Loading election data...

Bihar Breaking News Live: कैबिनेट में 7 एजेंडों पर लगी मुहर, वैशाली में हेरिटेज सेंटर बनाने को मिली मंजूरी

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 6:53 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

बिहार कैबिनेट में 7 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार कैबिनेट में सोमवार को 7 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें वैशाली में हेरिटेज सेंटर बनाने को मंजूरी भी शामिल है. इसके साथ ही, हाईकोर्ट कर्मियों के लिए बनेगा आवास और कृषि योजना पर कैबिनेट की मुहर लगी है.

मनीष कश्यप को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ED के द्वारा उनका रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की गयी. बताया जा रहा है कि जल्द ही तमिलनाडु पुलिस के द्वारा पूछताछ की जाएगी.

मंत्री संजय झा की मांग,गंगा में गाद की समस्या से निपटने के लिए तोड़ा जाए फरक्का बराज

बिहार के जल संसाधन मंत्री ने बिहार विधानसभा में एक सवाल जवाब देते हुए कहा कि फरक्का बराज को तोड़ने की सख्त जरूरत है. इसके कारण गंगा में गाद जम गया है. गंगा में गाद के कारण काफी परेशानी हो रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पहुंचे पटना, कहा-40 सीटों पर दर्ज करेंगे जीत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पटना पहुंचते ही कार्रकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया है. उनके सम्मान में बीजेपी ऑफिस में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, अब तमिलनाडु पुलिस करेगी पूछताछ

वीडियो वायरल करने के मामले में मनीष कश्यप की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. अब मामले में तमिलनाडु पुलिस उनसे पूछताछ करने वाली है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर उनसे तमिलनाडु पुलिस की टीम पूछताछ कर सकती है.

जीतनराम मांझी की मांग, सीएम नीतीश कुमार को मिले नोबेल पुरस्कार

जीतनराम मांझी ने मांग की है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण बाबू के बाद सीएम ने सबसे ज्यादा काम किया है.

सीवान में कोचिंग जा रहे तीन छात्रों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत

सीवान में कोचिंग जा रहे तीन छात्रों को पिकअप ने रौंदा दिया है. हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी. जबकि दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर पढ़ने जा रहे थे.

गोपालगंज में पिकअप वैन से 1515 बोतल विदेशी शराब जब्त

गोपालगंज में पुलिस ने पिकअप वैन से 1515 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. बताया जा रहा है कि कुचायकोट थाना पुलिस ने बल्थरी चेक पोस्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष किरण शंकर ने दी जानकारी.

पटना में NDRF की ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, जवान की डूबने से मौत

पटना में NDRF की ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. सोन नदी में डूबने से एक जवान की मौत हो गयी. मृतक जवान की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला का उमरपुर कलन गांव निवासी 40 वर्षीय पुत्र जगन सिंह के रूप में हुई है.

सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव को नोटिस भेजा

सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव को नोटिस भेजा है. सीबीआई ने अदालत से मांग की है कि राजद सुप्रीमो की जमानत रद्द की जाए. याचिका को दूसरे मामलों से जोड़ा गया है. लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाप्ता हैं.

भागलपुर के नाथनगर में पैट्रौल पंप पर डकैती

भागलपुर के नाथनगर में एक पैट्रौल पंप पर डकैती की घटना को अंजाम दिए जाने की खबर सामने आ रही है.

जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के घर पर छापेमारी

सीवान में जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के घर पर छापेमारी की गयी है. शराब की सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.

बिहार विधानसभा में हंगामा

बिहार विधानसभा में बीजेपी ने हंगामा किया है. सोमवार को सदन में बिजली दर की बढ़ोतरी पर बवाल किया गया. वहीं राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस के विधायक विरोध में वेल में धरने पर बैठ गए.

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को दी बधाई

तेजस्वी-राजश्री को पुत्री रत्न की प्राप्ति होने के बाद बधाई संदेश भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. बिहार से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी यादव को पिता बनने पर बधाई दी है.

तेजस्वी बने पिता, राजश्री को बेटी हुई

राजद सुप्रीमो लालू यादव दादा बन गए हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व उनकी पत्नी को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है.

नीलामी की बाइक लेने गए युवक की बेरहमी से पिटाई

गोपालगंज: अपने घर से नीलामी की बाइक लेने विशंभरपुर थाना गये युवक की पुलिस से कहासुनी हो गयी. उसके बाद उसे पीटा गया. इससे वह बेहोश हो गया. उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. परिजनों ने पुलिस के द्वारा थर्ड डिग्री देने से अंदरूनी चोटें आने के कारण बेहोश होने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस के भय से परिजन डरे हुए हैं.

मधेपुरा में बेटी को पिता ने मौत के घाट उतारा

मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर रात एक युवती के सिर के ऊपरी भाग में गोली मार घायल कर दिया गया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवती को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बाबत मृतका जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 निवासी शिवराम साह की 22 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी की मां चंदा देवी ने बताया कि मेरा पति शराबी है जो रोज शराब के लिए पैसों कि मांग किया करता था. पैसा नहीं देने या देर होने पर परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाता था.घटना के समय से मृतका का पिता फरार है.

68th BPSC PRE का कट ऑफ

68th BPSC PRE CUT OFF: अनारक्षित का कट ऑफ 91, महिला का 84, इडब्ल्यूएस का 87.25, एससी का 79.25, एससी महिला का 66.5, एसटी का 74, एसटी महिला का 65.75, पिछड़ा वर्ग 87.75 और इबीसी का 86.5 रहा.

बीपीएससी 68वीं प्री का रिजल्ट जारी

बीपीएससी की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट रविवार की देर रात जारी हो गया. इसमें 3590 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये.

मनीष कश्यप के सहयोगी मणि द्विवेदी की खोज तेज

आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) अब यूट्यूबर मनीष कश्यप के सहयोगी मणि द्विवेदी को तलाश रही है. मणि की तलाश में जुटी इसको लेकर इओयू की विशेष टीम ने रविवार को राजधानी के महेश नगर रोड नंबर शून्य स्थित मणि द्विवेदी के फ्लैट में जांच की थी. मणि द्विवेदी, मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल सचतक का डायरेक्टर है और मनीष की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार फरार चल रहा है.

आरा में पुलिस पर हमला

आरा के धोबहां ओपी के अगरसंडा लाल बाजार में शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची थी. इस हमले में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस वाहन भी पथराव में क्षतिग्रस्त किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version