Bihar Breaking Live: कटिहार में जदयू नेता की हत्या, बरारी के गांधीग्राम में हुई वारदात

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 8:59 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

कटिहार में जदयू नेता की हत्या, बरारी के गांधीग्राम में हुई वारदात

कटिहार से बड़ी वारदात की सूचना आ रही है. कटिहार के बरारी में एक जदयू नेता की हत्या कर दी गयी है. बरारी के गांधीग्राम में जदयू नेता कैलाश मेहतो की हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पति को बचाने गई पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पांच धुर जमीन के लिए दबंगों ने ले ली जान

बेतिया. महज पांच धुर जमीन के लिए एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जमीनी विवाद को लेकर आरोपी महिला के पति की पिटाई कर रहे थे. पति को पिटता देख जब महिला उसे बचाने गयी तो दबंगों ने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत की है. मृतक महिला की पहचान वार्ड संख्या तीन के रहने वाले रामलगन शर्मा की पत्नी शिवमती देवी के तौर पर हुई है.

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला हाजीपुर, दो लोगों को लगी गोली

हाजीपुर. हाजीपुर में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी. बदमाशों ने एक कपड़े की दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 12 राउंड फायरिंग की है. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया. करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना में दुकानदार समेत सड़क से गुजर रहे एक अन्य राहगीर को गोली लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र स्थित बाइस माइल चौक की है.

पटना में दिनदहाड़े मर्डर, कार सवार की गोली मारकर हत्या

राजधानी पटना के चुल्हाई चक में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक कार सवार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. कार पर पांच गोली दागी गयी. फायरिंग करके भागने के दौरान अपराधियों का पिस्टल सड़क पर गिर गया. कार के पास से उस पिस्टल को बरामद किया गया है.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने कई छात्रों को रौंदा, मौके पर मची अफरा-तफरी

बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने स्कूल से घर लौट रहे 6 छात्रों को रौंद दिया है, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. घटना जादोपुर थाना के बगहा गांव की है. हादसे के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियों को खड़ा कर मौके से फरार हो गया है.

बेगूसराय में पुलिस एनकाउंटर, कुख्यात बटोहिया मारा गया

बेगूसराय में पुलिस एनकाउंटर, कुख्यात बटोहिया मारा गया. सिंघौल के आकाशपुर में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद. ग्रामीणों ने लगाया अवैध इनकाउंटर का आरोप. थानेदार को ग्रामीणों ने पीटा. दो पुलिसकर्मी घायल.

शुक्रवार को लालू यादव की पटना में वापसी, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार आएंगे बिहार

शुक्रवार को लालू यादव की पटना में वापसी हो रही है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू पहली बार बिहार आएंगे.

बेतिया में आपसी विवाद में महिला की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

बेतिया में आपसी विवाद में महिला की हत्या कर दी गई. घटना झौलिया थाना क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत की है.

बेगूसराय में गंगा में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

बेगूसराय में गंगा में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि बच्चा नहाने के लिए गंगा नदी में गया था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना तेघड़ा थाना के अयोध्या गंगा घाट पर हुई है.

जमुई में दो ट्रको के बीच भीषण टक्कर, जिंदा जला चालक

जमुई में दो ट्रको के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग. आग की चपेट मे आने से चालक की मौत, उपचालक जख्मी. चकाई-गिरिडीह मार्ग के जमहरा मोड़ के समीप की घटना.

पटना में आज ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल, आमलोग परेशान

राजधानी पटना में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की आज हड़ताल, परिचालन रूट तय करने के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट. सारण, जहानाबाद, नवादा, पटना जिले में बारिश और वज्रपात की संभावना. आमलोगों से सतर्क रहने की अपील की.

बिहार के 12 जिलों में एइएस से दिव्यांग हुए बच्चों की यूनिसेफ टीम करेगी शोध

एइएस से स्वस्थ हुए बच्चों में दिव्यांगता के खतरे की यूनिसेफ जांच करेगा. इसके लिए यूनिसेफ की तीन सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर सहित सूबे के 12 जिलों जाकर टीम शोध करेगी. इसके अलावा एइएस प्रभावित गांवों में बच्चों के कुपोषण पर भी टीम शोध कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. ओडिशा से आयी यूनिसेफ की टीम एइएस के बाद होने वाले दिव्यांगता पर केस स्टडी करेगी. यह टीम अगले माह जिले में आकर शोध करेगी. 2019 से 2022 तक जो भी बच्चे दिव्यांगता हुए हैं, उन अभी बच्चों की जांच की जायेगी कि उसे दिव्यांगता एइएस के बाद हुई या पहले से कोई परेशानी थी. इसके अलावा जिले में कुपोषण पर भी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे. यदि एइएस के बाद दिव्यांगता होती है, तो इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार इसे रोकने व कुपोषण को दूर करने पर नीति तैयार करेगी. फिलहाल, एइएस से पीड़ित अगर कोई भी बच्चा कुपोषित है, तो उसे पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने का फैसला लिया है.

आरा में बालू माफियाओं पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ जुर्माना वसूला

भोजपुर जिले में एक बार फिर से बालू माफियाओं पर जिला प्रशासन की बड़ी करवाई की जा रही है. बालू के अवैध खनन में लिप्त 6 पोकलेन जप्त कर 6 करोड़ जुर्माना वसूला गया है. भारी पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में करवाई हुई. जिले के एसडीएम आरा सदर, जिला खनन पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.बालू माफियाओं में हड़कंप

आनंद मोहन की रिहाई पर गरमाई राजनीति, विजय सिन्हा ने कहा- सरकार ने किया गैर संवैधानिक काम

आनंद मोहन की रिहाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बिहार की नीतीश सरकार गैर संवैधानिक काम कर रही अपराधियों को पकड़ना और छोड़ना न्यायालय का है काम जंगलराज का माहौल बनान वालों को छोड़ा जा रहा

Next Article

Exit mobile version