लाइव अपडेट
बेतिया में हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी, अस्पताल में भर्ती
बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के बनकटवा पेट्रोल पंप के पास हाइवे पर हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया. वहीं हाइवा टक्कर मारकर फरार हो गया. युवक की स्थिति गंभीर देख परिजन ईलाज के लिए मोतिहारी ले गए हैं. जहां ज़ख्मी युवक का इलाज जारी है. ज़ख्मी युवक की पहचान उत्तर तेल्हुआ के पारस यादव का बाइस वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुयी है. जानकारी के अनुसार युवक शिवराजपुर की तरफ से अपने घर से उतर तेल्हुआ जा रहा था. तभी पेट्रोल पंप के पास रोड क्रॉस करने के दौरान तेज़ रफ़्तार से आ रही हाइवा की चपेट में आ गया. इसमें युवक का एक पैर गंभीर रूप से कुचल गया.
पटना में रिवाल्वर दिखा महिला से लूटा चैन, छानबीन में जुटी पुलिस
पटना में रिवाल्वर दिखा महिला से लूटा चैन लूट का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है. कदमकुंआ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
भोजपुर में खेत में काम कर रहे तीन लोगों पर गिरी बिजली, एक की मौत
बिहार के भोजपुर में खेत से लौट रहे मां-बेटे पर ठनका गिरा गया. घटना में बेटे की मौत हो गई. वहीं पिता झुलस कर जख्मी हो गए. 15 फरवरी को मृतक की शादी हुई थी. घटना जगदीशपुर के कोढ़वा गांव की है. बुरी तरह से घायल मां का इलाज चल रहा है. पिता आंशिक जख्मी हैं.
मोतिहारी में डकैतों का तांडव, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष के घर 20 लाख की लूट
मोतिहारी में सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर डकैती की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने नगदी समेत 20 लाख के संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर परिजनों के साथ की मारपीट भी की है.
नालंदा में जोरदार धमाका, युवक का हाथ क्षतिग्रस्त, पुलिस की टीम पहुंची
नालंदा में पहाड़पुर टोला में जोरदार धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि घटना में एक युवक का हाथ क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना स्थल पर डब्बा, छागा और कैंची बरामद किया गया है. आशंका है कि बम बनाने के दौरान ये हादसा हुआ है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- JDU डूबती नाव, कई नेता छोड़ेंगे साथ
उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि JDU डूबती नाव है, कई नेता पार्टी का साथ छोड़ेंगे. भगदड़ मचेगी तो जदयू में कोई नहीं बचेगा.
लालू यादव के करीबी नगीना यादव की संदिग्ध मौत
लालू यादव और उनके परिवार के करीबी माने जाने वाले नगीना यादव की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. वो बेगूसराय में सड़क किनारे पड़े मिले. इसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी मौत हो गयी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारी शरीफ पहुंचे
शनिवार को ईद उल फ़ित्र की मुबारकबाद देने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारी शरीफ स्थित बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया एवं प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी . ईद की नमाज के बाद ग्यारह बजकर 6 मिनट पर सीएम का काफिला खानकाह ए मुजिबिया पहुंचा . करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खानकाह मुजीबिया में रहे इसके बाद खानकाह मुजीबया से मुख्यमंत्री का काफिला 11 बजकर 26 मिनट पर इमारत शरिया पहुंचा.
Tweet
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी पहुंचे पटना
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी आज पटना पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार से वो मुलाकात करेंगे. जदयू और भाजपा के बीच बढ़ी तल्खी के दौरान इस मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि वो दोनों पुराने मित्र हैं.
नवादा में भीषण सड़क हादसा
नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक कार पलटने से 2 महिलाओं की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. रजरप्पा से पूजा करके बिहारशरीफ लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ है. पटना रांची रोड पर रजौली थाना क्षेत्र के करीगांव मोड के पास ये हादसा हुआ है.
महिला पुलिसकर्मी के भाई का सिर फोड़ा
भागलपुर स्टेशन के पश्चिमी गेट पर मारपीट के दौरान महिला पुलिसकर्मी के भाई का सिर फूट गया. इधर, मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर थाना चली गयी, जहां से महिला पुलिस के भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सीएम नीतीश कुमार ने ईद की शुभकामनाएं दी
शुक्रवार को चांद का दीदार होने के बाद आज ईद 2023 मनायी जा रही है. बिहार ईद की जश्न में डूबा है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने ईद की शुभकामनाएं ट्वीट के जरिए दी है.
Tweet
बिहार में भाजपा का सूफ़ी संवाद आयोजन
भाजपा बिहार में सूफ़ी संवाद का आयोजन करने जा रही है. अररिया से इस कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा. सीमांचल के अन्य जगहों में ये कार्यक्रम होगा. वहीं अब इसे लेकर सियासत गरमाने लगी है. बीजेपी के स्टैंड को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है.
ओवरटेक करने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ा एंबुलेंस
पटना . एक मरीज को पीएमसीएच से दूसरे अस्पताल ले जा रहा एंबुलेंस एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में अशोक राजपथ के कैथोलिक चर्च के सामने डिवाइडर पर चढ़ गया. यह घटना शुक्रवार की रात आठ बजे हुई. गनीमत यह रही कि एंबुलेंस नहीं पलटी. अगर पलट जाती तो उसमें सवार मरीज व परिजनों को नुकसान पहुंच सकता था. घटना के बाद पुलिस नहीं पहुंची, लेकिन स्थानीय नागरिक मदद के लिए आगे आये और 15-20 लोगों ने एंबुलेंस को डिवाइडर से उठा कर सड़क पर रख दिया
बांका में लू लगने के बाद तीन मरीज अस्पताल में भर्ती
बांका. कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में भले ही शुक्रवार को आसमान में बादल, तापमान में कमी व हवा में ठंडक रही. जिससे पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी व गर्म हवा के थपेड़े झेल रहे आमजनों को काफी राहत मिली. लेकिन शुक्रवार को भी रेफरल अस्पताल में लू, बुखार व दस्त से पीड़ित तीन मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. जिसमें आमझर गांव निवासी मनोज यादव की पुत्री खुशबू कुमारी (15वर्ष) को तेज बुखार की शिकायत पर अस्पताल लाया गया. उसे भी लू-वार्ड में भर्ती किया गया. वहीं सठियारी गांव निवासी स्व योगेंद्र यादव की पत्नी मनिता देवी को लगातार दस्त की शिकायत पर अस्पताल लाया गया. वहीं तेज बुखार से पीड़ित मो इमान (17वर्ष) पिता अलीम हसन ग्राम ढोंड़ियातरी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया. बीमार हालत में ही पड़ोस के भाई द्वारा ही गाल में एक थप्पड़ मार दिये जाने के कारण मो इमान बेहोश हो गया था. अस्पताल के स्पेशल वार्ड में भर्ती तीनों मरीजों का चिकित्सक डा मनन कुमार ने प्राथमिक उपचार किया.
बिहार में 7 जिलों के डीईओ को नोटिस
शिक्षा विभाग ने नियोजन इकाइयों से रिक्तियों की जानकारी न भेजने पर सात जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस मामले में सात जिलों मधुबनी, सहरसा, सीतामढ़ी, दरभंगा,सीवान, मधेपुरा और बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. नवागत निदेशक ने आधिकारिक आदेश में स्पष्टीकण 24 घंटे के अंदर देने को कहा है.
आरा में डकैती की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश धराये
आरा. इससे पहले की किसी घटना को अंजाम शातिर अपराधी दे पाते, उनकी योजना की भनक एसपी प्रमोद कुमार यादव को लग गयी, इसके बाद एसडीपीओ सदर चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार को टीम में रखा गया. तत्काल ही पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के ही रघुटोला में छापेमारी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश भाग निकले. जबकि दो को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये एक आरोपित का नाम सूरज कुमार है, जो कोईलवर थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव का रहनेवाला है. वहीं दूसरा भी वीरमपुर निवासी अखिलेश कुमार है
औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत
गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई.फिलहाल महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है.मृत महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम जब ग्रामीण रेलवे ट्रैक की तरफ टहलने निकले तो देखा कि ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई.
निजी स्कूल की शिक्षिका पर किया अश्लील कमेंट, टेंपो चालक पकड़ाया
पटना: पत्रकार नगर थाने के 90 फुट रोड इलाके में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर एक टेंपो चालक ने अश्लील कमेंट किया. शिक्षिका ने पहले तो इग्नोर किया लेकिन वह अपना ऑटो लेकर पीछे-पीछे चलने लगा. इस पर शिक्षिका ने हो-हल्ला मचा दिया और उसी समय रामकृष्णा नगर थाने की गश्ती पार्टी पहुंच गयी. इसके बाद आम लोगों के सहयोग से टेंपो चालक रितिक कुमार को पकड़ लिया गया और उसे पत्रकार नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. रितिक दुसाधी पकड़ी कंकड़बाग का रहने वाला है. शिक्षिका के बयान के आधार पर रितिक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर, मोकामा के युवक समेत दो की मौत
Patna: किंजर थाना क्षेत्र के इमामगंज-अतौलह मुख्य पथ पर अंगारी चकिया गांव के निकट सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग ऑटो पर सवार होकर इमामगंज से किंजर की ओर जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दी, जिसके फलस्वरूप टेंपो पर बैठे दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
पटना में कारोबारी ने की आत्महत्या
पटना सिटी के किला रोड स्थित जालान किला हाउस में शुक्रवार की शाम फेमस कारोबारी निखिल जालान ने आत्महत्या कर ली. पंखे से झूलकर निखिल जालान ने अपनी जान दे दी. खुदकुशी की कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. बेटी से फोन पर बात करने के बाद उन्होंने अपनी जान दी है.