Bihar Breaking News Live: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज में हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ा. जांच के बाद पुलिस ने उसे 11 जिंदा कारतूस और लाइसेंसी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार में समाज कल्याण विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला
समाज कल्याण विभाग विभिन्न जिलों में तैनात सीडीपीओ का बड़े पैमाने पर तबादला किया है. विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. विभाग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के तबादले के साथ ही कई को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है.
औरंगाबाद में पुलिस बलों को उड़ाने की साजिश नाकाम
औरंगाबाद. नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गयी है. सर्च अभियान पर रहे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर लगाये गये 29 केन बम को बरामद कर लिया है. बड़ी बात यह है कि 60 मीटर कोडेक्स वायर भी उस जगह से मिले है. पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के गिजनिया बथाना पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के विरूद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा था.
बिस्तर पर लेटकर महिला फोन से कर रही थी बात, सांप ने नाक पर डंस लिया
औरंगाबाद. अंबा थाना क्षेत्र के इरियप गांव में शुक्रवार की दोपहर सर्पदंश से एक 21 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान अजय विश्वकर्मा की पत्नी खुशबू देवी के रूप के हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने कमरे में बिस्तर पर लेटकर फोन से बात कर रही थी. तभी अचानक छत से विषैला सांप गिरा और महिला के नाक को डंस लिया.
सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जा रहे कांवरिया की अचानक बिगड़ी तबीयत, रास्ते में मौत
सुल्तानगंज जल भर देवघर जा रहे एक कांवरिया की तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि 50 कांवरियों के जत्था के साथ हावड़ा लिलुआ का रहने वाले 60 वर्षीय कमला सिंह सुल्तानगंज पहुंचे थे. तभी सुल्तानगंज के गोपालन कॉलेज के समीप उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उनके सहयोगी कांवरियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बांका में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत
बांका में रफ्तार का कहन देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर शव को रखकर प्रदर्शन किया.
पटना में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले कनीय अभियंता नर्सिंग छात्राओं के खिलाफ FIR
पटना में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी लेने का मामला बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने सचिवालय थाना में FIR दर्ज कराया है. कनीय अभियंता के अभ्यर्थी और नर्सिंग छात्राओं के खिलाफ FIR किया गया है.
भागलपुर में ठनका गिरने से युवक की मौत, बच्ची घायल
भागलपुर के पीरपैंती में एकचारी थानाक्षेत्र के खवासपुर के शंकर रविदास के पुत्र वाल्मीकि रविदास (25) की ठनका गिरने से मौत हो गयी. राजद अध्यक्ष मुरली यादव तत्काल वहां पहुंच डॉक्टर से जांच करायी. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर घर लौट रहा था. रास्ते में वज्रपात हो गया. राजद अध्यक्ष ने घटना की सूचना पीरपैंती सीओ को दी व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम कराने के तैयारी में जुट गये. पीरपैंती थानाक्षेत्र के श्रीमतपुर की निशा कुमारी बारिश के समय घर के दरवाजे पर टीन की छप्पर के नीचे खड़ी थी. ठनका बगल में गिरा और वह घायल हो गयी. परिजन उपचार के लिए रेफरल अस्पताल ले गये.
पटना में दो जुलाई को आयोजित होगा बिहार यूथ काॅन्क्लेव
पटना में इंडिया पॉजिटिव संगठन की ओर से दो जुलाई को होटल लेमन ट्री में बिहार यूथ काॅन्क्लेव आयोजित किया जायेगा. इसमें बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद संजय जायसवाल, कॉमन वेल्थ स्वर्ण पदक विजेता व विधायक श्रेयसी सिंह, फोर्ब्स 40 अंडर 40 बिहार से कंपनी स्थापित करने वाले शशांक कुमार, फाड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के अरोरा, पार्श्व गायिका दीपाली सहाय, बॉलीवुड कलाकार अवधेश मिश्रा आदि अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य संचालक इंडिया पॉजिटिव के सचिव व एनआरबी सेल, भाजपा के नेता मनीष सिन्हा ने कहा कि इसका मुख्य थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर देश में हुए बड़े बदलाव होगा. डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन व अन्य विषयों पर स्पीकर अपनी राय रखेंगे. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे बदलाव और नये मौके की जानकारी देंगे. इसमें बिहार के कई विशिष्ट मेहमान व कॉलेजों के छात्र भाग लेंगे.
पटना में तेज बारिश से गिरा घर का छज्जा, एक वृद्ध की मौत
राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गोलापर झखडी महादेव में बारिश में छत का छज्जा गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान अकूल साव की 60 वर्षीय पत्नी चुनमुनी देवी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि अपने मकान ने नीचे बैठी हुई थी, इसी दौरान बारिश में छत का छज्जा शरीर पर गिरने से मौत हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है.
अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
लंबे समय से निरस्त चल रही बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजगीर और पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य इस ट्रेन की समय सारणी पूर्व की तरह रहेगी. 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस दो जुलाई से सप्ताह में रविवार, मंगलवार व गुरुवार को वाराणसी के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलेगी. वहीं, 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस तीन जुलाई से सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को वाराणसी के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलेगी.
400 बेड के राजवंशीनगर हड्डी अस्पताल का निर्माण शुरू, खर्च होंगे 215 करोड़
राजधानी में राजवंशीनगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में 400 बेड के अस्पताल के अलावा व एक स्पाइन अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में ही सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी. तीसरी बार में इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इसके निर्माण पर 215 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एजेंसी को स्वास्थ्य विभाग ने दो साल निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया है.
राजधानी पटना में झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलजमाव, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
राजधानी पटना समेत कई जिलों में देर रात से शुरू हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.