताते हुए संबंधित जानकारी ली और ओटीपी मांग ली. ओटीपी देते ही खाते से 1.21 लाख रुपये की निकासी हो गयी.

कपड़ा व्यवसायी का 12 लाख लेकर दुकानदार फरार

अशोक राजपथ कुल्हड़िया कॉम्पलेक्स में स्थित गंगा टेक्सटाइल्स एजेंसी के संचालक व कपड़ा व्यवसायी अंकित खेमानी का 12 लाख रुपये लेकर दुकानदार महेश सिंधानिया फरार हो गये हैं. वे कंकड़बाग के तिवारी बेचर गली के रहने वाले हैं. सारा पैसा व्यापार का है. इनकी दुकान खेतान मार्केट के सामने स्थित है. अंकित खेमानी ने महेश सिंधानिया के खिलाफ पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

दशहरा में मां दुर्गा की मूर्ति की ऊंचाई 20 फुट से अधिक और पंडाल की ऊंचाई 40 फुट से अधिक नहीं होनी चाहिए. मूर्ति के ऊपरी ढांचे की ऊंचाई भी 40 फुट से कम होनी चाहिए. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने दुर्गा पूजा पर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए 2021 में बनी नियमावली के अनुसार 12 निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें