Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर के ढोली स्टेशन पर भी रुकेगी जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2023 8:47 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर के ढोली स्टेशन पर भी रुकेगी जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

समस्तीपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन पर 15549 एवं 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा. इमुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह दी है. बताया है कि रेल मंत्रालय द्वारा शनिवार को यह जानकारी उन्हें दी गयी है. ढोली स्टेशन पर पटना जयनगर इंटरसिटी के ठहराव की स्थानीय लोग सांसद अजय निषाद से मांग कर रहे थे. इस पर सांसद निषाद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्राचार के साथ उनसे मिलकर मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की बात रखी. जिसे रेलमंत्री ने पूरा किया है.

आरा में बारात में हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

आरा में बारात में हर्ष फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि परिछावन के क्रम में फायरिंग की गयी. घायल युवक का नाम 17 वर्षीय राकेश यादव बताया जा रहा है कि वो बिहिया के जमुआंव का रहने वाला है. गांव के ही नवीन ओझा पर फायरिंग का आरोप लगा है.

मौसम विभाग ने गोपालगंज और चंपारण के लिए जारी किया अलर्ट, थोड़े देर में होगी बारिश

बिहार के गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जिले के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार थोड़ी देर में यहां मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है.

आरा में अब खाद और बीज भी बेचेंगी जीविका दीदी, मिलेगा 21 दिनों का प्रशिक्षण

अब जीविका दीदियां कृषि उद्यमी के तहत खाद, बीज व कीटनाशक दवाइयां बेचेंगी. इस योजना के तहत प्रखण्ड क्षेत्र के दुलारपुर बाजार पर जीविका की ओर से सुनीता कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया. सेवा केंद्र का उद्घाटन प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार व जीविकोपार्जन विशेषज्ञ प्रशांत तिवारी,सिजेंता फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया. केंद्र की स्थापन में कृषि विभाग का सराहनीय योगदान है. विभाग द्वारा कृषि उद्यमियों को बीज व खाद का लाइसेंस दिया जाता है. चयनित उद्यमी दीदी को 21 दिन का प्रशिक्षण नियामा, राजस्थान द्वारा डीएनएस केंद्र पटना में दिया जाता है.

बगहा में अपहृत महिला तीन दिनों में बरामद, पुलिस ने दर्ज किया बयान

बगहा: पिपरासी थाना क्षेत्र के सेमरा लबेदहा पंचायत स्थित नया टोला भैसहिया गांव से गायब महिला को पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए तीन दिनों में बरामद कर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नया टोला भैसहिया गांव निवासी लालबाबू बिंद ने आरोप लगाया था कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी उषा देवी का किसी ने अपहरण कर लिया है. आवेदन के आलोक में 24 मई को प्राथमिकी दर्ज कर बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू की गयी. इसी क्रम में शुक्रवार को सूचना मिली कि महिला मंझरिया पंचायत के अर्जुनही पुल से फरार होने के लिए जा रही है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला को 164 का बयान कराने के लिए कोर्ट भेजा गया.

औरंगाबाद में दाउदनगर-गोह-गया रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत

दाउदनगर-गोह-गया रोड पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी के पास सड़क हादसे में एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी 35 वर्षीय पुत्र फुलेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. साइकिल सवार युवक फुलेंद्र कुमार मजदूर था और अपने गांव से साइकिल से तरार होते हुए दाउदनगर-गया रोड होते हुए भखरुआं मोड़ पर मजदूरी करने के लिए जा रहा था. जैसे ही वह सैनिक कॉलोनी के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात बोलेरो वाहन ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया गया.

दलसिंहसराय में दुकान के सामने खड़े कबाड़ी व्यवसायी की ऑटो की ठोकर से मौत

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के महनैया गोशाला के पास शनिवार को समस्तीपुर की ओर से आ रहे ऑटो ने कबाड़ी व्यवसायी को ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. व्यवसायी की पहचान शहर के भगवानपुर चकसेखु वार्ड पांच के स्व. अशर्फी साह के पुत्र अर्जुन साह (45) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि व्यवसायी गोशाला के पास कबाड़ी का दुकान चलाते थे. दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर कोई काम कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

सुपौल में टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टक्करा कर बस पलटी, कई लोग जख्मी

सुपौल में तेज रफ्तार बस टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टक्करा गयी. इसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा सरायगढ़ भपटिया के चांद पीपर के पास हुआ है.

पटना में मंत्री मुरारी गौतम की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर

पटना के नौबतपुर मुख्य मार्ग पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम की गाड़ी को एक पिकअप ने टक्कर मार दिया है. इसके बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मंत्री की गाड़ी में ठोकर मारने वाले पिकअप को जब्त कर लिया और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस और राजद को कैबिनेट विस्तार का इंतजार

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह का ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति देखकर काम नहीं करती है. क्षमता को देखते हुए जिला अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने बिहार सरकार में कैबिनेट विस्तार के बारे में कहा कि कांग्रेस और राजद को कैबिनेट विस्तार का इंतजार है. जबकि, विपक्षी एकता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी दलों की जल्द मीटिंग होने की उम्मीद है.

जदयू अध्यक्ष लनन सिंह का बड़ा बयान, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी छुटभैया किस्म के नेता

जदयू अध्यक्ष लनन सिंह ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर बीजेपी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी छुटभैया किस्म के नेता हैं, इन्हें नहीं मालूम संसद भवन और विधानमंडल के विस्तारित भवन के उद्घाटन का फर्क है.

नवादा में कार से दो लोगों को कुचलकर मौत, दूल्हा- दुल्हन बंधक बनाए गए

नवादा में शादी के बाद दुल्हन लेकर जा रहे दूल्हे की गाड़ी ने दो लोगों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि चालक ने नियंत्रण खो दिया था. उसे झपकी आ गयी थी और गाड़ी सड़क किनारे दो लोगों पर उसने चढ़ा दी. दोनों की मौत हो गयी. चालक भाग गया जबकि दूल्हे और दुल्हन को लोगों ने बंधक बना लिया. घटना जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र की है.

ललन सिंह ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला

JD(U)अध्यक्ष ललन सिंह ने संसद भवन के उ्दघाटन विवाद पर कहा कि प्रधानमंत्री को इस देश के आदिवासी समुदाय के लोगों, दलित समुदाय के लोगों और देश की महिला से क्षमा मांगनी चाहिए. जब उन्होंने दलित समुदाय की महिला को राष्ट्रपति बनाया था तब तो वे अपनी पीठ थपथपा रहे थे लेकिन उद्घाटन की बात आई तो उन्हें(राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू) इससे वंचित कर दिया. प्रधानमंत्री देश के इतिहास को समाप्त करके अपने नाम करना चाहते हैं.

नीति आयोग की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार की सफाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वो दिल्ली में हो रही नीति आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का मुद्दा सीएम ने फिर उठाया.

नीतीश कुमार ने नए संसद भवन पर सवाल उठाए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए संसद भवन पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर इसकी जरूरत क्या थी. सीएम ने कहा कि ये लोग देश का पूरा इतिहास बदल देंगे.

औरंगाबाद में सड़क हादसा, युवक की मौत

औरंगाबाद- एनएच 120 के दाउदनगर -गोह गया रोड पर औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी के पास सड़क हादसे में एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई.मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी शिवपूजन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र फुलेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

सिवान में ट्रक व मैजिक की टक्कर में एक की मौत

सिवान में रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी सड़क हादसे में मौत हुई है. एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घायलों को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव के पास का है.

आरा में सड़क हादसा

आरा में शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौटने के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो दोस्तों की मौत सड़क हादसे में हो गई, परिजनों ने आरोप लगाया है कि बड़े वाहनों के टक्कर से घटना घटी है, यह उक्त घटना भोजपुर जिले के खुटहा मोप्ति पथ पर शुक्रवार की देर रात घटित हुई है.

सिवान में रफ्तार का कहर

सिवान में रफ्तार का कहर देखने को मिला. दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी है.

फुलवारी प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत का परिणाम

पंचायत चुनाव उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है. पटना के फुलवारी प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत में चंचल देवी मुखिया पद पर चुनाव जीत गई हैं. चंचल देवी को 2884 मत मिले जबकि स्व नीरज मुखिया की पत्नी रुपा कुमारी 2018 मत लाकर हार गई.

नीति आयोग की बैठक में बिहार शामिल नहीं होगा

नीति आयोग की शनिवार को नयी दिल्ली में हो रही बैठक में बिहार शामिल नहीं होगा. राज्य सरकार ने बिहार से जुड़े कुछ मुद्दों को इस बैठक में शामिल करने का सुझाव दिया था. लेकिन, शुक्रवार शाम तक आयोग की ओर से बिहार के सुझाव पर अमल का कोई जवाब नहीं दिया गया. लिहाजा माना जा रहा हे कि बैठक में बिहार का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा.

कटिहार में वज्रपात से महिला की मौत

कटिहार. मनिहारी थाना के नारायणपुर में वज्रपात से महिला की मौत हो गयी. नारायणपुर निवासी सुनी खातून (45) पति सगीर अलाम की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर सीओ राजेश रंजन पहुचे. मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

महिला के सिर पर गिरी पेड़ की टूटी डाली, गंभीर हालत में देवघर रेफर

बांका: कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित रामनगर मुहल्ला (डांड़ीपर मुहल्ला) के यादव टोला में विषहरी स्थान के समीप शुक्रवार की दोपहर महिला के सिर पर पेड़ की टूटी डाली गिर गयी. जिससे उक्त महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. रामनगर मुहल्ला निवासी जुगलकिशोर यादव की जख्मी पत्नी ब्रानवती देवी (36वर्ष) को बाइक द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा विनोद कुमार ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. इस क्रम में उसे ऑक्सीजन भी लगाया गया. फिर उसे बेहोशी की ही हालत में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. 

जमुई में वज्रपात से मवेशी की मौत

जमुई: खैरा थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत के काशमीर गांव निवासी दिलीप चौधरी पिता नंदन चौधरी ने खैरा थाना में आवेदन देकर वज्रपात से गाय मरने की सूचना दी है और मुआवजा दिलाने की मांग की. अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार दोपहर मेरी गाय बहियार में घास चर रही थी, तभी अचानक वज्रपात होने से उसकी मौत हो गयी. इससे मुझे काफी नुकसान हुआ है.

साइबर शातिर की करतूत से पटना में महिला परेशान

पटना: साइबर शातिर की करतूत से केसरी नगर की रहने वाली एक महिला मानसिक रूप से परेशान हैं. महिला ने इस संबंध में पाटलीपुत्र थाने में अज्ञात साइबर शातिर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि खाते में शातिर ठगी का पैसा मंगवा रहा है. पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है. साइबर शातिर उनके रिश्तेदारों को उनका अश्लील फोटो भेज रहा है.

भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी

भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिले में चल रहे विभिन्न अल्ट्रसाउंड जांच सेंटर में छापेमारी की. टीम में जिला प्रशासन के एक अधिकारी के साथ साथ सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू व चिकित्सक शामिल है. शुक्रवार को टीम पुलिस बल के साथ सबसे पहले तिलकामांझी इलाके में चलनेवाले अल्ट्रसाउंड जांच सेंटर में निरीक्षण के लिए आयी. करीब आधे दर्जन से ज्यादा सेंटर की जांच टीम ने किया. जिस सेंटर के पास अल्ट्रासाउंड जांच को लेकर सभी कागजात उस वक्त उपलब्ध नहीं था उनको कार्यालय आने के लिए कहा गया. अल्ट्रसाउंड जांच सेंटर में जांच अभियान शनिवार को भी जारी रहेगा.

सारण : बालू लदे ट्रक के धक्के से बाइक चालक की मौत,एक जख्मी

सारण : छपरा रेवा एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स पलमुआ पुल के समीप से सिरसा की तरफ जाने वाली ग्रामीण सड़क पर बाइक से जा रहे दो लोगों को बालू लदे ट्रक के चालक ने तेजी से भागने के दौरान सीधी ठोकर मार दी. घटना में बाइक चला रहे भेल्दी थाना क्षेत्र के हैं सरायबक्स बरकुरुवा टोला निवासी संतोष सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति केदार सिंह घायल हैं उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भागने लगा इसे आगे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. 

सारण में छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार

सारण के अमनौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, किशुनपुर के प्रधानाध्यापक ने चौथी क्लास की चार छात्राओं के साथ छेड़खानी की, जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को बंधक बना लिया और मारपीट की. सूचना मिलने पर अमनौर बीडीओ व भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंचे और प्रधानाध्यापक को को मुक्त कराया. पुलिस ने घायल प्रिंसिपल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर के प्रधानाध्यापक भेल्दी थाने के सोनहो निवासी कुमार आनंद बिहारी स्कूल के चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करते थे.

Next Article

Exit mobile version