19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में बंपर बहाली, 456 पदों को मिली कैबिनेट की मंजूरी

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

बिहार में बंपर बहाली, 456 पदों को मिली कैबिनेट की मंजूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बिहार सरकार ने कारा, मद्य निषेध और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में बहाली का फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक में इन विभागों में पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. कारा में 238 क्लर्क और मद्य निषेद विभाग में 1218 कर्मियों को बहाल करने की स्वीकृति मिली है. दोनों विभाग में कुल मिलाकर 1456 पद को सृजित किया गया है. वही पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय में भी शिक्षकों की बहाली होगी. 

छपरा में सिलेंडर ब्लास्ट, दुल्हन सहित 8 लोग बुरी तरह झुलसे

सारण जिले के छपरा में आज एक दर्दनाक घटना हुई. गैस लीक होने के कारण एक शादी वाले घर में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट करने से आग लग गयी और इस घटना में दूल्हन समेत 8 लोग बुरी तरह झुलस गये. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल को बिहार कैबिनेट की मंजूरी

बिहार कैबिनेट की आज हुई बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. बिहार कैबिनेट ने पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके साथ ही पोलिटेकनिक कॉलेजों के लिए 150 करोड़ 50 लाख रुपये की मंजूरी दे दी गयी.

MDM खाने से बच्चों के बीमार मामले की जांच शुरू, सुपौल पहुंची टीम

सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत ठूठी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठूठी में सोमवार को एमडीएम खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसके लिए शिक्षा विभाग के राज्य निदेशालय से तीन सदस्यीय टीम पहुंची है. जो स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर स्कूल सहित पीड़ित बच्चों के अभिभावक को स्कूल बुलाकर मामले की पड़ताल कर रही है.

ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की टक्कर में 11 घायल

गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास ट्रैक्टर और स्कार्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार महिला बच्चे समेत 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

शिक्षक नियुक्ति के लिए एक दो दिनों में जारी होगा विज्ञापन

बीपीएससी की तरफ से एक दो दिनों में शिक्षक नियुक्ति के विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा. बिहार सरकार ने शिक्षकों की बहाली का जिम्मा अब बीपीएससी को सौंपा है. कक्षा 1 से 12 वीं तक एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है. 15 अगस्त के बाद यह परीक्षा ली जायेगी.

नीतीश कुमार सिमरिया धाम पहुंचे, 115 करोड़ के रिवर फ्रंट योजना का करेंगे शिलान्यास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सिमरिया धाम पहुंच गए हैं. वो मिथिलांचल सहित पूरे राज्य के लोगों के आस्था का प्रमुख केंद्र सिमरिया धाम (Simariya Dham) के विकास एवं सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे. उनके द्वारा 115 करोड़ की लागत से बनने वाले स्थायी सीढ़ी घाट एवं रिवर फ्रंट सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है.

जम्मू सड़क हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख, 2-2 लाख सहायता राशी देने की घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के नेशनल हाइवे, झज्जर कोटली के पास बस के खाई में गिरने से हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.

मुजफ्फरपुर में तालाब से मिला लड़की का शव, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की बाइक जलायी

मुजफ्फरपुर में तालाब से मिला लड़की का शव. आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल. सड़क जाम कर पुलिस की बाइक में लगायी आग. भीड़ पर किया गया लाठीचार्ज. बताया जा रहा है कि मृतक लड़की ब्रह्मपुरा की रहने वाली है. उसके लापता होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज करायी थी.

लखीसराय में ANM को अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली

लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा ग्राम में अपराधियों ने देर रात एएनएम सुधाश्री (53 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. घर में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

कुढ़नी में साले की शादी में आये बहनोई की सड़क हादसे में मौत

कुढ़नी के तुर्की स्थित सिरोहीनगर में साला की शादी में आये बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना तुर्की ओपी के तुर्की ओवर ब्रिज पर सोमवार की रात करीब सात बजे हुई. हादसे में सत्येंद्र मांझी (25) की मौके पर मौत हो गयी. मृतक सत्येंद्र देवरियाकोठी के शाहपुर पट्टी के रहनेवाले थे. ओपी प्रभारी रवि प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की छानबीन की. पटना से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से मौत होने की बात सामने आयी है.

शिक्षा विभाग ने बीपीएससी के ड्रॉफ्ट पर लगायी मुहर, एक-दो दिनों में आएगा विज्ञापन

शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग को विद्यालय अध्यापकों के चयन के लिए तैयार किये गये विज्ञापन संबंधी ड्रॉफ्ट को हरी झंडी दे दी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग अगले एक-दो दिन में कक्षा एक से बारह तक के लिए विद्यालय अध्यापकों के चयन के लिए विज्ञापन जारी कर देगा. गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और बिहार लोक सेवा आयोग के शीर्ष अफसरों के बीच मैराथन बैठक हुई है. बैठक के बाद यह साफ हो गया कि अब विज्ञापन निकाल दिया जायेगा. विज्ञापन संबंधी पहलुओं को बिहार लोक सेवा आयोग एवं शिक्षा विभाग के बीच सहमति बन चुकी है.

बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, दो दिनों में सात मोस्टवांटेड अपराधी गिरफ्तार

बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पिछले दो दिनों में विभिन्न जिलों से सात मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों मनीष पांडेय, प्रिंस कुमार और निशांत उर्फ प्रशांत को पकड़ा, जिन पर मुजफ्फरपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे अपहरण, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं, गया के शेरघाटी के कुख्यातकमलेश मांझी उर्फ विकास मांझी को डोभी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से गिरफ्तार किया गया. इनके अलावा एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सारण के कुख्यात अपराधी अजय नट उर्फ निरंजन नट और उत्तर प्रदेश के बलिया के कुख्यात अपराधी अजूबा नट को भी गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी अंतर जिला और अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. समस्तीपुर का कुख्यात शिवशंकर गिरि उर्फ बमबम को मुसरीघरारी क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार किया. इसके खिलाफ समस्तीपुर के कई थानों में कई मामले दर्ज हैं.

पूर्णिया में देसी कट्टा के साथ फरार अपराधी रुस्तम गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

पूर्णिया के बनमनखी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक देसी कट्टा के साथ बिनोवा ग्राम वार्ड नंबर 4 जानकी नगर निवासी मो रुस्तम आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में एसपी आमिर जावेद ने बताया कि कुख्यात अपराधी मो रुस्तम आलम पिछले कई माह से फरार चल रहा था.फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ बनमनखी और बी कोठी थाना क्षेत्र के रघुवंश नगर ओपी में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.

भागलपुर में 10 डिसमिल जमीन के लिए 70 साल की वृद्ध महिला की हत्या

भागलापुर में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर बलुआटोला में 10 डिसमिल जमीन के विवाद में 70 साल की वृद्धा सुमंत्रा देवी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. 10 मई को जमीन की जबरन घेराबंदी करने लोग आये थे. उस दिन मधुसूदनपुर पुलिस को कई बार सूचना दी गयी. पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. यह आरोप मृतक महिला के परिजनों ने लगाया है. हालांकि जिस जमीन को लेकर विवाद है वो बेशकीमती बतायी जाती है. मृतका के बेटे राजू यादव ने बताया कि उक्त 10 डिसिमल जमीन उनकी है. कागजात उनके पास है. बीते 10 मई से ही पड़ोस के आरपीएफ जवान राजू यादव, रेखा देवी, उमेश यादव, धर्मा यादव सब मिल कर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने के प्रयास में हैं. चहारदीवारी जमीन पर खड़ा कर दिया. जब विरोध करने गये तो तेज धारदार हथियार से आरोपित पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें