Bihar Breaking News Live: फुटबॉल खिलाड़ी की चाकू गोदकर हत्या, लड़कों के बीच झगड़ा छुड़ाना पड़ गया भारी

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2023 10:42 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

एक शराबी सहित चार गिरफ्तार

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शराबी सहित चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि नौरंगा निवासी राजनीति पासवान के पुत्र मिथिलेश पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए फर्रेह निवासी नियाजुल, राजाउद्दीन व महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी प्रह्लाद कुमार को धारा 109 के तहत गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

दानापुर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन में लगाये गये चार अतिरिक्त एसी कोच

पटना. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दानापुर व बेंगलूरु के बीच चलने वाली 03259/03260 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. बढ़ती भीड़ देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में चार अतिरिक्त एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन में अब 24 कोच होंगे. जबकि वर्तमान में इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 20 कोच हैं. यह बदलाव अगामी एक अगस्त से तथा एसएमभीवी, बेंगलूरू से तीन अगस्त से प्रभावी होंगे.

फुटबॉल खिलाड़ी की चाकू गोदकर हत्या

बेतिया में लड़कों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े को छुड़ाना फुटबॉल खिलाड़ी का काफी महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. विवाद सुलझाने के दौरान लड़कों ने चाकू गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना कालीबाग ओपी क्षेत्र के छावनी की है.

कोर्ट परिसर से साइकिल चोरी करता चोर गिरफ्तार

सहरसा. सदर एसडीओ कोर्ट परिसर से साइकिल चोरी कर ले जा रहे एक चोर को समाहरणालय गेट के निकट तैनात सुरक्षाकर्मियों ने साइकिल के साथ पकड़ कर सदर थाना के हवाले किया. साइकिल चोर अपना नाम कुंदन कुमार व घर जोड़ी नवहट्टा बता रहा था. जानकारी के अनुसार, सदर एसडीओ कोर्ट के निकट जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए धमसेना निवासी छोटन ठाकुर आये थे. जहां वह अपनी साइकिल को ताला बंद कर कार्यालय गये थे.

टाटा- दानापुर ट्रेन से शराब बरामद

झाझा. राजकीय रेल पुलिस ने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस के साधारण बोगी के शौचालय के पास से शराब बरामद की है. जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में शराब माफियाओं द्वारा शराब ढोई जा रही है. जैसे ही ट्रेन झाझा प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी तभी पुलिस के जवान छापेमारी शुरू की. साधारण बोगी के शौचालय के पास से मिले थैले में इंपीरियल ब्लू 750 एमएल 12 बोतल, एवीएन ऑफिसर चॉइस 12 बोतल व 180 एमएल का देसी शराब पायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे शिक्षा विभाग के कार्यालय

भागलपुर : मुहर्रम को लेकर 29 को जिले में सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी. जबकि शिक्षा विभाग के दफ्तर खुले रहेंगे. जानकारी देते हुए डीइओ संजय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों सर्वर डाउन रहने के कारण कई कार्य पेंडिंग रह गये हैं, जिसे पूरा करना जरूरी है. इसलिए शनिवार और रविवार को भी जिला शिक्षा कार्यालय खुले रहेंगे.

एक किलो 350 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुदरा. थाना क्षेत्र के छोटका रमडीहरा गांव से शुक्रवार को पुलिस ने एक किलो 350 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर छोटका रमडीहरा गांव के सूचित प्रसाद धोबी का पुत्र मंटू धोबी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर बेचने के लिए भारी मात्रा में गांजा लाया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार का लिया. बताया जाता है कि गांजा तस्कर ओड़िशा में रहकर गांजे की तस्करी करता है. गांजा तस्करी के मामले में ओड़िशा में भी जेल जा चुका हैं. ओड़िशा से गांजा लाकर कैमूर में सप्लाई करता है. तस्कर को हिरासत में लेकर पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

अगलगी में बछिया की मौत, गाय झुलसी

मंझौल. ओपी क्षेत्र के मंझौल पंचायत एक के वार्ड दो में गुरुवार की रात में रत्नेश कुमार की गौशाला में आग लगने से बछिया की झुलसकर मौत हो गयी. जबकि एक गाय तथा किसान भी झुलस कर जख्मी हो गये. वहीं लाखों रुपये का भूसा एवं लकड़ी भी जलकर राख हो गया. वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि आग की लपटों के बीच पेड़ भी झुलस गये.

संदिग्ध परिस्थिति में हुई नवविवाहिता की मौत, सास गिरफ्तार

हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के बड़का पकड़िया गांव वार्ड नंबर 14 में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत के शिकार हुई महिला के शव को बरामद किया गया था. जिसमें मृतिका के पिता ने सास, ससुर और पति सहित तीन को नामजद करते हुए थाना में आवेदन दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 14 से संदिग्ध परिस्थिति में एक नव विवाहिता के शव को बरामद किया गया था. मृतिका रेखा देवी (20) नथुनी साह के पुत्र अर्जुन साह की पत्नी थी.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

घोघरडीहा. पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 42 लीटर नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नगर पंचायत क्षेत्र के किसनीपट्टी वार्ड पांच निवासी सन्तोष मुखिया बताया गया है. थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि किसनीपट्टी गांव में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी की जा रही है. सूचना के तहत एसआई दिनेश सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम गांव में छापेमारी की. सन्तोष मुखिया के घर में मिट्टी में गाड़कर रखी शराब को जब्त किया गया है. शराब को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया. एसएचओ ने बताया कि धराए तस्कर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

बिशनपुर से कुर्की वारंटी गिरफ्तार

बिहपुर. पुलिस ने थानाक्षेत्र के बिशनपुर में छापेमारी कर कुर्की वारंटी को दबोच लिया. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कुर्की वारंटी विलास यादव है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

लड़की का अपहर्ता गिरफ्तार

बेतिया. शहर के एक मोहल्ले से शादी की नीयत से अगवा की गयी लड़की के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शहर के एक मुहल्ले से सातवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण सात जून को कर लिया गया था. मामले में लड़की के पिता ने शहर के हीं बसवरिया पिपल चौक निवासी कुंदन कुमार एवं चंदन कुमार के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया था. लेकिन आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर कुंदन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

रंगदारी के आरोप में एक गिरफ्तार

नौहट्टा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बलतुआ गांव निवासी श्री दयाल महतो को रंगदारी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि न्यायालय में महतो पर रंगदारी करने का आरोप लंबित है तथा न्यायालय में काफी समय से उपस्थित नहीं होने के कारण वारंट भी जारी कर दिया गया है.

मुजफ्फरपुर में हॉस्टल बिल्डिंग से गिरकर छात्र की मौत

मुजफ्फरपुर के एक एग्रीकल्चर कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाला छात्र अचानक आधी रात को तीसरे मंजिल से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम सामार्य बताया जा रहा है जो बंगाल का रहने वाला था. चौथे सेमेस्टर का वह छात्र था. मामले की जांच सकरा थाने की पुलिस कर रही है.

गोपालगंज में किसान की हत्या

गोपालगंज के उचका गांव थाना क्षेत्र में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्यारोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है. मामला मनबोध परसौनी का है. सिंचाई करने के दौरान हत्या की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.

मोतिहारी में महिला की पिटाई पर महिला आयोग सक्रिय 

बिहार के पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा प्रखण्ड के सकरार गांव में एक महिला को जब उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था तो दोनों की पिटाई की गयी थी. दोनों को पोल में बांधकर पति व कुछ ग्रामीणों ने पीटा था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ. महिला आयोग ने अब इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. वहीं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

पूर्व विधायक महेंद्र नारायण झा आजाद के निधन पर सीएम ने जताया शोक

पूर्व विधायक महेन्द्र नारायण झा आजाद के निधन पर सीएम ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि पूर्व विधायक महेन्द्र नारायण झा आजाद जी का निधन दुःखद है. वह एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

रक्सौल स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

रक्सौल स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले को बेतिया से गिरफ्तार कर लिया गया है. नगर थाना क्षेत्र के लाल बाग से मुजफ्फरपुर निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है.

बेगूसराय में दुष्कर्म व हत्या के आरोपित के खिलाफ गुस्सा

बेगूसराय में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या के आरोपित के खिलाफ लोगों का आक्रोश अब बढ़ गया है. आरोपित के घर पर तोड़फोड़ की गयी है जबकि आरोपित की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है.

ताजिया जुलूस की ड्रोन से निगरानी

भागलपुर में ताजिया जुलूस की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. मुहर्रम को लेकर कई क्षेत्र में ड्रोन कैमरा आसमान में तैनात किए गए हैं. उनके ऑपरेटर लगातार कैमरे के माध्यम से चौकसी कर रहे हैं.

आरा में ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

आरा रेलवे स्टेशन के सिग्नल के पास ट्रेन से गिरकर एक रेल यात्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी लक्ष्मण के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन करवाकर पटना पासपोर्ट ऑफिस से वापस लौटने के क्रम में इस घटना का शिकार बने.

पूर्व विधायक महेन्द्र झा आजाद का निधन

दरभंगा के घनश्यामपुर और बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महेन्द्र झा आजाद का निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे महेन्द्र झा आजाद ने प्राण त्याग दिए. 98 साल की उम्र में गुरुवार की देर रात पैतृक गांव महिनाम में उन्होंने आखिरी सांस ली.

सीवान में जब्त की गयी ट्रक गायब

सीवान. छपरा-सीवान मुख्य पथ पर बालू लदे ओवर लोड ट्रकों के अवैध परिचालन पर खनन विभाग द्वारा करवाई की गयी थी. एक महीने पूर्व डीटीओ सीवान व एसडीओ महाराजगंज के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर के बिना मानक के चल रहे लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रकों को जब्त किया गया था. सूत्रों का कहना है कि जब्त ट्रक में से एक ट्रक एनएच पर से गायब है. जो स्थानीय बाजार से पूरब एवं ब्लॉक के सामने खड़ी थी. ट्रक गायब हो जाने की सूचना से चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस संबंध में थानाप्रभारी प्रवीण प्रभाकर का कहना है कि ट्रक नहीं होने की सूचना लोगों द्वारा कही जा रही है. लेकिन इसकी जांच की जा रही है. जानकारी होने पर सूचना दी जायेगी.

मुहर्रम जुलूस में झुलसे लोगों को रेफर करने की तैयारी

गोपालगंज में मुहर्रम के जुलूस में लेकर चल रहे ताजिया में करंट दौड़ गया. जिससे कई लोग जख्मी हुए हैं. गोपालगंज के सदर अस्पताल में सबका इलाज चल रहा है. कुछ लोगों को अधिक गंभीर देखते हुए अब गोरखपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है. घटना उचकागांव के हरपुर धर्मचक की है.

गोपालगंज में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने किया युवती का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के तिलक डूमर गांव में स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने खेत में काम कर रही एक युवती का अपहरण कर लिया. घटना के बाद युवती की मां के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी के लिये दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वह अपनी पुत्री के साथ खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से उसी गांव के कुछ लोग आये और जबरन उनकी पुत्री को गाड़ी में बैठा कर ले कर चले गये. काफी खोजबीन के बाद भी जब कहीं पता नहीं चला, तो स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

 गोपालगंज में मुहर्रम के जुलूस में दौरान दौड़ा करंट

गोपालगंज से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुहर्रम के दौरान जुलूस में करंट दौड़ा. ताजिया हाईटेंशन तार से टकरा गयी जिसमें दस लोग झुलस गए. घटना उचकागांव के हरपुर धर्मचक की है. जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बेगूसराय में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या

बेगूसराय में एक दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी गयी और शव को बेसमेंट में छिपा दिया गया.  बीती रात पुलिस ने शव को बरामद किया है.बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा- 1 पंचायत के छोटकी गांव की ये घटना है.24 जुलाई को मेहंदी तोड़ने बच्ची घर से निकली थी. दरिंदों ने उसे अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी.

भागलपुर के साहेबगंज में तनाव

भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले में बुधवार रात दो पक्षों के बीच नारेबाजी को लेकर हुए विवाद ने गुरुवार दोपहर उस वक्त और तूल पकड़ लिया, जब तीन मवेशी व्यापारियों को दूसरे पक्ष के लोगों ने बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया. मामले में गुलाब नामक मवेशी व्यापारी के लिखित आवेदन पर तीन नामजद और तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध मारपीट को लेकर केस दर्ज कराया गया है. 

सिवान में सड़क हादसे में तीन की मौत

सिवान: सहायक सराय ओपी क्षेत्र के हरदिया पासवान चौक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवर तीन युवकों की मौत हो गयी, जिनमें से दो की पहचान कर ली गयी है. तीसरे युवक की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. परिजनों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक से बुधवार की रात कहीं जा रहे थे कि 2 बज कर 10 मिनट पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी कुंदेव साह के पुत्र छोटू साह और बलईपुर गांव निवासी योगेंद्र चौरसिया के पुत्र नितेश कुमार की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया की नितेश और छोटू घर से बोल कर निकले थे कि हम लोग बगल के गांव बड़हुलिया में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और 11:00 बजे तक लौट आयेंगे. गुरुवार की सुबह हादसे की सूचना मिली.

सहरसा में किसानों को मारी गोली

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत वार्ड 12 ढ़ाव गांव में देर शाम बहियार से घर लौट रहे दो पशुपालक किसानों को बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी. एक को गोली हाथ में लगी, तो दूसरे किसान को नाक में गोली लगी है. जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया.

जीतनराम मांझी के खिलाफ परिवाद दायर

हम पार्टी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के खिलाफ शेरशाहवादी समुदाय के खिलाफ गत दिनों आपत्तिजनक बयान देने के मामले में व्यवहार न्यायालय किशनगंज में परिवाद किया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पोठिया के छतरगाछ निवासी मूरसलीन आलम ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जिलाध्यक्ष शाहजहां के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवाद में कहा गया है कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के दिये गये गैर जिम्मेदाराना और भ्रामक बयान से संपूर्ण शेरशाहवादी बिरादरी काफी दुखी हैं.

छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता बर्खास्त

छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता को राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार से अयोग्य घोषित कर दिया है. आयोग ने राखी गुप्ता को दो से अधिक संतान होने के आरोप सिद्ध होने के बाद पद से अयोग्य घोषित किया है.

दरभंगा में 30 जुलाई की शाम चार बजे तक इंटरनेट बंद

दरभंगा जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की संभावना है. इस वजह से 30 जुलाई की शाम चार बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट की व्यापक सेवाओं की सुविधा बंद कर दी गयी है. गृह विभाग, बिहार सरकार की ओर से इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 की धारा पांच के तहत जारी निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. जारी निर्देश के अनुसार, फेसबुक, ट्यूटर, व्हाट्सएप, क्यूक्यू, वीचैट, क्यूजोन, ट्यूबलर, गूगल प्लस, बैड़ू, स्काइप, विवेर, लाइन, स्नैप चैट, पिंटरेस्ट, टेलीग्राम, रेडिट, स्नैपटिस, यूट्यूब, विंक, फ्लिपकार्ट एवं अन्य सोशल नेटवर्किंग मैसेज साइट बंद रहेंगे.

समस्तीपुर में गंगा में डूबने से तीन किशोरों की मौत

समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के छोटकी पतसिया व सुल्तानपुर में गंगा के ढाब में डूबने से एक किशोर व दो छात्रों की मौत हो गयी, जिनकी पहचान छोटकी पतसिया के ठगन महतो के पुत्र अनिल कुमार (17) व सुल्तानपुर के राजकुमार सिंह के पुत्र मंगल कुमार (14) और रंजीत सिंह के पुत्र संस्कार कुमार (10) के रूप में की गयी है. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version