Bihar Breaking News Live: आनंद मोहन प्रकरण में तेजस्वी की खामोशी, कहा-हमको कुछ नहीं बोलना

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2023 8:27 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

आनंद मोहन प्रकरण में तेजस्वी की खामोशी

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज अचानक से दिल्ली दौरे पर रवाना हुआ. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने उन्हें रोका. सवाल पूछा गया-आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा-हमको कुछ नहीं बोलना. तेजस्वी यादव ने इसके बाद कहा कि वे फ्लाइट के लिए लेट हो रहे हैं. फिर एयरपोर्ट के अंदर चले गये. 

लूटपाट के दौरान मारी गोली 

जमुई में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना जमुई-लखीसराय सीमा क्षेत्र के गेरूआ जखराज बाबा मंदिर के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.

राजद की प्रदेश कमेटी का हुआ गठन, बड़े पैमाने पर हुए फेरबदल

7 महीने के इंतजार के बाद राजद की प्रदेश कमेटी का गठन कर दिया गया है. पिछले साल सितंबर में ही जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने थे. 7 महीने बाद आज उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की है. राजद की पुरानी कमेटी में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है.

राजेंद्र सेतु पर अगले आदेश तक रहेगा रात में वाहनों का परिचालन बंद

मोकामा-सिमरिया के बीच गंगा पर बने राजेंद्र सेतु पर वाहनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद रहेगा. रात के 12 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. यह आदेश सेतु की मरम्मत को लेकर जारी किया गया है.

आनंद मोहन के साथ अन्य अपराधियों को छोड़ने पर सुशील मोदी ने उठाया सवाल

आनंद मोहन की रिहाई के साथ अन्य 26 अपराधियों को छोड़ने के फैसले को लेकर बिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि अपराधियों के लिए कानून में संशोधन करना ठीक नहीं लोस चुनाव में मदद और फायदा लेने के लिए फ़ैसला लिया गया है.

जेल से रिहाई पर आनंद मोहन का बड़ा बयान, कहा- मेरे और मृतक डीएम के परिवार ने काफी दुख झेला

जेल से रिहाई पर आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में सजा काटने के बाद मेरे और मृतक डीएम के परिवार ने काफी दुख झेला है. बयानबाजी करने वालों का मुझे जवाब नहीं देना. नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम का स्वागत है. मगर, 27 अप्रैल के बाद राजनीतिक सफर का ऐलान करुंगा.

नवादा में एक घर में जोरदार धमाका, घर का एक हिस्सा गिरा

नवादा में गोंदापुर स्थित ईदगाह के पास स्थित एक घर में जोरदार धमाका हुआ है. ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि घर का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अररिया दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग, पांच लोग घायल

अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड संख्या 13 में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस गोलीकांड में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  घायलों में बच्चे, मिस्त्री लेबर भी शामिल हैं. सभी घायलों काे फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि घायलों में पांच की स्थिति चिंता जनक बनी हुई है.

बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में NIA की बड़ी कार्रवाई, कई स्थान पर छापेमारी जारी

बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में NIA की बड़ी कार्रवाई. कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि PFI से संबंधित ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. दरभंगा में उर्दू बाजार और मुजफ्फरपुर में चकिया ये कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय पुलिस की टीम भी साथ में है.

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान,किसी सहयोगी पर भरोसा नहीं

पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी किसी सहयोगी पर भरोसा नहीं करेगी. पार्टी बिहार में अकेले 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लोसकभा और विधानसभा चुनाव में समर्थन मिलेगा. बिहार के लोगों को नरेंद्र मोदी से बड़ी उम्मीद है.

मुजफ्फरपुर में शादी के नियत से अपहृत तीन लड़की बरामद, दो का कोर्ट में हुआ बयान दर्ज

मुजफ्फरपुर में शादी के नियत से अपहृत तीन लड़कियों को नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया. तीनों के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एक नाबालिग लड़की जो पंकज मार्केट गोला रोड से गायब थी. उसके परिजनों ने दो लोगों पर शादी के नियत से अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं, दूसरी प्राथमिकी कल्याणी बड़ा इलाके की नाबालिग लड़की के गायब होने की करायी गयी थी. वह बीते 12 अप्रैल से गायब थी. उनका भी परिवार वालों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं, तीसरी अपहृत लड़की जो खुद को बालिग बता रही है. वह पहले कोर्ट पहुंची. वहां से नगर थाने आकर कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी कर ली है. केस के आइओ दारोगा सखी चंद्र गुप्ता उसका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने की कवायद में जुट गए है.

पटना के सैदपुर नहर इलाके में दो गुटों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल

पटना के सैदपुर नहर इलाके में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मामूली विवाद में शुरू हुई लड़ाई बड़े विवाद में बदल गयी. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version