25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर में फोरलेन पर लूटपाट के दौरान व्यवसायी की चाकू मार कर हत्या

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर में लूटपाट के दौरान केला व्यवसायी की हत्या

मुजफ्फरपुर के अहियापुर के गरहां ओपी क्षेत्र स्थित दरभंगा फोरलेन पर लूटपाट के दौरान केला व्यवसायी अशर्फी साह को अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. वहमीनापुर थाना क्षेत्र के खेमाईपट्टी गांव के रहने वाला था. घटना गुरुवार देर शाम करीब सात बजे की है. घटना के समय मृतक अपने मालवाहक ऑटो से भाड़ा लेकर बोचहां की ओर जा रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी ने मृतक की जेब से मोबाइल व नकदी लूट ली. उसका शव ऑटो में ही पड़ा हुआ था. इस बीच गरहां ओपी की गश्ती पुलिस की उस पर नजर पड़ी. जिंदा होने की आस में पुलिस ने आनन-फानन में ऑटो से उसे निकाल पुलिस जीप से एसकेएमसीएच भेजा. जहां, डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक के गर्दन, सीना व पेट पर 20 से अधिक जगहों पर चाकू के जख्म मिले हैं. पुलिस से सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन एसकेएसमीएच पहुंचे.

नवादा में सीएसपी कर्मी से लूटपाट के दौरान अपराधी ने चलायी गोली, साथी की ही मौत

नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर-चंद्रदीप पथ पर चिमनी भट्ठे के समीप गुरुवार की शाम पांच बजे सीएसपी कर्मी को लूटने के चक्कर में एक अपराधी के हाथों चली गोली उसके साथी को लग गयी और उसकी मौत हो गयी. इस घटना में पीएनबी का सीएसपी कर्मी भी घायल हो गया. उसको इलाज के लिए पीएचसी कौआकोल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

औरंगाबाद के बाल सुधार गृह में बक्सर के किशोर ने की आत्महत्या

औरंगाबाद शहर से सटे बभंडीह बाल सुधार गृह में गुरुवार को 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. चर्चा यह है कि शौचालय के वेंटिलेटर के सहारे फंदे से वह झूल गया. मृतक की पहचान बक्सर जिले के सुंदरम के रूप में हुई है. घटना के पीछे का कारण क्या है इसकी जानकारी नहीं है. सदर अस्पताल में पहुंचे बाल सुधार गृह के चिकित्सक डॉ अजित कुमार ने बताया कि वे जम्होर के पीएचसी के पदस्थापित है. प्रतिदिन दो घंटे के लिए बाल सुधार गृह में हेल्थ चेकअप के लिए जाते है. गुरुवार को भी वे हेल्थ चेकअप के लिए गये थे. बंदियों का चेकअप कर वे वहां से निकलने वाले थे. उसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद डॉक्टर अन्य साथियों के साथ शौचालय पहुंचे, तो देखा कि सुंदरम वेंटिलेटर के सहारे फंदे से लटका है. कुछ लोगों द्वारा उसे फंदे से उतारा गया और जांच के उपरांत गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले में तहकीकात कर रही थी.

छापेमारी में 12 किलो गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर जिला के बिहिया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. पकड़े गये तस्कर का नाम कृष्णकांत ओझा उर्फ कृष्ण कुमार ओझा है, जो बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव निवासी स्व. काशीनाथ ओझा का पुत्र है. जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहिया-बेलवनिया रोड स्थित तेघरा गांव मोड़ के समीप गांजा तस्कर पहुंचने वाला है. सूचना पाकर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने तेघरा में अपना जाल बिछाते हुए बैग में गांजा लेकर जा रहे तस्कर को धर दबोचा. पुलिस ने तस्कर के बैग में तीन पैकेट में रखे हुए 12 किलो गांजे का जब्त कर लिया. तस्कर के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

जमुई के मेला में झूला से गिरकर युवक की मौत

जमुई के गिद्धौर में आयोजित मेला के दौरान बुधवार की रात नाव के झूला से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों एवं परिजनों की मदद से स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहाँ से उसे पटना रेफर कर दिया गया.उसे पटना पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गयी. उसके बाद पीएमसीएच में युवक का पोस्टमार्टम किया गया. मृतक युवक की पहचान गिद्धौर प्रखंड के महुलीगढ़ गांव निवासी सुनील साव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक अपने साथियों के साथ मेला घूमने के लिए गिद्धौर आया गया था, मेला के दौरान ही वह नाव के झूला पर चढ़ा था, इसी दौरान वह अचानक नाव के झूला से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गया था. इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गयी.

जमीन के विवाद में हुई मारपीट, चार पर केस दर्ज

गया जिले के फजलाहा गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले को लेकर विनय कुमार ने थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस से गयी शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि भूमि विवाद को लेकर भोला यादव, प्रवीण, नंदलाल व राजेश यादव ने गाली-गलौज व मारपीट की है. उसने पुलिस को बताया कि पूछे जाने पर आरोपितों ने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है.

12 लीटर शराब व बाइक के साथ धंधेबाज धराया

बेतिया kई मुफस्सिल पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 12 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आइटीआई धांगड़ टोली के सोनू कुमार को 12 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसकी बाइक भी जब्त की गई है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल पुलिस हजारी पशु मेला ग्राउंड के समीप वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान सोनू बाइक लेकर आया. संदेह होने पर पुलिस उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी शराब बरामद हुई. तब पुलिस शराब वह बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर ली.

जवानों ने तस्करी के सामग्री के साथ तस्कर को पकड़ा

भारत-नेपाल सीमा चौकी जानकीनगर के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने तस्करी के सामान सहित एक व्यक्ति को पकड़ा. कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की. तस्करी का सामान बाइक पर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा था. डेढ़ किलो गांजा, 60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्त में ले लिया. तस्कर की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मझौरा निवासी रूपेश चौधरी के रूप में की गयी है. जब्त किए गए सामान व तस्कर को बासोपट्टी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.

सगुना मोड़ पुलिस चौकी की आग पर दमकल ने पाया काबू

पटना के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आयी है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

पटना के सगुना मोड‍़ पुलिस चौकी में लगी आग

पटना के सगुना मोड‍़ पुलिस चौकी में आग लग गयी. गुरुवार को पुलिस चौकी में अचानक भीषण आग लग गयी और दमकल की टीम को मौके पर बुलाया गया. आग बुझाने की कोशिश जारी है.

पटना के सदाकत आश्रम में लालू यादव का बड़ा बयान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुरुवार को पटना के सदाकत आश्रम पहुंचे. कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व सीएम श्रीकृष्ण सिंह के जयंती समारोह के दौरान लालू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जब राहुल गांधी आएंगे तो देशभर में जनगणना का काम होगा.

जहानाबाद में छत से फेंककर बुजुर्ग की हत्या!

जहानाबाद में आपसी विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के धवल बीघा गांव की है. मृतक की पत्नी ने बताया कि 10 कट्ठा जमीन को लेकर गांव के व्यक्ति से विवाद चल रहा था. मामला हमारे पक्ष में आया था जिसके लेकर विरोध के लोग नाराज थे. आज सुबह छत पर ले जाकर उन लोगों ने नीचे फेंक दिया. मामले की सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है. फिलहाल हुलासगंज थाने की पुलिस सबको पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंची है.

औरंगाबाद में पानी पीने डैम गए लकड़हारे की डूबने से मौत

औरंगाबाद में ढिबरा थाना क्षेत्र के बूढा-बूढ़ी डैम में डूबने से एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बरंडा गांव निवासी लोहड़ी भुइयां के रूप में हुई है. वैसे घटना बुधवार शाम की है. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि लोहड़ी भुइयां बुधवार को लकड़ी काटने के लिए बूढा-बूढ़ी डैम स्थित जंगल तरफ गए हुए थे. जंगल में लकड़ी काटने के दौरान उन्हें प्यास लगी और वे पानी पीने के लिए डैम के पास चले गए. पानी पीने के दौरान किसी तरह उनका पैर फिसल गया और वे अनियंत्रित होकर डैम में गिर गए, जहां अधिक पानी होने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी. 

औरंगाबाद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद

औरंगाबाद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव की घटना में कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के कारा की है जहां पथराव में कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी बताए जा रहे हैं. इस बीच भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. दाउदनगर एसडीओ-सीडीपीओ भी कैंप कर रहे हैं.

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे लालू यादव

राजद प्रमुख लालू यादव गुरुवार को पटना के सदाकत आश्रम पहुंचे. कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे लालू यादव ने पूर्व सीएम श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

बीपीएससी के चेयरमेन अतुल प्रसाद का ट्वीट

बीपीएससी के चेयरमेन अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि गलत तरीके से कोई भी अभ्यर्थी बिहार में शिक्षक की नौकरी नहीं पा सकेंगे.

पटना में 24 घंटे में 47 फरार आरोपित गिरफ्तार

पटना पुलिस ने 24 घंटे में 47 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार फिरौती व अपहरण मामले और शराब तस्कर व होम डिलिवरी वाले दो-दो, हत्या के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट मामले व एसआर मामले में एक-एक, एनएसआर मामले में 12, आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 44.1 लीटर विदेशी व 70 लीटर देशी शराब, एक हथियार, तीन जिंदा कारतूस, एक वाहन व तीन मोबाइल जब्त किये गये है

दरभंगा में रंगदारी नही देने को लेकर कारोबारी पर फायरिंग 

दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर मुहल्ले में एक व्यवसायी पर रंगदारी नही देने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर जानलेवा हमला हुआ है. हालांकि इस फायरिंग की घटना में कोई हताहत नही हुआ है. फायरिंग की घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगो ने दरभंगा समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम किया है और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं. स्थानीय लोगो की मांग है कि शीघ्र अपराधी को गिरफ्तार किया जाय.घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची बहादुरपुर थाना की पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.

बेतिया के नरकटियागंज में शिक्षक समेत दो की हत्या

नरकटियागंज में गुरूवार की अहले सुबह अलग अलग जगहो पर दो शवो के मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. नगर के आरओबी पर एक शिक्षक का शव फंदे से लटकता मिला तो दूसरी ओर नरकटियागंज जंक्शन के धुमनगर पुल के पास रेल ट्रैक पर हाथ बंधे युवक का शव मिला. शिक्षक की पहचान मल्दहिया गांव और वर्तमान में नगर के वार्ड संख्या 22 शांति बाग निवासी सुरज महतो 63 वर्ष के रूप में की गयी है. वही दूसरे युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. घटना की सुचना पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष रामश्रय यादव सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शिक्षक के शव को उतरवा कर और रेल ट्रैक् पर पड़े युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी

मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड अंतर्गत जजुआरा गांव में एक घर के अंदर घुसकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बताया जा रहा है कि दशहरे के मेले में दो पक्षों में विवाद हुआ था. बदला लेने की नीयत से आए एक पक्ष ने अगले दिन दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इसमें चार लोगों को गोली लगने की बात सामने आ रही है. एमकेसीएच अस्पताल में सबका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिहार में शनिवार को लगेगा चंद्रग्रहण

आश्विन शुक्ल पूर्णिमा में 28 अक्तूबर यानी शनिवार को शरद पूर्णिमा को इस साल का अंतिम खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. जानिए बिहार में इसे कितने बजे देखा जा सकेगा. पढ़िए पूरी जानकारी..

बिहार में शनिवार को चंद्रग्रहण लगने का समय जानिए, इन राशि वालों के लिए होगा कष्टकर! नहीं करें ये काम..

बेतिया में सनकी पिता ने मासूम बेटे का मारकर की आत्महत्या

बेतिया में एक सनकी पिता ने अपने पांच साल के बेटे को फंदे से लटका कर मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में उक्त व्यक्ति ने यह कदम उठाया. पत्नी को वीडियो कॉल पर लेकर उसने आत्महत्या की. घटना लौरिया के कंधवारिया की बतायी जा रही है.

पटना में देवर पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप

पटना के राजीवनगर निवासी एक महिला ने अपने देवर पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला ने पुलिस को बताया है कि देवर ने उसके साथ रेप की कोशिश की और जब विरोध किया, तो मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी. मामले की शिकायत मिलने के बाद राजीव नगर थाने की पुलिस ने देवर को पकड़ कर थाने पर लाया. हालांकि, जांच के एक घंटा बाद ही छोड़ दिया. महिला के ससुर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं.

बिहार में 14 लोगों की डूबने से मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर डूबने से 14 लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग जिलों में ये घटना घटी है. पटना के दानापुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चे नदी में डूब गए. वहीं उत्तर बिहार में डूबने से सात लोगों की मौत हुई. सहरसा, खगड़िया, जहानाबाद, अरवल में हादसे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें