Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर का वृद्ध गांधी सेतु से कूदा, अस्पताल में मौत
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
मुजफ्फरपुर का वृद्ध गांधी सेतु से कूदा, अस्पताल में मौत
पटना सिटी. गायघाट गंगा के पास महात्मा गांधी सेतु के पाया 42 से बुधवार शाम लगभग चार बजे एक वृद्ध ने गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि तट पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने डूबे व्यक्ति को गंगा से निकाल एनएमसीएच भेजा. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज दारोगा अशोक यादव ने बताया कि टीम ने रेस्क्यू कर वृद्ध को अस्पताल पहुंचा. टीम में शशिकांत कुमार, शिवराज सिंह, संजीव कुमार, जयप्रकाश चौधरी, मनीष कुमार व सविंदर पासवान ने उफनती गंगा में डूबते वृद्ध को पानी से किसी प्रकार से बाहर अस्पताल अपनी गाड़ी से लेकर गया. जहां उसकी मौत हो गयी. आलमगंज थाना पुलिस ने बताया कि मृतक का पहचान मुजफ्फरपुर दीवान रोड कल्याणी के दिनेश प्रसाद सिंह (70वर्ष) के रूप में हुई.
पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया
शाहकुंड. पहाड़ की सीढ़ी पर हथियार लेकर घूम रहे कसवा खेरही पंचायत के वलीनगर गांव के मो शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से देसी पिस्तौल व दो जिंदा गोली पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश को जेल भेज दिया गया.
गंभीर डेंगू मरीजों का इलाज एचडीयू वार्ड में होगा
भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधन ने फैसला लिया है कि डेंगू के गंभीर मरीजों को एचडीयू वार्ड में रखा जायेगा. बुधवार को वार्ड में एक मरीज को भर्ती किया गया. अधीक्षक डाॅ उदय नारायण सिंह के अनुसार एचडीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. हेल्थ मैनेजर पवन पांडे ने बताया कि एचडीयू में 16 बेड डेंगू पॉजिटिव गंभीर मरीजों के लिए रिजर्व रखे गये हैं. वार्ड के अंदर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है. यहां भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधा उपलब्ध है.
शाहकुंड : देसी पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
शाहकुंड. सजौर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर हाजीपुर स्कीम के पास से देसी पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस के साथ अमरपुर थाना क्षेत्र के कुसुमखर गांव के मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि मनोज सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ अमरपुर थाना में केस दर्ज है.मनोज कुमार सिंह हाजीपुर स्कीम के पास बालू कारोबारी से रंगदारी की मांग करता था.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को मिली जान से मारने की धमकी
पटना. रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी केंद्रीय मंत्री के नई दिल्ली आवास के टेलीफोन पर एक अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 9535526056 से दिया.वे हाजीपुर के संसदीय सीट को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा था.बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पारस ने पत्रकारों से कहा है कि इसकी शिकायत पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना, नई दिल्ली में की गयी है. उन्होंने कहा कि लोजपा टूटने के बाद मुझपर दो बार हमला हो चुका है.पहली बार जब केन्द्र में मंत्री बनकर संसदीय क्षेत्र हाजीपुर गये थे उस समय और उसके बाद बाबा चैहरमल मेला में जाने के उपरांत वहां भी असमाजिक तत्वों ने मुझपर हमला किया था.
मोहनपुर से हत्या के मामले में छह गिरफ्तार
बाराचट्टी. मोहनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई इलाकों से छह लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि महुलिया गांव से मीना देवी,आरती कुमारी, श्रवण कुमार,मतिया देवी को गिरफ्तार किया गया है. सभी लोग हत्या के मामले में नामजद थे. वहीं लई गांव से वारंटी बनारसी मांझी और प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बिहार के जाति गणना से केंद्र सरकार घबरायी हुई है : तेजस्वी
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के जाति आधारित सर्वे का विरोध कर रही है? डिप्टी सीएम ने सवाल उठाया कि भाजपा की केंद्र सरकार बिहार के जाति आधारित सर्वे से इतना घबराई हुई क्यों है? एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब तो ये लोग खुलकर कोर्ट में वैज्ञानिक तरीके से जुटाए जा रहे विश्वसनीय जाति आधारित सर्वे का विरोध कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि क्या जाति आधारित सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन व गरीबी को हटाकर वंचित,उपेक्षित व जरूरतमन्द वर्गों का समावेशी विकास भाजपा की संवैधानिक प्राथमिकता नहीं है? सही मायने में केंद्र सरकार सभी जाति/वर्गों के साइंटिफिक और एक्यूरेट सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों की उपलब्धता से डरी हुई है. कारण, पूंजीपतियों की बजाय इससे सभी वर्गों के गरीबों एवं वंचितों के कल्याणार्थ व हितार्थ सटीक विकास नीतियों और कार्यक्रमों को आकार दिया जा सकेगा.
ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
साठी. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर सिकरहना पुल और रामेश्वर नगर हाॅल्ट के बीच ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत बुधवार को हो गई. ट्रेन से कटने के कारण उसका शव छत बिछत हो गया था उसके सिर का कोई पता नहीं चल रहा था. शव के पास एक उजाला रंग का मर्दानी था. घटना की सूचना पर पहुंचें थानाध्यक्ष उदय कुमार व दारोगा रणबिजय सिंह ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.
बैंक खाता से 56 हजार 700 रुपये की अवैध निकासी
रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर टोले बहुरी निवासी श्रीचंद पंडित के पुत्र सर्वेश चंद्र पंडित ने साइबर क्राइम थाना सीतामढ़ी में एक आवेदन देकर अपने बैंक खाते से 56 हजार 700 रुपये अवैध निकासी कर लिये जाने की शिकायत की है. कहा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बेलाही नीलकंठ शाखा में उसका बैंक खाता है, जिसका खाता संख्या- 5125767980 से विगत एक अगस्त से चार अगस्त तक प्रतिदिन 10-10 हजार रुपये एवं पांच अगस्त को आठ हजार रुपये कुल 48 हजार रुपये की अवैध रूप से किसी ने निकासी कर ली है. वहीं, बैंक ऑफ इंडिया के रून्नीसैदपुर शाखा में स्थित उनके खाता संख्या- 449710110001554 से भी एक अगस्त को आठ हजार 700 रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली गयी है.
डुमरा में 635 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात भलुआहा गांव में छापेमारी कर तस्करी के गांजा के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार देवनारायण राय गांव के ही चंद्रदेव राय का पुत्र है. प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने धंधेबाज के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली. इस क्रम में घर में काला प्लास्टिक में छिपाकर रखा गया 635 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के प्रतिवेदन पर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा डुमरा थानाध्यक्ष, प्रशिक्षु पुअनि स्नेहा, पुअनि यशवंत कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन, केसी त्यागी बनाए गए मुख्य प्रवक्ता
जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्श से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है. इसमें कुल 98 सदस्य शामिल हैं जो देश के अलग अलग राज्यों से हैं. पार्टी ने केसी त्यागी को एक बार फिर से मुख्य प्रवक्ता का जिम्मा सौंपा है.
शराब समेत अन्य मामलों में पांच गिरफ्तार
दुर्गावती. बुधवार को स्थानीय पुलिस विभिन्न मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बाद में न्यायिक हिरासत में भभुआ भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में पकड़े गये लोगों में शामिल क्षेत्र के कोटसा गांव निवासी ऋषि राम को नहर पथ तथा गोरार गांव के प्रदीप कुमार राम व दिलीप कुमार राम को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भभुआ भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 289 /023 के तहत मंगलवार को गिरफ्तार किये गये क्षेत्र के छांव गांव निवासी बुद्धन राम के पुत्र गणेशाराम तथा पारस राम को भी न्यायिक हिरासत में भभुआ भेजा है.
पटना शूटआउट में घायल नीलेश मुखिया ने 23 दिन बाद दिल्ली एम्स में दम तोड़ा
पटना के चर्चित शूटआउट में पिछले दिनों घायल हुए नीलेश मुखिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. नीलेश मुखिया ने बुधवार सुबह दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. उन्हें 7 गोलियां लगी थीं. 31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाना इलाके में कुर्जा मोड़ के पास दो बाइक सवार चार अपराधियों ने नीलेश यादव उर्फ नीलेश मुखिया को गोलियों से भून दिया था. बीते 7 अगस्त को उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली रेफर किया गया था.
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी
बिहार की 38 जिला में बीपीएससी द्वारा ली जा रही शिक्षक भर्ती को लेकर पटना बीपीएससी ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है. 38 जिलों में बने परीक्षा केंद्र की निगरानी की जाएगी . 100 से अधिक कंप्यूटर और आईटी एक्सपर्ट निगरानी करेंगे.
दरभंगा के तारामंडल में चंद्रयान-3 का लाइव प्रसारण
23 अगस्त से दरभंगा के तारामंडल में ज्ञान एवं विज्ञान से संबंधित शो का संचालन किया जायेगा. यह जानकारी अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य सह प्रभारी पदाधिकारी तारामंडल सह ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय डॉ संदीप तिवारी ने दी है. बताया कि ज्ञान एवं विज्ञान से संबंधित सप्ताह में चार शो संचालित किया जायेगा. शनिवार व रविवार को दो शो दिखाया जायेगा. प्रथम शो का संचालन दोपहर तीन से 03.30 बजे तक एवं दूसरा शो शाम चार से 4.30 बजे तक होगा. बताया कि 23 अगस्त की शाम पांच से 6.30 बजे तक शो चलाया जायेगा. इसमें इसरो के चंद्रयान-3 के लाइव प्रसारण को यूट्यूब चैनल के माध्यम से दिखाया जायेगा. इसके लिए तारामंडल में प्रवेश का समय शाम 04.30 बजे रखा गया है. डॉ तिवारी ने बताया कि तत्काल तारामंडल में ज्ञान एवं विज्ञान से संबंधित शो देखने के लिए ऑफलाइन टिकट के माध्यम से ही बुकिंग की व्यवस्था की गयी है. टिकट का मूल्य 50 रुपये रुपये है. 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 25 रुपये निर्धारित है.
नशेड़ी पति से परेशान नव विवाहिता ने की खुदकुशी
पूर्णिया. पति के हरकतो से परेशान महिला ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी में हुई. मृतक महिला का नाम खुशबू खातून 19 वर्ष बताया गया है. उसका पति शाहनवाज मजदूरी करता है. सदर थाने की पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक महिला का पति नशे का आदी है. शराब पीकर वह अक्सर मृतका के साथ मारपीट किया करता था.
गोपालगंज में इंटरनेट संचालक लापता
गोपालगंज शहर के होटल कैलाश के पास इंटरनेट संचालक अपने प्रतिष्ठान को बंद कर भुंजा खरीदने बाइक से निकल और लापता हो गये. डीके इंटरनेट संचालक 16 अगस्त से गायब है. परिजनों के बार-बार शिकायत के बाद भी नगर थाने की पुलिस एक्शन मोड में नहीं है. इससे परिजन चारों तरफ ठोकरें खा रहे हैं. पुलिस कप्तान से शिकायत कर मामले की जांच कर लापता की तलाश करने की फरियाद की. नगर थाना के तिरबिरवा गांव के रहने वाले धनंजय कुमार यादव 20 वर्ष 16 अगस्त की शाम पांच बजे भुंजा खरीदने के निकले. बाइक समेत गायब हो गये. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. उनका कोई पता नहीं मिलने पर रात में ही थाने में शिकायत दर्ज करायी. वहीं युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.
अरवलऔर हाजीपुर में लगी आग
अरवल में एक पेट्रौल भरे टंकर में आग लग गयी. वहीं हाजीपुर में एक टायर गोदाम में भीषण आग लग गयी. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
पटना में देश के सबसे बड़े बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन
पटना के कुम्हरार में देश के सबसे बड़े बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. बिहार के शिक्षा मंत्री और भवन निर्माण मंत्री इस दौरान मौके पर उपस्थित रहे.
डेंगू से मौत के मामले अब बढ़ने लगे
डेंगू से मौत के मामले अब बढ़ने लगे हैं. भागलपुर में मौत का आंकड़ा अब तीन हो चुका है. महिला के बाद अब बांका में रहने वाले दो लोगों ने भागलपुर के अस्पताल में दम तोड़ा. भागलपुर निवासी एक सिपाही की कटिहार में मौत हो चुकी है.
भागलपुर में डेंगू के दो मरीजों की मौत
भागलपुर में डेंगू के दो मरीजों की मौत हो गयी है. दोनों बांका के रहने वाले हैं. इनमें एक बांका तो एक भागलपुर के निवासी हैं. दोनों की सेहत जब अधिक बिगड़ने लगी तो भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां बीती रात दोनों ने दम तोड़ दिया.
बगहा में इंटरनेट सेवा बैन
बगहा में इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है. बगहा में महावीरी अखाड़ा के दौरान उपद्रव के बाद गृह विभाग के निर्देश पर बगहा पुलिस जिला क्षेत्र में इंटरनेट सेवा समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. 24 अगस्त के दोपहर दो बजे तक इंटरनेट सेवा बंद किया गया है.
वैशाली में ठनके की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत
वैशाली में एक दर्दनाक हादसे में दंपति की मौत हो गयी. ठनके की चपेट में आकर पति-पत्नी की जान चली गयी. घटना हरपुर बेलबा का है. घटना के बाद से कोहराम मचा है.
आरा में डॉक्टर के लापरवाही से बच्चे की हुई मौत
आरा: मंगलवार रात तबीयत खराब होने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई, इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों द्वारा निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया है. मामला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मोहल्ले का है.
बगहा में त्रिवेणी नहर में डूबने से मौत
बगहा: सेमरा थाना क्षेत्र के बकुली-पचगांवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 पचगांवा गांव निवासी सुदामा राम (42 वर्ष) की सोमवार की रात त्रिवेणी नहर में डूबने से मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने त्रिवेणी नहर में सुदामा राम की पानी में तैरता हुआ शव देख परिजनों को जानकारी दी. जिस दौरान परिजनों ने सेमरा थाना पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों के सहयोग से त्रिवेणी नहर से शव को बाहर निकाला. सूचना को गंभीरता से लेते हुए सेमरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल किये. वहीं शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया.
मोतिहारी में संवेदक राजीव हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा
मोतिहारी. चकिया पावर हाउस के पास ठेकेदार सह ई. राजीव कुमार की रविवार की सुबह हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में गिरफ्तार रूपेश सिंह केसरिया के सागर चुरामन निवासी है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा गठित एसआइटी टीम ने छतौनी बस स्टैंड के पास से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी ने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई मामलों का खुलासा किया है. रोड विभाग में 35 से 40 करोड़ के काम आने वाले थे. उसी कार्य को मैनेज में संभवत : राजीव दूसरे का रोड़ा बन रहा था. रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर की गयी है.
साहिबगंज-जमालपुर मेमू पैसेंजर से शराब का खेप बरामद
भागलपुर: साहिबगंज-जमालपुर मेमू पैसेंजर से आरपीएफ ने लावारिस हालत में 17 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. आरपीएफ के कर्मी चेकिंग कर रहे थे. सुबह 9.21 बजे प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर पहुंची पैसेंजर ट्रेन की तलाशी शुरू की, तो सीट के नीचे लावारिस बैग पड़ा हुआ था. तलाशी ली गयी, तो उसमें शराब था. आरपीएफ ने जब्त शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया है.
भागलपुर में मुंगेर निवासी युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
भागलपुर. मायागंज अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. 40 वर्षीय मरीज मुंगेर जिले का रहनेवाला है. उसे डॉ भरत भूषण के यूनिट में भर्ती कराया गया. रैपिड एंटिजन किट से जांच की गयी. मेडिसिन विभाग के रिसेसिटेशन रूम में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार को उसका आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया जायेगा.
पूर्णिया में बंद कमरे में महिला सिपाही का शव बरामद
पूर्णिया के खजांची हाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला, माता चौक के पास एक महिला सिपाही का शव बंद कमरे से बरामद किया गया है. मृतका ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत थी और किराये के मकान में रहती थी. पुलिस मौत की वजह की जांच कर रही है.
पूर्णिया के सौरा नदी में डूबे युवक का शव बरामद
पूर्णिया. सोमवार को सौरा नदी में नहाने के दौरान एक युवक की मौत डूबने से हो गयी. मंगलवार को उसका शव कप्तान पूल के आगे से बरामद कर लिया गया. मृतक युवक सदर थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी अखिलेश विश्वास का पुत्र सौरभ कुमार (उम्र 20 वर्ष) बताया गया है. घटना के संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को सौरा नदी से बरामद कर लिया गया है.शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
मुंगेर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
मुंगेर के टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग पतघाघर के समीप मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर ग्रामीणों ने एक शराब कारोबारी को छुड़ा लिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के कई कर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर टेटियाबंबर थाना पुलिस भी पहुंची. लेकिन तब तक सभी फरार हो गये. बताया जाता है कि तारापुर स्थित उत्पाद विभाग की टीम मंगलवार की शाम टेटियाबंबर के पतघाघर के समीप एक शराब कारोबारी को पकड़ा. जिसके पास महुआ शराब भी पकड़ा गया. जो शराब के नशे में धुत था. जिसे गिरफ्तार किया गया वह आदिवासी बाहुल्य गांव डंगरा का रहने वाला था. सूचना पर ग्रामीण जुटे आर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर शराब कारोबारी को छुड़ा ले गया. उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि इस हमले में मामलू रूप से कुछ कर्मी घायल हुए है. शराब कारोबारी को ग्रामीण छुड़ा ले गये है. टीम की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.