लाइव अपडेट
पटना में पकड़ी गई 7 करोड़ की चरस
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से दूसरे नशे का चलन बढ़ गया है. शराब के आदि हो चुके लोग नशे के लिए दूसरे तरह के नशा पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं. राजधानी पटना से सामने आया है, जहां जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने दानापुर स्टेशन पर छापेमारी कर 22.3 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत बाजार में सात करोड़ रुपए के आसपास है.
जेपी नड्डा से मिले सम्राट चौधरी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. सम्राट चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष को बिहार में 30 मई से शुरू हो रहे महासंपर्क अभियान की जानकारी दी है. साथ ही बिहार में नयी टीम की भी जानकारी दी.
बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
पटना. बिहार के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. भारतीय पुलिस सेवा के एडीजी रैंक के अधिकारी एस. रविन्द्रण और एम. आर. नायक का ट्रांसफर किया गया है. ATS के ADG एस. रविन्द्रण को बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण के एडीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी वे बने रहेंगे. वहीं, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के ADG एम.आर. नायक को ATS का ADG बनाया गया है.
सबौर में शिक्षक से छिनतई
भागलपुर के सबौर में एक स्कूल टीचर से छिनतई हुई है. ईशीपुर उच्च विद्यालय के शिक्षक आदित्य कुमार से हथियार के बल पर मोबाइल, 2 हजार रुपये और अन्य कागजात बदमाश छिनतई कर ले गये.
केसी त्यागी बने जदयू के विशेष सलाहकार
केसी त्यागी बने जदयू के विशेष सलाहकार सह मुख्य प्रवक्ता. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किया नियुक्त.
भागलपुर में बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, तीन बच्चे गंभीर रुप से घायल
बिहपुर - स्कूल वैन में बस ने मारी टक्कर स्कूल वैन ड्राइवर सहित तीन बच्चे गंभीर रुप से घायल सभी मायागंज अस्पताल रेफर हुआ है सर
अरवल में दबंगों ने दलितों मंदिर में पूजा करने से रोका, डीएम से लगायी गुहार
अरवल में दबंगों का आतंक देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि यहां दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया गया है. इसके साथ ही, कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गयी है. पीडि़तों ने डीएम से मदद की गुहार लगायी है.
आरा में अवैध बालू खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, दो पोकलेन जब्त
आरा में बालू खनन माफियाओं को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. आज सुबह के समय जिला प्रशासन की टीम ने सेमराव बालू घाट पर छापामारी कर दो पोकलेन को बरामद किया है. ये छापेमारी जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई. सोमवार की सुबह करीब 5 बजे भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार के अगुआई में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति लाल सहदेव के साथ सेमराव बालू घाट पर छापामारी किया, जहाँ से अवैध रूप से बालू खनन में लगे दो पोकलेन को पकड़ा है,जिला प्रशासन टीम को देखकर बालू खनन माफिया घटनास्थल से फरार हो गये.
नवगछिया में महिलाओं व लड़कियों के लिए क्रिकेट प्रशिक्षण सेंटर का हुआ उद्घाटन
नवगछिया के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में महिलाओं और लड़कियों के लिए क्रिकेट प्रशिक्षण सेंटर का उद्घाटन किया गया. करीब 30 लड़कियों को प्रारंभिक स्तर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षिका कंचन कुमारी, खेल संघ अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, घनश्याम प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
शेखपुरा में कलश यात्रा में करंट लगने से तीन लोगों की मौत, पांच झुलसे
शेखपुरा में कलश यात्रा में करंट लगने से तीन लोगों की मौत होगी है. जबकि पांच लोग झुलस गए हैं.
गोपालगंज में रेलवे ट्रैक पर मिला मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
गोपालगंज में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. घटना नगर थाना के भेड़िया गांव के समीप की है.
भागलपुर में फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
भागलपुर में फिर भीषण अग्निकांड हुआ है. नवगछिया के तेतरी दुर्गा मन्दिर के सामने फर्नीचर दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दर्जन भर दुकानें जलकर राख हो गयी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं.
गोपालगंज में मछली व्यवसायी की गोली मार हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
गोपालगंज में मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके बाद छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि पूरी घटना श्रीपुर ओपी के लाडपुर गांव में हुई है.
सीएम नीतीश कुमार आज कर सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुलाकात
सीएम नीतीश कुमार दिल्ली प्रवास के दौरान आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कर सकते हैं मुलाकात. कल दिल्ली के उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी उनके साथ मौजूद थे.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर वाल्मिकीनगर में विभिन्न योजनाओं की करेंगे समीक्षा
बगहा में आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर वाल्मिकीनगर में पर्यटक स्थलों पर हुए विकास कार्यों को निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही, पीएम टी.बी. मुक्त भारत अभियान, ग्रामीण आवास योजना, उज्जवला योजना, मध्याह्न भोजन योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
पटना में कुख्यात अपराधी शिशुपाल यादव को एसटीएफ की टीम ने दबोचा
पटना में कुख्यात अपराधी शिशुपाल यादव को एसटीएफ की टीम ने खुसरूपुर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शिशुपाल पर विभिन्न थाना में लूट हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं.
सीवान में बारात में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान जमकर मारपीट
सीवान में बारात में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट में घायल व्यक्तियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नवीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर की है.
अग्निवीर बहाली की तैयारी को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के साथ सेना की बैठक आज
16 जून से 28 जून के बीच मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में अग्निवीर बहाली के दूसरे चरण की प्रक्रिया की तैयारी को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. सोमवार को मुजफ्फरपुर आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस के साथ डीएम की बैठक होगी. इसमें तैयारी को लेकर होने वाली सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में जिला प्रशासन की ओर से तमाम विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे. बताया जाता है कि एसएसपी भी मीटिंग में शामिल होंगे.
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में बाइक की डिक्की तोड़ दो लाख उड़ाये
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में तुर्की ओपी क्षेत्र के चढुआ दूधिया पोखर के समीप आभूषण कारोबारी कर्ण कुमार की बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने दो लाख के आभूषण उड़ा लिये. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. पीड़ित कारोबारी कुढ़नी निवासी कर्ण कुमार का कहना है कि वह ग्राहकों के डिमांड पर उनके घर पर जाकर आभूषण बेचते है. रविवार को अपने दुकान के पास ही बाइक खड़ी करके पेशाब करने चला गया था. वापस लौटा तो बाइक की डिक्की टूटी हुई थी. उसमें रखे दो लाख के आभूषण गायब थी. हालांकि, ओपी प्रभारी रवि प्रकाश का कहना है कि उनको घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है.
सहरसा में सिगरेट के लिए रुपये नहीं देने पर मार दी गोली, अस्पताल में भर्ती
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के भर्राही चौक पर सिगरेट पीने के लिए 20 रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने 23 वर्षीय युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इमर्जेंसी में देखने के बाद डॉक्टर ने घायल को एक्स-रे के लिए भेजा, जहां बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण मशीन काम नहीं कर रही थी. मरीज को सरकारी एंबुलेंस भी नहीं मिल पायी. सदर थाना के एएसआइ विक्की रविदास ने पुलिस गाड़ी से घायल मरीज को निजी क्लिनिक भेजा. सिरादेपट्टी वार्ड नंबर छह निवासी सुजीत कुमार यादव ने बताया कि दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने घेर लिया और सिगरेट पीने के लिए 20 रुपये की मांग करने लगे. रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने गोली मार दी. गोली बांये पांव के जांघ में लगी.