19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: सिक्किम से अगवा छात्र मधेपुरा से सकुशल बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

नदियावां में युवक की पीट-पीट कर हत्या

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत नदियावां गांव में बुधवार की देर शाम अज्ञात लोगों ने सुबोध सिंह (35 वर्ष) की लाठी-डंडे व खंती से पिटाई कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों से सहयोग से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर रामगढ़ चौक थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम सुबोध सिंह को अज्ञात लोगों ने सिर, पैर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया था. गुरुवार को सूचना मिलने पर भाई सुधीर सिंह पड़ोसियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, तो भाई को मृत पाया. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नदियावां के सुबोध सिंह का शव सदर अस्पताल में है. शव कब्जे में लेकर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों पर धारदार हथियार से हमला करने का आवेदन दिया है. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जायेगी.

पंडारक. गले में फंदा डाल युवक ने की आत्महत्या

पंडारक. थाना क्षेत्र के गोवाशा शेखपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 05 में गुरुवार की दोपहर 25 वर्षीय युवक जयहिन्द कुमार ने गले में फंदा डाल कर छत में लगे हुक से झूल कर आत्महत्या कर ली. थाना के अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि युवक दिल्ली मेट्रो रेलवे में कार्यरत था. कुछ दिन पूर्व उसके पिता अर्जुन प्रसाद की अचानक मौत हो गयी थी. इसी सिलसले में वह श्राद्धकर्म में शामिल होने घर आया था.

शाहपुर के युवक की गुवाहाटी में वाहन की ठोकर से मौत

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के शाहपुर के स्व. रामविलास महतो के पुत्र नागेंद्र महतो की गुवाहाटी में मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि नागेंद्र महतो कुछ दिन पहले ही रोजी-रोटी के लिए गया था. काम कर डेरा पर लौटने के दौरान किसी मालवाहक गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. उसकी पत्नी सीमा देवी एवं माता उर्मिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी ने बताया कि नागेंद्र आठ दिन पहले ही गुवाहाटी गया था. गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई. स्वयंसेवक केशव बाबू, समाजसेवी विजय साह, अखिलेश ईश्वर आदि ने परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया. इस मौके पर धर्मेंद्र महतो व विक्कू कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डेंगा नदी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत, पसरा मातम

किशनगंज. सदर प्रखंड के सिंघिया कुलामनी पंचायत के डेंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि इंसानपुर गांव के दो बच्चे गांव के ही अन्य बच्चों के साथ अपने नहाने के लिए पास की डेंगा नदी में गए. नहाने के दौरान ही बच्चे गहरे पानी में चले गये और डूब गये. घटना की जानकारी तब हुई जब मिलादुन्न्वी के जुलूस में शामिल कुछ युवाओं ने दो बच्चों के शवों को नदी में तैरते देखा. इस घटना के बाद पूरे दगांव में कोहराम मच गया. वार्ड सद्स्य मोजीबुर रहमान और मो उमर अली ने बताया कि इंसानपुर गांव में मो अरशद की 9 वर्षीय बेटी रफिना खातून और मो कासेद का 11वर्षीय बेटा रुहूल की डूबने से मौत हुई है. घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों दी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. जिस जगह पर बच्चे डूबे हैं, वहां करीब 20 फीट की गहराई बताई जा रही है. स्थानीय लोगो ने कहा कि इसी वर्ष मिट्टी की कटाई हुई थी.

पिकअप के धक्के से जख्मी युवक की मौत

नोखा. थाना क्षेत्र के बराव मणिपुर लेवड़ा पथ पर पिकअप की टक्कर से जख्मी बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से जख्मी है. सूत्रों के अनुसार, मृतक लेवड़ा निवासी सुरेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र रोशन गुप्ता था. वहीं दूसरा जख्मी साथ लेवड़ा निवासी मनोज कुमार है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव के मोड़ के पास मुर्गा लदे पिकअप ने तेज रफ्तार से टर्न लिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवक उसकी चपेट में आ गये. बाइक सवार दोनों साथी सड़क पर गिर गये व गंभीर रूप जख्मी हो गये. लोगों की मदद से दोनों जख्मी को सासाराम सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने दोनों जख्मी को वाराणसी रेफर कर दिया. बनारस ले जाने के क्रम में रौशन गुप्ता की मौत रास्ते में हो गयी, जबकि दूसरा जख्मी का इलाज बनारस ट्रामा सेंटर में चल रहा है. थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की खबर कदवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार से मिली है. इस संबंध में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.

सिक्किम से अगवा छात्र मधेपुरा से सकुशल बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

मधेपुरा: सिक्किम से अगवा नाबालिग मधेपुरा से बरामद हो गया है. मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 20 अगस्त को गंगटोक से बच्चे का अपहरण किया गया था. इस मामले में वहां के एसपी ने मुझसे संपर्क किया था और कुछ इनपुट दिया था. जिसके बाद हमने मामले की छानबीन की. बुधवार रात को सूचना मिली की चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान ग्राम में बच्चे को बंधक बनाकर रखा गया है. जिसके बाद हमारी टीम ने वहां दबिश दी.

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

इस वक्त की बड़ी खबर नावादा से आ रही है, जहां तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच है. घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गंभीरपुर की है. हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

चाट में डूबने से वृद्ध की मौत

कोचस. थाना क्षेत्र के शाहमल खैरा गांव में गुरुवार को सड़क किनारे चाट में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शाहमल खैरा निवासी 70 वर्षीय गुलाब चंद राम के रूप में की गयी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने पड़ोसी राजाराम राम के दशकर्म में शामिल होने गये थे. स्नान करने के दौरान सड़क के चाट में डूबने से उनकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

मोतिहारी में राजद के अति पिछड़ा सम्मेलन में हंगामा, मारपीट

मोतिहारी में राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन हंगामा के बाद अस्त-व्यस्त हो गया. भरी सभा में राजद के विधायक मनोज यादव आपा खो बैठे. सम्मेलन में ताबड़तोड़ लात-घूंसा चला. विधायक के समर्थक जमकर लात-घूंसा चला रहे थे. ये सब तब हुआ जब मंच पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक समेत पार्टी के तीन मंत्री बैठे थे.

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

बगहा. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है. उक्त घटना बुधवार की देर रात चिउटाहा थाना क्षेत्र रतनपुरवा के समीप की है. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल चिउटाहा से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान रतनपुरवा के समीप अज्ञात बोलेरो ने युवक को टक्कर मार दिया. वाहन की टक्कर से युवक सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. जहां से युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. वही जीएमसीएच ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान नगर के वार्ड नंबर 18 निवासी सिकंदर कुमार के रूप में की गयी है. वही चिउटाहा थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

रीगा में ईंट की कच्ची दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत

रीगा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की पोसुआ पटनिया पंचायत के बुनियादी टोला वार्ड नंबर नौ में गुरुवार की दोपहर ईंट की कच्चा दीवार गिरने से दबकर दो महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गयी. गंभीर तौर पर जख्मी अजय राम की पत्नी पूनम देवी (30 वर्ष) एवं मोहन राम की पत्नी मुन्नी देवी (35 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने पूनम देवी को मृत घोषित कर दिया.

दो वारंटी गिरफ्तार

मदनपुर. मदनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटियों में रानीगंज निवासी श्याम ठाकुर व मदनपुर निवासी राजेंद्र राम है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि उक्त दोनों पर कोर्ट से वारंट निर्गत था, जिसके बाद दोनों फरार चल रहे थे. उक्त दोनों को उसके घर से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है.

भागलपुर में छात्र का अपहरण

भागलपुर के नाथनगर में फिरौती के लिए कॉलेज के एक छात्र का अपहरण किया गया है. नाथनगर पुलिस ने एक गिरफ्तारी भी इस मामले में की है.

आनंद मोहन ने मनोज झा पर फिर साधा निशाना

दिल्ली से पटना लौटने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक बार फिर राजद सांसद मनोज झा को घेरा है. 'ठाकुर का कुंआ' कविता पाठ विवाद को लेकर आनंद मोहन ने कहा कि मनोज झा ने कहा अपने अंदर के ठाकुर को मारो. उसे बार-बार दोहराना यह कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है. कोई भी लोकतंत्र के मूल्यों में यकीन करने वाला आदमी बर्दाश्त नहीं करेगा.

गया में आज 4 बजे होगा पितृपक्ष मेले का शुभारंभ

गया में आज पितृपक्ष मेले का शुभारंभ होगा. मुख्य कार्यक्रम स्थल विष्णुपद मंदिर को बनाया गया है, जहां शाम चार बजे मेले का शुभारंभ किया जायेगा. कार्यक्रम में मंत्री आलोक मेहता, सुरेंद्र यादव व कुमार सर्वजीत शामिल होंगे. शुभारंभ कार्यक्रम के बाद शाम साढ़े छह बजे फल्गु नदी के देवघाट पर महाआरती का आयोजन किया जायेगा. 28 सितंबर से लेकर 14 अक्तूबर तक मेले का आयोजन किया गया है, इस दौरान तीर्थयात्री पिंडदान करेंगे और पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. अनुमान है कि 15 लाख लोग मेले में आयेंगे.

ललन सिंह ने मनोज झा का किया बचाव

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान पर हो रहे विवाद पर बयान देते हुए मनोज झा का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि वो उनका बयान नहीं था बल्कि उन्होंने एक कविता पढ़ी थी लेकिन उसको गलत तरीके से दुष्प्रचारित किया गया. इसके लिए उन्होंने भाजपा पर आरोप मढ़ा

पटना में करोड़ों रुपए भरे कैश वैन का ब्रेक फेल

राजधानी पटना में बैंको से करोड़ों रुपए लेकर एटीएम में डालने जा रहा कैश वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी मोड़ के पास का है. जहां AGS कैश वैन के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण वाहन से खो दिया. कई वाहनों में जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.बताया जा रहा है कि एक करोड रुपए से भरे कैश वैन का ब्रेक फेल हो गया था.

पटना पुलिस ने चोरी व गुम हुए 124 मोबाइल को जब्त किया

पटना रेल पुलिस ने चोरी व गुम हुए 124 मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा. बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 18.60 लाख रुपये है. अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेल पुलिस ने 477 मोबाइल को बरामद कर उनके असली मालिक को सौंपा है, जिनकी कीमत लगभग 71 लाख 55 हजार रुपये है.

पटना में डेंगू का आंकड़ा

पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले में डेंगू के 114 नये मरीज पाये गये़ इसके साथ ही जिले में इस सीजन में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 1621 हो गयी है़ वहीं, पूरे राज्य में डेंगू के 325 नये मरीज पाये गये. इसके साथ ही इस वर्ष राज्य में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 5300 के पार हो गया है.

लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे

बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी जानकारी सामने आयी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार राबड़ी आवास गए थे लेकिन लालू यादव तब मौजूद नहीं थे.

पटना में अनियंत्रित कैश वैन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों को किया जख्मी

पटना के कंकड़बाग पिसी कॉलोनी में अनियंत्रित कैश वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अनियंत्रित कैश वैन ने दो लोगो को रौंद दिया. दोनों जख्मी हो गए. दो वाहन भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है.

Bihar Breaking News Live: सिक्किम से अगवा छात्र मधेपुरा से सकुशल बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
Bihar breaking news live: सिक्किम से अगवा छात्र मधेपुरा से सकुशल बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार 1

मनोज झा के कविता पाठ पर बिहार में सियासी घमासान

राजद सांसद मनोज झा ने संसद में 'ठाकुर का कुआं' कविता पाठ किया और बिहार में इसे लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. जानिए क्या है पूरा मामला..

मनोज झा संसद में 'ठाकुर का कुआं' कविता पढ़कर क्यों घिरे? जानिए बिहार में सियासी घमासान छिड़ने की पूरी वजह..

बेगूसराय में गोली मारकर किया जख्मी

बेगूसराय में अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया.सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी है. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के सलेमपुर गांव की घटना है.

भागलपुर में शराब लदा वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर के सबौर मे लगभग 250 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब लदे वाहन को जब्त किया है.

लखीसराय में बालू माफियाओं ने चलायी गोली

लखीसराय में चानन थानाक्षेत्र के जमुई बॉर्डर स्थित बट्टा रामपुर बालूघाट पर बालू माफियाओं ने संवेदक के वाहन पर फायरिंग की. इस घटना में बालू घाट के संवेदक बाल बाल बचे. बालू चोरी करने की सूचना पर बालू घाट को देखने संवेदक गोपाल सिंह पहुंचे थे. गोली चलने के दौरान बचने के क्रम में संवेदक का एक साथी घायल हुआ है.

नवादा में ट्रक ने चार लोगों को कुचला, तीन लोगों की मौत

नवादा -गया पथ पर सोभिया कृषि फार्म के समीप केवट नगर के पास एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. नवादा में अनियंत्रित ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी.

बेगूसराय में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या

बेगूसराय में बलिया थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 9 के मसुदनपुर गांव में बुधवार की रात एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात अपधियों के द्वारा गोलीमार हत्या कर दी गयी है. जिससे गांव में सनसनी फैल गया है. मृतक की पहचान मसूदनपुर निवासी स्व.  जगदीश चौधरी के 60 वर्षीय पुत्र अनरूद्ध चौधरी के रूप में की गयी है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनीधि देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि मृतक मोर्निग वाक किये करते थे. गुरूवार की सुबह जब सड़क पर से मॉर्निंग वॉक करने जब अन्य लोग निकले तो साथ चलने उन्हें आवाज लगाया. नहीं जगने पर लोग चले गये. लोगों को सुबह पता चला कि हत्या कर दी गयी है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

हाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर रहीमापुर के समीप अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. ग्रामीणों ने शव को रख कर एन एच को जाम किया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक 29 वर्षीय पंकज कुमार बाजीतपुर मलाही (ऊँची डीह ) के बलराम सिंह का पुत्र था.

शिवहर में बैंक लूट का प्रयास विफल

बिहार के शिवहर में पांच की संख्या में आए बदमाशों ने शहर से सटे फतहपुर थाने के पास IDBI बैंक की शाखा में लूट का प्रयास किया. लेकिन बैंक में तैनात गार्ड ने उनका सामना किया और सभी बदमाश फरार हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें