16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: हसुआंहा के कृष्णा मुखिया हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

शेरपुर से वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मुजफ्फरपुर. सदर पुलिस ने पुराने मामले में एक वारंटी को शेरपुर स्थित माईस्थान से गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशकर न्याायिक हिरासत में भेज दिया है. इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि शेरपुर सूरज कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है.

दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोपित गिरफ्तार

खगड़िया. सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे छात्र को मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि वर्ष 2015 में आयोजित सिपाही भर्ती की परीक्षा में मुंगेर निवासी रमेश कुमार दूसरे छात्र के बदले में परीक्षा दे रहा था.

बीडीओ को छोड़कर पत्नी बहनोई संग फरार

सीतामढ़ी. जिले के नानपुर प्रखंड के बीडीओ मो. आबिद हुसैन की पत्नी उन्हें छोड़कर अपने ही बहनोई के साथ चली गई. इस संबंध में बीडीओ द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उक्त घटना पांच अगस्त की है. बीडीओ मो. हुसैन रोहतास जिले के नासिरगंज के मूल निवासी हैं. प्राथमिकी में हुसैन ने कहा है कि पांच अगस्त को प्रखंड कार्यालय से आवास पर पहुंचा, तो पत्नी के साथ आवास पर उसका (पत्नी) बहनोई मो. निजाम भी मौजूद था. निजाम वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के करनेज गांव का निवासी है. उक्त दिन पत्नी नासरीन बेगम ने बीडीओ से कहा कि वह अपने बहनोई के साथ जाना चाहती है. इसका विरोध करने पर दोनों ने मिलकर बीडीओ के साथ मारपीट की. फिर दोनों धमकी देते हुए आवास से चले गये. घटना की पुष्टि बीडीओ ने की है.

छत पर गयी और कमरे से आइपैड हो गया गायब

पटना गांधी मैदान गोलंबर चौक मस्जिद गली निवासी मीना देवी अपने कमरे में आइपैड को चार्ज में लगा कर कुछ काम करने के लिए छत पर गयी. जब वह पांच मिनट में वापस लौटी तो आइपैड गायब था. इस संबंध में मीना देवी ने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

चेकडैम निर्माण में खर्च 9.90 करोड़ का कृषि सचिव ने मांगा हिसाब

पटना. सात निश्चय-2 योजना के तहत चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है. इस योजना के लिए कुल 1995.342 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. इसमें नौ करोड़ 90 लाख रुपया आवंटित किया जा चुका है. कृषि सचिव ने खर्च की गयी राशि का हिसाब मांगा है. कहा है कि व्यय राशि का प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने के बाद ही दूसरी किस्त की राशि दी जायेगी.

हसुआंहा के कृष्णा मुखिया हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी . मुफस्सिल पुलिस ने हसुआंहा के कृष्णा मुखिया हत्याकांड के आरोपी राकेश मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले दो साल से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयासरत थी, लेकिन बार-बार चकमा देकर भागने में सफल रहता था. सोमवार की रात पुलिस को पक्की खबर मिली कि राकेश अपने घर आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि 12 मार्च 2021 की रात करीब 12.30 बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने कृष्णा के घर में घुस सीने में गोली मार उसकी हत्या कर दी थी. घटना को लेकर उसकी पत्नी राधिका देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें हसुआहां के धर्मेंद्र मुखिया, अशोक मुखिया, गगनदेव मुखिया, प्रवेश मुखिया, राकेश मुखिया, श्रीभगवान मुखिया, शशिभुषण मुखिया व पप्पु मुखिया को आरोपित किया था.

मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने मंगलवार को मारपीट करने के मामले में सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव वार्ड नंबर 09 निवासी इन्द्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सरायगढ पंचायत के झाझा गांव के वार्ड नंबर 07 निवासी मो शमशेर आलम को कच्ची झगड़ा चिकनी गांव के इंद्र कुमार यादव ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मारपीट घटना को लेकर घायल मो शमशेर आलम के आवेदन के पर आरोपित इंद्रदेव कुमार यादव के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 124/23 दर्ज कर चिकनी चौक के समीप से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दीवार गिरी, दबने से वृद्ध महिला की मौत

धोरैया (बांका). थाना क्षेत्र के कुर्मा पंचायत के मंदार डेरू गांव में मंगलवार की सुबह दीवार गिरने से 65 वर्षीय छठिया देवी की मौत हो गयी. वह सुबह में घर के बगल से पानी लेकर आ रही थी. इसी दौरान मिट्टी व ईंट की दीवार गिर गयी. घटना के बाद ग्रामीण जमा हो गये, लेकिन जब तक ईंट को हटाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से वहां कोहराम मचा है.

नाबालिग को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज

नावकोठी. थाने के विष्णुपुर से एक नाबालिग को अगवा कर लिया गया है. अपहृता की मां ने थाना में आवेदन देकर विष्णुपुर के रामराज कुमार,विशाल कुमार अलौली थाने के शुंभा के गोलू पोद्दार को अगवा करने का आरोप लगा कर नामजद किया है. उसने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को उक्त तीनों व्यक्तियों ने बहला-फुसला कर अगवा कर लिया है. उनके अभिभावकों को शिकायत करने पर उलटे मारपीट करने पर उतारू हो गये. लोगों को जमा होने पर मामला शांत हुआ. प्रभारी अरविंद शुक्ला ने कांड अंकित कर मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है.

मधुबनीघाट से दो शराब तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी . मुफस्सिल पुलिस ने मधुबनीघाट में छापेमारी कर शराब तस्कर दिवाकर गिरि व रंजित सहनी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों मधुबनीघाट के रहने वाले है. उनके विरूद्ध दो रोज पहले उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने दो दिन पहले छापेमारी कर बगीचा से शराब बरामद किया था. दोनों फरार हो गये थे. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पताही पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पताही . पुलिस ने थाना क्षेत्र के चार गांवो में सोमवार के रात्रि को छापेमारी कर चार वारंटी एवं एक शराब बिक्री मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार आरोपी बोकानेकला गांव का रविन्द्र पासवान .रिशु कुमार .नरेश पासवान एवं पंचगछिया गांव के सुगंध सहनी है.वही शराब बिक्री मामले में फरार महिला आरोपी पट्टी बोकाने की मालती देवी है .पुलिस ने गिरफ्तार सभी चार पुरुष एक महिला को पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.छापेमारी में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिह . दरोगा सजंय चौधरी. अजित कुमार गुप्ता .प्रशिक्षु दरोगा धनंजय कुमार .राजीव कुमार .एएसआई धीरेन्द्र सिंह एवं पुलिस बल शामिल थे.

आरा में छेड़खानी का विरोध करने पर मचललों ने 9वीं की छात्रा को मारी गोली

भोजपुर के आरा में छेड़खानी का विरोध करने पर मनचनों ने एक 9वीं की छात्रा को गोली मार दिया. मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने से महज कुछ ही दूरी पर इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है. गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते मनचले मौके से फरार हो गए. घटना आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र स्थि बीडी पब्लिक स्कूल के पास की है.

पैर फिसलने से नदी में डूबकर महिला की मौत

भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव में हाथ-पैर धोने के दौरान नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला परमालपुर गांव निवासी कमलेश राम की पत्नी 32 वर्षीय रेखा देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, महिला सोमवार को गांव से खेत पर धान की रोपनी करने गयी थी. देर शाम जब रोपनी का काम समाप्त हुआ, तो महिला घर लौटने से पहले खेत के समीप रहे कुदरा नदी में हाथ-पैर धोने चली गयी. इसी दौरान महिला का पैर फिसला और वह नदी में समा गयी. तैरना नहीं आने के चलते महिला नदी में डूब गयी. हालांकि, जानकारी के फौरन बाद आसपास मौजूद रहे लोगों द्वारा नदी में डूबी महिला को बाहर निकाला गया, लेकिन, तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था.

जंगल से भटककर घर में घुसा अजगर, किया गया रेस्क्यू

हरनाटांड़. बरसात के दिनों में वीटीआर से वन्यजीवों का भटककर रिहायशी क्षेत्रों में निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मु. बिंदा देवी के घर में अहले सुबह एक अजगर सांप घुस गया था. घर के सदस्यों ने जब अजगर को देखा तो घबरा कर घर से बाहर आ गए और हो हल्ला करने लगे. जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर प्रक्षेत्र के रामपुर वन परिसर के वनरक्षी गौरीशंकर दुबे को दिया. सूचना के आलोक में मौके पर पहुंचे वन कर्मियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर लिया.

बिहार कैबिनेट में नौ एजेंडों पर मुहर 

नीतीश्ब कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल नौ प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी है.

बिहार की जेल में रहेगा मनीष कश्यप, वीसी के जरिये होगी तमिलनाडु मामले में पेशी

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत मिली है. मनीष कश्यप अब बिहार की जेल में रहेगा. , तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप की पेशी अब वीसी के जरिये होगी. पटना सिविल कोर्ट ने मनीष को बेऊर केंद्रिय कारा में रखने का आदेश दिया है.

पश्चिम चंपारण में बेटे ने की पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण में नवलपुर के सिसवा भूमिहार पंचायत में बेटे ने पिता की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

तेजप्रताप ने पटना में दो पार्कों का किया उद्घाटन 

पर्यावरण, जल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज राजेंद्रनगर स्थित दो पार्कों कांग्रेस मैदान फेज 2 पार्क और राजेंद्रनगर 11 इ पार्क का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा हमसे डरती है.

सुप्रीम कोर्ट में आनंद मोहन के मामले में टली सुनवाई

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई मामले में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है. आनंद मोहन के वकील ने बताया कि अदालत की व्यस्तता की वजह से केस की लिस्टिंग नहीं हो सकी. अब इस मामले में 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म 

पटना में स्थित मुख्य सचिवालय में 11:30 बजे से चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 9 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

लैंड फॉर जॉब मामले टल गई सुनवाई

लैंड फॉर जॉब मामले में मंगलवार को राउज ऐवन्यू कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है. कोर्ट में आज तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर चार्ज शीट के मान्य या अमान्य होने पर सुनवाई होनी थी. अब इस मामले में सुनवाई 12 सितंबर तक टल गई है. सीबीआई ने कोर्ट से और समय मांगा है.

आम में छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी 

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में आम से लदे पिकअप में शराब की तस्करी की जा रही थी. इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब थाना क्षेत्र के लोहागीर मालपुर के रास्ते में पिकअप पलट गई और ग्रामीण शराब लूटने के लिए टूट पड़े. घटना की जानकारी मिलते हैं उजियारपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाकर लूटी गई शराब बरामद करने में जुटी है

गोपालगंज में देह व्यापार के धंधे का हुआ खुलासा

गोपालगंज के थावे स्थित पिज्जा हट होटल में चल रहे देह व्यापार धंधे का खुलासा हुआ है. पुलिस ने यहां से छापेमारी कर होटल संचालक, मैनेजर, एक महिला सहित चार को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई आपत्तिजनक सामान सहित तीन मोबाइल फोन बरामद किये गए है.

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

गोपालगंज के पूर्व डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड में सजा काटने के बाद जेल से बाहर निकले आनंद मोहन के मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है. उनकी रिहाई के खिलाफ जी.कृष्णैया की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

हाजीपुर में बच्चों को बंद कर चले गए शिक्षक

हाजीपुर के बिदुपुर प्रखंड के एक मिडिल स्कूल में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. प्रखंड के बाजितपुर गांव के गोखूला टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने वर्ग दो से लेकर वर्ग चार में पढ़ने वाले छह छात्र-छात्राओं को क्लास रूम में बंद कर घर चले गये. बच्चों के घर पहुंचने में देर होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे, जब उनलोगों ने स्कूल के कमरे में खिड़की से झांका, तो बच्चे कमरे के अंदर रो रहे थे. यह देख परिजन आक्रोशित हो गये. इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बिदुपुर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद विद्यालय के शिक्षक भागे-भागे स्कूल पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला.

बेगूसराय में गले में फंदा डाल कर युवक ने की आत्महत्या

बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर में युवक ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान विष्णुपुर मिश्र टोला निवासी अनिल मिश्र के पुत्र 27 वर्षीय मणि कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के सभी लोग खाना खाने के बाद घर में सोने चले गये. इसी दौरान युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. बाद में जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि उक्त युवक बजाज फाइनेंस में काम करता था. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

पटना में डॉक्टर के बंद फ्लैट से लाखों रुपये की ज्वेलरी व सामान की चोरी

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने की होलसेल गली स्थित विंध्याचल अपार्टमेंट में डॉ स्व शिवध्यान सिंह के बंद फ्लैट ए-25 से दो शातिरों ने लाखों रुपये की ज्वेलरी व कीमती सामान की चोरी कर ली. रविवार की रात 12:50 बजे चोर पीछे के एक गलियारे से अपार्टमेंट में दाखिल हुए और पांचवें तल्ले पर स्थित इस फ्लैट में चोरी की. इसकी जानकारी तब हुई, जब बगल के फ्लैट ए-55 में रहने वाले बिजनेसमैन इंद्र कुमार चावला ने सोमवार की सुबह देखा कि उनके फ्लैट के दरवाजे की कुंडी कटी हुई है और ए-25 फ्लैट के दोनों दरवाजे के ताले कटे हुए हैं व दरवाजे खुले हुए हैं. उन्होंने तुरंत अपार्टमेंट के सेक्रेटरी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद डॉक्टर के ड्राइवर सूरज को जानकारी हुई. ड्राइवर ने आकर देखा, तो फ्लैट के अंदर सभी कमरों के सामान बिखरे पड़े हैं. अलमारी और वार्डरोब के ताला टूटे हुए हैं. सोमवार को इसकी जानकारी ड्राइवर सूरज ने डॉ की पत्नी मालती सिंह को दी. थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें