Bihar Breaking News Live: बिहार बोर्ड के पुन: अध्यक्ष बने आनंद किशोर, अगले तीन वर्षों तक का होगा कार्यकाल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2023 10:17 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

फुलवारी के प्रसिद्ध शीतला मंदिर से दान पेटी चोरी

फुलवारीशरीफ. दो सौ से अधिक साल पुरानी शीतला माता मंदिर की दानपेटी को चोर चुरा कर ले भागे .चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.सीसीटीवी में एक चोर काफी देर तक रेकी के बाद दान पेटी चुराकर भागते हुए देखा गया है. इस संबंध में मंदिर के सचिव देवेंद्र प्रसाद ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच के क्रम में पाया है कि मंदिर से चोरी करने वाले में एक ही व्यक्ति शामिल रहा है जो काफी देर तक रेकी करने के बाद मंदिर में घुसता है और दान पेटी में लगे जंजीर को तोड़ दान पेटी कंधे पर उठाकर ले भागा. देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि दान पेटी में करीब 10,000 से अधिक की दान राशि थी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा में चोर चोरी करते हुए देखा गया है . बता दें कि इसी शीतला माता मंदिर से हर साल थप्पड़ पूजा निकलता है इसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं.

दो फरार वारंटी गिरफ्तार

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्तरोहना गांव से शुक्रवार को थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने छापेमारी अभियान के दौरान दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटियों में मतला मुर्मू व मोतीलाल मुर्मू शामिल हैं. दोनों वारंटियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेज दिया गया.

दिनकर की जयंती से एक दिन पहले उनके पुत्र केदारनाथ सिंह का दिल्ली में निधन

पटना. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पुत्र केदारनाथ सिंह का शुक्रवार को इलाज के दौरान दिल्ली में 9:15 बजे पर निधन हो गया. करीब 87 वर्षीय केदारनाथ सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे तथा दिल्ली में इलाजरत थे. अचानक निधन की खबर सुनते ही साहित्य जगत ने केदारनाथ सिंह के निधन पर दुख प्रकट किया है. उनके रिश्तेदारों ने बताया कि वह पिछले ढाई-तीन माह पेट संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस संयोग ही कहा जायेगा कि 23 सितंबर को रामधारी सिंह दिनकर की जयंती धूम-धाम से मनायी जाती, लेकिन उनकी जयंती से ठीक एक दिन पहले उनके छोटे बेटे ने इस दुनिया को अलविदा कह गये. बिहार प्रगतिशील लेखक संघ ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के सुपुत्र केदार नाथ सिंह के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है.

दानापुर. 28 पुड़िया स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

दानापुर. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 28 पुड़िया स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गुरुवार को गुप्त सूचना पर पुअनि मुकेश कुमार ने बिस्कुट फैक्ट्री रोड में छापेमारी कर बंटी कुमार को 15 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. वही एसआइ रंजीत शर्मा ने सुल्तानुपर में छापेमारी कर रोहित कुमार व मुन्ना कुमार को 13 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री रोड और सुल्तानपुर में छापेमारी कर तीन लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

विदेशी शराब मोतिहारी ले जाने के दौरान एक गिरफ्तार

हुगली. दुर्गापूजा से पहले विदेशी शराब बिहार ले जाने के दौरान श्रीरामपुर स्टेशन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. सेवड़ाफुली जीआरपी ने उसे गिरफ्तार किया है. उसके बैग की तलाशी लेने पर 25 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 30,000 रुपये है. गिरफ्तार व्यक्ति बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छोटा तौरी इलाके का रहनेवाला शिवम भुइयां (35) है. उसे श्रीरामपुर कोर्ट में पेश किया गया. सेवड़ाफुली जीआरपी के ओसी प्रद्युत घोष ने बताया कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद श्रीरामपुर स्टेशन से 25 बोतल विदेशी शराब के साथ बिहार निवासी को गिरफ्तार किया गया.

शराब मामले में एक गिरफ्तार

नवीनगर. थाना क्षेत्र के धोबडीहा गांव निवासी बलबीर सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पीएसआइ पिंकी कुमारी ने पुलिस बलों के सहयोग से घर से पकड़ा. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज था. वो काफी दिनों से फरार चल रहा था. आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बिहार बोर्ड के पुन: अध्यक्ष बने आनंद किशोर

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया था. कार्यकाल पूरा होने पर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पुनर्गठन अगले तीन वर्षों के लिए किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार पुनर्गठित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अध्यक्ष आनंद किशोर को नियुक्त किया गया है. समिति के सदस्य के रूप में मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही तथा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो फैजान मुस्तफा को नामित किया गया है. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक, पटना यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक, राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय छपरा के प्राचार्य को भी समिति के सदस्य के रूप में राज्य सरकार द्वारा नामित किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव पुनर्गठित समिति के पदेन सचिव के रूप में रहेंगे.

गुमटी से 24 पुड़िया गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

पटना. जक्कनपुर थाना की पुलिस ने गुमटी में गांजा बेचने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार मीठापुर सिपारा स्थित एक गुमटी में दो भाई गांजा बेच रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और गुमटी से 24 पुड़िया गांजा के साथ दो भाई चंदन और सनी कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले हैं और थाना क्षेत्र के बिहारी पथ के पास किराये के मकान में रहता है. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों भाइयों को जेल भेज दिया.

एमएलसी पुत्र कन्हैया कुमार को छह दिनों के लिए इडी ने पुलिस रिमांड पर लिया

पटना. पटना जिला जज सह इडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने इडी द्वारा गिरफ्तार एमएलसी राधाचरण सेठ के पुत्र कन्हैया कुमार को पूछताछ करने के लिए छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लेने के लिए इडी को अनुमति दी. इसके पूर्व इडी राधाचरण सेठ को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय की विशेष टीम ने राधाचरण सेठ को 77 करोड़ 50 लाख की अवैध बेनामी संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार कर और पीएमएलए एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जांच के क्रम में प्रवर्तन निदेशालय ने कन्हैया कुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया था. प्रवर्तन निदेशालय एमएलसी व कन्हैया कुमार को बालू माफिया से संबंध होने व बालू सिंडिकेट में शामिल होने के बिंदु पर भी जांच कर रही है.

हथियार लहराने पर युवक को किया गिरफ्तार

शेखपुरा. जिले के कसार सहायक थाना पुलिस ने विश्वकर्मा पूजा के दिन रात्रि चांदी गांव में आयोजित एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में नर्तकियों के नृत्य के दौरान मंच पर चढ़कर एक युवक द्वारा हथियार लहराना महंगा पड़ गया. पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार लहराने वाले युवक को छापामारी करके लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक चांदी गांव निवासी गेनहारी महतो के पुत्र रौशन कुमार उर्फ गुड्डन के रूप में पहचान किया गया. उसके घर की तलाशी लेने के दौरान करने के पलंग के ऊपर तकिया के नीचे से लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया. इस सम्बन्ध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के दिन चांदी गांव में रात्रि में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. उस प्रोग्राम में नर्तकियों के नृत्य के दौरान गांव के ही एक युवक द्वारा हाथ में हथियार लेकर मंच पर चढ़कर लहराया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होने लगा. आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में अवैध हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने की भनक पुलिस को लगने के बाद इस संबंध में कसार थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी की शिकायत पर एक प्राथमिकी अरियरी थाना में दर्ज कराई गई. गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के नृत्य के दौरान हथियार लहराने की बात स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया.

पत्नी समेत तीन आरोपित भेजे गये जेल

वारिसलीगंज. थाना क्षेत्र की सौर पंचायत के चंडीपुर निवासी रामप्रवेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र गौतम सिंह के हत्याकांड में गिरफ्तार पत्नी समेत अपराधी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. बताया गया कि हत्याकांड में संलिप्त अरवल जिले के कुर्था थानान्तर्गत लारी गांव निवासी श्यामकिशोर सिंह के पुत्र मनीष कुमार व नंदकिशोर कुमार के पुत्र प्रवीण कुमार व मृतक की पत्नी मिक्की कुमारी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. उसे पुलिसिया पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है. गौरतलब है कि छह सितंबर 23 को चंडीपुर गांव स्थित मेन रोड पर निर्माणाधीन मकान के समीप गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजे जाने की जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दी है.

आर्म्स एक्ट के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीनगर. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलुआ राय टोला से आर्म्स एक्ट के मामले में एक अभियुक्त को दबोच लिया. पुलिस कुछ दिनों से खोज रही थी. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट के अभियुक्त शाहबाज राय को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

सुगौली . थाना क्षेत्र के वनस्पति माई स्थान के समीप गुरुवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. मृतक कंकड़बाग, पटना निवासी दयाशंकर वर्मा का पुत्र बिक्रम कुमार (30) बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक हरे रंग की अपाचे बाइक से मोतिहारी की तरफ जा रहा था. सामने से गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि बाइक के नंबर से गाड़ी मालिक व पता का तलाश किया गया. साथ ही, बाइक के माध्यम से प्राप्त पता पर गुरुवार की रात ही सूचना दे दिया गया. शुक्रवार की सुबह मृतक के माता, पिता सहित परिजनों ने मोतिहारी शवगृह में शव का पहचान करते हुए पुलिस को बताया कि उक्त शव मेरे पुत्र बिक्रम कुमार है, जो पटना से बेतिया गया था. गुरुवार की शाम में बेतिया से पटना को लौट रहा था. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

महिला की लाश बरामद

मोरवा. हलई ओपी क्षेत्र के हलई बाजार से शुक्रवार को पुलिस ने एक महिला की लाश बरामद की है. स्थानीय लोगों के अनुसार वह विक्षिप्त थी. दो दिनों से इधर-उधर भटक रही थी. शुक्रवार को सड़क किनारे उसकी लाश देख कर पुलिस को सूचना दी गयी. ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है.

आपसी मारपीट के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

भगवानपुर. आपसी मारपीट की घटना में पुलिस ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौगढ़ के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रमावतपुर गांव निवासी महेश सिंह यादव बताये गये हैं. इस मामले की जानकारी अपर थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बीते 12 सितंबर को रमावतपुर गांव में आपस में हुई मारपीट के उक्त शिक्षक आरोपित है. उसे सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम उसके गांव से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट भेज दिया गया.

आरा में शिक्षिका के ताबदले को लेकर हंगामा

आरा के जगदीशपुर प्रखंड के दावा में सुबह से ही एक विद्यालय में छात्रों ने तलाबन्दी कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों के अभिभावक भी प्रदर्शन में शामिल हैं. सूचना पर पहुंची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने आक्रोशित छात्रों से बातचीत भी किया लेकिन हल नहीं निकला. आक्रोशित छात्रों शिक्षा पदाधिकारी का भी घेराव कर विरोध किया. दरसअल, राजकीय मध्य विद्यालय दावा में एक महिला शिक्षक को विद्यालय में पदस्थापित करने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया. छात्रों द्वारा बताया गया कि एक महिला शिक्षिका को साजित के तहत हटाया गया जो अच्छा कार्य कर रही थीं. छात्रों की मांग है कि पुनः उक्त शिक्षिका को बुलाया जाए.

कार रैली को तेजस्वी यादव ने किया रवाना

शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर को 5 देशरत्न मार्ग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार रैली में 15 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है, इनके अतिरिक्त 30 बाइक सवार भी शामिल हैं जो पटना शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सभ्यता द्वार से प्रारंभ होकर गया-बोधगया-गेहलौर घाटी-राजगीर होते हुए रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात तक जाएंगे.

महिला आरक्षण बिल पर बिहार में घमासान

महिला आरक्षण बिल पर बिहार में घमासान मचा हुआ है. भाजपा और महागठबंधन आमने-सामने हो गयी है. पढ़िए क्यों तेजस्वी यादव ने दे दी चेतावनी..

महिला आरक्षण बिल: तेजस्वी यादव ने ईंट से ईंट बजाने की क्यों दी चेतावनी? बिहार में मचा सियासी घमासान पढ़िए

पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी करके जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका गांव से हथियार बनाने वाले उपकरण व हथियार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर नाव हादसे में एक और शव बरामद

मुजफ्फरपुर नाव हादसे में एक और लापता शव बरामद कर लिया गया है. अभी तक कुल 9 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 3 शव अभी भी बरामद होना बाकि है.

आइआइटी पटना में जेआरएफ के लिए टेंपररी वेकेंसी

आइआइटी पटना में जूनियर रिसर्च फेलो के एक पद पर टेंपररी वेकेंसी निकाली गयी है. उम्मीदवार को फेलोशिप के रूप में 31 हजार रुपये प्रति महीनेदिया जायेगा. रिज्यूम को पीडीएफ फॉर्मेट में sudhir@iitp.ac.in मेल कर सकतेहैं.

जहानाबाद में पानी को लेकर हाहाकार, प्रदर्शन

जहानाबाद जिले में पिछले कुछ महीनो से पानी का संकट गहरा गया है. हाल ये है कि कई मोहल्ले में कई कई दिन तक पानी नहीं आ रहा है. जहानाबाद राजा बाजार पुल के पास मोहल्ले के लोगों ने पानी और सड़क की मांग को लेकर NH 110 को जाम कर दिया. ट्रैफिक पुलिस के जवान समझाने गए तो जाम हटाने से इनकार कर दिया. मोहल्ले के लोग डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. जहानाबाद से अरवल को जोड़ने वाली सड़क पर प्रदर्शन की वजह से गाड़ियों की कतार लग गई है.

4 अक्टूबर को दिल्ली की अदालत में पेश होंगे लालू, राबड़ी व तेजस्वी

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में अब लालू यादव, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव को 4 अक्टूबर को दिल्ली की अदालत में पेश होना है. पढ़िए पूरी खबर..

नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू-राबड़ी व तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपितों को समन जारी, कोर्ट में होंगे पेश..

लैंड फॉर जॉब केस में लालू-राबड़ी, तेजस्वी समेत 1आरोपितों को समन जारी

लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव , राजद सुप्रीमो लालू यादव व पूर्व सीएम राबड़ी देवी को कोर्ट ने समन जारी किया है. कुल 17 आरोपितों को राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है. सभी को आगामी 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. इस चार्जशीट में पहली बार तेजस्वी यादव को भी आरोपित बनाया गया है.

पीएमसीएच में रैगिंग का आरोप

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां एमबीबीएस प्रथम इयर के छात्र ने अपने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है. हालांकि, कॉलेज प्रबंधन के अनुसार संबंधित छात्र ने लिखित नहीं, बल्कि मौखिक रूप से यह आरोप लगाया है. 

बेगूसराय में महिला का गर्दन रेतने का प्रयास

बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमपुरा गांव में कुछ बदमाश एक महिला के घर में घुसे और उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया. महिला की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता का नाम पूजा कुमारी है जो अपने दो बच्चों के साथ रहती है.

भागलपुर में डेंगू के 41 नए मरीज

भागलपुर में डेंगू के आधा दर्जन से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को 41 नए मरीज सामने आए हैं. जानिए ताजा हालात..

बिहार: भागलपुर में डेंगू का तीन वेरिएंट मचा रहा आतंक! आधा दर्जन से अधिक मरीजों की हो चुकी है मौत

बिहार में डेंगू के मामले..

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू से पीड़ित 283 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है. इनमें सर्वाधिक 132 मरीज जेएलएनएमसीएच,भागलपुर में भर्ती हैं. इसके अलावा एनएमसीएच,गया में 26, विम्स, पावापुरी में 25, एम्स,पटना में 18, आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में 16-16, एसकेएमसीएच,मुजफ्फरपुर में 14, एनएमसीएच व जीएमसी,पूर्णिया में 10-10, डीएमसीएच,दरभंगा में आठ और जीएमसी,बेतिया व जेएनकेटीएमसीएच,मधेपुरा में चार-चार भर्ती हैं.

भागलपुर के थानों में कराया गया गुंडा परेड

भागलपुर. आगामी पर्व-त्योहारों के सीजन को लेकर भागलपुर पुलिस जिला में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से प्रयास तेज कर दी गयी है. मामले में तीन दिन पूर्व एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को पत्र भेजकर उनके थानों के गुंडा रजिस्टर को अपडेट करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद गुरुवार को सभी थानों में रजिस्टर की सूची में शामिल लोगों को गुंडा परेड के लिए थाने में बुलाया गया.

पटना में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबा

पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पाटिपुल घाट पर गुरुवार को 11 बजे के करीब एक 20 साल का युवक डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दीघा थाने व एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी. घंटों तलाशी के बाद भी युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका. जानकारी के अनुसार घुड़दौड़ रोड निवासी सैलून संचालक अमित कुमार अपने चार दोस्तों के साथ पाटिपुल घाट पर नहाने गया था. घटना के बारे में अमित के चाचा सतीश ने बताया कि दाेस्ताें और रिश्तेदाराें के साथ वह पाटिपुल घाट पर नहाने गया था. वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसके दाेस्ताें ने शाेर मचाया. नाविकाें ने भी उसे बचाने की काेशिश की पर वह गंगा में समा गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया.

पटना में पांच साल की बच्ची ने हो-हल्ला मचाया और पकड़ा गया बदमाश

पटना के कोतवाली थाने के महावीर मंदिर के पास पांच साल की कूहू के गले से एक बदमाश ने लॉकेट काट लिया. लॉकेट कटते ही सतर्क बच्ची ने हो-हल्ला कर दिया और अपने पापा को बदमाश को दिखा दिया. इसके बाद पिता व पेशे से ठेकेदार लालबाबू ने उस बदमाश को पकड़ लिया. इसी बीच पब्लिक भी जुट गयी और बदमाश की धुनाई कर दी. हालांकि पुलिस टीम पहुंच गयी और बदमाश को भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर अपने साथ ले गयी. बदमाश का नाम सिकंदर कुमार है. इसके अलावा एक और बदमाश को लॉकेट काटने के आरोप में कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया ह

पटना में छात्रा को गोली मार युवक ने खुद को भी मारी गोली, मौत

पटना के मसौढ़ी थाने के तारेगना डीह मोहल्ले में गुरुवार की दोपहर कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही इंटर की छात्रा को मुहल्ले के ही एक युवक ने गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. इधर घायल छात्रा को एसडीएच में प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. इस बीच पुलिस ने मौके से एक देसी लोडेड पिस्टल, दो कारतूस और दो खोखे, छात्रा का बैग बरामद किया है. घायल छात्रा (17 वर्ष) नवल किशोर बालिका प्रोजेक्ट हाइस्कूल में 12वीं में पढ़ती है.

Exit mobile version