22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार बोर्ड- मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीयन की बढ़ी तिथि

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

बदमाशों ने लूटपाट कर फेंक दिया था सड़क किनारे

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के लावारिस वार्ड में भर्ती मोतिहारी जिला के केसरिया के दीप कुमार सिंह के परिजन रविवार को एसकेएमसीएच पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल टीओपी को सूचित कर उनके परिजन दीप कुमार सिंह को घर ले गये. बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले 112 की टीम ने सड़क के किनारे बेहोशी हालात में पड़े होने पर उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था. दीप कुमार सिंह ने बताया कि वह मोतिहारी से इलाज के लिए मुजफ्फरपुर आये थे. वापस जाने के क्रम में बदमाशों ने मारपीट कर करीब चार हजार रुपये के साथ अन्य सामान भी लूट लिया था.

पारस दो दिवसीय दौरा पर पहुंचे पटना

पटना. रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस दो दिवसीय दौरा पर 27 अगस्त को पटना पहुंचे . वे 28 अगस्त को मुजफ्फरपुर में रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे.प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्रीय मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.

समस्तीपुर में कावड़ियों से भरी पिकअप वैन पलटा, एक की मौत

समस्तीपुर में कांवड़ियों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में पिकअप वैन पर सवार 50 से अधिक कांवरियां बुरी तरह से घायल हो गये. घटना का कारण पिकअप वैन का टायर फटना बताया जाता है. घायलों में से एक कांवरियां अमरजीत कुमार की मौत हो गयी है. वे लोहागीर वार्ड नं 10 के रहने वाले थे. दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने एक कांवरियां की मौत की पुष्टि की है. अन्य का इलाज जारी है.

मोबाइल फोन पॉकेट से निकाल कर भाग गये बदमाश

पटना. पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार निराला का मोबाइल फोन दस अगस्त को बदमाशों ने अटल पथ से दीघा जाने के क्रम में हड़ताली मोड़ के पुल पर शर्ट के पॉकेट से निकाल लिया. बदमाश बाइक पर सवार थे और दो की संख्या में थे. 15 दिनों के बाद 25 अगस्त को दीघा थाने में मामला दर्ज किया गया.

बिजली की चपेट में आने से बच्चे की मौत

उदवंंतनगर. थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादावेन गांव में अहले सुबह बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश होकर गिर पड़ी. वहीं, पिता सहित अन्य परिजन दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे. जब तक लोग पहुंचते तब तक बच्चे की मौत हो गयी थी. मौके पर पहुंचे नवादावेन पंचायत के मुखिया उमेश कुमार व उपमुखिया सोनू कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. प्रदीप कुमार राम का सात वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार बच्चों संग पतंग लूटने घर से निकाला. रास्ते में बिजली का तार टूट कर गिरा था. नन्हा लवकुश देख नहीं पाया और बिजली की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. मां बेहोश हो गिर पड़ी. नन्हा लवकुश छह भाई बहनों में सबसे छोटा था. पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं.

अलग-अलग जगहों से तीन आरोपित गिरफ्तार

छातापुर. छातापुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार की सुबह न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा दिया. थानाध्यक्ष रामईकबाल पासवान के अनुसार पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज थाना कांड संख्या 172/23 के अभियुक्त चकला निवासी अर्जुन शर्मा, एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 268/23 के अभियुक्त लालपुर निवासी गुलाबचंद चौधरी तथा अपहरण मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 294/23 के अभियुक्त माधोपुर वार्ड संख्या दो निवासी योगेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गयी. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई द्वय आजाद लाल मंडल व रंजीत पासवान, एएसआई चंद्रशेखर सिंह सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.

पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

मदनपुर. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों में पिपरौरा निवासी जगधारी साव और शिवगंज निवासी मनोज कुमार चौरसिया शामिल हैं. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि दोनों वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. कांड अंकित होने के बाद से दोनों फरार चल रहे थे.

गंडक के जलस्तर में वृद्धि जारी

संग्रामपुर. गंडक नदी में लगातार हो रहे जलस्तर वृद्धि से पुछरिया गांव के निचले हिस्से व संग्रामपुर विन्दटोली में पानी भर रहा है. ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर संसय बना हुआ है. पुछरिया गांव के निचले हिस्से के ग्रामीण मवेशियों के साथ उंचे स्थान यथा चम्पराण तटबंध पर पहुंच रहे हैं. ग्रामीण विनोद सिंह व राघव सिंह ने बताया कि पुछरिया गांव को जोड़ने वाली संग्रामपुर से प्रभु टोला सड़क पर पानी चढ़ गया है, हालाकि आवागमन अभी जारी है.

बिहार बोर्ड- मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीयन की बढ़ी तिथि

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की पंजीयन की तिथि बढ़ा दी है. विद्यार्थी स्कूल के सहयोग से विलंब शुल्क (100 रुपये) के साथ 28 से 31 अगस्त 2023 तक पंजीयन करा सकते हैं. नियमित छात्रों को 420 रुपए और स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 550 रुपए शुल्क देना होगा. इससे पहले पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गयी थी. परीक्षा समिति द्वारा जारी निर्देश में कहा है कि पंजीयन आवेदन फॉर्म भरने के समय सावधानी बरतें ताकि बाद में कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े. बाद में किसी तरह की त्रुटि में संशोधन करने का मौका नहीं दिया जायेगा. 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का पंजीयन परीक्षा समिति के पोर्टल पर एक साल पहले नौवीं कक्षा में पढ़ने के दौरान हो गया था. लेकिन, कुछ छात्र अपने कारणवश पंजीयन कराने से वंचित रह गए थे. इसलिए परीक्षा समिति ने छात्रों को एक बार फिर से छूट देते हुए 10 वीं का पंजीयन फार्म 2023-24 जारी किया है.

बहू के साथ मारपीटकर के आरोप में ससुर समेत दो गिरफ्तार

सूर्यपुरा. थाना पुलिस ने धांगो गांव से एक मामले के वारंटी बाप- बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश किया. थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के धांगो गांव की बहू उषा देवी ने लगभग एक माह पूर्व अपने ससुर एवं अन्य परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. इसको लेकर पुलिस ने धांगो निवासी ससुर रामराज राम एवं उसके पुत्र राकेश कुमार राम को रविवार को गिरफ्तार कर थाना लाया. थाने पर लाने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद गिरफ्तार दोनों वारंटी को न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश किया.

भुतही बलान नदी में आयी बाढ़ से लोगों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

घोघरडीहा. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली भुतही बलान नदी में रविवार को दुबारा बाढ़ आ गई है. हालांकि शुक्रवार की देर शाम आई बाढ़ का पानी कम आया था. लेकिन जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बाढ़ का पानी कालीपुर परसा मुख्य सड़क पर डेढ़ से दो फुट पानी चढ़ गया है. भुतही बलान में दुबारा बाढ़ आने से दोनों तटबंध के बीच बसे कालीपुर एवं नगर पंचायत का गोनही टोल के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक का आवागमन अवरुद्ध हो गया है. खेत में लगे धान की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.

शराब पीकर बाइक से मटरगश्ती करते तीन युवक गिरफ्तार

मधुबन. थाना क्षेत्र के डाक-बंगला चौक से पुलिस शराब के नशे में मटर गश्ती करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये सभी युवक बारा मंगरू गांव के रहनेवाले हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया एएसआइ बबन कुमार के नेतृत्व तीनों पियक्कड़ विकास कुमार,शिवजी कुमार व धीरज कुमार को पकड़ा गया. मेडिकल चेकअप में अल्कोहल की पुष्टि हुई. तीनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अलग-अलग मामलों के 55 अभियुक्त गिरफ्तार

बेतिया. जिले के विभिन्न थाने की पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर अलग-अलग मामले के 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में हत्या के एक, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के चार अभियुक्त सहित 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 28.5 लीटर देसी शराब, एक बाइक व तीन चापाकल जब्त किया गया है. अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से 13 हजार रुपये जुर्माना वसूल की है.

मानिकपुर में शोर-शराबा करता पियक्कड़ गिरफ्तार

भगवानपुर. पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर गांव से शनिवार की देर शाम शराब के नशे में शोर-शराबा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पियक्कड़ मानिकपुर गांव निवासी गब्बर बिंद बताया गया है. इस मामले की जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जहानाबाद में चार थानों की पुलिस ने की छापेमारी, हथियारों के जखीरे के साथ तीन गिरफ्तार

जहानाबाद में चार थानों की पुलिस ने छापेमारी की है. इसके बाद हथियारों के जखीरे के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस तीन दिनों से मखदुमपुर, टेहटा और विशुनगंज इलाके में लगातार छापेमारी कर रही थी. इस अभियान में एसडीपीओ के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस लगी थी।.

शिक्षा विभाग ने वापस लिया कुलपति नियुक्ति का विज्ञापन

कुलपति नियुक्ति को लेकर राजभवन और सरकार के बीच टकराव खत्म हो गया है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की थी. इसके बाद शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया, जिसके तहत सात विश्वविद्यालयों के कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन जारी किया था. शिक्षा विभाग ने नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन का आदेश वापस लेने की अधिसूचना जारी कर दी है.

नीतीश कुमार पहुंचे मंत्री विजय चौधरी के आवास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की है. विजय चौधरी से मिलने सीएम उनके आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.

भागलपुर में पुलिस कार्रवाई के डर से क्लीनिक में घुसाया ट्रैक्टर

भागलपुर. हबीबपुर थाना क्षेत्र के हबीबपुर चौक पर सुबह पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमे कई ट्रैक्टर व अन्य गाड़ी को जप्त किया गया, पुलिस की कार्रवाई को देखकर एक ट्रैक्टर चालक भागने लगा. इस दौरान हबीबपुर चौक स्थित डॉ मकसूद के क्लीनिक में उसने अपनी ट्रैक्टर घुसा दी.

उत्पाद विभाग ने 21 लोगों को किया गिरफ्तार

किशनगंज: उत्पाद विभाग की टीम नेअलग अलग स्थानों से शराब पीने के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने अलग अलग जगहों पर अभियान चलाया. कार्रवाई रामपुर, फरिंगोला, गलगलिया, बालीचुका , मलद्वार रोड में की गई. सभी बंगाल से शराब पीकर वापस लौट रहे थे. पकड़े गए लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर में फ्रीज ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर में फ्रीज ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गयी. देवरिया के डुमरी परमानंदपुर में ये घटना घटी है. ब्लास्ट के बाद कमरे में सो रही ननद और भाभी बुरी तरह झुलस गयी. दोनों की मौत हो गयी.

युवती से मिलने के चक्कर में अपार्टमेंट से कूदा, टूटा पैर

गया. रामपुर थाना क्षेत्र के किशोरी मोहन कॉम्प्लेक्स इलाके में रहनेवाली एक युवती के प्रेम में दिवाना हुआ युवक उसके अपार्टमेंट में घुस गया. लेकिन, परिजनों ने उसे खदेड़ा तो वह अपार्टमेंट की छत से कूद गया. इससे उसका पैर टूट गया. आनन-फानन में लोगों ने डायल 112 की पुलिस को बुलाया और उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया.

जहानाबाद में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

जहानाबाद. जिले के काको थाना क्षेत्र के नोन्ही मोड़ के पास आज सुबह पेड़ से एक शव लटका मिला. जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक का नाम शिवशंकर उर्फ प्रभाकर है. युवक पटना जिले के पुनपुन का रहने वाला है जो काको बाजार में बर्तन की दुकान चलाता था. सुबह-सुबह गांव के पास के ही लोगों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद युवक के परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी गई . घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. इधर मृतक की पत्नी का आरोप है कि पति की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है.

रक्सौल में आज रात तक इंटरनेट सेवा बाधित

रक्सौल में आज रात तक इंटरनेट सेवा बाधित है. सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के लिए मैसेजिंग नेटवर्क का इस्तेमाल किये जाने की आशंका को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद की गयी है.

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में बंदी को मारी गोली

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में शनिवार को पेशी के लिए लाये गये एक कुख्यात पर दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में कुख्यात शराब तस्कर प्रभात चौधरी के साथ-साथ प्रभात तिवारी नामक एक अन्य बंदी भी जख्मी हो गया. बताया जाता है कि दोनों बंदियों ने जख्मी होने के वाबजूद हाजत की ओर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. एक को जांघ में और दूसरे को हाथ में गोली लगी है. 

कर्मनाशा पुल पर शनिवार शाम से परिचालन बंद

उत्तरप्रदेश से बिहार को जोड़ने वाले कर्मनाशा पुल पर शनिवार शाम से परिचालन बंद कर दिया गया है. पुल का मरम्मत का कार्य शुरु हो गया है जो एक महीने तक चलेगा. ऐसे में 30 सितंबर तक इस पुल पर किसी भी दो पहिया और चार पहिया वाहनों का परिचालन नही होगा. अब वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर देवल पुल को खुला रखा गया है जिसके माध्यम से बड़ी-छोटी वाहनो का आवागमन हो सकेगा.

भोजपुर में लूट के दौरान युवक को मारी गोली

भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरैया मठिया के पास शनिवार की रात एक युवक को गोली मार दी गई. बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान जीजा को लेकर जा रहे एक युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक को गोली बायीं बांह पर लगी है. गोली लगते ही बाइक चला रहा युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे उसके जीजा ने फोन कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी.

भागलपुर के तिलकामांझी में डेंगू के दो मरीज मिले

भागलपुर जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को मायागंज अस्पताल में डेंगू के चार मरीज भर्ती हुए. इनमें से दो भागलपुर शहरी क्षेत्र व तीसरा कहलगांव प्रखंड का निवासी है. वहीं चौथा मरीज मुंगेर का रहने वाला है. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ उदय नारायण सिंह ने बताया कि अस्पताल में शहर के तिलकामांझी में 18 साल का युवक, 39 साल की महिला समेत कहलगांव की 40 साल की महिला डेंगू पॉजिटिव मिली. मुंगेर जिले के बरियारपुर निवासी 20 साल का युवक डेंगू पॉजिटिव मिला. सभी मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया.

सुपौल में करंट लगने से मौत

सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र के हड़री पंचायत स्थित खोरमा गांव के वार्ड नंबर 04 में शनिवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि खोरमा गांव निवासी श्याम सुंदर यादव शनिवार की सुबह घर के पास रखे बांस के बोझा को ठीक कर रहा था. जहां बिजली के पोल से तार टूट कर बांस के बोझा पर गिर गया. जिसकी की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर गया. जिसे आनन-फानन में परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरौना ले जाया गया. जहां डॉ विश्वनाथ ठाकुर ने श्याम सुंदर यादव को मृत घोषित कर दिया.

मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर पर गोलीबारी

मुजफ्फरपुर में सकरा प्रखंड की मछही पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी के दरवाजे पर बदमाशों ने गोलीबारी की. सूचना मिलने पर शनिवार को सकरा पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. मछही हाट की दुकान पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला. इसके साथ ही मुखिया, मुखिया पति एवं मुखिया पुत्र से पुलिस ने पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.

सहरसा में घर में घुसा कंटेनर, बाल-बाल बचे लोग

सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के एनएच 57 पर सरायगढ़ गांव के समीप शनिवार की सुबह अनियंत्रित कंटेनर घर में घुस गया. हालांकि घर के लोग बाल-बाल बच गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्णिया से मुजफ्फरपुर जा रहा कंटेनर नंबर बीआर 11 जीई- 8938 सरायगढ़ गांव के पास अनियंत्रित होकर नागेश्वर राम के घर में घुस गया. मालूम हो कि बनैनिया पंचायत के वार्ड नंबर 15 से विस्थापित होकर नागेश्वर राम अपने परिवार के साथ पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे चिकनी गांव के वार्ड नंबर 08 में रह रहे हैं. कंटेनर चालक बेगूसराय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि खाली कंटेनर ट्रक को लेकर पूर्णिया से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुस गया. हालांकि घटना का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है. उक्त घटना के बाद के ट्रक को बाहर निकालने की प्रक्रिया की जा रही थी.

पटना के पालीगंज में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

पटना के पालीगंज में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया. उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी के लिए गयी थी. जिसे निशाना बनाया गया और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कई पुलिसकर्मी पथराव में जख्मी भी हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें