Bihar Breaking News Live: शिवहर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रावाई, 5 धंधेबाज को पकड़ा

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 8:56 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

शिवहर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रावाई

शिवहर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रावाई 5 धंधेबाज और 10 पियक्कड़ों को पकड़ा भारी मात्रा में देसी शराब भी किया बरामद.

सुपौल में करंट से आठ लोग झुलसे

सुपौल में बिजली का तार गिरने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है. करंट से एक ही परिवार के आठ लोग झुलसे बताये जा रहे हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मधुबनी पुलिस ने कार से भारी मात्रा में शराब किया बरामद

मधुबनी पुलिस ने कार से भारी मात्रा में शराब किया बरामद, धंधेबाज को किया गिरफ्तार, सकरी थाना क्षेत्र में एनएच 57 चेकिंद के दौरान सफलता.

ट्रक में एक साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा

औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 स्थित रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम एक तेज रफ्तार बेलगाम अनियंत्रित ट्रक में एक साइकिल सवार अधेड़ को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर आसानी से फरार हो गया. मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केशोर गांव निवासी शिवपूजन राय के रूप में हुई है.

मधुबनी में तीन नए थाना अध्यक्षों की तैनाती

मधुबनी में तीन नए थाना अध्यक्षों की तैनाती, राजकिशोर प्रसाद को बाबूबरही, खिरहर में सुप्रिया और बिपिन सिंह को ललमनियां ओपी का प्रभार

राजद विधायक मुकेश कुमार सड़क हादसे में घायल

राजद विधायक मुकेश कुमार सड़क हादसे में घायल. मामला सोनबरसा एनएच 77 का है. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार एक वाहन ने विधायक की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे एमएलए मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.

कच्ची दरगाह निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने निकले सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कच्ची दरगाह निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने के लिए निकल गए हैं. इस दौरान वो जेपी गंगा पथ का भी निरीक्षण करेंगे.

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सुना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपीसोड में को सूनने का कार्यक्रम उदवंतनगर मंडल के शक्ति केन्द्र पर चंद्रमा सिंह की अध्यक्षता आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री सह सासंद आरके सिंह भी शामिल हुए. मन की बात की समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री ने गांव के लोगों के साथ बैठक की, जिसमे‍ं उन्होंने ने किसानों के हित के लिए नहर की सफाई, नहर की पक्कीकरण, एवं खेलकूद के लिए मैदान बनवाने का आस्वाशन दिया, मन के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सह आरके सिंह के अलावे, विजय सिंह, राकेश सिंह, यशवंत नारायण, समेत कार्यकता एवं जनता मौजूद रही.

लुधियाना गैस लीक में 11 लोगों की मौत, बिहार के भी लोग शामिल

लुधियाना गैस लीक कांड में मृतकों की संख्या 11 पहुंच गयी है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मरने वालों में कुछ लोग बिहार के भी शामिल हैं.

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के गार्ड की गोली मारकर हत्या, निर्माणाधीन साइट से मिला शव

मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. गार्ड का शव एक निर्माणाधीन साइट पर मिला है. बताया जा रहा है कि एक गार्ड गायब है. घटना अहियारपुर थाना की है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है.

बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ रोड पर भीषण हादसा, दो लोगों की मौत

बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ रोड पर भीषण हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का सीएम नीतीश कुमार करेंगे निरीक्षण

गंगा नदी पर बन रहे कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का सीएम नीतीश कुमार आज निरीक्षण करेंगे. उनके साथ ही, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी होंगे. इसके साथ ही, विभाग के अन्य अधिकारी भी साथ होंगे. बता दें कि इस पूल का निर्माण वर्ष 2021 में पूरा होना था. मगर, अभी भी काम अधूरा है.

सुपौल में इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सुपौल में इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि एएनएम पर लापरवाही के कारण बच्चे की जान गयी है. मामले में अभी डॉक्टरों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है.

सीवान में स्कॉर्पियों की टक्कर से एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सीवान में स्कॉर्पियों ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. घटना में मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया.

बिहार पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, मोतिहारी में खुद की पिस्टल से मारी गोली

मोतिहारी में एक पुलिस के जवान ने खुद को गोली मार ली है. घटना रात करीब 2 बजे हुई. सिपाही ने बैरक से अलग हटकर खुद की पिस्टल से गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक  की पहचान शम्भु के रूप में हुई है. वह नालन्दा के रहने वाले थे. मामले की सूचना, परिजनों को भी दे दी गयी है.

चिराग पासवान आज मोतिहारी में करेंगे जनसंवाद

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान रविवार को मोतिहारी आ रहे है. इस दौरान वो चौहरमल जयंती समारोह में भाग लेने के साथ ही, कचहरी पथ स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी व अन्य नेता भाग लेंगे. इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष धरनीधर मिश्र ने दी है.

कोरोना टीका की राशि के नाम पर दर्जनों महिलाओं से ठगी

लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के महादलित टोला बसुआचक गांव की दर्जनों महिलाओं से हजारों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार के दिन 12 बजे के आसपास एक युवक बाइक पर गांव में आकर सभी महिलाओं को इकट्ठा कर बताया कि जो महिला कोविड-19 का टीका लिया है. उस महिला को पहले टीकाकरण पर एक हजार व दूसरे टीकाकरण पर दो हजार रुपये सरकार की ओर से दिया जा रहा है. इसके साथ ही श्रम कार्ड बना रहने पर 15 सौ रुपये महीना दिया जायेगा. इसी पर सभी महिलाओं ने अपना-अपना आधार कार्ड लेकर उस युवक के पास पहुंच गयी और महिलाओं से आधार कार्ड लेकर अंगूठा लगाकर खाते से राशि निकासी कर ली गयी.

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

बिहार में पूर्णिया जिले के रहने वाले एक युवक को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि उसने दावा किया कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था. पाकिस्तान के लिए पोस्ट करने पर गिरफ्तारी की गयी.

बाका के देवासी में चेकडैम से नवविवाहिता का शव बरामद

बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवासी गांव के बगल स्थित चेकडैम से शनिवार की रात्रि पुलिस टीम ने एक नवविवाहिता का शव बरामद किया है. महिला की पहचान देवासी गांव निवासी बबलू यादव की पत्नी रूपा देवी मोनी (20वर्ष) के रूप में हुई है. महिला के दादा कुलदीप यादव का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण ही रूपा देवी की मारपीट कर हत्या कर शव को चेकडैम में डाल दिया गया है. कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक महेश कुमार झा शनिवार की देर रात्रि देवासी गांव के बगल स्थित चेकडैम के पास पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जायेगा.

बरौनी-दिल्ली के लिए एक मई को चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

दिल्ली-बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल (शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते) 04062 दिल्ली-बरौनी समर स्पेशल 30 अप्रैल को दिल्ली से 08.05 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे छपरा एवं 03.40 बजे हाजीपुर होते हुए 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04061 बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल एक मई को बरौनी से 08.30 बजे खुलकर 10.00 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे छपरा होते हुए अगले दिन 05.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के 15 एवं साधारण श्रेणी के पांच कोच होंगे. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी.

मुजफ्फरपुर में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत, बिना नोटिस भी लंबित मामले का होगा निपटारा

13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर एक मीटिंग शनिवार को हुई. जिला जज मनोज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान डीएम, एसएसपी के अलावा ज्यूडिशियरी के तमाम अधिकारी मौजूद थे. जिला जज ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सभी सकारात्मक प्रयास करें. लोक अदालत का फायदा जन-जन तक पहुंच सके. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप अग्निहोत्री ने लोगों से अपील की है कि आगामी 13 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने-अपने मामलों का निस्तारण करें. उनके द्वारा यह भी कहा गया कि लोक अदालत में मामले के निस्तारण हेतु न्यायालय से नोटिस प्राप्त होना आवश्यक नहीं है.

पांच मई तक रद्द रहेगी मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस पांच मई तक रद्द रहेगी. 12537 व 12538 मंडुआडीह एक्सप्रेस का परिचालन एक से चार मई तक के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने इससे संबंधित सूचना जारी की है. इसमें गोरखपुर स्टेशन पर चल रहे लाइन से जुड़े तकनीकी कार्य में ब्लॉक लेने के कारण ट्रेन को रद्द करना बताया गया है. ट्रेन मुजफ्फरपुर से बापूधाम मोतिहारी बनारस होकर तक जाती है.

राजगीर से वाराणसी जानें वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन 29 मई तक रहेगी रद्द

राजगीर से वाराणसी जानेवाली गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 29 मई तक रद्द कर दी गयी है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस ट्रेन (बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन) 28 मई तक रद्द रहेगी. जानकारी के अनुसार, बताया गया कि गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 30 अप्रैल तक रद्द थी. वहीं गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल तक रद्द थी. लेकिन, अब रद्दीकारण को विस्तार कर 29 मई तक रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में अधिकारियों से पूछताछ की गयी तो कुछ भी नहीं बताया. कहा गया कि तकनीकी के कारण यह ट्रेन को रद्द किया गया है. इस कारण रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version