15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: किशनगंज में पुल धंसने के मामले में एक्शन, 4 अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

किशनगंज में पुल धंसने के मामले में एक्शन, 4 अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

किशनगंज में NH 327 E पर मेची नदी पर गोरी के पास बन रहे पुल का पाया अचानक धंस गया. इस पुल का निर्माण जीआर इंफ्रा कर रही है. इस फोरलेन सड़क के निर्माण में 2132 करोड़ रुपये खर्च हो रहा है. पुल का स्पेन धंसने के बाद निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गये है. किशनगंज के गलगलिया से अररिया के बीच सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है, इस छह स्पेन के पुल के बीच का पाया धंस गया. NHAI ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है और इसकी जांच भी शुरू कर दी है. एनएचएआई ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस पुल के निर्माण से जुड़े 4 अधिकारियों को सस्पेंड किया है.

पटना में युवक की हत्या, कल शाम से था लापता

पटना में युवक का शव बरामद हुआ है. शव देखकर पता चलता है कि उसकी हत्या की गयी है. कल शाम से था युवक लापता था. घटना गौरीचक के बाकरचक गांव की है.

उद्घाटन के दो दिन पहले रांची- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

रामगढ़ में आज रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किये जाने से अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन की पहली बोगी में पथराव किया गया है जिससे ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. वंदे भारत एक्सप्रेस का तीसरा ओर अंतिम ट्रायल रन के दौरान बरकाकाना के पास यह घटना हुई है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. 

मधेपुरा बीजेपी जिलाध्यक्ष से मारपीट, एक कार्यकर्ता को लगी गोली

मधेपुरा बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक यादव के साथ एक कार्यक्रम में मारपीट की गयी. साथ ही, गोलीबारी भी हुई. इसमें एक कार्यकर्ता को गोली लग गयी है.

मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच निर्माणाधीन पुल के धसने की जांच करेगी दिल्ली की टीम

किशनगंज में ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच निर्माणाधीन पुल के धसने की जांच करने दिल्ली की टीम आज पहुंचेगी. ये दस सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. ये टीम आज पहुंच रही है. इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा था कि यह केंद्र सरकार अधीन “भारत माला परियोजना” अंतर्गत NHAI द्वारा निर्मित निर्माणाधीन पुल है. इसका बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग से कोई संबंध नहीं है. इस परियोजना के निर्माण से संबंधित एजेंसी और अधिकारियों को श्रेय एवं दंड देने का सर्वाधिकार NHAI का है.

भागलपुर धमाके की जांच करने एटीएस पहुंची, स्थानीय पुलिस भी मौजूद

भागलपुर में हुए धमाके की जांच करने के लिए एटीएस की टीम पहुंच गयी है. बता दें कि भागलपुर के हुसैनाबाद कुरैशी मुहल्ले में शनिवार की शाम 5.30 बजे हुए ब्लास्ट में एक ही परिवार के 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी, जबकि एक महिला और एक पुरुष घायल हैं. धमाका इतना जबर्दस्त था कि करीब पांच किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गयी. धमाके में एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, तो एक घर की दीवारों में दरार आ गयी और आसपास के करीब 20 घरों के खिड़कियों के शीशे, दरवाजे के कुंडी उड़ गये.

हाजीपुर में अमोनिया गैस रिसाव को लेकर डीएम ने की बैठक, दिये निर्देश

हाजीपुर में डेयरी फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव को लेकर डीएम ने बैठक की है. उन्हें स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे में बीमार पड़े लोगों की स्थिति स्थिर है और वो खतरे से बाहर हैं.

हाजीपुर में अमोनिया रिसाव मामले की जांच के लिए पटना से विशेष टीम रवाना

हाजीपुर में दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव की जांच के लिए पटना से विशेष जांच टीम रवाना हो गयी है. पूरे मामले पर राज्य सरकार नजर बनाये हुए है और जांच का आदेश किया है.

मुजफ्फरपुर में आज सुबह बंद रहेगी जूरन छपरा, इमलीचट्टी और ब्रह्मपुरा इलाके की बिजली

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के चल रहे काम के कारण ब्रह्मपुरा इलाके की बिजली रविवार की सुबह आठ बजे तक बंद रहेगी. सुबह छह बजे से आठ बजे तक के लिए मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने बिजली कंपनी से ब्रह्मपुरा फीडर का शटडाउन लिया है. इससे ब्रह्मपुरा के किला चौक, मेंहदी हसन चौक, बाटा गली और गफूर बस्ती की बिजली बंद रहेगी. इसके अलावा इमलीचट्टी बस स्टैंड जूरन छपरा, महेश बाबू चौक की भी बिजली सुबह 10 बजे तक डिस्टर्ब रहेगी.

एनओयू का दीक्षांत समारोह कल, 27 स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) का 16वां दीक्षांत समारोह 26 जून को होगा. कार्यक्रम दोपहर 11 बजे से सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में वार्षिक परीक्षा 2022 के पीजी, पीजी डिप्लोमा तथा ग्रेजुएशन में सफल सभी स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दीक्षांत समारोह में साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी गया के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस बार दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने में लड़कियां आगे हैं. कुल 27 में से 16 लड़कियां शामिल हैं, जिन्हें गोल्ड मेडल मिलेगा. 

गर्मी को लेकर प्री से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जून तक रहेंगे बंद

गर्मी को देखते हुए पटना जिले में प्री से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे. इसे लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि गर्मी व ऊमस के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. पहले 24 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने संबंधित आदेश जारी हुआ था. इसे बढ़ा कर 28 जून तक किया गया है.

मोतिहारी में पिता-पुत्र का झगड़ा छुड़ाने गये वृद्ध की ईंट से मारकर हत्या

मोतिहारी में आजाद नगर मानसपुरी मोहल्ला में पिता व पुत्र का झगड़ा छुड़ाने गये सीआइएसएफ से सेवानिवृत्त जगत प्रसाद सिंह (70 वर्ष) की ईंट से मारकर हत्या कर दी गयी. वह केसरिया थाने के त्रिलोकवा गांव के मूल निवासी थे. आजाद नगर मानसपुरी में उनका अपना मकान है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें