Bihar Breaking Live: चिराग का नीतीश पर हमला, बोले- राजनीतिक फायदों के लिए कर रहे कानून का दुरुपयोग
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
राजनीतिक फायदों के लिए नीतीश कर रहे कानून का दुरुपयोग
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने बिहार कारा हस्तक, 2012 के नियम 481 (I) (क) बदलाव पर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कानून में बदलाव को आनंद मोहन की रिहाई से जोड़ते हुए सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार अपने राजनीतिक फायदों के लिए कानून का दुरूपयोग करते रहे हैं. वे अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए अपने हिसाब से कानून को बदल रहे हैं जिसका उदाहरण है आनंद मोहन की रिहाई के नाम पर कानून में बदलाव.
पटना में युवक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
पटना में युवक का शव मिला. पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी इलाके से शव बरामद हुआ है. शव एक एपार्टमेंट के कमरे से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गोपालगंज में जमीन विवाद के दौरान मारपीट, नौ लोग जख्मी
गोपालगंज में जमीन विवाद के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें नौ लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. सबका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राजद ने प्रवक्ताओं की सूची की जारी
राष्ट्रीय जनता दल ने 8 प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में शक्ति सिंह यादव, इज्या यादव, सतीश कुमार दास, चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी, एजाज अहमद, सारिका पासवान और उर्मिला ठाकुर का नाम शामिल है.
सहरसा जेल पहुंचे आनंद मोहन, पैरोल हुआ खत्म
पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा जेल पहुंच गये हैं. उनका पैरोल खत्म हो चुका है. जेल में पहुंचते ही अब उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीद की जा रही है कि कल किसी वक्त वो जेल से रिहा होंगे.
पटना में गैस लिक के कारण तीन मंजिला मकान लगी आग
गैस लीक के कारण पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के थाना रोड में बुधवार को तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. ये मकान सुनील साव का है.
राजधानी में IT की रेड, इंडस्ट्रिुयल ग्रुप के कई ग्रुप ठिकानों पर छापेमारी
पटना में आईटी की रेड पड़ी है. यह रेड इंडस्ट्रिुयल ग्रुप कलसी समूह के ठिकानों पर की गयी है. इसके आलावा इस संस्थान के पटना, रांची, दिल्ली और मुम्बई में एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि टैक्स में गड़बड़ी के मामले में आयकर विभाग की टीम यह कार्रवाई कर रही है.
समस्तीपुर में मंडल कारा में कैदी की मौत
समस्तीपुर के मंडल कारा में एक कैदी की मौत हो गयी. कैदी की मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है.
आरा में नियोजित शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन, डीएम का किया घेराव
आरा में आज शिक्षकों अपने कई मांगों को लेकर सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने के बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 में संशोधन स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा भोजपुर के बैनर तले किया गया. वहीं, उन्होंने सरकार से मांग किया कि स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2030 में संशोधन कर बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने का काम करें.
बेतिया में युवक को दिनदहाड़े गोली मारने की कोशिश
बेतिया में एक दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारने की कोशिश की गयी. मगर, कट्टे में गोली फंस जाने के कारण फायरिंग नहीं हो सकी. इससे युवक की जान बच गयी. ये पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिहार पर्यटन विकास निगम आज से शुरू करेगा पटना-पूर्णिया, पूर्णिया-पटना बस सेवा
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम पटना-पूर्णिया और पूर्णिया -पटना एसी बस सेवा बुधवार से शुरू हो रहा है. 40 सीटर इस बस का किराया 600 रुपये प्रति व्यक्ति रखा है. यह बस प्रतिदिन रात नौ बजे पर्यटन निगम के मुख्यालय से खुलेगी. इस बस सेवा के लिए विशेष काउंटर बनाया गया है.
पटना में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के खिलाफ नियोजित शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
पटना में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के खिलाफ नियोजित शिक्षक आज प्रदर्शन करेंगे. उनकी मांग है कि उन्हें बिना परीक्षा के राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए.
आरा में बालू खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 27 ट्रक जब्त
आरा में बालू खनन माफियाओं एवं लाइनर की भूमिका निभाने वालों के खिलाफ बुधवार की सुबह में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत 27 ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया है. बता दें कि सुबह के समय भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, एसडीपीओ प्रकाश चंद्र, सदर अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति लाल सहदेव शामिल थे.
मोतिहारी जहरीली पेय कांड का मुख्य आरोपी कृष्णा साह गिरफ्तार
मोतिहारी में जहरीली पेय कांड का मुख्य सप्लाइयर कृष्णा साह को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लंबे समय से जाल बिछाये बैठी थी.
मुजफ्फरपुर में बाल गृह के छह साल के दिव्यांग बच्चे की एसकेएमसीएच में मौत
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित बाल गृह के आवासित छह साल के दिव्यांग बच्चे कृष्णा कुमार की मौत हो गयी. वह कुछ माह पूर्व से बीमार चल रहा था. मंगलवार की सुबह तेज सांस फूलने के बाद उसे एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बाल गृह के अधीक्षक अविनाश डे ने मामले को लेकर मेडिकल ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है. इसमें बताया है कि बाल कल्याण समिति के आदेश के बाद कृष्णा कुमार नामक बच्चा को 20 अगस्त 2022 को बाल गृह भेजा गया था. आवासित होने के बाद से वह काफी बीमार रहता था. उसका लगातार इलाज चल रहा था. बच्चा पूर्ण रूप से कुपोषित था.
मुजफ्फरपुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले, अब 24 एक्टिव केस
मुजफ्फरपुर में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. रेलवे स्टेशन व सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच की ओपीडी में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को सदर अस्पताल की ओपीडी में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. वहीं रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे तीन यात्री ने जांच करायी, तो वह पॉजिटिव निकले. जबकि एसकेएमसीएच के ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे, एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला. इन सभी को दवा देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
पटना से चोरी सरिया लदा ट्रक लावारिस हालत में मुजफ्फरपुर से बरामद
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र से चोरी सरिया लदा ट्रक लावारिस हालत में मुजफ्फरपुर के अहियापुर से बरामद कर लिया है. ट्रक पर लोड सरिया गायब मिला है. ट्रक में लगे जीपीएस को ट्रेस किया गया तो उसका लोकेशन पहले कांटी बताया. इसके आधार पर बिहटा पुलिस कांटी पहुंची. इसके बाद लोकेशन अहियापुर दिखाने लगा. फिर, दरभंगा फोरलेन के पास से लावारिस हालत में ट्रक को बरामद किया गया. कागजी कार्रवाई पुरी होने के बाद ट्रक बिहटा ले जाया गया.
पटना के बिहटा में नाली को लेकर विवाद में बुजुर्ग महिला की मुखिया के पिटाई से मौत
पटना के बिहटा में दो पक्षों में नाली के विवाद में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी है. इसके साथ ही, करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. मृतक महिला की पहचान बेचू टोला गांव निवासी लाल बाबू राय की पत्नी देवंती देवी के रूप में हुई है. महिला के बेटे शिव दयाल प्रसाद ने मुखिया अवधेश यादव पर हत्या और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है.
एइएस से ठीक हुए बच्चों का होगा मेडिकल फॉलोअप, डीएम ने दिया आदेश
एइएस से ठीक हुए बच्चों का अब फॉलोअप किया जायेगा. यह जवाबदेही दो विभागों स्वास्थ्य और आइसीडीएस की होगी. स्वास्थ्य विभाग में एएनएम और आइसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका इसे पूरा करेंगी. इसके लिए जल्द ही एक फॉर्मेट भी बनाया जायेगा. ये बातें मंगलवार को जिला प्रशासन और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएम प्रणव कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि एइएस में जागरूकता के लिए सभी जगहों पर ‘चमकी को धमकी’ की बातें या कंट्रोल रूम का नंबर लिखे रहेंगे. रेड क्रॉस के माध्यम से जिले में बच्चों के अभिभावकों में गुड़ बंटवाने की भी योजना है, ताकि रात में सोते समय बच्चे कुछ मीठा जरूर खाएं.