Bihar Breaking News Live: केंद्र ने जाति गणना पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामा लिया वापस

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2023 10:46 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार

ओबरा. थाना क्षेत्र के डिहरा गांव से पुलिस ने मारपीट के मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि डिहरा गांव निवासी भगवान प्रजापति को गुप्त सूचना पर घर से गिरफ्तार किया है. उस पर मारपीट करने से संबंधित मामला दर्ज था. आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

जमीन विवाद में मारपीट, तीन जख्मी

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के हरदयाली बिगहा टोले तिवारी डीह गांव में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट में पिता-पुत्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में उसी गांव के 75 वर्षीय योगेंद्र मिस्त्री, 30 वर्षीय सिकंदर मिस्त्री व 25 वर्षीय मुकेंद्र शर्मा शामिल है. जानकारी के अनुसार योगेंद्र मिस्त्री तीन भाई है. तीनों के हिस्से में 13.5 डिसमिल जमीन है. तीनों को बराबर हिस्से में जमीन का बंटवारा होना है. दो भाइयों द्वारा योगेंद्र को बराबर हिस्से की जमीन नहीं दी जा रही है. उसी जमीन की मापी करवाने की बात कहकर घर से बुलाकर पाटीदार ले गया और अपने घर में बंद कर लाठी डंडे से जमकर मारपीट की, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर ले जाया गया. डॉक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति में तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. फिलहाल घटना की सूचना बड़ेम थाना पुलिस को दे दी गयी है.

केंद्र ने जाति गणना पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामा लिया वापस

केंद्र सरकार ने जाति गणना पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामा चंद घंटे बाद ही वापस ले लिया है. केंद्र सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि हलफनामे में गलती से पैरा पांच जुड़ गया है. इसलिए इस हलफनामे को वापस लिया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने दाखिल किया था हलफनामा.

विवाहित की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में 21 दिन पहले हुई विवाहिता की हत्या मामले में पुलिस ने रविवार की रात आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित सारंगपुर गांव निवासी अजय बिंद बताया गया है. दरअसल, चैनपुर थाना के नीबिया ताड़ गांव निवासी साधु बिंद अपनी पुत्री पूजा कुमारी की शादी इसी वर्ष सारंगपुर गांव निवासी प्यारे बिंद के पुत्र अजय बिंद से की थी. बीते छह अगस्त को सारंगपुर गांव में विवाहिता पूजा कुमारी का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था. इस मामले में मृतका के मायके पक्ष द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर पति सहित पांच ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया था. पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर पुलिस ने रविवार की रात सारंगपुर गांव से आरोपित अजय बिंद को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सारंगपुर निवासी विवाहित पूजा कुमारी की हत्या के मामले में आरोपित अजय बिंद को गिरफ्तार कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

एक अभियुक्त गिरफ्तार

ग्वालपाड़ा .पुलिस ने कांड संख्या 161/23 के एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार अरार ओपी क्षेत्र के सुखासन में सड़क के निर्माण कार्य के लिए रखी गयी गिट्टी बालू एवं मिट्टी रखने के विवाद को लेकर अरार ओपी अध्यक्ष के द्वारा प्रेषित आवेदन के आधार पर ग्वालपाड़ा थाना में बीते मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. रविवार की रात ओपी अध्यक्ष रौशन कुमार ने मामले के अभियुक्त संजय यादव को चौसा नरहाडीह वार्ड सात से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

मोतिहारी. पिपराकोठी थाना अंतर्गत वाटगंज चौक के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में घायल युवक शत्रुधन सहनी (35) की मौत हो गयी. मृतक बंजरिया थाने के चिचरोहिया गांव का रहने वाला था. उसके परिजनों ने बताया कि 20 अगस्त को शत्रुधन बाइक से अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था. इस दौरान वाटगंज चौक के पास विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक ने लापरवाही बरतते हुए शत्रुधन के बाइक में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रेफर किया. मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

प्लस टू स्कूलों में अब रक्षा बंधन की छुट्टी 31 अगस्त को

पटना. प्रदेश के राजकीय / राजकीयकृत/ परियोजना /उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी 31 अगस्त को घोषित की गयी है. इससे पहले सरकारी कैलेंडर में रक्षाबंधन का अवकाश 30 अगस्त को घोषित किया गया था. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संदर्भ में जरूरी आदेश सोमवार को जारी कर दिया है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के अनुरोध पर ऐसा किया गया है.

कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के एनएच 28 बल्लोचक मंदिर के पास रविवार की देर रात कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड पंचायत के वार्ड 11 के सुरेश कुमार के पुत्र चंदन कुमार आर्य (25) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि चंदन बाइक से भाई को लेने समस्तीपुर जा रहा था. इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रही कार ने ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक रामचंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

19 साल बाद हत्या के प्रयास के दो आरोपित गिरफ्तार

पटना. कंकड़बाग थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में फरार दो अभियुक्त रंजीत कुमार व राजू गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन दोनों के खिलाफ में वर्ष 2004 में हत्या के प्रयास व मारपीट के आरोप में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज किया गया था. लेकिन तब से दोनों फरार चल रहे थे. ये दोनों चिरैयाटांड़ मुंशी भगत पथ कंकड़बाग के रहने वाले हैं.

जाति गणना पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा, बताया जनगणना करना हमारा अधिकार

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में जाति गणना को लेकर हलफनामा दाखिल कर दिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में जनगणना करने का अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास है. हलफनामे में 1948 के कानून का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया है कि यह उनके अधिकार का अतिक्रमण है.

मशान नदी में डूबने से पशु चारा लाने गये पशुपालक लापता

लौरिया प्रखंड के तेलपुर के समीप मसान नदी में डूबने से एक पशुपालक की मौत हो जाने की आशंका है. हालांकि उसका शव अभी तक नही ढूंढ़ पाया गया है. स्थानीय गोताखोर लापता पशुपालक की तलाश में जुटे हुए है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के तेलपुर पंचायत के तेलपुर गांव के वार्ड संख्या 7 निवासी स्व रफीक मियां के 45 वर्षीय पुत्र साबीर मियां सोमवार को सुबह में साढ़े नव बजे अपने गांव से पश्चिम मशान नदी के किनारे अपने भैस के लिए चारा लाने गए थे. चारा काट कर घर लौट रहे थे कि मशान नदी में पैर फिसलने से साबीर मियां मशान नदी के मुख्य धारा में बह गए. तेलपुर गांव के ग्रामीण साबीर मियां को बचाने का प्रयास किए परंतु बचा नहीं सके. ग्रामीणों ने साबीर मियां के डुबने की खबर घर वालों को दिया. तो साबीर मियां के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ अपने स्तर से साबीर मियां को मशान नदी में स्थानीय गोताखोर के मदद से खोजने का प्रयास आरंभ किया. परंतु घंटों मशक्कत करने के बाद भी साबीर मियां का कुछ पता नहीं चला.

गल्ला दुकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरी

मधुबन. थाना से महज चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित अनाज मंडी में रविवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे दीवार का ईंट हटाकर सेंध बनाकर दुकान में घुसकर दुकान से गल्ला निकालकर ले गये. गल्ला में रखे दो से तीन हजार के कटे-फटे नोटों को बदमाशों ने चोरी कर ली .वही गल्ला वाली पेटी को बागमती नदी के किनारे पर ताला तोड़कर सभी कागजात फेंककर चले गये. घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार मधुबन निवासी चितरंजन प्रसाद ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दिया है. इधर घटना की सूचना पर पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी हुई है.

तेजस्वी यादव को मानहानि केस में अहमदाबाद कोर्ट से समन

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. मानहानि केस में अहमदाबाद कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया है. अब तेजस्वी यादव को 22 सितंबर को अहमदाबाद कोर्ट में पेश होना होगा. अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने तेजस्वी यादव को समन जारी किया है. उन्हें 22 सितंबर को पेशी के लिए बुलाया गया है.

कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल

कुदरा. थाना क्षेत्र के पचपोखरी मोड़ के पास एनएच-दो पर सोमवार की दोपहर कार व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की गंभीर हालत को देख हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों घायल थाना क्षेत्र के चनवख गांव के नगीना प्रसाद के पुत्र कामता प्रसाद व विनोद पासवान के पुत्र हैपी कुमार बताये जाते हैं. बताया गया कि बाइक सवार सासाराम की तरफ से एनएच दो से होकर पचपोखरी मोड़ के पास अपने गांव की तरफ जाने के लिए मुड़े, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, इससे दोनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये.

बलीपुर गांव से वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

भगवानपुर. पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में स्थानीय थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव के रामानंद प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी को मेडिकल जांच के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की.

28 से एक सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं

भागलपुर : 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच बारिश की संभावना नहीं है. आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है.बीएयू ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है.

नीतीश कुमार पर केसी त्यागी का बयान

नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में पद को लेकर साफ कहा है कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. वहीं नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश जी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और शरद पवार सभी में पीएम बनने की क्षमता है.जदयू के लिए पीएम पद महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन नीतीश कुमार में पीएम/संयोजक पद के लिए जरूरी सभी क्षमताएं हैं. हमारे लिए विपक्षी एकता और 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है. हम न तो पीएम पद के दावेदार हैं और न ही संयोजक पद के हैं.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन में संयोजक पद उन्हें नहीं चाहिए. वो व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहते हैं. केवल सभी को एकजुट करना चाहते हैं.

बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को जम कर पीटा

पटना. गर्दनीबाग के अलकापुरी में बाइक चोरी के आरोप में गोलू व तबरेज को लोगों ने पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इसी प्रकार पटना जंक्शन व आसपास के इलाके में मोबाइल फोन पर्स चोरी करने वाले अजहर व आशिक को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. कोतवाली पुलिस ने बंद दुकान में चोरी करने वाले बदमाश कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार में वीसी की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी गठित!

बिहार के सात विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति के लिए आवेदन करने की समय- सीमा रविवार को खत्म हो गयी है. राजभवन द्वारा इन कुलपतियों की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय पर सर्च कमेटियां गठित करने की सूचना छनकर सामने आ रही हैं. बहुत जल्द इनकी आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. ये सर्च कमेटियां कुलपति पद के लिए आये आवेदनों की स्क्रीनिंग करेंगी. प्रत्येक कमेटी में तीन सदस्य हैं.

भागलपुर के नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

भागलपुर में पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना की पुलिस ने करचीरा गांव में एक दिन पूर्व मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया था. हाल ही में आर्म्स तस्करी के कांड में जेल से जमानत पर आये अभियुक्त करचीरा के मुकेश ठाकुर ने पुनः अपने घर में हथियार बनाने का धंधा शुरू कर दिया था. पुलिस टीम की ओर से छापेमारी की गई तो मुकेश ठाकुर को अवैध हथियार बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया.

समस्तीपुर में लड़की की मौत के बाद बवाल

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखी चौक पर दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मौत पर आक्रोशित लोगों ने बवाल काटा. जाम हटाने पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित भीड़ खदेड़ दिया . स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस की जान बचाई गई. 3 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव में 2:00 बजे रात में घर से निकलकर एक लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. सुबह होने पर परिजनों ने लड़की को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू किया लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली तो थाने में सनहा करने पहुंच गया. लेकिन देर शाम होते ही परिजनों को सूचना मिली कि गांव के ही आरोपी युवक के घर के बगल में बच्ची बेहोशी अवस्था में पड़ी है. परिजनों और स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया था. जिसकी मौत सोमवार को हो गई.आरोपी युवक घर छोड़कर फरार है.

पटना में अज्ञात किशोरी का शव गंगा नदी से बरामद

अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा गंगा घाट से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक किशोरी का शव बरामद किया है. पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान नहीं हो पायी है.

मोतिहारी में संवेदक हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार

मोतिहारी . चकिया पावर हाउस चौक के पास संवेदक राजीव रंजन यादव की गोली मार हत्या मामले में एक शूटर पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी पिपरा फ्लाईओवर के पास से हुई है. उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ है.

मुंगेर में डबल मर्डर

मुंगेर: धरहरा थाना क्षेत्र के गोसी बगीचा महरना निवासी राजो तांती की रविवार की देर रात हत्या कर दी गई. हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिले में दो जगह हत्या होने के बाद मुंगेर फिर दहला है.

आरा में होटल के मैनेजर की हत्या

आरा में अपराधियों ने एक होटल के मैनेजर की हत्या गोली मारकर कर दी. रविवार देर रात को मैनेजर होटल से अपने घर को लौट रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव के रहने वाले गणेश सिंह के पुत्र विशाल सिंह के रूप में हुई है जो आरा रमना मैदान के पास एक होटल में मैनेजर का काम करता था. हत्या मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव के पास पुलिया के समीप की गयी.

ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक

वाराणसी के कैंट स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य और नॉन इंटरलाकिंग ब्लॉक की वजह से एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा है. ऐसे में कई महत्वपूर्ण ट्रेनें वाराणसी के लोहता और उत्तर रेलवे के सुल्तानपुर स्टेशन से चलायी जायेंगी. पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर आनंद विहार, मालदा टाउन-आनंद विहार, अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ, गोंदिया- बरौनी, ओखा-गुवाहाटी, गांधीधामकामख्या एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी.

सीतामढ़ी में स्कॉर्पियो से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के तलखापुर बडी़ बाजार पेट्रोल पंप स्थित गैरेज के पास रविवार को स्कॉर्पियो से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तलखापुर निवासी मो हामिद के 17 वर्षीय पुत्र मो सहनैन के रुप में की गयी है. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो छोड़कर चालक भाग निकला. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इंतेयाज खां पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. 

समस्तीपुर कोर्ट कैंपस फायरिंग मामले में प्राथमिकी

समस्तीपुर कोर्ट कैंपस फायरिंग मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें चार अज्ञात को आरोपित किया गया है. कोर्ट प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक अंसारुल हक के बयान पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है, जिसमें कोर्ट में पेशी के लिए आये बंदियों पर 4 से 5 की संख्या पहुंचे बदमाशों द्वारा बंदियों पर फायरिंग कर जख्मी करने की बात कही गयी है.

औरंगाबाद में पुलिस पर हमला

औरंगाबाद. रिसियप थाने के घेउरा गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने लाठी- डंडे व ईंट-पत्थर से हमला किया. घटना रविवार अपराह्न तकरीबन 10 बजे दिन में गांव से पश्चिम नाग बाबा के मंदिर के इर्द-गिर्द में घटी है. इस घटना में रिसियप थाने के दारोगा वाजिद आलम गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. इनके साथ-साथ कई अन्य जवान चोटिल हुए हैं. पुलिस वहां से जान बचा कर वापस लौट गयी. पता चला कि घटना के दौरान फायरिंग भी हुई, पर इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. पुलिस पर हमला करने में शामिल सोनू पासवान को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस गांव की दो-तीन महिलाओं को भी पूछताछ के लिए थाना लायी है.

भागलपुर में किशोरी के साथ गैंगरेप

भागलपुर में तिलकामांझी व जोगसर थाना के अलग-अलग जगहों पर तीन दिनों तक सातवीं कक्षा की छात्रा से छह युवकों ने मिल कर गैंगरेप किया. सूचना पर छापेमारी को पहुंची पुलिस ने आदमपुर घाट रोड स्थित किराये के मकान से नाबालिग छात्रा को बरामद करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में बांका के गालिमपुर के कुंदन कुमार (20), मोहनपुर के करण कुमार (19), महमदपुर के आदित्य कुमार (19) व नवगछिया के खरीक के अभय कुमार (19) शामिल हैं. वहीं दो आरोपित एलएक्स अभिषेक और नया बाजार के राइडर उर्फ डब्लू चौधरी फरार हैं.

नवादा में पीट-पीट कर हत्या

नवादा में मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव में एक ट्रैक्टर को ले जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. फिर मारपीट हुई और देर रात यह घटना मौत में तब्दील हो गयी. शनिवार की देर रात आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से घर पर धावा बोल दिया. बिना कुछ बोले राधेश्याम केवट के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच असामाजिक तत्वों के द्वारा पिता की पिटाई देख दोनों बेटे अपने पिता को बचाने आगे आये. इसमें से छोटे बेटे गांधी कुमार को घर से खींचकर गांव के बाहर ले जाकर पहले जमकर पीटा. इसके बाद धारदार कुल्हाड़ी से सिर पर मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version