23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: छपरा में होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ऑटो ने रौंदा

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

अधिमास सावन की सोमवारी आज, शिवालयों में तैयारी

पटना सिटी. अधिमास सावन माह में सोमवारी को लेकर शिव मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी है. शिवालयों में गायघाट स्थित गौरीशंकर मंदिर, माल्य महादेव मंदिर चैलीटाड़, बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर तारणी प्रसाद लेन, पटनेश्वर मंदिर सादिकपुर, पीतल के महादेव जी झाउगंज, तिलकेश्वरनाथ मंदिर, थानेश्वर नाथ शिव मंदिर, शिव मंदिर पातों की बाग, पश्चिम दरवाजा शिव मंदिर, अलखिया बाबा के मंदिर, हमाम स्थित श्री श्री विश्वनाथ हनुमान साई मंदिर, घघा घाट शिव मंदिर, सूर्य नारायण मंदिर बालू घाट, रानीघाट भूतेश्वरनाथ के साथ अन्य शिव मंदिरों के साथ अन्य शिव मंदिरों जलाभिषेक व रूद्राभिषेक की तैयारी की गयी.

वारंटी गिरफ्तार

लखीसराय. कवैया थाना पुलिस ने रविवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि संसार पोखर निवासी अजय यादव के पुत्र संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया.

मोकामा: सड़क हादसे में जख्मी किशोरी की मौत

मोकामा. सड़क हादसे में घायल 12 वर्षिया मिक्की कुमारी की मौत हो गयी. यह हादसा मोकामा के कन्हायपुर एनएच 31 पर शनिवार को हुआ था. मृतका बेगूसराय जिले के पहाड़पुर निवासी लक्ष्मण यादव की बेटी थी. वह कन्हयपुर में बुआ के घर पर रहती थी. सड़क पार करने के दौरान बाढ़ से मोकामा की ओर जा रही क्रेटा गाड़ी उसे धक्का मार दिया था. वहीं हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया था. पटना में इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया.

भूमि विवाद में मारपीट, जख्मी व्यक्ति पटना रेफर

लखीसराय. जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसिर गांव में जमीन विवाद के कारण हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में युवक को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पैर एवं हाथ की हड्डी टूटने की आशंका पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक राज अभय ने उसे पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार स्व प्रभु यादव के पुत्र श्रीकांत यादव का अपने पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में पड़ोसी ने श्रीकांत यादव को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. श्रीकांत यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी स्थिति गंभीर देखकर रेफर कर दिया गया है.

दो शराब तस्कर व तीन नशेड़ी गिरफ्तार

चानन. नक्सल थाना बन्नू बगीचा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इसमें दो व्यक्ति को 10 लीटर देसी शराब के साथ व एक बाइक पर सवार तीन लोगों को नशे की हालत में पकड़ा गया. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि निरंजन कुमार एवं जय किशोर यादव को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुंदन कुमार, कुमार गौरव एवं मंतोष कुमार कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.

होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ऑटो ने रौंदा

छपरा. सड़क हादसे में एक होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत हो गई. होमगार्ड जवान भगवान बाजार थाना क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रन पार्क के पास सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ऑटो ने उसे रौंद डाला. घायल जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक होमगार्ड जवान की पहचान छपरा शहर के गुदड़ी मोहल्ला निवासी 53 वर्षीय रामाशंकर यादव के रूप में हुई है. मृतक जवान छपरा शहर स्थित डीआईजी आवास में डियूटी पर प्रतिनियुक्त था. डियूटी के दौरान जवान चाय पीने के लिए डीआईजी आवास से बाहर निकलकर रोड़ पार कर रहे था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो नें उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जवान परिजन और बिहार गृह रक्षक वाहिनी स्वयं सेवक संघ छपरा के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. पुलिस और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण छपरा नाबालिक लड़कों द्वारा ऑटो चलाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और लोग असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं.

बाइक की चोरी कर भाग रहा चोर गिरफ्तार

सीवान. महादेवा ओपी क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी मोड़ के समीप से चोर ने एक बाइक की चोरी कर ली. पीड़ित बाइक मालिक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसीद चक निवासी उपेंद्र पांडे का पुत्र शशि पांडे है. जिन्होंने एक चोर के खिलाफ स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अपने एक रिश्तेदार मनोज तिवारी के घर गया था. घर के दरवाजे पर बाइक लगा कर अंदर गया वापस लौटा तो मेरी बाइक एक चोर लेकर भाग रहा था. हल्ला हंगामा किया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया पूछताछ करने पर चोर ने अपना नाम गौशाला रोड व्यापार मंडल निवासी जयप्रकाश साह का पुत्र हरेराम बताया जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.

बिहार में बेखौफ हुए बदमाश, घर लौटने के दौरान BMP जवान के बेटे को मारी गोली

बेगूसराय. बेगूसराय में बदमाशों ने एक बीएमपी जवान के बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा स्थित जीनेदपुर के पास की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा पूर्वी के रहने वाले बीएमपी जवान अरविंद राय का 22 वर्षीय बेटा शिवम कुमार बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी. दो गोलियां लगने के बाद शिवम खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. घायल शिवम को आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. युवक को गोली किस कारण से मारी गई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. शिवम के पिता लखीसराय सूर्यगढ़ा थाना में हवालदार के पद पर तैनात हैं.

PFI मामले को लेकर मधुबनी में NIA की दबिश, शिक्षक और उनकी दो बेटियों से पूछताछ

पीएफआई मामले में एक बार फिर NIA ने बिहार के मधुबनी में दबिश दी है. 10 सदस्यों की टीम मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित मकिया गांव पहुंची है, जहां NIA की टीम ने मकतब विद्यालय के शिक्षक और उसकी दो बेटियों को पकड़ा है. प्रतिबंधित संगठन PFI से इनका कनेक्शन सामने आने के बाद शिक्षक और उसकी दो बेटियों से एनआईए की टीम बेनीपट्टी थाने में पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, शिक्षक मो. उज्जैर का बेटा अफगानिस्तान जाने की फिराक में था, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया है. मो. उज्जैर का बेटा इंटरनेट के माध्यम से परिवार के लोगों से बात कर रहा था. हाल ही में पीएफआई के मामले मकिया गांव में मो. तौसीफ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हुई थी, हालांकि वह गिरफ्त में नहीं आ सका था.

दरभंगा में चालू हुआ इंटरनेट, जिले में शांति से गुजरा मुहर्रम

दरभंगा जिला प्रशासन ने आज कहा है जिले में मुहर्रम पूरी शांति से गुजरा. कहीं कोई सांप्रदायिक वारदात की सूचना नहीं है. जिले के सामन्य हालत को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया है.

हनुमान की तरह अपनी शक्ति पहचाननी होगी : मुकेश सहनी

पटना. वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी रविवार को अपने निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे. सहनी ने मतदाताओं से हनुमान की तरह अपनी शक्ति को पहचानने की अपील की. उन्होंने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी के हाथों में गंगा जल लेकर पूर्वजों और अपने आराध्य को साक्षी मानकर संकल्प कराया.

एसएसबी ने 450 किलो टमाटर लदा वाहन किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

जयनगर . इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने 450 किलो टमाटर लदा हुआ वाहन जब्त किया है. मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. एसएसबी ने जानकारी दी कि उप कमांडेंट विवेक ओझा के गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से लगभग तीन किलोमीटर दूर एसएसबी वाहिनी के कार्य क्षेत्र सीमा चौकी बेतोन्हा स्थित सीमा स्तम्भ संख्या 268/06 से तीन सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से एक चार पहिया वाहन में टमाटर ला जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के बेतोंन्हा गांव निवासी मनोज कुमार यादव बताया गया है. कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिंह समेत अन्य कई जवान शामिल थे. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए जब्त वाहन समेत टमाटर और आरोपी को जयनगर कस्टम के हवाले करने की जानकारी दी गयी.

रफीगंज में ट्रेन से कट कर डॉक्टर की मौत

रफीगंज. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 74 वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह की है. मृतक की पहचान गोह प्रखंड की बेरका पंचायत के असेयास गांव निवासी डॉ योगेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

रक्सौल में झाड़ी से वृद्ध का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी

रक्सौल में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बरई टोला चंडीस्थान पथ के मुरला सरेह के निकट नहर के झाड़ी से पुलिस ने एक वृद्ध का सड़ा गला शव रविवार को बरामद किया है.

बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

बाइक की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गयी है. मृतक शिवहर जिले के श्यामपुर-भटहां थाना क्षेत्र के लालगढ़ छावनी निवासी (70) रघुनाथ महतो है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार रघुनाथ महतो शिवहर से मधुबन आकर आटो पकड़ने के लिये इंस्पेक्टर चौक के पास जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे बुरी तरह घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद घायल की मौत हो गयी. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक को बरामद किया है. इधर, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है.

औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने दो किशोर समेत तीन को मारी टक्कर

औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो किशोर समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-पटना एनएच 139 पर तरारी पेट्रोल पंप के समीप की है. घायलों में दाउदनगर थाना क्षेत्र के कर्मा खुर्द गांव निवासी रोहित सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अनीष कुमार, जितेंद्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व सोनी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार शामिल हैं. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों जिनोरिया से दाउदनगर बाजार गये थे. बाजार करने के बाद वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही तरारी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, वैसे ही एक अनियंत्रित ट्रक से बाइक की टक्कर हो गयी.

औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट की आने से डॉक्टर की मौत, मोबाइल और कपड़ों से हुई पहचान

औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट की आने से डॉक्टर की मौत हो गई है. मोबाइल और कपड़ों से पहचान संभव हो सकी.

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक युवक की पहचान आलमगंज थाना के बड़ी पटनदेवी के पास हजमा गली के रहने वाले संतोष कुमार चौधरी उर्फ कलंपू के तौर पर हुई है. गोली लगने से जख्मी संतोष को उपचार के लिए एनएमसीएच ले जाया गया. जहां उसकी मृत्यु हो गयी.

लखीसराय में ठनके की चपेट में आकर पशुपालक की मौत 

लखीसराय: एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी. मृतक की पहचान सुंदर यादव के रूप में हुई है जो शिवडीह गांव के रहने वाले थे.बहियार में गाय चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर मौत हुई.

औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत

औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. रफीगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोह प्रखंड के बेरका पंचायत के असेयास गांव निवासी डॉ योगेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में की गई है.

मुंगेर में बुल्गारिया की महिला की मौत

मुंगेर के नीलम सिनेमा समीप स्थित सेवायान हॉस्पिटल में रविवार की सुबह बुल्गारिया निवासी 46 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. महिला मुंगेर योगाश्रम में एक माह से रह रही थी. सुबह बेहोश मिलने के बाद सेवायान हॉस्पिटल भेजा गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतका का नाम डेनिएला बोगोमिलोवा मोल्चोव्स्का है.

मणिपुर के राज्यपाल से मिले ललन सिंह व मनोज झा

मणिपुर मामले पर नए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल मणिपुर के राज्यपाल से आज मिला. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह व राजद सांसद मनोज झा ने भी राज्यपाल से मुलाकात की है.

भागलपुर में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर पुलिस ने किया FIR

भागलपुर में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर पुलिस ने FIR किया है.

नालंदा में अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को कुचला

नालंदा में अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को कुचल दिया. इसमें दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई. दोनों मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. यह भगनविगहा ओपी क्षेत्र के बबूरबन्ना मोहल्ला की घटना है.

जदयू नेता पहुंच रहे एक अणे मार्ग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पार्टी के पूर्व सांसद, विधायक व एमएलसी से मुलाकात कर रहे हैं. सुबह 11 बजे से ही नेताओं का एक अणे मार्ग में आना शुरू हो गया है. सीएम राजनीतिक हालात का फीडबैक नेताओं से लेंगे.

सुपौल में जमकर मारपीट, कई जख्मी

सुपौल के त्रिवेणीगंज के वार्ड नंबर 13 में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल मचा. मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. इनमें कई महिलाएं भी हैं. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया.

पटना में साइबर बदमाशों ने खाता खंगाला

पटना के कंकड़बाग थाने के हाउसिंग कॉलोनी ए सेक्टर निवासी जयंती सिन्हा के खाते से साइबर बदमाशों ने 97 हजार 921 रुपये की निकासी कर ली. जयंती सिन्हा का उनके आइसीआइसीआइ बैंक का कुछ सामान कुरियर से आने वाला था. इसी बीच किसी ने कॉल करके बताया कि वह ब्लू डार्ट कुरियर से बोल रहा है. आपका कुरियर वापस हो गया है. दो रुपया एक लिंक के माध्यम से भेजना होगा. लिंक क्लिक कर दो रुपया भेज दिया और खाते से रकम की निकासी हो गयी.

जदयू नेताओं से मिलेंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू के पूर्व सांसदों, विधायकों व एमएलसी से मुलाकात करेंगे. पटना के एक अणे मार्ग में मुलाकात का सिलसिला आज से ही शुरू होने की उम्मीद है. राजनीतिक माहौल को लेकर सीएम फीडबैक लेंगे.

औरंगाबाद में करंट लगने से किसान की मौत

औरंगाबाद. सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी बेला गांव में रविवार की अहले सुबह बिजली करेंट से एक 68 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान की पहचान उसी गांव के इंद्रदेव यादव के रूप में हुई है. वहीं परिजनों ने बिजली विभाग के संवेदक व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बेगूसराय में पेट्रोल पंपकर्मी को मारी गोली

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक पेट्रोल पंपकर्मी को गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा जीनेदपुर का है.

भभुआ में नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत

भभुआ के सोनहन थाना क्षेत्र के गऊवां गांव में नहाने के दौरान पोखरा में डूबने से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी है. मृत बच्ची गऊवां गांव निवासी सूरज बिंद की बेटी पार्वती कुमारी बतायी जाती है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों ने बताया कि बच्ची गांव के ही पश्चिम पोखरा पर नहा रही थी, तभी गहरे पानी में जाने से उसकी पोखरा में डूबने से मौत हो गयी.

मोतिहारी में युवक की हत्या

मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के धौबोलिया स्थित लखना के पास शनिवार शाम एक युवक की हत्या गोली मार कर दी गयी. मृतक की पहचान रासमंडल निवासी हरि सहनी, पिता प्यारे सहनी के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची 112 नंबर गश्ती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. मौके से पुलिस को एक खोखा तथा अन्य सामान मिले हैं. 

मधुबनी में कमला नदी में गिरी कार

मधुबनी के झंझारपुर में तेज रफ्तार से जा रही एक काले रंग की कार कमला नदी के पूर्वी तटबंध से पलटी मारते हुए पानी में डूब गयी. बाद में जेसीबी के सहयोग से कार नदी से निकाली गयी. यह घटना झंझारपुर थाना के परतापुर गांव के समीप कमला नदी पूर्वी तटबंध की है. बताया जाता है कि शनिवार को काले रंग की कार में चालक समेत एक अन्य लोग झंझारपुर आरएस बाजार से एनएच 57 की ओर जा रही थी. परतापुर गांव के समीप आते ही कार तटबंध से तकरीबन 60 फीट नीचे पलटती हुई पानी में जा डूबी. इसी दौरान कार में बैठे चालक एवं एक और अन्य व्यक्ति गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली. जब जेसीबी से पानी से कार निकाली गयी तो कार खाली मिली.

पटना में बस से कुचलकर छात्रा की मौत

पटना के एग्जीबिशन रोड में एक बस ने छात्रा को कुचल दिया. छात्रा की मौत हो गयी. वहीं गुस्साए लोगों ने एग्जीबिशन रोड चौराहा पर सड़क जाम किया है.

पटना में चाकू मारकर खुदकुशी

पटना: छज्जूबाग के नालंदा अपार्टमेंट में धीरेंद्र कुमार सिन्हा के फ्लैट में काम करने वाली युवती रीता कुमारी ने चाकू से खुद को घायल कर दिया और इलाज के क्रम में पीएमसीएच में मौत हो गयी. इस संबंध में उसके पिता व कटिहार के नया टोला के विशेश्वर साहनी के बयान के आधार पर एक युवक को संदिग्ध मानते हुए 27 जुलाई को गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज किया गया है. विशेश्वर साहनी ने बयान में बताया है कि वह किसी राहुल नाम के युवक से बात करती थी और 26 जुलाई को अपार्टमेंट के गार्ड से मोबाइल लेकर उसी युवक से बात की थी. इसके बाद फ्लैट पहुंच चाकू पेट में मार ली.

बिहार के दो और जिलों में इंटरनेट बैन

बिहार में दरभंगा के बाद अब औरंगाबाद के हसपुरा ब्लॉक और मधुबनी जिले में इंटरनेट सेवा पर बैन लगाया गया है. मुहर्रम को लेकर एहतियातन ये बैन लगाया गया है. आज रविवार शाम तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी.

औरंगाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के अंकोरहा रेलवे फाटक के समीप दो नंबर गेट के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव निवासी गिरवर चौबे के 42 वर्षीय पुत्र मुकेश चौबे व एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के रेड़ीया गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोरख कुमार सिंह शामिल है. जबकि घायल की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी सुरेश सिंह के 55 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नया केस दर्ज

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआइ पटना की विशेष अपराध शाखा ने शनिवार को एक और प्राथमिकी दर्ज की है. वर्ष 2015 में बालिका गृह में रह रही एक दिव्यांग नाबालिग को फर्जी मां-बाप के हवाले करने का मामला प्रकाश में आने के बाद बिहार सरकार के अनुरोध पर सीबीआइ ने यह प्राथमिकी दर्ज की है.

पटना में दुकानदार को गोलियों से भूना

पटना के कदमकुआं थाने के काजीपुर रोड नंबर एक में शनिवार की रात करीब 8.30 बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने किराना दुकानदार राजू यादव उर्फ राजू गोप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में राजू गोप के साथ ही पानी का कारोबारी राजू बौना को गोली लगी. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में राजू गोप की मौत हो गयी.

मुंगेर में पिता की निर्मम हत्या

मुंगेर जिले के जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव में एक कलयुगी इकलौते पुत्र ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही रेलकर्मी पिता की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि मामले में आरोपित मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया.नयागांव वार्ड संख्या 14 निवासी बृजनंदन मंडल का पुत्र अनिल कुमार मंडल (46) रेल इंजन कारखाना जमालपुर में बिल्डर के पद पर कार्यरत था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें