Bihar Breaking News : औरंगाबाद और गया में वज्रपात से तीन मौत, दरभंगा में पति ने पत्नी की गला दबा की हत्या

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2023 10:28 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

नर्स और महिला सिपाही से मोबाइल छीनने के मामले में दो पकड़ाये

बोधगया रिवर साइड रोड में खिरियामा गांव के पास ऑटो से जा रही एक नर्स के हाथ से मोबाइल फोन छीनने के बाद सड़क हादसे में नर्स की मौत हो गयी थी. इस घटना में मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजी गांव के रहनेवाले नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही छीने गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. वहीं सिटी एसपी के कार्यालय में काम करनेवाली महिला सिपाही के हाथों से मोबाइल फोन छीनने वाले युवक को भी रामपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसका मोबाइल फोन बरामद किया है. हालांकि इन दोनों मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ बताने से इन्कार कर रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है के रविवार को दोनों मामलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा.

राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिलने पर शिक्षकों में आक्रोश

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है. संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष, डॉ. सुरेश प्रसाद राय एवं महासचिव सह पूर्व सांसद, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि लगातार लिखित व मौखिक अनुरोध के बावजूद राज्य के सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षक नेताओं ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि दो अक्तूबर को नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की घोषणा करें और आंदोलन के दौरान शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई वापस ली जाये.

मामूली विवाद में पत्नी की गला दबा कर दी हत्या

दरभंगा में आपसी विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना पतोर ओपी क्षेत्र के श्रीदिलपुर बांध टोल की बतायी गयी है. वहां गत 22 सितंमर की दोपहर पति ने अपनी 30 वर्षीया पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पतोर ओपी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि श्रीदिलपुर निवासी ने अपनी पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी. शव को पोस्टमार्टम करा शनिवार को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृतका को तीन पुत्र व एक पुत्री है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. पति गांव में ही मजदूरी करता है.

गया में वज्रपात से दो किशोरियों की मौत

गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के फुलेलडीह गांव में शनिवार की शाम वज्रपात से दो किशोरियों की मौत हो गयी. दोनों लड़कियां घर के पास खेतों में मवेशियों को चरा रही थीं, इसी बीच बारिश होने लगी और वज्रपात हुआ, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में फुलेलडीह गांव के मुनारिक भुइयां की 16 वर्षीय बेटी सुग्गी कुमारी व विनोद भुइयां की 12 वर्षीय बेटी रानी कुमारी है.

नाबालिग अपहरण मामले में दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास

सासाराम कोर्ट. तीन नाबालिग बच्चियों के अपहरण से जुड़े एक साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला जज सात सह विशेष न्यायालय पॉक्सो अधिनियम के न्यायालय ने मामले में दोषी पाये गये अमर कुमार निवासी बकरा, दिनारा को 20 वर्ष के कठोर कारावास साथ ही 100000 रुपये जुर्माने से दंडित किया है. अपने फैसले में कोर्ट ने पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत दो लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को जारी किया है. मामले में अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक हीरा प्रताप सिंह ने बताया कि घटना एक साल पूर्व 28 मई 2022 को दिनारा थाना क्षेत्र के भलुनी धाम में सुबह के 3:00 बजे घटी थी. जब तीन नाबालिग बच्चियां अपने परिजनों के साथ भलुनी धाम घूमने आयी थीं और रात्रि में वहीं पर रह गयी थी. अभियुक्त मौके का फायदा उठाते हुए तीनों बच्चियों को बहला-फुसलाकर उनका अपहरण कर लिया था.

औरंगाबाद में बारिश के दौरान वज्रपात से युवक की मौत

औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई पंचायत के टोला देवी बिगहा गांव में वज्रपात से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवी बिगहा निवासी शिवनाथ राजवंशी के पुत्र लाल बाबू राजवंशी के रूप में हुई है. घटना शनिवार की दोपहर की है. लाल बाबू घर से कृषि कार्य के लिए निकला था. खेत में काम करने के दौरान बारिश शुरू हो गयी और फिर तेज आवाज के साथ उसी जगह पर वज्रपात हुई. घटनास्थल पर ही लाल बाबू की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों के मिली काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. पूर्व उपमुखिया प्रतिनिधि गोविंद कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को मैसेज कर मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की.

शेखपुरा में चोर को देख शोर मचाने पर महिला को मारी गोली

शेखपुरा शहर के काशीपुरम मोहल्ले में चोरी कर भाग रहे चोर को देख शोर मचाने वाली महिला को गोली मार दी. इस घटना में गोली लगने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा से पावापुरी रेफर कर दिया गया. इस घटना में जख्मी महिला जमुई जिले के चकाई थाना अंतर्गत सांपों निवासी मनोज कुमार की पत्नी रिंकू देवी बताई जा रही है. पिछले 10 साल से उक्त पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ शेखपुरा शहर के काशीपुर में स्थित अपने निजी मकान में निवास कर रही है. ज

स्मार्ट वाटर ड्रेनेज योजना का उद्घाटन

पटना स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विभिन्न जिलों में स्मार्ट वॉटर ड्रेनेज योजना और बिहार के विभिन्न शहरों में शब्दागृह योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन संपन्न हुआ. कमांड सेंटर से सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन व शिलान्यास किया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. 

भागलपुर जिला जज का तबादला

भागलपुर जिला जज रूपेश देव का तबादला हो गया है. उन्हें पटना व्यवहार न्यायालय का जिला जज बनाया गया है. वहीं राजीव रंजन भागलपुर के नए जिला जज बनाए गए हैं. नए जिला जज 30 सितंबर को योगदान देंगे.

पटना में महिला वकील का लूटा हुआ चेन बरामद

पटना हाइकोर्ट ने राजधानी में महिला अधिवक्ताओं के साथ हुई लूटपाट की घटनाओं के मामले की कल सुनवाई की. मुख्य न्यायाधीश केवी चंद्रण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई के दौरान पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की. कोर्ट को बताया गया कि पटना म्यूजियम के सामने महिला अधिवक्ता के साथ हुई लूटपाट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूटे गये गहने व अन्य चीजों की बरामदगी कर ली गयी है.

जमुई में बरनार नदी पर बना पुल टूटा

जमुई में बरहट प्रखंड में बरनार नदी पर बना एक पुल टूट गया. सोने-चुरहेत काजवे पुल का तीन से दस नंबर तक पाया क्षतिग्रस्त होकर धंस गया. सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने पुल होकर आवागमन पर रोक लगा  दी. पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. कई गांवों के लोगों का शहर मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है.

दरभंगा में जलजमाव बनी समस्या

दरभंगा में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने आमलोगों के जनजीवन को पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया है. शहर के कई स्कूलों ने आज छुट्टी की कर दी है. जबकि जिले के सरकारी स्कूल खुले हुए हैं जिससे बच्चों को स्कूल जाने-आने में परेशानी हो रही है. आपको बताते चले कि इस लगातार हो रहे बारिश के कारण पूरे डीएमडीएच में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न गई है. यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आरा में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

आरा में चांदी थाना क्षेत्र नरही चांदी गांव के स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह के 46 वर्षीय पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ठुनमुन सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई . नरेंद्र प्रताप सिंह रोज की तरह सुबह अपनी साइकिल से लोदीपुर में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे. इसी बीच चांदी सहार मुख्य मार्ग पर चकिया गांव के पास सड़क पर गैस टैंकर ने शिक्षक को रौंद दिया. मौके पर उनकी मौत हो गयी.

बांका में दीवार गिरने से जख्मी हुए लोगों का नाम..

बांका में कच्ची दीवार गिरने से बैद्यपुर पंचायत में आधा दर्जन लोग जख्मी हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. कई लोग इस घटना में जख्मी हुए है. घायल प्रियंका देवी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर किया गया है. इसके अलावा छंगुरी कुमार, कुमकुम कुमारी, कल्पना कुमारी, करीना कुमारी, करीना कुमारी, पिंकी देवी, बिट्टू कुमार, अन्नु कुमारी, पल्लवी कुमार, नितु कुमारी, आयुष कुमार, जुली कुमारी भी जख्मी है.

एमएलसी के बेटे कन्हैया को इडी ने छह दिनों के रिमांड पर लिया

पटना जिला जज सह इडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने गिरफ्तार एमएलसी राधाचरण साह के पुत्र कन्हैया कुमार को छह दिनों के रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार को इडी को अनुमति दे दी. इसके पूर्व इडी राधाचरण सेठ को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुका है. इडी की विशेष टीम ने राधाचरण सेठ को 77़ 50 करोड़ की अवैध संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार कर और पीएमएलए एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जांच के क्रम में इडी ने कन्हैया कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया था.

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में  इसी माह से शुरू होगा सफर

26 सितंबर से पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में आम यात्री सफर कर सकेंगे. शनिवार या रविवार से यात्रियों के लिए ट्रेन की बुकिंग शुरू हो जायेगी. शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे की ओर से एक बार फिर स्पष्ट किया गया कि 24 सितंबर को ही इस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से करेंगे. लेकिन, यात्रियों के लिए ट्रेन की सुविधा 26 सितंबर से शुरू होगी.

बांका में दीवार गिरने से महिला की मौत

बांका के शंभूगंज में कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी है. घटना बैद्यपुर पंचायत की है. इस घटना में रामवरण तांती की पत्नी गूंजो देवी की मौत हुई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. भागलपुर और मुंगेर के अस्पतालों में रेफर किया गया है.

सीतामढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या

सीतामढ़ी के भुतही थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने जख्मी हालत में उसे अस्पताल भेजा लेकिन उसकी मौत हो गयी. छिनतई के दौरान गोली मारने की भी घटना हो सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरा में छोटे भाई के घर पहुंच लाइसेंसी बंदूक से किया फायर, गिरफ्तार

आरा. चरपोखरी थाना की पुलिस ने अपने ही छोटे भाई पर फायरिंग करने के मामले में बड़े भाई को हथियार व कारतूस के साथ धर दबोचा. पकड़े गये आरोपित का नाम हरे कृष्णा पांडेय है, जो चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव का रहने वाला है.

बेगूसराय में कुख्यात नागो महतो गैंग की महिला सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय. टॉप 10 सूची में शामिल कुख्यात नागो महतो गैंग के 01 महिला को 01 देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. इससे बड़ी घटना टल गयी. इसकी जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि परिहारा ओपी अन्तर्गत सोनवर्षा चट्टी गांव में 01 महिला संचिता कुमारी अपने घर में हथियार छिपा कर रखी है. इसी सूचना पर सअनि निर्मल कुमार परिहारा ओपी एवं सशस्त्र बल व महिला बल परिहारा ओपी की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनानुसार छापेमारी किया गया. जिसमें 01 महिला को पकड़ा गया जिससे पूछताछ में अपना नाम संचिता कुमारी, घर सोनवर्षा चट्टी,थाना बखरी (परिहारा ओपी) जिला बेगूसराय बतायी. घर की तलाशी लेने पर 01 देसी पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद किया गया तथा महिला को विधिवत गिरफ्तार किया गया.

मुंगेर में सिर पर पेड़ की टहनी गिरने से बच्ची की मौत

मुंगेर शहर के लल्लू पोखर में शुक्रवार को सूखी पेड़ की मोटी टहनी घर के दरवाजे पर खेल रही एक मासूम आठ वर्षीय बच्ची पर गिर गयी. इसके कारण बच्ची का सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि लल्लूपोखर कामा स्थान निवासी मिथुन सहनी उर्फ फग्गू सहनी की आठ वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी अपनी बहनों के साथ घर के दरवाजे के पास खेल रही थी. पास ही एक सूखा विशाल पेड़ की मोटी टहनी का एक हिस्सा बारिश में भींगने के कारण टूट कर गिर गया. टहनी पेड़ से टूटने के बाद पहले सार्वजनिक शौचालय से टकरायी, उसके बाद आंचल के सिर पर जा गिरी. टहनी के नीचे बच्ची दब गयी. सिर पर टहनी गिरने के बाद उसका सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया. अधिक खून निकल जाने के कारण उसकी मौत हो गयी.

पूर्णिया में गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणतोड़ पंचायत के हरेरामपुर गांव के 20 वर्षीय प्रमानंद कुमार की घास काटने जाने के दौरान गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मृतक प्रमानंद कुमार पिता दरोगी यादव सुबह गांव से 500 मीटर की दूरी पर खेतों में अपने पालतू पशु के लिए घास काटने गया था. रास्ते में क्रोचिया धार के स्थान पर जेसीबी से मिट्टी कटे होने के कारण फिसलने से वह गड्ढे में डूब गया. जब तक आसपास के लोग आकर उन्हें बचाते तब तक काफी देर हो चुकी थी. बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बायसी पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नालंदा में मकान का छज्जा गिरने से दो महिलाओं की मौत

बिहारशरीफ़: मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांवा गांव में सौदागर पासवान का पुराना मकान का छज्जा देर शाम करीब आठ बजे गिर गया. छज्जा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो मासूम जख्मी हो गए. आनन- फानन में परिजन एक महिला को इलाज के लिए विम्स पवापुरी ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी महिला को परिजन सदर अस्पताल बिहारशरीफ लेकर आए ,जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मृतकों में राजन पासवान की 25 वर्षीय पत्नी रंजू देवी और बालेश्वर पासवान की 65 वर्षीय पत्नी श्याम सुंदरी देवी है. घर के बाहर ही महिलाएं बैठी थी जहां आसपास बच्चे भी थे .छज्जा गिरने से मुनेश्वर पासवान के दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Exit mobile version