25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: अखिलेश यादव से मिलने यूपी जायेंगे नीतीश कुमार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

बक्सर में मिले 35 खसरा के मरीज

बक्सर. बक्सर प्रखंड क्षेत्र के आमसारी गांव स्थित अनुसूचित जाति की बस्ती में एक साथ खसरा के 35 मरीज मिले हैं. 35-40 लोगों में खसरा का लक्षण मिलने के बाद हड़कंप मच गया. एक साथ इतनी संख्या में खसरा के मरीजों के मिलने की जानकारी के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे को मिलते ही पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम दलित बस्ती में पहुंची है और बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

जीतन राम मांझी ने खुले मंच से कहा- राम काल्पनिक व्यक्ति थे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रविवार को सिलाव प्रखंड के करियाना गांव पहुंचे. यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में कभी सुधार नहीं होगा, जहां जात-पात ऊंच, नीच छुआछूत है, इसी के बहाने आज शासन चल रहा है और ये जब तक चलते रहेगा तब तक गरीबों के लिए खाई होती रहेगी. वहीं, भगवान राम को लेकर एक बार फिर उन्होंने अपनी बात दोहराई, उन्होंने कहा कि हम राम को नहीं मानते हैं, राम भगवान नहीं बल्कि एक काल्पनिक व्यक्ति हैं.

नार्थईस्ट ट्रेन से शराब बरामद

आरा. समकालीन अभियान के तहत रेल थाना पुलिस रविवार को 12056 नार्थ ईस्ट ट्रेन से शराब का खेप बरामद किया है, उक्त शराब एक बैग में लावारिस अवस्था में मिला है, जिसे रेल थाना पुलिस ने बिहार उदपाद अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

अखिलेश यादव से मिलने यूपी जायेंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दो दिनों में यूपी जायेंगे. विपक्षी एकता को लेकर उनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात होनी है. नीतीश कुमार पिछले दिनों दिल्ली गये थे.

चैनपुरा के समीप BMP-4 महिला बटालियन से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर

लखीसराय जिले के मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के समीप BMP-4 महिला जवान से भरी बस को ट्रक ने पीछे जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें दर्जनों महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयीं. जिन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया है.

दरभंगा के बाल सुधार गृह से दो बंदी फरार

दरभंगा के बाल सुधार गृह से दो बंदी फरार. ग्रिल तोड़कर फरार हुए बंदी. दो में से एक बंदी हत्या का आरोपित. गौतम पाठक हत्याकांड का है आरोपित.

देव में सूर्य महायज्ञ की शुभारंभ, शोभायात्रा में हैलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा

औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक भगवान भास्कर की नगरी देव में जलभरी शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत की गई. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान लगभग 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया. देव सूर्यकुंड तालाब से यज्ञ स्थली तक हेलीकॉप्टर से लगातार पुष्प वर्षा होती रही. शोभा यात्रा के दौरान भगवान भास्कर की जय, जय श्री राम, हर हर महादेव समेत अन्य नारों से पूरा देव गूंज उठा. इस दौरान श्रद्धालु काफी प्रसन्न और मगन दिखे.

लखीसराय के हलसी में युवक की गोली मारकर हत्या

लखीसराय के हलसी में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि हलसी थानाक्षेत्र के गौरा पिपरा रोड में अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली मार दी. मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के कुरमुरी गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र लालू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस जांच में जुटी है.

सीएम नीतीश कुमार ने वीर कुवंर सिंह की जयंती पर किया माल्यार्पण

सीएम नीतीश कुमार ने वीर कुवंर सिंह की जयंती पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया. कुंवर सिंह की जयंती राजकीय सम्मान के साथ मनायी जा रही है.

आरा में अपराधियों ने 46 वर्षीय व्यक्ति को सिर में मारी गोली

आरा के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बीती रात अपराधियों ने 46 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर हत्या की घटना का अंजाम दिया. बताया जाता है कि मृतक घनश्याम यादव सरैया निवासी अकलु यादव का पुत्र है. मृतक के परिजनों ने बताया वह रात्रि में अपने घर पर सोए हुए थे कि लगभग 14 से 15 के संख्या में आए हुए अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही कृष्णगढ़ थाना प्रभारी विवेक कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

वीर कुंवर सिंह जयंती पर भाजपा विजयोत्सव समारोह का कर रही आयोजन

महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भाजपा रविवार को विजयोत्सव समारोह मनायेगी. इसके पहले चरण में सुबह नौ बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय से भव्य शोभायात्रा निकल कर वीर कुंवर सिंह पार्क होते हुए डाकबंगला व बेली रोड के रास्ते राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा भवन ऑडिटोरियम तक जायेगी. शोभायात्रा में दर्जनों घोड़े, हाथी, झांकियां, वीरांगनाएं पूरे लव- लश्कर के साथ शामिल रहेंगी. दूसरे चरण में ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजन होगा. कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा के तमाम बड़े नेता व कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

पटना के बिहटा में जमीन विवाद में जमकर गोलीबारी, दो किशोर समेत आधा दर्जन घायल

पटना के इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में मकान निर्माण के दौरान शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई. बकझक के बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बिहटा इलाका गूंज उठा. वहीं पास में ही अपने घर के दरवाजे पर बैठे 08 वर्षीय यश कुमार उर्फ रामजी ,सत्यम उर्फ भरत कुमार 06 वर्ष ,निशी कुमारी 16 वर्ष , गोल्डी कुमारी 18 वर्ष ,सुन्दरकालो देवी 75 वर्ष ,विष्णु सिह 40 वर्ष को गोली आ लगी जिससे वह जख्मी हो गये.

मुजफ्फरपुर में ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर मोबाइल व नकदी लूटा

मुजफ्फरपुर में ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर मोबाइल व नकदी लूट लिया गया. चालक दिघरा मजार के पास ट्रक में ही बेहोशी की हालत में मिला है. जीपीएस के लोकेशन के आधार पर उसके मालिक जब मौके पर पहुंचे तो चालक गाड़ी में ही बेहोश था. उसको इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान मुंगेर से बरसात गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में किया गया है. वह कोलकाता से नारियल ट्रक पर लोड करके बाजार समिति पहुंचा था. जहां ट्रक खाली करके कोलकाता जाना था. फिर, एक अज्ञात नंबर से चालक के मोबाइल पर कॉल आया. बोला गया कि यहां से कोलकाता के लिए भाड़ा मिल जाएगा. इसके बाद नशा खिलाकर बदमाशों ने चालक का मोबाइल व नकदी लूट लिया. ट्रक का मालिक गोबरसही का रहने वाला है.

मुजफ्फरपुर में युवक व उसके साथी को कार से अगवा कर मांगी दो लाख की फिरौती

मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी विवेक कुमार शनिवार की दोपहर थाना पहुंचा और साथी के साथ खुद को अगवा किये जाने की शिकायत की. साथ ही आरोपितों पर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने और पिटाई करने का भी आरोप लगाया. पुलिस को एक लिखित आवेदन भी दिया. इसमें बरामतपुर के तीन युवकों को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. विवेक कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे कार से बरामतपुर के तीन युवक आये और उसे व उसके दोस्त को गंगा यादव चौक से अगवा कर लिया. फिर रेलवे लाइन के पास झाड़ी में ले गये, जहां दोनों को लाठी-डंडा और लोहे के रॉड से जमकर पीटा. इसके बाद उसकी मां को उसके ही मोबाइल नंबर से कॉल कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी. नहीं देने पर गोली मार कर हत्या करने की धमकी भी दी. 

मुजफ्फरपुर में फिर मोबाइल टावर चोरी, कंपनी दर्ज करायी प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर के न्यू कॉलोनी बालूघाट से जीटीएल कंपनी का मोबाइल टावर और उसके सभी सहायक उपकरणों की चोरी कर ली गयी है. चोरी गया मोबाइल टावर पिछले कुछ वर्षों से बंद था. कंपनी की ओर से जब निरीक्षण किया गया, तो मोबाइल टावर और उसके सभी सहायक उपकरण गायब मिले. कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नीशियन दीपक कुमार सिंह ने शनिवार को सिकंदरपुर ओपी के माध्यम से नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ओपी प्रभारी देव व्रत कुमार ने कहा कि मोबाइल टावर से चोरी होने की घटना दो माह से अधिक पुरानी है. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रारंभिक जांच में स्मैकियरों की करतूत लग रही है. विशेष जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.

बिहार में दो वर्षीय बीएड एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग की 23 अप्रैल शुरू हो जायेगी. स्टूडेंट्स तीन मई तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन काउंसेलिंग एवं कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्र्रेशन कर सकेंगे. सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें