Bihar Breaking News Live: शिक्षा विभाग की ओर से दर्ज मामले में बोले कुलपति- बेल नहीं लूंगा
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
कोकरा नदी में डूबा युवक, लापता
जगदीशपुर. जगदीशपुर बाजार से सटे कोकरा नदी में शुक्रवार की सुबह एक 22वर्षीय युवक डूब गया. डूबने के बाद से देर रात तक उसका कुछ अता पता नहीं चल सका है. एसडीआरएफ की टीम तथा आपदा मित्र के स्वयंसेवक उसकी खोजबीन में लगे रहे. शुक्रवार की शाम को अंधेरा हो जाने के कारण उसकी खोजबीन बंद कर दी गयी. अब शनिवार को खोजबीन की जायेगी. नदी में लापता युवक जगदीशपुर के ही रविकांत पंजियारा का 22वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया गया कि उक्त युवक दौड़ता हुआ आया और नदी में कूद गया. युवक नदी में स्नान करने के लिए कूदा या अन्य किसी कारणों से इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. नदी में कूदने के बाद वह अचानक डूबने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह युवक पानी की तेज धारा में कहीं गुम हो गया.
गंगा में डूबे युवक का शव उप धारा से मिला
गोपालपुर. थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत के पकरा टोला निवासी अंकित कुमार गुरुवार को अपनी मां के साथ गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया था. जिसका शव शुक्रवार को गंगा की उपधारा से मिला.पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव मिला. गोपालपुर पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
मारपीट के केस में गिरफ्तार, भेजा जेल
बोधगया. बोधगया थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपित मुन्ना चौधरी को अमवां गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गैर जमानती वारंट के एक वांछित को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया व उसे जेल भेज दिया गया. उधर, चेरकी थाने की पुलिस ने भी गैर जमानती वारंट के एक वांछित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया व जेल भेज दिया गया.
निगरानी की टीम ने नगरनौसा के अंचल अमीन को 15 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा
बिहारशरीफ. नगरनौसा अंचल कार्यालय में कार्यरत अमीन मनोज कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम गिरफ्तार अमीन से पूछताछ कर रही है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने शुक्रवार को नगरनौसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे कार्यरत अंचल अमीन मनोज कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. परिवादी अजय कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 23 अगस्त को शिकायत दर्ज करायी थी कि अमीन मनोज कुमार जमीन भान्शि का रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इसके बाद निगरानी की टीम ने सत्यापन कराया और सत्यापन के क्रम में ही अमीन मनोज कुमार द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण सत्य पाया. बताया जाता है कि आरोप सही पाये जाने के बाद कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार डीएसपी के नेतृत्व में एक छापा दल का गठन किया गया. जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए 15000 रुपये रिश्वत लेते प्रखंड सह अंचल कार्यालय से ही अमीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित अमीन से पूछताछ के बाद निगरानी न्यायालय पटना में उपस्थापित किया जायेगा.
उत्पाद विभाग ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार
किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम अलग-अलग स्थानों से शराब पीने व बेचने के आरोप में 14 युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें 12 युवकों को शराब पीने के आरोप में व 2 युवकों को शराब के साथ पकड़ा गया है. टीम ने रामपुर चेक पोस्ट, फरिंगोला चेक पोस्ट, बालीचुक्का, देवी चौक सहित अलग अलग स्थानों में जांच अभियान चलाया. सभी बंगाल से शराब पीकर आ रहे थे. टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष समरजीत कुमार, उत्पाद निरीक्षक रामविनय कुमार शामिल थे.
मारपीट के नामजद आरोपी सहित दो गिरफ्तार
बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में छापेमारी कर थाने में दर्ज मारपीट मामले के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी फुलवार का मनीष दुबे है. वहीं पुलिस ने शराब के नशे में शोरगुल करते एक पियक्कड़ थाना क्षेत्र के सिसवा का उमेश कुमाा को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने कहा कि गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सड़क दुर्घटना में वार्ड सदस्य घायल, गंभीर
बेतिया. रंजन यादव, पुत्र विक्रम यादव, खैरा टोला, नौतन अपने भतीजे सोनू कुमार, पुत्र सीताराम यादव के साथ छपवा से वापस अपने घर लौट रहे थे. रंजन यादव अपनी बहन माला देवी के घर जिउतिया की सामग्री लेकर गए थे. जिसे देने के बाद चाचा भतीजा अपनी बुलेट बाइक से शाम 7:30 बजे छपवा से नौतन खैरा टोला के लिए लौट रहे थे. मछली लोक के पहले स्थित नगर निगम के डंपिंग पॉइंट के समीप आगे तेज गति से जा रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. घटना लगभग 8:15 बजे रात में हुई. घायल के साथ बाइक पर सवार उसके भतीजे ने नानोसती के ऑटो ड्राइवर जाकिर हुसैन की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. घायल रंजन यादव नौतन वार्ड नंबर 16 के वार्ड सदस्य हैं.
मारपीट में तीन लोग जख्मी, अस्पताल में भर्ती
नावकोठी. थाने की महेशवाड़ा पंचायत के रमौली में हुई मारपीट में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. तीनों का इलाज पीएचसी नावकोठी में किया गया. जख्मी राजेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव एवं प्रमिला देवी है. राजेंद्र यादव ने थाने में लिखित शिकायत कर मनोज यादव, संयोग यादव, प्रिंस यादव, प्रेम शीला देवी, अनोखा आलिस हेमा देवी पर गाली-गलौज करने व जानलेवा हमला कर जख्मी करने का आरोप लगा कर नामजद किया है. आवेदन में उसने कहा कि उसकी पुत्र वधु प्रमिला देवी अपनी गाय को खूंटा से खोली. खुलते ही गाय हाथ से छूट कर मनोज यादव की भैंस की तरफ लपकी. इस पर आक्रोशित होकर उपरोक्त लोगों ने दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया. जिससे वह, उसका बेटा नंदकिशोर तथा पुत्रवधु प्रमिला देवी जख्मी हो गये. लोगों को जमा होने तथा बीच-बचाव के बाद वे लोग वापस लौटे. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह कांड अंकित कर तहकीकात शुरू कर दिया है.
शिक्षा विभाग की ओर से दर्ज मामले में बोले कुलपति- बेल नहीं लूंगा
शिक्षा विभाग की ओर से दर्ज मामले में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा है कि बिना राजभवन के आदेश के केस दर्ज कराया गया हैं, इसमें बिना पक्ष जाने पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि हमने भरोसा दिलाया था कि विश्वविद्यालय की हालत में सुधार लाया जाएगा. 126 दिनों में अबतक 50 से अधिक परीक्षाएं ली जा चुकी हैं. सत्र में भी सुधार किया जा रहा है. कुलपति ने कहा है कि अब जब केस दर्ज हो ही गया है तो वे बेल नहीं लेंगे. वहीं कुलपति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार की देर रात पुलिस ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टलो में छापेमारी की. इस दौरान लूटपाट की गई और छात्रों को पीटा गया. इसकी सूचना राजभवन को दे दी गई हैं.
जिला प्रशासन ने विधायक गोपाल मंडल को भेजा नोटिस, मांगा जवाब
जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल को भागलपुर जिला प्रशासन ने नोटिस भेजा है. प्रशासन ने उनसे हथियार लेकर अस्पताल जाने के मामले में जवाब मांगा है.
जिले में पॉक्सो एक्ट में सजा दिलाने में 47 प्रतिशत की हुई वृद्धि
बेगूसराय. बेगूसराय पुलिस ने स्पीडी ट्रायल, बेहतर अनुसंधान एवं अभियोजन के कार्यों की लगातार समीक्षा के कारण 2023 में नाबालिग से यौन अपराध (पॉक्सो एक्ट) में सजा में वृद्धि है. इस वर्ष 30 सितम्बर तक 29 कांडों में 38 अभियुक्तों को सजा दिलायी गयी है. एसपी योगेन्द्र कुमार ने आज बताया कि बेगूसराय पुलिस अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. पॉक्सो एक्ट के तहत विचारण पूर्ण वादों की संख्या में 94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. विगत वर्ष 2022 में जनवरी से सितम्बर तक 15 वादों का विचारण पूरा किया गया था. जबकि इस वर्ष सितम्बर तक 29 वादों का विचारण किया जा चुका है. सजा दिलाने में 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वर्ष 2022 में पॉक्सो एक्ट के तहत जनवरी से सितम्बर तक 26 आरोपितों को सजा दिलायी गयी थी. इस वर्ष सितम्बर तक 38 आरोपितों को सजा दिलायी जा चुकी है. आजीवन कारावास में तीन सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2022 में सितम्बर तक पॉक्सो के एक आरोपित को आजीवन कारावास दिलाई गयी थी. इस बार चार को आजीवन कारावास दिलायी गयी है.
दो बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन घायल
मझौलिया. जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थित नानोसती 727 चौक पर गुरुवार की मध्य रात्रि मोतिहारी से आ रही बोलोरो एवं मझौलिया से जा रही बोलेरो की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल भरत कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को जीएमसी बेतिया भिजवाया. बताया गया है कि सभी घायल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत स्थित पूरब टोला निवासी हैं. घायलों की पहचान मजहर आलम के पुत्र साहिल आलम, जाहिर अंसारी के पुत्र साहिन अंसारी, इदरिश मियां के पुत्र हैदर आलम, भदू मियां का पुत्र साजिद मियां, गोला मियां का पुत्र सेराज आलम तथा सेराजुल आलम आदि के रूप में हुई है. घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि काले रंग की ब्लोरो तथा उजले रग की बोलेरो तीव्र गति से नानोसती चौक पर आपस में जोरदार ढंग से टकरा गए. घायलों को स्थानीय पुलिस चौकी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने घायल अवस्था में जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. रजिस्ट्रेशन के आधार पर दोनों जब्त वाहनों के मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मारपीट मामले में दो महिला जख्मी
लखनौर . आरएस ओपी थाना क्षेत्र के दीप गांव में चंचल देवी को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उनकी बहू जब उसे बचाने आयी तो लोगों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार ने कहा कि घटना के संदर्भ में केस दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
चैनपुर. थाना क्षेत्र के तेनौरा गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में तेनौरा गांव निवासी देवानंद राम का पुत्र छोटू कुमार व उसका चचेरा भाई महाबली कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छोटू कुमार को वाराणसी रेफर कर दिया गया. जबकि, महाबली कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही किया गया. इस मामले में घायल छोटू के पिता देवानंद राम द्वारा थाने में आवेदन देकर पिकअप चालक निरंजनपुर गांव निवासी मनीष यादव पर लापरवाही से पिकअप चलाने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में बताया है कि उनका पुत्र अपने चचेरे भाई के साथ हाटा बाजार गया था और वहां से लौटने के क्रम में गांव के ही नजदीक पैक्स गोदाम मोड़ के समीप पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
गोपाल मंडल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट
हथियार लेकर अस्पताल जाने के मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. स्थानीय पुलिस ने भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सिंह को रिपोर्ट सौंपी हैं.
पत्रकारों को विधायक गोपाल मंडल ने दी गाली
गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आपा खो दिया और गाली दे बैठे. गोपाल मंडल से पत्रकारों ने भागलपुर के अस्पताल में रिवॉल्वर हाथ में लेकर पहुंचने के मामले को लेकर सवाल किए थे.
बिहार: विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी गाली, हाथ में रिवॉल्वर लेकर अस्पताल पहुंचने के सवाल पर खोया आपा
पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का विस्तार अब सरिस्ताबाद तक
पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का विस्तार अब सरिस्ताबाद तक होगा. वहीं पटना हाईकोर्ट सड़क निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर गंभीर है और इसे लेकर नया आदेश जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर..
पटना-गया-डोभी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का सरिस्ताबाद तक होगा विस्तार, जानिए हाईकोर्ट का क्या है आदेश..
जहानाबाद में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
जहानाबाद में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के उमता के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. उत्तम कुमार और दीप कुमार नामक युवक अपने नाना घर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खरोना आए हुए थे. अपने घर वापस जाने के लिए मखदुमपुर से गया के लिए निकले दोनों युवक सड़क हादसे की चपेट में पड़ गए. दुर्घटना में उत्तम कुमार नामक युवक की मौत हो गई जबकि प्रिंस कुमार बुरी तरह घायल है.
जातीय सर्वे के डेटा पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
बिहार में जातीय सर्वे के आंकड़ों पर रोक से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. शुक्रवार को सुनवाई में अदालत ने कहा कि राज्य सरकार को इसके लिए रोक नहीं सकते. पढ़िए पूरी खबर..
बिहार में जातीय सर्वे के आंकड़ों को जारी करने पर नहीं लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने और क्या कहा? जानिए..
सिपाही बहाली परीक्षा पेपर लीक मामले में लखीसराय से 8 और गिरफ्तारी
बिहार सिपाही बहाली परीक्षा का पेपर लीक करने और धांधली में लिप्त 8 और लोगों को लखीसराय से गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में गिरफ्तार मास्टरमाइंड चंदन की निशानदेही पर 8 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. हलसी, पिपरा, सूर्यगढ़ा और मदनी चौक पर से गिरफ्तारी की जाने की जानकारी आ रही है.
ओबरा के लापता बीडीओ दो दिनों के बाद मिले
औरंगाबाद के ओबरा के बीडीओ युनूस सलीम दो दिनों के बाद अचानक मिल गए हैं. बीडीओ दो दिनों से लापता थे और तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी थी. वो सकुशल लौट गए हैं. पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
बिहार के एक ही जिले में 900 हेडमास्टरों का वेतन रूका
मोतिहारी में डीइओ ने कार्रवाई करते हुए करीब 900 हेडमास्टरों के वेतन को फिलहाल रोक दिया है. वहीं नियोजित शिक्षकों के वेतन से जुड़ी भी बड़ी जानकारी सामने आयी है. पढ़िए इस खबर में विस्तार से जानकारी..
बिहार: एक ही जिले के 900 हेडमास्टरों का रोका गया वेतन, नियोजित शिक्षकों के वेतन से जुड़ी बड़ी जानकारी भी जानें
नक्सलवाद पर केंद्र सरकार की बैठक, मंत्री विजय चौधरी हुए शामिल
दिल्ली के विज्ञान भवन में नक्सलवाद के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम हिस्सा ले रहे हैं. बिहार की ओर से वित्त मंत्री विजय चौधरी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.
गया में नक्सलियों ने लेवी नहीं देने पर मुंशी को पीटा
गया में नक्सलियों ने भवन निर्माण के एक मुंशी को बुरी तरह पीटा है. बंदूक के बट से मुंशी को पीटकर जख्मी किया गया. 6 की संख्या में आए नक्सलियों ने मुंशी को पीटा. बताया जा रहा है कि मुंशी से नक्सलियों ने लेवी मांगी थी.
कटिहार में करंट से मजदूर की मौत, एक जख्मी
कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के कंटिया पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित अंबा मंदिर के पीछे खपरचट्टा गांव में गृह निर्माण कार्य के दौरान करेंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
अररिया में मछली पकड़ने गये बच्चे विस्फोटक के हुए शिकार
अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ में नहर किनारे गुरुवार को मछली पकड़ने गये बच्चे विस्फोटक के शिकार हो गये. बच्चे का विस्फोटक पदार्थ पर पांव पड़ जाने के कारण वह फट गया, जिससे चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यहां विस्फोटक पदार्थ कौन लाया व कैसे लाया.
बिहार में जारी जातीय सर्वे के आंकड़े पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
बिहार में जातीय सर्वे के जारी आंकड़े को लेकर घमासान मचा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ एक याचिका दायर की गयी है जिसपर आज बड़ी सुनवाई होने वाली है.
जमुई में तांत्रिक ने बच्चे को किया अगवा
जमुई में एक तांत्रिक ने अंधविश्वास के झांसे में एक दंपति को लाया और मौत का डर दिखाकर उसके 10 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया. उस बच्चे का सौदा कर लिया गया. पढ़िए पूरी स्टोरी..
बिहार: 'तुम्हारे बच्चे के कारण तुम दोनों की होगी मौत..' तांत्रिक ने झांसा देकर कर लिया अपहरण, और फिर..
जमुई मंडल कारा के एक बंदी की बिगड़ी तबीयत, सदर अस्पताल में भर्ती
जमुई. मंडल कारा के एक बंदी की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ी गयी. उसे सुरक्षा कर्मियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बंदी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के चांय गांव निवासी राजेन्द्र दास के पुत्र सुनील कुमार दास के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सुनील कुमार दास आर्म्स एक्ट मामले में 2021 से जमुई मंडल कारा में सजा काट रहा है. काफी दिनों से उसे खांसी और छाती में दर्द की शिकायत थी लेकिन गुरुवार को सुनील कुमार दास की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गयी. इसके उपरांत जेल अधीक्षक के निर्देश पर कागजी प्रक्रिया पूरी कर सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
5 जिलों में आधा दर्जन लोगों की डूबने से मौत
पिछले दो दिनों में हुई जोरदार बारिश में पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल के नदी-तालाब वगैरह लबालब भरे हुए हैं. गुरुवार को डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. मुंगेर में दो, खगड़िया-मधेपुरा व भागलपुर और कटिहार में एक-एक लोगों की मौत डूबने से हुई है.
बिहार विवि के वीसी व कुलसचिव समेत चार पर एफआइआर दर्ज
शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीआरए बिहार विवि) के कुलपति प्रो शैलेंद्र चतुर्वेदी के खिलाफ मुजफ्फरपुर के विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ रेखा कुमारी के आदेश पर तिरहुत के आइडीडीइ डाॅ देवेंद्र कुमार ने विवि थाने में कुलपति के अलावा कुलसचिव प्रो संजय कुमार, वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार और वित्तीय सलाहकार जयप्रकाश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकीदर्ज करायी है.इन पर भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ी के आरोप हैं.