12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: 56 दिन बाद कृषि समन्वयकों ने समाप्त की हड़ताल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

जदयू के तीन प्रखंडों के प्रभारी मनोनीत

मुजफ्फरपुर. जदयू के जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कुढ़नी से रमेश विप्लवी, औराई से जितेंद्र मांझी व साहेबगंज से हरिवंश नारायण सिंह को प्रखंड प्रभारी मनोनीत किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को इन लोगों के नेतृत्व में मजबूती मिलेगी. मौके पर सौरभ कुमार साहेब, हरिकिशोर सिंह, प्रो अरुण पटेल, शैलेश कुमार शैलू, गणेश पटेल, प्रभात कुमार शर्मा, वसंत कुमार, शशिभूषण पासवान, देवेंद्र शहनी, धनंजय शर्मा, रंजन कुमार, रमेश विपल्लवी, शिवेश्वर कुमार शर्मा, मनोज कुमार कुशवाहा, संजय चौधरी, अनीस कुमार आदि ने बधाई दी.

कोर्ट ने थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

बांका. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कांड संख्या 302/2023 के एक मामले में कोर्ट का आदेश अनुपालन नहीं करने को लेकर सदर थाना के थानाध्यक्ष को कोर्ट में उपस्थित होकर जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने मामले में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजेश रंजन, वाहन मालिक, रजि. संख्या बीआर51जी 4678 कि में आपके द्वारा उक्त वाहन का रिलीज ऑर्डर प्राप्त होने के बावजूद अभी तक वाहन को क्यों नहीं रिलीज किया गया है. मामले में पीड़ित कोर्ट में एक याचिका दायर किया है.

किशोरी से दुष्कर्म मामले में आरोपी दोषी करार

मुजफ्फरपुर. मनियारी थाना के एक गांव में पांच साल पूर्व किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को एडीजे-7 सह विशेष पॉक्सो कोर्ट एक के डॉ दिनेश कुमार प्रधान ने दोषी ठहराया है. पांच अगस्त को दोषी युवक को कोर्ट सजा सुनायेगी. दोषी मो फारूक मनियारी थाना के छपकी गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ पीड़िता ने 12 जून 2018 को मनियारी थाने में एफआइआर करायी थी. स्पेशल पीपी अजय कुमार ने इस केस में सात गवाहों को पेश किया. वहीं आइडीएफ के विधि सलाहकार अधिवक्ता कृष्ण मोहन झा ने पीड़िता की काउंसलिंग करते हुए मुफ्त कानूनी सलाह दी. पुलिस ने तीन अगस्त 2018 को फारूक के विरुद्ध चार्जशीट दायर की थी.

ससुर ने धारदार हथियार से बहू को किया घायल

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में किसी बात को लेकर ससुर व पतोहु में झगड़ा हो गया. मामला इतना बिगड़ गया कि ससुर ने किसी धारदार हथियार से पतोहु की गर्दन पर हमला कर दिया. इसके बाद महिला की गर्दन का कुछ भाग कट गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया व महिला के पति ने अपने पिता पर इस मामले में मगध विवि थाने में शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आरोपित को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

गंगा में उफान से अठगामा के पास शुरू हुआ कटाव

खरीक. गंगा में उफान से राघोपुर-काजीकौरैया बांध पर अठगामा गांव के समीप अचानक कटाव शुरू हो गया है.कटाव की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. जिला पार्षद पीयूष कुमारी व पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल ने कटाव स्थल को देखने के बाद इसकी जानकारी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दी. जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया. कटाव निरोधी कार्य शुरू होने से कटाव की रफ्तार में कमी आयी है. विभागीय अभियंताओं की मानें तो बचाव कार्य जारी है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. वहीं पूर्व पार्षद ने कहा कि जनता कटाव निरोधी कार्य में जियो बैग लगाने की मांग कर रही है.

शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवीनगर. नवीनगर के भवानोंखाप गांव निवासी दीपक कुमार यादव को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है. धंधेबाज के पास से 46 बोतल देसी शराब और 375 एमएल का चार बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देशी-विदेशी शराब को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है.

56 दिन बाद कृषि समन्वयकों ने समाप्त की हड़ताल

पटना. कृषि निदेशक डॉ आलोक रंजन घोष से सोमवार को वार्ता के बाद बीते छह जून से हड़ताल चल रहे कृषि समन्वयकों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. कृषि समन्वयकों को अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सहमति बनी कि हड़ताल के दौरान निलंबित किये गये कृषि समन्वयकों को निलंबनमुक्त किया जायेगा. हड़ताल की अवधि में तबादला और पदस्थापन रद्द करने की भी उनकी मांग मान ली गयी. जिला कृषि पदाधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया. ग्रेड पे बढ़ोत्तरी की फाइल वित्त विभाग में भेजने की कार्यवाही तेज करने, नियमावली संशोधन की कार्रवाई दो माह के अंदर पूरा करने और इसमें पक्ष रखने के लिए संघ के दो सदस्यों को नामित करने की मांग रखी गयी.

पुत्र ने मां को चाकू किया घायल, गिरफ्तार

गोविंदगंज. चंडीस्थान गांव के एक कलयुगी पुत्र ने रविवार को अपनी मां के सिर पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया. घटना को लेकर पानमती देवी पति चन्द्रिका पासवान ने पुत्र रितिक कुमार को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. आवेदन में बताया गया है कि रविवार को रितिक अपनी मां को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था, जहां मना करने पर रितिक ने मां के सिर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे पीड़िता खून से लथपथ होकर गिर गयी. वहीं पत्नी को बचाने आये पिता के साथ भी पुत्र ने मारपीट की. थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही.

यूपी में चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, परबत्ता में शोक

भवानीपुर. उत्तरप्रदेश में ट्रेन से गिरने से अकबरपुर ओपी के परबत्ता गांव के एक युवक की मौत हो गयी. मृतक दीपक कुमार (21) परबत्ता गांव के कैलाश मंडल का पुत्र था. यह घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन उत्तरप्रदेश से 4 किलोमीटर आगे की बतायी गयी. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त दीपक अपनी सीट से उठ कर गेट की तरफ गया. इसी क्रम में पैर फिसल गया. ट्रेन के नीचे आ जाने से मौत हो गयी. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने बताया कि परिजन शव को लाने उत्तरप्रदेश गये हैं. मंगलवार को शव लेकर आयेंगे. मृतक के घर पर परिजन सदमे में हैं. दीपक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुच रहे हैं. दीपक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.

तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत, शव बरामद

झंझारपुर. थाना क्षेत्र के केजरीवाल उच्च विद्यालय के समीप तालाब में एक बुजुर्ग का उपलाता हुआ शव सोमवार को बरामद हुआ. तालाब में उपलाते शव की खबर सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव की पहचान रुद्रपुर थाना के डुमरानिवासी मो. नसीर 60 वर्ष के रूप में हुई है. मो़ नसीर अपनी पुत्री से मिलने इस्लामपुर आया था. सूचना पर पहुंची एएसआई रेणू कुमारी ने लोगों के सहयोग से तालाब से शव को बाहर निकाला. मो़ नसीर झंझारपुर नगर परिषद के इस्लामपुर निवासी मरहुम मो. हसन का ससुर था. मो. नसीर नहाने के लिए उस तालाब में आया था. स्नान करने के दौरान पांव फिसलने से तालाब में डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर उसकी बेटी मुन्नी और स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने साथ घर इस्लामपुर ले गये. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

चाकूबाजी की घटना में आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार

बंजरिया. थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव में रविवार रात में चाकूबाजी की घटना घटी. ग्रामीणों ने आरोपी को रंगेहाथ चाकू के साथ पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवनिया गांव निवासी इफतेखार उर्फ मल्लू के रूप में हुआ है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाने में पूर्व से दो आपराधिक मामला दर्ज हैं. कहा कि आरोपी ने बीते मार्च माह में अपने ही पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिया था.

परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की वाहन के धक्के से मौत

भभुआ सदर. सोमवार को भभुआ-चैनपुर सड़क पर बेतरी गांव स्थित काली स्थान के समीप वाहन के धक्के से 13 वर्षीय छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत छात्र सोमवार को एक बजे परीक्षा देकर घर लौट रहा था. सड़क पार करने के दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. मृत छात्र बेतरी गांव निवासी पंचम माली का बेटा युवराज कुमार बताया जाता है. घटना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस द्वारा छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया.

लालू प्रसाद व उनके परिवार की संपत्ति अटैच

जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने लालू प्रसाद व उनके परिजनों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की है. खबर के अनुसार करीब 6 करोड़ दो लाख रुपये की संपत्ति अटैच की गयी है. ये संपत्ति बिहार और गाजियाबाद में है.

42 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मधुबन. राजेपुर पुलिस ने हनुमाननगर गांव से 42 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में हनुमान नगर का रविरंजन यादव व सिपाही कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि बरामद शराब में आफिसर च्वाइस ब्रांड की 750 एमएल की दो बोतल व 180 एमएल से की 40 बोतल विदेशी शराब है. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा पीएसआइ श्यामबिहारी सिंह सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

मुंगेर में लंच ब्रेक के दौरान स्कूल में घुसकर बच्चों पर चाकू से हमला

मुंगेर में लंच ब्रेक के दौरान एक स्कूल में घुसकर गांव के ही दूसरे छात्र ने 13 वर्षीय स्कूली छात्र के गर्दन पर 5 बार चाकू से हमला किया है. जिससे बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. यह पूरा मामला मुसाफिर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम टीकारामपुर मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है. महेश घटना के बाद घायल अवस्था में बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. जहां बच्चे का इलाज जारी है. फिलहाल इस घटना के पीछे की वजह क्या है यह निकल कार्ड सामने नहीं आया है. आसपास के लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. अब पुलिस के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.

पूर्णिया में पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत

पूर्णिया में दो बच्चों की मौत पोखर में डूबने से हो गई. बताया जा रहा है कि पोखर में नहाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में चले गए. डूबने से दोनों की मौत हो गई. यह मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी गांव का है. मृतक की पहचान सूरज और शिवनंदन के रूप में हुई है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मधेपुरा में राजद नेता को बदमाशों ने मारी गोली

मधेपुरा में मॉर्निंग वॉक के दौरान RJD नेता रूद्र नारायण यादव को बाइक पर सवार बदमाशों ने गोली मार दी. मुरलीगंज के मीरागर की ये घटना है . जब राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष को पीछे से गोली मारी गयी. गोली लगने से राजद नेता जख्मी हो गयी. लोगों ने फौरन अस्पताल में भर्ती कराया.

कटिहार में खुदकुशी करने वाले सिपाही से जुड़ी जानकारी..

कटिहार में बैरक में खुदकुशी करने वाले सिपाही की पहचान चुमन गिरी के रूप में हुई है जो बेतिया के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी को लेकर आत्महत्या की आशंका है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में लगी है. जानकारी के अनुसार, मृतक कल अपनी एक अंगूठी बेचने आभूषण के दुकान गया था. बताया जा रहा है कि उसे उचित पैसे उसके एवज में नहीं मिल रहे थे इसलिए अंगूठी नहीं बेची. शव जिस बेड के ऊपर लटक रहा था उसके पास रैक पर काफी किताबें मिलीं. मृतक अधिकारी बनना चाहता था और इसकी तैयारी कर रहा था.

एम्स की मांग को लेकर सहरसा बंद कराने सड़क पर उतरे आनंद मोहन

सहरसा में एम्स की मांग को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन आज पूर्वनिर्धारित आह्वान के तहत शहर को बंद कराने सड़क पर उतरे. उनका साथ भाजपा ने भी दिया.

मुजफ्फरपुर पुलिस के 7 थानेदार लाइन हाजिर

मुजफ्फरपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. एसएसपी ने 7 थानेदार समेत कुल 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

बीपीएससी की तैयारी कर रहे सिपाही ने की खुदकुशी

कटिहार में पुलिस बैरक के अंदर एक सिपाही ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उक्त सिपाही बीपीएससी की तैयारी भी कर रहा था. कमरे के दरवाजे को तोड़कर अंदर से शव को बाहर किया गया.

पटना कॉलेज में छात्रों ने की तालाबंदी

पटना कॉलेज में 15 दिन पहले छात्रों के द्वारा बमबाजी और गोली की खबर सामने आयी थी. इसे लेकर हॉस्टल के छात्रों ने आज पटना विश्वविद्यालय में तालाबंदी किया. उन लोगों का मांग है कि जल्द से जल्द हॉस्टल को खोला जाए नहीं तो ऐसे ही तालाबंदी करते रहेंगे.

पटना में पूर्व मुखिया को मारी गोली

पटना के दीघा थाना क्षेत्र में निगम पार्षद के पति को गोली मार दी गयी. बदमाशों ने पूर्व मुखिया नीलेश को गोली मारी. जिन्हें जख्मी हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हथियारबंद बदमाशों ने आज सुबह निलेश मुखिया को उनके कार्यालय के सामने गोली मारी.

कटिहार में सिपाही ने बैरक में की आत्महत्या

कटिहार से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है जहां पुलिस बैरक के अंदर एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली है. दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया है. पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

एम्स की मांग को लेकर आज  सहरसा बंद का आह्वान

सहरसा प्रमंडलीय मुख्यालय में एम्स निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को सहरसा बंद का एलान किया गया है. सोमवार को एम्स निर्माण की मांग को लेकर एम्स निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व सांसद आनंद मोहन के नेतृत्व में पूरा जिला बंद करने का आह्वान है.

गंडक नदी में डूबी किशोरी का दूसरे दिन भी नहीं चल सका पता

मोतिहारी के केसरिया प्रखंड के कढान स्थित गंडक नदी में पशु के लिए चारा लाने के दौरान डूबी 17 वर्षीया किशोरी सिन्धु कुमारी का दूसरे दिन रविवार को भी कही पता नहीं चल सका है. दूसरे दिन भी एसडीआरएफ टीम गंडक नदी में लापता किशोरी को खोजती रही, परंतु सफलता नहीं मिल सका. बता दें कि शनिवार को स्व. रामभरोस यादव की 17 वर्षीया पुत्री पशुओं के लिए घास काटने गयी थी. इसी दौरान गंडक नदी में लापता हो गयी.

पटना से बच्ची गायब, पुलिस ने तेज की खोज

पटना के अंटा घाट के पास से एक डेढ़ साल की बच्ची संदिग्ध रूप से लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने इस बात की जानकारी पीरबहोर थाने की पुलिस को दी. परिजनों ने बच्ची का तस्वीर निकाल सड़क पर उतर गये. और प्रदर्शन करने लगे. परिजनों के अनुसार बच्चा चोर गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.

किशनगंज में ट्रक व कार के बीच टक्कर, चालक जख्मी

किशनगंज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत अंतर्गत सुरो ओझा टोल के समीप यह घटना एनएच 122 पर हुई है. जहां एक ट्रक व कार की टक्कर हो गयी. जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मी का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

समस्तीपुर व मधेपुरा में पीट पीटकर हत्या

समस्तीपुर के रोसड़ा में जरही मिर्जापुर गांव में एक वार्ड पार्षद के नाबालिग भाई को लोगों ने चोर कहकर बुरी तरह पीट दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक जरही वार्ड 5 का श्याम है. वहीं मधेपुरा में परमानंदपुर ओपी क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने पीट पीटकर मार डाला.

बिहार का मौसम

नेपाल के तराई क्षेत्र में हुइ बारिश के बाद एकबार फिर से बिहार की नदियों में उफान है. कोसी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कैमूर व नवादा और रोहतास में आज भारी बारिश के आसार हैं.

किशनगंज में रुकसाना खातून हत्याकांड का खुलासा

किशनगंज पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रुकसाना खातून हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मालूम हो की 28 जुलाई को जिले के कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनाबाद गांव स्थित बांस झाड़ से महिला का शव बरामद हुआ था.

जमुई में फूड प्वाइजनिंग से तीन बच्चियों की बिगड़ी तबीयत, भर्ती

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के नीमा रंग मुहल्ला में बीते शनिवार की रात अचानक तीन मासूम बच्चियों की तबीयत बिगड़ गयी. परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाजरत नीमारंग मुहल्ला निवासी मो इम्तियाज की चार वर्षीय पुत्री अक्शा परवीन, तीन वर्षीय पुत्री आयत परवीन व एक वर्षीय पुत्री इब्रा परवीन है. बताया जाता है कि बच्चियों ने दोपहर में खाना खाया. देर रात अचानक तीनों की तबीयत बिगड़ गयी. परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने इलाज के बाद तीनों मासूम की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

बेतिया में सड़क हादसा, एक की मौत

बेतिया-रामनगर पथ में दो बाइको के आमने सामने की टक्कर में जख्मी एक युवक की मौत इलाज के दौरान जीएमसीएच में हो गयी. जबकि अन्य जख्मियों का इलाज जारी है. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार छह लोग जख्मी हुए थे.

ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवान को मारी गोली

पटना-गया रेलखंड के तारेगना और जहानाबाद के बीच स्थित नदौल स्टेशन पर रविवार की रात ड्यूटी पर तैनात तारेगना जीआरपी के एक जवान को बदमाशों ने गोली मारी दी. घायल जवान का उपचार स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है.

पटना में नहाने के दौरान गंगा में डूबकर युवक की मौत

पटना सिटी के गाय घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. एसडीआरएफ ने शव बरामद किया है. आलमगंज थाना क्षेत्र का मामला है. मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गयी.

गया में आपसी विवाद में वृद्ध की हत्या

गया: आमस थाना क्षेत्र के चिताब खुर्द गांव में रविवार की शाम एक वृद्ध को गला दबा कर मौत के घाट उतार देने का मामला प्रकाश में आया है.आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि 65 वर्षीय नन्हक भूइंया को गला दबा मारने का आरोप पड़ोस के ही रमेश भुइंया पर लगा है. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई बुट्टा भुइंया द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद तुरंत रमेश भुइंया को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी की मौत पहले हो चुकी है. दो बेटों में एक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा कहीं बाहर रहता है. मृतक इधर-उधर कुछ काम करके अपने खाना का प्रबंध करता था. एसएचओ ने बताया कि हत्या के पीछे भूमि विवाद है.

पटना: चोरों ने मचाया आतंक, एक ही घर में एक माह में दो बार चोरी

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के कोली गांव में चोरों ने एक घर को एक महीना में दूसरी बार निशाना बनाया और लाखों रुपये के सामान चोरी कर ले भागे. पुलिस के मुताबिक देर रात गौरीचक थाना क्षेत्र के लखीमपुर कोली निवासी विपिन कुमार उर्फ पप्पू सिंह पिता सत्य नारायण सिंह के दो माह से खाली पड़े घर से लाखों रुपये का सामान लेकर चोर आराम से फरार हो गये. वहीं गृह स्वामी ने बताया है कि बीते दो जलाई को घर से करीब आठ लाख रुपये का सामना चोरों ने चोरी किया था. शनिवार रात उनके घर घुसे चोरों ने दुबारा करीब चार लाख रुपये का सामना चोरी कर लिया. 

पटना में पानी के टब में डूबकर बच्ची की मौत

पटना: पालीगंज के अजीमनगर मुहल्ले में शनिवार को खेलने के क्रम में बाथरूम में रखे पानी भरे टप में डूब जाने से एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान आजीमनगर निवासी मो जावेद के एक वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मासूम एक वर्षीय बच्ची खेलते खेलते बाथरूम में रखे पानी भरे टप में गिर गयी, और डूब गयी. काफी देर हो जाने के बाद भी जब बच्ची की कहीं से आवाज नहीं आयी तो परिजन उसे ढूंढ़ने लगे जब बच्ची का कहीं पता नहीं चला तो सभी बाथरूम में गये वहां देखा की टप में बच्ची डूबी हुई है. बाद में आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पटना में युवती से रंगदारी की मांग, विरोध करने पर बदमाशों ने की मारपीट

पटना: दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दाैड़ राेड में रहने वाली प्रियंका कुमारी से अपराधियों ने 5 लाख की रंगदारी मांगी. महिला ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने घर पर चढ़कर महिला के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार भी किया है. बीच बचाओ करने आये चालक और नौकर के साथ भी मारपीट की. अपराधियों ने उनका चेन और चालक का माेबाइल छीनकर फरार हाे गये. इस बाबत प्रियंका ने दीघा थाना में रंधीर कुमार और उसके भाई रकेश कुमार समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ दीघा थाना में केस दर्ज करा दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें