20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: सेना के स्पेशल विमान से लखीसराय पहुंचेंगे अमित शाह

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

सेना के स्पेशल विमान से लखीसराय पहुंचेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली कल लखीसराय में है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ में अमित शाह गुरुवार को गरजेंगे. बीजेपी की इस रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. लखीसराय के गांधी मैदान में दोपहर एक घंटे तक अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेना के स्पेशल विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे स्पेशल चॉपर से लखीसराय के लिए उड़ान भरेंगे और दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर लखीसराय पहुंचेंगे. 

आरा में भीषण सड़क दुर्घटना, एक की मौके पर मौत

बुधवार को आरा में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर थाना मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर कार सवार ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पत्नी, बेटी और बेटे बुरी तरह जख्मी हो गये.

भागलपुर रिमांड होम में किशोर की हुई थी मौत

भागलपुर रिमांड होम में किशोर की हुई थी मौत, अभी पोस्टमार्टम में परिजनों द्वारा हंगामा होने की आशंका. नौलखा कोठी पुलिस छावनी में तब्दील.

किशनगंज में कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

किशनगंज जिलान्तर्गत भवन निर्माण विभाग मुख्यालय के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को एक लाख दस हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

लखीसराय में निगरानी ने थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

बिहार में निगरानी विभाग की टीम ने लखीसराय में बड़ी कार्रवाई की है. मेदनीपुर चौकी थाना प्रभारी को निगरानी ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.

नीतीश के बाद सुशील मोदी पहुंचे राजभवन

सीएम नीतीश कुमार आज राजभवन पहुंचे थे जहां राज्यपाल से उन्होंने मुलाकात की थी. राजेंद्र मंडप के रिनोवेशन को लेकर निरीक्षण भी सीएम ने किए थे. वहीं नीतीश कुमार के बाद अब भाजपा सांसद के भी राजभवन पहुंचने की सूचना है.

पटना में मौसम का बदला मिजाज

पटना में मौसम का मिजाज बदल चुका है. बारिश ने राजधानी में दस्तक दी है. मौसम विभाग की ओर से बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान जारी किया गया था.

राघोपुर में पीपा पुल गंगा में बहा

वैशाली जिले के राघोपुर में गंगा पर बना पीपा पुल तेज आंधी-बारिश में बह गया. जमींदारी घाट पीपा पुल  के बहने से राघोपुर जिला मुख्यालय का हाजीपुर से सड़क का संपर्क भंग हो गया है.

राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजभवन पहुंचे. जहां परिसर में चल रहे कामों का जायजा लिया और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.राजेंद्र मंडप के रिनोवेशन को लेकर निरीक्षण भी सीएम ने किए. सीएम ने राज्यपाल से भी मुलाकात की.

तेजस्वी यादव पर आज आ सकता है अहम फैसला

गुजरात के अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जुड़े मानहानि केस में अहम सुनवाई होने वाली है. ऐसी संभावना है कि आज यानी 28 जून को अदालत कुछ अहम फैसला ले सकती है. अदालत ने पिछली सुनवाई में 28 जून को केस क्लोज करने की बात कही थी.

जहानाबाद में मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत

जहानाबाद में नदी से बालू निकालने के दौरान मिट्टी धंसने की घटना घटी और एक मजदूर इसकी चपेट में आ गया. मजदूर की मौत हो गयी. परस बीघा थाना क्षेत्र के केंदुई गांव में यह हादसा हुआ है.  केंदुई गांव निवासी लखन पासवान की इस हादसे में मौत हो गयी जो अपना घर बनाने के लिए बालू लेने नदी किनारे गया था.

बिहार में मानसून की बारिश

बिहार में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है. भागलपुर, पटना समेत कोसी-सीमांचल के इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने अररिया, पूर्णिया,कटिहार समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

गोपालगंज में पंचायती के दौरान भाई को मारी गोली

गोपालगंज में पंचायती के दौरान दो भाइयों के बीच झड़प हो गयी और एक भाई ने दूसरे को गोली मार दी. घटना मीरगंज के सोनार टोली की है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया.

भोजपुर: पति ने किन्नर से की शादी तो पत्नी ने खा ली जहर

भोजपुर में एक शादी-शुदा युवक ने किन्नर से शादी कर ली. इस बात को उसकी पत्नी सहन नहीं कर सकी और उसने आत्महत्या की नीयत से जहर खा ली. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पति ने बताया कि उसने किस परिस्थिति में आकर किन्नर से शादी की.

शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति हटाने का बेतिया में विरोध

बिहार शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति हटाने का विरोध पश्चिम चंपारण में भी शुरू हो गया है. बेतिया स्थित समाहरणालय गेट के सामने बड़ी तादाद में शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचे हैं. उन्होंने समाहरणालय गेट पर ही धरना दे दिया और डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं.

मुंगेर में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर गंगा पुल एनएच-333 बी पर चंडिका स्थान के समीप मोटर साइकिल सवार दो हथियार तस्करों को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके पास से तीन देसी कट्टा, 140 पीस जिंदा कारतूस जब्त किया गया. इसके खिलाफ कोतवाली ( वासुदेवपुर ओपी ) थाना में कांड दर्ज किया गया है. तस्करों की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

गोपालगंज में चोरी का विरोध करने पर महिला समेत चार को पीटा

गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र हसनपुर गांव में रात को एक घर में चोर घुस गए. चोरी के विरोध पर महिला सहित चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहे हवलदार की सड़क हादसे में मौत

भागलपुर: सुलतानगंज स्थित बाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले गया जिला बल में डायल 112 में तैनात हवलदार शंकर पासवान और उनका भांजा रोहित 18 जून को मुंगेर में हुए सड़क हादसे में घायल हो गये थे. घटना के बाद पहले उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां से शंकर पासवान डाॅक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज के दौरान सोमवार को डाॅक्टरों ने सारी उम्मीद छोड़ दी. इसके बाद परिवार के लोग फिर से उन्हें मायागंज अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गयी, जबकि उनके भांजे का इलाज मायागंज स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

भागलपुर के रिमांड होम में किशोर का फंदे से लटका शव बरामद

बिहार: भागलपुर के रिमांड होम में एक किशोर का शव शौचालय में फंदे से लटका हुआ मिला. किशोर शराब के साथ कुछ दिनों पकड़ा गया था और रिमांड होम भेजा गया था. परिजनों ने उसी दिन उससे मुलाकात की थी. पुलिस अब मौत की गुत्थी सुलझाएगी.

आरा में आपसी विवाद में एक की मौत

आरा के चरपोखरी थाना अंतर्गत बजेन टोला गांव में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में मारपीट की घटना घटी, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद गाँव में तनाव ज्यादा का माहौल बन गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के आदेश पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. यह घटना मंगलवार की देर रात की है. बता दें कि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

नालंदा में डकैती के दौरान दादी-पोते की हत्या

नालंदा में अपराधियों ने बीती रात जमकर तांडव मचाया. परवलपुर थाना अंतर्गत एक घर में डकैत घुस गए और लूटपाट के क्रम में दादी व पोते की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बेतिया में पुलिस की टीम पर हमला

बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के सोनासती गांव में रंगदारी मांगे जाने के मामले में आरोपितों को सादे लिबास में गिरफ्तार करने गयी बेतिया पुलिस टीम पर कतिपय तत्वों ने हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में सोनासती गांव के आर्यन चौधरी व आनंद चौधरी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें