Bihar Breaking News Live: पूर्णिया में अंतरराज्यीय गिरोह के 14 अपराधी गिरफ्तार, सभी ओडिशा गैंग के सदस्य

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2023 10:30 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से मानव बल की मौत

लखीसराय. बड़हिया स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित जगदंबा पब्लिक स्कूल के समीप शुक्रवार के देर शाम को लाइन ठीक करने ट्रांसफार्मर पर चढ़े मानव बल की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान डुमरी वार्ड संख्या तीन के निवासी फुचन राम के 35 वर्षीय पुत्र राजकुमार राम के रूप में हुई है. घटना को लेकर ग्रामीणों एवं स्वजनों द्वारा मुख्य सड़क एनएच 80 को जाम कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाने के करण मानव बल राजकुमार राम प्रतापपुर पावर सब स्टेशन से लाइन कटवाकर ट्रांसफार्मर पर फ्यूज जोड़ने चढ़ा था कि अचानक सब स्टेशन से बिजली चालू कर दिया गया. जिसके कारण करंट से उसकी मौके ओर ही मौत हो गयी. मृतक का शव लगभग दो घंटे से अधिक से ट्रांसफार्मर पर झूलता रहा. घटना स्थल पर काफी देर से कोई पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा था. घटनास्थल पर एएसपी रौशन कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार व बीडीओ प्रतीक कुमार पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं. ग्रामीणों को जाम हटाने के लिये समझा बुझा रहे हैं.

मोकामा में वृद्ध की हत्या में युवक गिरफ्तार

मोकामा. मोकामा के बरहपुर बिंद टोली से हत्या का आरोपित मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. थाना क्षेत्र के मोर इंग्लिश गांव में ईंट-पत्थर से सिर कूच कर वृद्ध शिवनंदन को मार डाला गया था. यह घटना 28 मार्च को हुई थी. इस घटना में अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया. थाना प्रभारी अनिल पांडे का कहना है कि गिरफ्त में आया आरोपित ने कांड में शामिल अन्य बदमाशों का राज खोला है. पहचान होने के बाद अन्य आरोपितों की तलाश तेज कर दी गयी है .

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत, दो जख्मी

नारायणपुर. नवोदय चौक के पास शुक्रवार को सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गये. किसान मधुरापुर निवासी कोको यादव की मौत हो गयी. बताया गया कि अज्ञात वाहन ने बाइक को धक्का मार दिया. जिससे बाइक असंतुलित होकर साइकिल में जा लगी. इससे मधुरापुर निवासी कोको यादव सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने नारायणपुर पीएचसी में भर्ती करवाया. वहां से बेहतर इलाज के लिए तीनों को भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान कोको यादव की मौत हो गयी. कोको यादव साइकिल पर पशु चारा लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उसके साथ हादसा हुआ.

बाइक के धक्के से किशोर जख्मी

अमरपुर. शहर के निबंधन कार्यालय के समीप बाइक के धक्के से 12वर्षीय एक किशोर जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार डटवाटी गांव निवासी इलियास का पुत्र शहाबुद्दीन गुरूवार की रात्री मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकाली गयी जुलूस में शामिल था. तभी निबंधन कार्यालय के समीप अमरपुर से पवई की ओर जा रही बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर उक्त किशोर को धक्का मार दिया. इस घटना के बाद मौके पर से बाइक चालक अपनी बाइक लेकर भागने में सफल रहा.

पूर्णिया में अंतरराज्यीय गिरोह के 14 अपराधी गिरफ्तार, सभी ओडिशा गैंग के सदस्य

पूर्णिया जिले में आपराधिक घटनाओं से लोग परेशान हैं. ऐसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियो में से 10 अपराधियों का संबंध ओडिशा गैंग से जुड़ा हुआ है. आरक्षित अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि इस गैंग में 40 से ज्यादा सदस्य काम करते हैं और 4 अपराधी लोकल हैं.

बहू ने ससुर को धारदार हथियार से किया जख्मी

मोहिउद्दीननगर. कुरसाहा में गुरुवार की देर शाम जमीन विवाद में जेठानी व देवरानी के बीच हुए विवाद को शांत करने पहुंचे ससुर को धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में विंदेश्वरी राय को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मामले को लेकर झुमकी देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर दुर्गा देवी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नाबालिग का अपहरण

बेतिया. कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग दलित बच्ची का अपहरण नगर के एक मोहल्ले से शादी की नीयत से कर लिया गया है. इस मामले में बच्ची की मां ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लड़की की मां ने प्राथमिकी में अलीफ राजा 25 को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में बच्ची की मां ने बताया है कि उनकी बेटी 27 सितंबर की सुबह कोचिंग करने निकली, वह वापस नहीं लौटी. कोचिंग जाने के दौरान आरोपी उनकी बेटी को तंग व छेड़छाड़ करता था. आरोप है कि उसी ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लड़की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है.

तारा गांव में सर्पदंश से बच्चे की मौत, मचा कोहराम

खोदावंदपुर. सोये अवस्था में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बालक फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित वार्ड सात निवासी चंदन शर्मा का 11 वर्षीय पुत्र गोरांशु कुमार उर्फ फूच्ची है. परिजनों ने बताया कि गोरांशु गुरुवार की रात्रि अपने घर में सोया हुआ था, तभी किसी विषैले सर्प ने उसके सिर में काट लिया. उसे तत्क्षण इलाज के लिये दलसिंहसराय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया.

बेटे ने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार, मौत

हरसिद्धि : थाना क्षेत्र की हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के पकड़िया गांव निवासी नागेंद्र शर्मा 60 वर्ष को पुत्र भूषण शर्मा 28 वर्ष ने सिर पर गुरुवार को आपसी विवाद में कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. घायल पिता नागेंद्र शर्मा को इलाज के लिए मोतिहारी ले गया गया. जहां शुक्रवार को उन्होंने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, चौकीदार की सूचना पर प्रभारी थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पुत्र भूषण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल से परिजन शव को लेकर के घर आ गए. जहां पहुंचकर उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. उन्होंने बताया कि हत्या आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया है, अभी तक परिजन की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है और उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि दाह संस्कार के बाद आवेदन दिया जायेगा. वहीं थानाअध्यक्ष ने बताया कि हत्या आरोपित पुत्र इकलौता है, यदि परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया तो चौकीदार के बयान पर प्राथमिक की दर्ज कर हत्या आरोपी पुत्र को जेल भेजा जायेगा. अनुसंधान जारी है.

खेल जीवन का हिस्सा है : श्रेयसी सिंह

राजगीर. भारती शिक्षा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 34 वां प्रांतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. मां शारदे को दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर शूटिंग चैम्पियन विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह और क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम द्वारा संयुक्त रुप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. ध्वजारोहण नकुल कुमार शर्मा द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में बिहार झारखंड के 100 विद्यालयों के करीब 700 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. शूटिंग चैम्पियन विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में खेलों का बहुत बड़ा महत्व है. हर कोई इस बात से अवगत हैं. खेलकूद दैनिक जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है. खेल जन्म से ही बच्चों के जीवन का हिस्सा है.

गया में जगदीप धनखड़ ने पत्नी के साथ किया पिंडदान, राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हुए शामिल

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ गया पहुंचे, जहां उन्होंने विष्णुपद मंदिर में अपने पूर्वजों के मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान किया. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर गया में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी. इसके बाद उपराष्ट्रपति राजगीर पहुंचे, जहां वे नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए.

पत्नी ने भेजवाया पति को जेल

रफीगंज. शहर के न्यू एरिया मुहल्ला निवासी हरेंद्र गुप्ता की पत्नी रिंकी देवी ने अपने पति पर नशे में मारपीट करने व अपने हिस्से की संपत्ति बेचकर नशा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करायी है. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि रिंकी देवी के आवेदन पर प्राथमिकी कर त्वरित करवाई करते हुए आरोपी हरेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी को पहले भी शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया था.

पति व पत्नी के विवाद में पत्नी ने लगायी फांसी, स्थिति गंभीर

बगहा. आए दिन पति पत्नी का विवाद होता ही रहता है. इसी क्रम में पुलिस जिला बगहा अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में पति व पत्नी के आपसी विवाद में एक 27 वर्षीय पत्नी ने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात में लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी मुकेश यादव की 27 वर्षीय पत्नी रेखा देवी ने अपने ही घर में ही दुपट्टा से पंखा में फांसी लगा लिया. जब महिला का चेहरा नीला पड़ गया और जीभ भी बाहर निकल गयी तो स्थिति गंभीर देखते हुए परिजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाए. जहां चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार ने महिला की प्राथमिक उपचार किया एवं इलाज के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. वही रेफर के बाद परिजन महिला को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए. बताया जा रहा है कि पति पत्नी में विवाद हुआ. इसी से नाराज पत्नी ने यह कदम उठाया है. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मामले में लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन देने पर कार्रवाई किया जाएगा.

दिल्ली में अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने बेटे सह पूर्व मंत्री संतोष सुमन के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दोनों उनके सरकारी आवास पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर ये मुलाकात हो रही है.

बिहार विधानसभा की समिति आएगी जमुई

बिहार विधानसभा की समिति जमुई पथ परिवहन निगम के स्थिति का आकलन करेगी. तीन से नौ अक्टूबर के बीच किसी भी दिन आकर जायजा लेगी .जमुई पथ परिवहन निगम भागलपुर के अंतर्गत आता है. टीम के जमुई पथ परिवहन निगम का जायजा लेने की सूचना दी गयी है.

डेंगू के बढ़ते मामले के बीच भागलपुर के अस्पताल का निरीक्षण

भागलपुर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं. डेंगू से सबसे अधिक मौत भागलपुर में हुए. मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में शुक्रवार को एडीएम, एसडीओ व अन्य पदाधिकारी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.

भोजपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू

1 अक्टूबर को होने वाली सिपाही परीक्षा से पहले परीक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी मजिस्ट्रेट और केंद्र अधीक्षकों को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने दिशा निर्देश दिए.

नालंदा के फतेहली गांव में खुला इथेनॉल प्लांट

शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा के बिहारशरीफ प्रखंड के फतेहली गांव पहुंचे जहां उन्होंने100 करोड़ की लागत से बने चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया.

बेगूसराय में कटिहार के युवक की हत्या

बेगूसराय में मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर बखड्डा गाछी से एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है. युवक की हत्या गोली मारकर की गयी हे. मृतक की पहचान कटिहार जिला के बरारी थाना के काढ़ागोला जौनिया गांव निवासी रमेश पासवान के रूप में की गयी है. प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है.

पटना जंक्शन पर एसएसबी जवानों को लेकर पहुंची गाड़ियां, हुई नोक झोंक

शुक्रवार को अचानक पटना जंक्शन पर एसएसबी के जवानों को लेकर सीमा सुरक्षा की दर्जनों गाडियां पहुंचीं. जिससे पटना जंक्शन परिसर अस्त व्यस्त हो गया. इस बावत जानकारी मिलते ही पटना जंक्शन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार दल बल के साथ पहुंचे. एसएसबी इंस्पेक्टर से सुरक्षा और यात्रियों के असुविधा को लेकर बात की. हालांकि आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार की मानें तो एसएसबी द्वारा लाए गए वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग को लेकर कुछ जवानों से हल्की नोक झोंक हुई. जिसके बाद एसएसबी इंस्पेक्टर ने बातो को समझा और वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग कराने के आदेश एसएसबी जवानों को दिया है.

सीएम नीतीश पहुंचे नालंदा, इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नालंदा पहुंचे. जहां जिले के फतेहली गांव में सौ करोड़ की लागत से बने चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का उद्घाटन सीएम ने किया. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिहार शरीफ पहुंचे उसका सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उद्योग मंत्री समीर महासेठ सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावे कई विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

सीवान में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

सीवान में शुक्रवार की सुबह रोड एक्सीडेंट में दो युवक और एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. युवक मछली व्यवसायी था. वह सीवान की तरफ से बाइक पर मछली का डिब्बा लेकर हुसैनगंज की तरफ जा रहा था. दूसरी तरफ एक बाइक पर सवार एक युवक और युवती हुसैनगंज की तरफ से सीवान की तरफ जा रहे थे. दोनों बाइक में सरैया के पास भीषण टक्कर हो गई. मछली व्यवसायी युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरे बाइक पर सवार एक युवक और एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीसरी युवती गंभीर रूप से घायल है.

गया पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गया पहुंचे हैं. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सांसद विजय मांझी, मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनिल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गया शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पितरों का उपराष्ट्रपति पिंडदान करेंगे. गया में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. लगभग 12:30 बजे नालंदा विश्वविद्यालय के लिए उपराष्ट्रपति रवाना हो जाएंगे.

पटना में डेंगू के मामले..

डेंगू का डंक पटना जिले में जारी है. जिले में गुरुवार को डेंगू के 102 नये मरीज मिले. इसके साथ जिले में मरीजों की संख्या 1723 तक पहुंच गयी है. वहीं, 24 घंटे में 12 नये मरीजों को पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

बिहार की डेढ़ दर्जन ट्रेनों का समय बदला

रेलवे की नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जायेगी. दानापुर मंडल की 18 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी. पढ़िए पूरी खबर..

बिहार: वंदे भारत समेत 18 ट्रेन के समय में बदलाव, कई स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देखें पूरी लिस्ट

सारण में सिपाही परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गिरोह पर पुलिस ने बोला धावा

सारण: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा/सेटिंग करने की योजना बना रहे सेटरों पर धावा बोला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश डाली तो एक फॉर्च्यूनर गाड़ी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान को जब्त किया. पुलिस को देखकर सेटर गिरोह के सदस्य भाग निकलने में सफल रहे. खैरा थाना के खुदाईबाग अंतर्गत पानी टंकी के पास पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

सीवान में युवक की हत्या के बाद बवाल, किया गया सड़क जाम 

गुरुवार को सीवान में युवक की गोली मारकर की गयी हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया.कल शाम को अपराधियों ने गोली मार कर युवक की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से लोगों में आक्रोश बना हुआ है. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने की मांग की है. हंगामा की सूचना पर मौके पर सदर एसडीएम और नगर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया. दरअसल गुरुवार की शाम को यूनियन माइक्रो फाइनेंस कर्मी आकाश सिंह उर्फ गोलू सिंह की अपराधियों ने बाइक से घर आने के दौरान गोली मार दी थी.घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. युवक को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. युवक की मौत की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और सदर अस्पताल के गेट के पास सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले के जीवन सिंह के पुत्र आकाश सिंह उर्फ गोलू सिंह के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर महाराजगंज और नगर पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके.

आज मंत्री तेज प्रताप के साथ 80 जू एंबेसडर राजगीर जू सफारी के लिए होंगे रवाना

संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) की ओर से 80 जू एंबेसडराें को शुक्रवार को बस से राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी ले जाया जायेगा. इसका फ्लैगऑफ सुबह 9 बजे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव करेंगे. फ्लैग ऑफ करने के बाद वे जू एंबेसडरों के साथ राजगीर जू सफारी के लिए रवाना होंगे.

आज बिहार के दौरे पर आयेंगे उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बिहार के दौरे पर आयेंगे. वे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. उप राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार को बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जगदीप धनखड़ का गया जाने का भी कार्यक्रम है.उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ का बिहार का यह पहला दौरा है.

बिहार में डूबने से 23 लोगों की मौत

बिहार में एक दिन के अंदर करीब दो दर्जन लोगों की मौत डूबने से हो गयी. भागलपुर और नवादा समेत कई जिलों में ये घटना घटी है. पढ़िए पूरी खबर..

बिहार में डूबने से 23 लोगों की मौत, गहरे पानी में जाने से आधा दर्जन से अधिक मासूमों की गयी जान..

औरंगाबाद में किसान की गोली मारकर हत्या

औरंगाबाद: बाइक सावर अपराधियों ने एक 33 वर्षीय किसान की शुक्रवार के अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पासवान चौक की है.मृतक 33 वर्षीय सूर्यनाथ पासवान दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या एक अमृत बिगहा के निवासी हैं. बताया जाता है कि किसान सूर्यनाथ पासवान शुक्रवार की अहले सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने करते हुए खेत पर जाने के लिए निकले थे. शुक्रवार की अहले सुबह लगभग पांच बजे पासवान चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों पर उन पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया. वह बचने के लिए अमृत बिगहा की ओर भागना शुरू कर दिए. लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर गोली मार दिया और घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version