10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: किशनगंज में मदरसा के छात्र की संदिग्ध मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

अगलगी की घटना में चार घर सहित हजारों की संपत्ति का नुकसान

सुपौल. सदर प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध किनारे बैरिया मंच के समीप मंगलवार की रात आग लग जाने के कारण चार घर सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में मवेशी सहित लगभग 50 हजार रूपये नगद जल गया. पीड़ित परिजनों द्वारा थाना को आवेदन दिया गया है. जानकारी अनुसार सदर प्रखंड के घुरण पंचायत स्थित घीवक वार्ड नंबर 13 के बाढ़ पीड़ित तटबंध पर घर बना कर रह रहे थे. मंगलवार की रात अगलगी की घटना में मो अलीराज, मो इजहारूल, मो अनवारूल का चार घर जल गया.

तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंच. थाना की पुलिस ने विभिन्न मामलों में बुधवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गोह थाना क्षेत्र के मुंडमा के रहने वाले कांड संख्या 82/23 मेंआरोपित डाक्टर चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में चिकित्सा के दौरान एक महिला की मृत्यु हो गयी थी. उसी मामले में फरार चल रहा था. वहीं वारंटी अहियापुर गांव के राम पुकार सिंह को गिरफ्तार किया गया. वह शराब के नशे में मंगरौर गांव में शोरगुल मचा रहा था. उसे गिरफ्तार किया गया.

किशनगंज में मदरसा के छात्र की संदिग्ध मौत

किशनगंज. शहर के कदमरसूल के पास स्थित मदरसा में पढ़ने वाले एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हादसे में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मोहिद्दीनपुर वार्ड एक निवासी सदफ रजा मदरसा में रहकर पढ़ता था. रात हैंडपंप के पास गया था जहां पांव फिसल गया और सर के बल गिरने से गंभीर चोट लग गयी. उसे नजदीक के चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

वायरल वीडियो मामले में एचएम ने थाने में दिया आवेदन

बेगूसराय. विद्यालय में घुसकर छात्र की पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है. इस घटना को लेकर विद्यालय प्रधान हरेराम एवं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा चकिया थाना एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस मामले की लिखित जानकारी दी गयी है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम कचहरी स्तर पर भी मामले को लेकर जांच की जा रही है. जबकि चकिया प्रभारी दिवाकर कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिखित जानकारी दी गयी है.उसके आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

गर्दनीबाग थाने के मालखाने में चोरी करते दो चोर गिरफ्तार

पटना. गर्दनीबाग थाने के टेलीफोन विभाग के कैंपस के अंदर रखे गये मालखाने के वाहनों से उपकरण की चोरी करते दो चोरों अर्जुन कुमार व चंदू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वे दोनों यारपुर मुसहरी के रहने वाले हैं. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने गर्दनीबाग इलाके के ही एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी की और चोरी के कई सामान को बरामद किया गया. हालांकि दुकानदार रवि कुमार फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

काको. एसपी दीपक रंजन के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने दामोदरबिगहा गांव में छापेमारी का एक व्यक्ति को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति नन्हक यादव बताया जाता है. मामले में थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त गांव में एक व्यक्ति शराब का धंधा कर रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

दो शराबी गिरफ्तार

किशनपुर. थाना क्षेत्र के हांसा गांव से मंगलवार की देर शाम शराब पीकर हो हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि किशनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी साजन कुमार सादा और मंजीत सादा दोनों नौआबाखर पंचायत के हांसा गांव में शराब पीकर हो हंगामा कर रहे थे. जानकारी मिलने पर गिरफ्तार कर दोनों को थाना लाया गया. जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

10 लीटर देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

बलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत के गोरिया टोला से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर के पीछे मवेशी घर से 10 लीटर देसी शराब के साथ रंगे हाथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बलवाहाट ओपी अध्यक्ष मजबुद्दीन अहमद ने बताया कि गश्ती के दौरान मिली सूचना पर सोनपुरा पंचायत के गोरिया टोला निवासी सुबोध राम के घर से पीछे मवेशी घर में 10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर सुबोध राम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

अपहृता बरामद

झंझारपुर. थाना क्षेत्र से अपहृत एक लड़की को पुलिस ने 3 माह बाद झंझारपुर के एनएच 27 से बरामद कर लिया है. बरामद लड़की को पुलिस ने न्यायालय में 164 के बयान के लिए प्रस्तुत किया है.

प्रभारी प्रधानाध्यापक हुए निलंबित

बनकटवा. शराब के नशे में गिरफ्तार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बनकटवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पूर्व बीआरपी जयनाथ सिंह को डीइओ मोतीहारी के आदेश पर डीपीओ स्थापना ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि उक्त शिक्षक को शराब के नशे में उत्पाद टीम ने बड़ैला बॉर्डर से पकड़ा था.

छापेमारी में वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की दादुपुर पंचायत में छापेमारी कर बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने मंगलवार की रात एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बछवाड़ा थाने की पुलिस ने दादुपुर पंचायत के समस्तीपुर दियारे में छापेमारी कर आनंदी राय का पुत्र अरविंद राय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. उक्त आरोपित मारपीट मामले में न्यायलय से फरार चल रहा था. न्यायलय द्वारा वारंट जारी करने के बाद उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय बेगूसराय भेज दिया गया.

दारू के लिए पैसे नहीं मिले तो अपने ही बेटे का गला काटा

समस्तीपुर में शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो एक शराबी पिता ने अपने ही तीन साल के मासूम बेटे की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के भदैया की है. बताया जा रहा है कि भदैया गांव निवासी कुंदन सहनी शराब पीने के लिए उसने अपनी पत्नी से 100 रुपए मांगे लेकिन पत्नी ने पैसे देने से सीधे इनकार कर दिया. फिर क्या था कुंदन आपे से बाहर हो गया और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान आरोपी गड़ासा लेकर पत्नी को काटने के लिए दौड़ा लेकिन वह किसी तरह से वहां से जान बचाकर भाग निकली. जिसके बाद आरोपी ने घर में सो रहे अपने ही तीन साल के बेटे के गर्दन पर गड़ासे से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शादीशुदा महिला लापता

गोविंदगंज1 क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव की एक शादीशुदा महिला आठ जुलाई को ही घर से लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. काफी खोजबीन के बाद महिला के पति अमित कुमार सिंह ने थाना में लापता होने का आवेदन बुधवार को दी. उक्त महिला आठ जुलाई को घरवालों को बिना बताये अचानक घर से लापता हो गयी. थानाध्यक्ष सरिता कुमार ने मामले की जांच पड़ताल कर अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही.

कार से 16 कार्टन शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

मोहनिया (शहर). स्थानीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 16 कार्टन शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उसे मेडिकल चेकअप के बाद बुधवार को जेल भेजा गया है. तस्कर चंदौली जिला के बलुआ थाना स्थित महुआरी गांव के रवींद्र तिवारी का पुत्र शिवम तिवारी है. जानकारी के अनुसार, यूपी से शराब लेकर कार सवार तस्कर मोहनिया की तरफ आ रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने समेकित चेकपोस्ट पर जांच के दौरान कार से 16 कार्टन शराब बरामद की. इसमें कुल 768 बोतल शराब शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कटिहार में पुलिस की भीड़ पर फायरिंग, एक की मौत

कटिहार जिले के बारसोई पुलिस ने लोगों पर गोलियां चलायी हैं, जिसमें दो लोगों की मौत होने की खबर है. पुलिस ने बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलायी है. स्थानीय लोग घटनास्थल से गोली से मारे गये दो लोगों की तस्वीर और वीडियो भेज रहे हैं. हालांकि पुलिस ने एक ही मौत होने की पुष्टि की है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि तीन लोगों को पुलिस की गोली लगी है, जिसमें दो की मौत हो चुकी है. 

डिप्रेशन में आकर नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 24 के एक मकान की खिड़की में रस्सी बांधकर पश्चिम अजीमगंज भैया राम टोला गांव निवासी फल विक्रेता सुशील कुमार यादव के नाबालिग पुत्र कोच कुमार ने आत्महत्या कर ली . बुधवार की सुबह खेत पर काम करने निकले ग्रामीणों ने रस्सी से झूलते किशोर की लाश देखी. आत्महत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. वही खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल सूचना पुलिस को दी . सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर खिड़की पर टंगे लाश को नीचे उतरवाया और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया.

गया में चलेंगे सीएनजी ऑटो

गया में पेट्रोल डीजल वाले ऑटो के परिचालन पर 30 दिसंबर की रात से रोक लग जाएगी. अब 1 अक्टूबर से सीएनजी वाले ऑटो ही चलेंगे.

अश्वमेध देवी को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया

अश्वमेध देवी को बिहार सरकार ने राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है. अश्वमेध देवी जदयू की सांसद रह चुकी हैं. सरकार ने बिहार राज्य महिला आयोग का पुनर्गठन किया जिसमें उजियारपुर की पूर्व सांसद को अध्यक्ष बनाया गया. अध्यक्ष के अलावा सात महिलाओं को सदस्य भी बनाया गया.

 रेड में 70 लाख रुपए कैश व अकूत गहने बरामद हो चुके

भागलपुर में कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर पर छापेमारी में निगरानी की टीम को अभी तक 70 लाख रुपए कैश मिल चुके हैं. अभी जांच जारी है.ये रकम बढ़ सकती है. वहीं, साथ में एक करोड़ के करीब के जेवरात और कई नामी और बेनामी संपत्ति के कागजात बरामदगी की बात भी सामने आ रही है.

भागलपुर में रेड जारी

भागलपुर में निगरानी की रेड जारी है. बिहार पुल निर्माण निगम के भागलपुर में तैनात कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर में छापामारी की जा रही है. भारी मात्रा में कैश व गहने बरामद किए गए हैं.

ट्रेन की चपेट में आकर दो महिला शिक्षिका की मौत

औरंगाबाद. सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया मुख्य रेलखंड पर फेसर रेलवे स्टेशन स्थित गमहारी के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर दो महिला शिक्षिका की मौत हो गयी. मृतकों में फेसर गांव निवासी 35 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी व 38 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो महिला शिक्षिका गमहारी मध्य विद्यालय की शिक्षिका थी.

भागलपुर में बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के घर पर रेड

बिहार पुल निर्माण निगम के भागलपुर में तैनात कार्यपालक अभियंता के घर में निगरानी की छापामारी हुई है. इसमें नोटों के बंडल से भरा दो ब्रीफकेश बरामद हुआ है.कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर में बड़ी कार्रवाई निगरानी विभाग की हुई है. छापामारी के बाद पुल निर्माण निगम विभाग के कार्यपालक अभियंता को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध सम्पति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी है.

भागलपुर में कटाव व बाढ़ की स्थिति

भागलपुर में गंगा के पानी से कटाव का खतरा बढ़ रहा है. नाथनगर में गंगा का पानी बढ़ता जा रहा है. लिहाजा नाथनगर के दियारा इलाके मे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा. गंगा के किनारे के गांव के लोग धीरे-धीरे अपना राशन-पानी व अन्य जरूरी सामान समेटने लगे हैं. अनाज और मवेशी के चारे एवं जरूरी सामान सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गयी है. अजमेरीपुर बैरिया के लोगों ने बताया कि गंगा के पानी में वृद्धि हो रही है. शंकरपुर के बिंदटोली व अजमेरीपुर की तरफ कटाव भी हो रहा है. 

नीतीश कुमार ने एनडीए पर बोला हमला

नीतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये एनडीए पहले जैसी नहीं है. ये लोग देश का इतिहास मिटाने के प्रयास में हैं और इसलिए हम उनसे अलग हुए. बापू के बारे में ये कुछ नहीं कहते . हम नयी पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं.

अविश्वास प्रस्ताव पर बोले सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मणिपुर में जो घटना घटी है और महिलाओं के साथ जो सलूक किया गया उसके विरोध में सरकार के खिलाफ लोकसभा में विपक्ष एकजुट है और अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि समय पर कैबिनेट का विस्तार कर लिया जाएगा. इसे लेकर कोई समस्या नहीं है.

सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता पर बोले..

सीएम नीतीश कुमार ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर कहा कि सब तय हो गया है और आगे बहुत कुछ तय होना है. कौन कहां से लड़ेगा, यह भी तय हो जाएगा. भाजपा नए गठबंधन I.N.D.I.A के दबाव में है. हम इतिहास नहीं बदलने देंगे.

पांच जिलों में ही 35 फीसदी शराब बरामद

बिहार पुलिस ने 2023 की पहली छमाही में कुल 17.73 लाख लीटर शराब बरामद की है, जो 2022 की पहली छमाही में बरामद कुल 16.70 लाख लीटर शराब की तुलना में अधिक है. शराब बरामदगी में पटना सहित पांच जिले मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली और मुजफ्फरपुर सबसे आगे रहे. इन पांच जिलों में ही कुल बरामद शराब का 35 फीसदी से अधिक पकड़ा गया. गिरफ्तारी के मामले में भी टॉप पांच जिले पटना, गोपालगंज, नालंदा, गया और सारण जिला प्रशासन ने 33 फीसदी गिरफ्तारियां कीं. पटना ने सबसे अधिक 8950 गिरफ्तारी की, जबकि 4835 गिरफ्तारी के साथ गोपालगंज दूसरे नंबर पर रहा.

कटिहार में डूबने से बच्चे की मौत

कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गांव के समीप बड़ी नहर में नहाने के दौरान एक बालक की डूबने से मौत हो गयी. बच्चे के शव को ढूंढ ग्रामीणों द्वारा निकलवाया गया. मृतक के पिता सिबलु राम ने बताया कि मेरा पुत्र उम्र 12 वर्ष अपने साथियों के साथ शाम पांच बजे बरेटा हाई स्कूल के पीछे नहर में नहाने गया हुआ था. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से मेरा पुत्र डूब गया.

सृजन घोटाले की सुनाई हुई तेज

भागलपुर में हुए सृजन घोटाले की सुनवाई अब तेज हुई है. सीबीआई की विशेष अदालत के निर्देश पर भागलपुर की कोर्ट में तीन लोगों का 164 का बयान दर्ज कराया गया. अमरेश कुमार, त्रिवेणी मंडल और डेजी सिन्हा का बयान दर्ज कराया गया.

मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग ने जिला परिषद सदस्य से सोने की चेन झपटी

मुजफ्फरपुर. बोचहां प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सह जिला योजना समिति की सदस्य संजू कुमारी के गले से बाइकर्स गैंग ने सोने की चेन झपट ली. वे मॉर्निंग वॉक के लिए सुभाष नगर आवास से निकली थी. इस दौरान नंदपुरी बीबीगंज के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद वे अलकापुरी की ओर भाग निकले. संजू कुमारी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बाइक सवार दो युवकों को आरोपित किया है. बताया है कि एक युवक सफेद टोपी पहने हुए था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

राजीवनगर थाने के पूर्व थानाध्यक्ष पर केस दर्ज

पटना: राजीवनगर थाने के पूर्व थानाध्यक्ष नीरज कुमार के खिलाफ लेफ्टिनेंट कर्नल अमित रंजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन पर अमित रंजन ने 90 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला होने के कारण अनुसंधानकर्ता डीएसपी विधि व्यवस्था नुरूल हक बनाये गये हैं.

भागलपुर में बम विस्फोट करने वाला धराया

भागलपुर में बीती रात को बम विस्फोट करने के बाद दुकानदारों को धमकी देकर भागा बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजान स्थित कमलनगर कॉलोनी में बम विस्फोट करने वाले किशोर को पुलिस ने पकड़ लिया है.

सहरसा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को तोड़ा

सहरसा. शहर की रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित चौराहे पर लगे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे नाराज लोगाें ने मंगलवार की सुबह सड़क जाम कर दी. सूचना पर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार पहुंचे और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करनेवाले उपद्रवियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

पति से झगड़कर ट्रेन के आगे कूदी महिला की मौत

औरंगाबाद: सूरत में रह रहे पति से मोबाइल पर झगड़ा होने के बाद महिला दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. इससे महिला की मौत हो गयी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन परिसर के पश्चिम केबीन समीप की है.

पांच दिनों से फुलवारीशरीफ में लावारिस खड़ी है कार

फुलवारीशरीफ. पटना-खगौल मुख्य मार्ग में संगत पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पास एक टाटा इंडिका कार पिछले पांच दिनों से लावारिस खड़ी है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस लावारिस कार को देखने कोई नहीं पहुंच रहा है. स्थानीय लोगों ने 112 डायल फुलवारीशरीफ थाना और डीएसपी कार्यालय को सूचना दी बावजूद पुलिस प्रशासन के लोग छानबीन करने नहीं पहुंचे. स्थानीय लोगों की मानें तो शराब माफियाओं द्वारा इस कार का इस्तेमाल भी किया गया होगा.

साइबर फ्रॉड का पैसा निकालने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड का पैसा निकालने में शामिल दो सहोदर भाई धर्मेंद्र व जितेंद्र के साथ इनके सहयोगी कमलेश को रांची की खेलगांव पुलिस ने सोमवार की शाम में गिरफ्तार किया. इनके पास से 21 एटीएम कार्ड, 14 एंड्रायड मोबाइल व सात की-पेड मोबाइल सहित नकद 95 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.

बिहार का मौसम

आइएमडी ने बुधवार से लेकर 28 जुलाई तक समूचे उत्तरी बिहार और 29 व 30 जुलाई को पूरे बिहार (उत्तर-दक्षिण) में समान रूप से वज्रपात होने का पूर्वानुमान जारी किया है. 29 को पूरे बिहार में बारिश होगी. वहीं 29 और 30 जुलाई को भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर आदिजिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

अपने करीबियों के घर पहुंचे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीती रात अचानक अपने रिश्तेदारों व करीबियों से मिलने निकल पड़े. सीएम उनके घर पहुंचे और हालचाल जाना.

भागलपुर में बम पटक कर दहशत फैलाने की कोशिश

भागलपुर में फिर एकबार बम से हमला किया गया है. बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजान स्थित कमलनगर कॉलोनी में मंगलवार की रात अपराधियों ने दो बम पटक कर इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. वहीं दुकानदारों को हफ्ता देने की धमकी देकर आरोपित किशोर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें