Bihar Breaking News Live: सुपौल में एक किशोर को दोस्तों ने मारी गोली, हालत नाजुक

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 9:09 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

सुपौल में एक किशोर को दोस्तों ने मारी गोली, हालत नाजुक

सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हानियां वार्ड चार में सोमवार को दो युवकों ने घर में टीवी देख रहे किशोर के मुंह में गोली मार दी, इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, गोलीकांड में शामिल एक युवक को लोगों ने दबोज लिया, जबकि एक आरोपित वहां से भाग निकला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ, विधि विभाग ने जारी की अधिसूचना

उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. विधि विभाग ने कानून में संशोधन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. अब उनकी रिहाई की तारीख तय होनी है. अभी आनंद मोहन 15 दिनों के पेरौल पर बाहर आये हुए हैं.

सीतामढ़ी में युवक ने खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह बताया जा रहा कारण

सीतामढ़ी. एक युवक ने खुद को गोली मार ली है. पारिवारिक कलह में युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर की है.

जमुई में बज्रपात से एक शख्स की मौत

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के करहरीटांड़ के समीप हुई घटना. मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के डढवा निवासी सुखदेव यादव के रूप में किया गया है. मृतक सोमवार दोपहर बाद अपनी साइकिल से समान लाने बाजार जा रहा था, इसी बीच बारिश शुरू हो गई और उसने साइकिल सड़क किनारे खड़ी कर दी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे नीतीश कुमार, अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात

विपक्षी एकता को लेकर सपा अध्यक्ष से मुलाकात करने लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे नीतीश कुमार. अखिलेश यादव से थोड़ी देर में करेंगे मुलाकात.

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में दो लोगो की मौके पर हुई मौत

समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी युवक कार पर सवार होकर बारात से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के पास NH-322 की है.

कोलकाता से सीधा लखनऊ जायेंगे नीतीश कुमार

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार सीधा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए लखनऊ जाएंगे. बताया जा रहा है कि देर शाम तक मुख्यमंत्री पटना वापस लौटे आएंगे.

ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, बैठक जारी

नीतीश कुमार पटना से पश्चिम बंगाल पहुंच गये हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनकी मुलाकात हो रही है. मुलाकात की जारी तस्वीर में बैठक के दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव और संजय झा भी नजर रहे हैं.

पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ में नाथ कोल्ड स्टोर के पास 27 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया मृतक के गले पर जख्म के निशान है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है. मामले में छानबीन की जा रही है.

पटना हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत, कल नहीं होना होगा पेश

पटना हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत, कल नहीं होना होगा पेश. मामले में 16 मई को सुनवाई होगी.

नीतीश कुमार पटना से पश्चिम बंगाल जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, तेजस्वी यादव भी साथ

नीतीश कुमार पटना से पश्चिम बंगाल जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. उनके साथ तेजस्वी यादव भी जा रहे हैं.

नवादा में एक घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद, तीन लोग गिरफ्तार 

नवादा के नरहट निवासी मंजूर आलम के घर से हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 5 बम, 7 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 1 रायफल, 1 थरनट और सैकड़ो राउंड कारतूस बरामद की गयी है.

किशनगंज में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन मजदूरों की मौत

किशनगंज में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी है. घटना पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर वार्ड संख्या 5 की है. मजदूर मक्के की फसल काटने ट्रैक्टर से जा रहे थे.

सीएम नीतीश कुमार दोपहर 12 बजे ममता और अखिलेश से मुलाकात करने होंगे रवाना

विपक्षी एकता के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार दोपहर 12 बजे ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए रवाना होगें. उनके साथ तेजस्वी यादव, मंत्री संजय झा सहित अन्य भी जाएंगे.

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर दो कोरोना पॉजिटिव यात्री मिले

मुजफ्फरपुर में कोरोना पॉजिटिव केस अब रेलवे से आनेवाले यात्रियों में भी मिलने लगे हैं. शनिवार की देर रात दो यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये दोनों यात्री कोलकाता से आये थे. दोनों एक ही परिवार के थे. इन्हें एंटीजन किट से जांच की गयी, जिनमें दोनों पॉजिटिव मिले. इसके बाद दवा देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. अभी जिले में एक्टिव केस की संख्या 59 पहुंच गयी हैं. इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इनकी हर दिन की गतिविधि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ली जा रही है.

पटना में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़ कर आरोपी को छुड़ाया

पटना में रविवार की देर रात छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर टोला की है. जहां टीम शराब पीने की सूचना पर पहुंची थी. इसी दौरान शराब पीने के मामले में तोता राय को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आ रही थी. तभी उसके परिजनों और ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करके आरोपी तोता राय को छुड़ा लिया.

पटना में तलाब में नहाने के दौरान 4 सहेलियां डूबीं, एक की मौत

पटना के पालीगंज में नहाने के दौरा तालाब में 4 सहेलियां डूब गईं. जिसमें तीन लड़कियों को ग्रामीणों ने बचा लिया. जबकि एक लड़की सिंकू की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गयी.

सुलतानगंज में जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच जख्मी

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर वार्ड संख्या 11 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें पांच लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. एक पक्ष से मो इसराइल, जबकि दूसरे पक्ष से मो जुनैद, राबिया खातुन, मो इरसाद, राजा गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरे पक्ष के मो इसराइल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.

सोनपुर और लखीसराय में हुई बैंक लूट का खुलासा, सात लोग हथियार के साथ गिरफ्तार

लखीसराय एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने सोनपुर और लखीसराय में हुई बैंक लूट का खुलासा किया है. टीम ने अपराध में शामिल सभी सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि लखीसराय के गढ़ी विशनपुर में 95 हजार की लूट हुई थी. जबकि, सोनपुर में 13 लाख लूट के साथ दो गार्ड की हत्या हुई थी. एसपी पंकज कुमार ने पूरे मामले की दी जानकारी.

Next Article

Exit mobile version