Loading election data...

Bihar Breaking News Live: वंदे भारत के सामने आयी गाय, बड़ा हादसा टला

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 8:14 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

भागलपुर में कल हो सकती है हल्की बारिश 

27 से ‍30 जून के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, 27 से 28 जून के बीच हल्की बारिश तथा 29 से 30 जून के बीच मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूवी॑ हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 20 से 28 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान सामान्य रहेगा, किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि इस दौरान सिंचाई रोक सकते हैं. मध्यम अवधि वाले धान की किस्मों की पौधशाला लगायें.

मुसलमानों को खत्म करने की साजिश : इमारत शरिया

फुलवारी शरीफ,अजीत . समान नागरिक संहिता के विरोध में विधि आयोग को अधिक से अधिक संख्या में मेल भेजने के संबंध में इमारत शरिया पटना कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.इमारत शरिया के नायब अमीर शरीयत हजरत मौलाना मुहम्मद शमशाद रहमानी के साथ भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास नगर परिषद के चेयरमैन कई वार्ड पार्षदों ने शिरकत की.

वंदे भारत के सामने आयी गाय, बड़ा हादसा टला

टला बड़ा हादसा, वंदे भारत ट्रेन के सामने आ गए जानवर, गाय पकड़ने रेलवे ट्रैक पर दौड़े ड्राइवर और रेलवे कर्मचारी.

गल्ला व्यवसायी से सात लाख रुपये की लूट

महुआ थाना के गोला रोड में गल्ला व्यवसायी से सात लाख रुपये की लूट. बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम. जांच में जुटी पुलिस.

किसान की धारा प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से हुई मौत

आरा. किसान की धारा प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से हुई मौत. किसान शिवजी सिंह अपने खेत में घूमने गए थे, तभी बिजली पोल से टूटे हुए तार के स्पर्श में आने से मौत हो गई. तार की चपेट में आने के बाद उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शिवजी सिंह कहेन थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर के रहने वाले हैं.

भागलपुर विस्फोट मामले में वापस लौटी एटीएस 

भागलपुर विस्फोट मामले में एटीएस वापस लौट गई है, आज दोबारा एफएसएल टीम ने पहुंच मामले की जांच की है.

संघमित्रा एक्सप्रेस का इंजन फेल, अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन ठप

आरा- दानापुर रेल खंड पर डाउन लाइन पर आ रही संघमित्रा एक्सप्रेस का इंजन फेल, बिहियां स्टेशन के महथिन मां मंदिर के पास दो घंटे से खड़ी है ट्रेन, ट्रेन के यात्रियों ने मचाया बवाल,अप लाइन पर आ रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका, जल्द इंजन बदलने की कर रहे हैं मांग, अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन ठप.

सीवान ट्रीपल मर्डर केस में फरार नसरू मियां गिरफ्तार

सीवान. बिहार के सीवान ट्रीपल हत्याकांड में फरार नसरू मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीवान एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में ट्रिपल हत्याकांड में फरार चल रहे नसरू मियां को बीदुरती हाता में स्थित उसके से घर गिरफ्तार किया गया. खान ब्रदर्स का अयूब खान इस मामले में पहले ही जेल जा चुका है.

वैशाली में लूटपाट के दौरान बाइक सवार दो दोस्तों को मारी गयी गोली

बिहार के हाजीपुर में अपराधियों ने बाइक सवार दो दोस्तों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. गोलीबारी की घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है.

किसान सलाहकारों ने पटना में मीठापुर स्थित कृषि भवन में की तालाबंदी

पटना में मीठापुर स्थित कृषि भवन के कार्यालय में किसान सलाहकारों के द्वारा तालाबंदी करके जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब पांच हजार के आसापस किसान सलाहकार ऑफिस पहुंचे हैं. वो सरकार के खिलाफ जमकर नारेबारी कर रहे हैं. किसान सलाहकार नियमित और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं.

मौसम विभाग का अलर्ट अगले तीन घंटे में पटना, नालंदा और लखीसराय में होगी बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा पटना, लखीसराय और नालंदा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. बताया गया है कि अगले तीन घंटों में इन जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

पूर्णिया के धनखुनिया घाट पुल के पास अज्ञात लड़की का शव मिला

पूर्णिया के धनखुनिया घाट स्थित पुल के पास अज्ञात लड़की का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव मिलने की जानकारी मिलने के साथ ही, कस्बा थानाक्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हालांकि, अभी शव की पहचान नहीं पायी है.

बख्तियारपुर में जज का परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, पिता सहित तीन की मौत

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर - सोनवर्षा राज एनएच 107 पर भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि जज सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल है.

छपरा में स्कूल संचालक के घर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग

छपरा के अमनौर प्रखंड के अपहर में एक स्कूल संचालक के घर पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गयी है. घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गए. मगर, घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. फारयिंग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मामले की जांच चल रही है.

राजगीर में चार जुलाई से होगा बहुजन समाज पार्टी का कन्वेंशन, पूरे राज्य से शामिल होंगे सदस्य

बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को गोबरसही स्थित पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक कर चार से छह जुलाई तक राजगीर में होने वाले सेमिनार की तैयारी पर चर्चा की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी के लिए निबंधित किया गया है. करीब दो सौ सदस्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. इस मौके पर संत लाल राम, राजगीर राम, बालक नाथ सहनी, विजय कुमार सिंह, सहदेव राम, सकलदेव राम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

नवगछिया में घोघा नदी किनारे अज्ञात शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

घोघा नदी के किनारे रविवार की रात शाहपुर गांव के सामने लावारिस अवस्था में एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलते पर घोघा थाना प्रभारी चन्द्रदीप कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गये . उपस्थिति ग्रामीण से पूछताछ के बाद कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लायी. आसपास के इलाकों के लोगों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन अज्ञात अधेड़ का कोई पता नहीं चला पाया. घोघा पुलिस ने शव का फोटो सभी थानों में भेज कर जानकारी प्राप्त कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया.

नवगछिया के खैरपुर में भीषण आग लगने से 12 घर जल कर राख

खैरपुर गांव में अचानक भीषण आग लगने से देखते ही देखते 12 लोगों का चदरे और टटिये से बना घर जल कर राख हो गया. घर में रखे अनाज, फर्नीचर, बर्तन समेत अन्य समान जल कर राख हो गया. घर में बंधी चार बकरियां भी जल कर मर गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी सीओ निशांत कुमार को दी और साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का कार्य शुरू किया. घटना की सूचना पर सीओ भी घटना स्थल पहुंचे. दो घंटे विलंब से पहुंची दमकल टीम व ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया.

बिहार से रूठ रहा मानसून, मध्य भारत की तरफ हो रहा शिफ्ट 

बेशक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की लाइन पूरे बिहार को कवर कर चुकी है, लेकिन बिहार में मॉनसून का मुकम्मल सिस्टम अब तक सक्रिय नहीं हुआ है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के अनुसार बिहार की तरफ आने वाला मॉनसून सिस्टम सेंट्रल इंडिया (मध्य भारत) की तरफ मूव कर रहा है. ऐसे में प्रदेश में मॉनसून का मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है. यह स्थिति जून के शेष दिनों में भी बने रहने का पूर्वानुमान है. आशीष के अनुसार जुलाई के पूर्वानुमान का इंतजार करना चाहिए. इधर, मॉनसून के सक्रिय नहीं होने से 25 जून तक पूरे बिहार में 76% कम बारिश हुई है. 10 जिलों औरंगाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, पटना, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीवान और वैशाली में 90 से 100% तक कम बारिश हुई है. प्रदेश में बेहद कम बारिश होने से धान की रोपनी पर सीधा असर पड़ना तय है. खासतौर पर बिहार में धान का कटोरा कहा जाने वाला क्षेत्र भी अभी सूखे की स्थिति है.

Next Article

Exit mobile version