15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में सीएम नीतीश से कहासुनी का मामला, स्पीकर दिल्ली के लिए रवाना

Bihar Breaking News: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

विजय कुमार सिन्हा दिल्ली रवाना

विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार से हुई बहस के बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.

तेज रफ्तार कार होटल में घुसी, चार की मौत

मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर होटल में घुस गयी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी. गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम किया.

बेतिया में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़

बेतिया नगर के बैंक रोड प्रजापति पथ में संचालित एक रेस्तरां में सोमवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. इस धंधे में शामिल तीन युवकों व एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक सामान व शराब की बोतलें भी बरामद की हैं.

मोतिहारी पुलिस के दो जवान करते थे नोट दोगुना, बेतिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस के दो जवानों ने वर्दी को दागदार कर दिया. दोनों पुलिस जवान नोट डबलिंग गिरोह का संचालन कर रहे थे. ठोस साक्ष्य के साथ दोनों को सोमवार की रात बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी मोतिहारी से हुई है. बेतिया पुलिस दोनों को अपने साथ ले गयी. गिरफ्तार जवानों में राकेश कुमार व सत्येंद्र कुमार शामिल हैं, जो नगर थाना के पैंथर मोबाइल में प्रतिनियुक्त थे.

शराब की होम डिलिवरी करने वाले 19 गिरफ्तार, 205 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

होली को लेकर पटना पुलिस की टीम ने शराब को लेकर अभियान काज कर दिया है. इस दौरान शराब की होम डिलिवरी करने वाले 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही 205 लीटर अंग्रेजी शराब व 724 लीटर देसी शराब बरामद की है. इसके साथ ही हत्या, लूटकांड, डकैती में कई दिनों से फरार पांच अपराधियों को भी पकड़ने में सफलता पायी.

सरकारी कार्यालयों में रिक्त पदों पर बहाली को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बिहार विधानमंडल के बाहर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने राज्य के सभी विभागों में रिक्त पदों पर बहाली, हाइ स्कूल में रिक्त पदों शिक्षकों की नियुक्ति, बिहार में उच्च शिक्षा के स्तर को बेहतर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि राज्य के कई विभागों में रिक्त पद है,लेकिन उसपर बहाली की प्रक्रिया नहीं शुरू की गयी है. ऐसे में रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है.

भोजपुर में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, बच्चे को देखे बिना किया रेफर

भोजपुर का एक वीडियो वायरल हुआ है जहां अस्पताल प्रशासन की लापरवाही दिखी है. सदर अस्पताल में एक बच्चे को डॉक्टर ने देखना भी उचित नहीं समझा और रेफर कर दिया. बच्चे के पिता अपने मुंह से बच्चे को सांस फूंकते नजर आ रहे हैं. सीएस ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

मुखिया पर हुई फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज, छह नामजद

मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बासुकी बिहारी उत्तरी पंचायत के मुखिया विजय कुमार साह को 11 मार्च को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में विजय कुमार साह के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें छह लोगों को नामजद किया है. बताते चलें कि 11 मार्च को परसा स्थित ईंट भट्ठा पर जाने के दौरान बिहारी परसा रोड में बाइक सवार अपराधियों ने विजय साह को गोली मारी थी. जिससे विजय साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.

बिहार विधानसभा में हंगामा

बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया और सदन से बाहर हो गये. विधायक स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को सदन में बुलाने की मांग कर रहे हैं.

गोपालगंज में बकरी विवाद में चले लाठी डंडे

गोपालगंज में बकरी चराने के विवाद में एक महिला को लाठी-डंडे से पीटा गया. कुछ लोगों ने महिला के घर में आकर उसकी पिटाई की. महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पूरे वाक्ये का वीडियो वायरल हुआ है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे बेगूसराय

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे बेगूसराय. MLC चुनाव में सभा को करेंगे संबोधित. बेगूसराय से RJD उम्मीदवार है मनोहर कुमार यादव. पन्हांस ITI मैदान में आयोजित है जनसभा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनेर शरीफ पहुंचे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनेर शरीफ पहुंचकर की चादर पोशी. प्रदेशवासियों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी.

जब तक माफी नहीं मांगेंगे हम विरोध करेंगे

पटना- RJD विधायक भाई बिरेंद्र का बयान सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर बयान 'सीएम नीतीश मांगे विस अध्यक्ष से माफी' 'जब तक माफी नहीं मांगेंगे हम विरोध करेंगे'

छपरा में फाइनेंस कर्मी से 2.36 लाख रुपए की लूट

छपरा में फाइनेंस कर्मी से 2.36 लाख रुपए की लूट. अपराधियों ने एक लैपटॉप और मोबाइल भी लूटा. गरखा के जासोसती के पास लूट की वारदात.

मोतिहारी में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत

मोतिहारी में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत. झोला छाप डॉक्टर ने किया था ऑपरेशन.

काली पट्टी बांधकर पहुंची RJD विधायक

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का 12वां दिन. बिहार विधान सभा में CM-स्पीकर को लेकर हंगामा. सदन में काली पट्टी बांधकर पहुंची RJD विधायक. विजय चौधरी के बयान पर विपक्ष का हंगामा. विपक्ष ने की विस अध्यक्ष को बुलाने की मांग.

बड़ा बाबू अनिल पासवान निलंबित

सहरसा के सौर बाजार अंचल के बड़ा बाबू अनिल पासवान निलंबित. जनता दरबार में घूस लेने का वीडियो हुआ था वायरल.

आज से नियमित चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल

भागलपुर. भागलपुर होकर कामाख्या से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल मंगलवार से नियमित रूप से चलेगी. प्रयागराज सेक्शन में नन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस ट्रेन को कामख्या से 13 मार्च तक रद्द कर दिया गया था. चूंकि यह ट्रेन कामख्या से दूसरे दिन भागलपुर पहुंचती है, तो इस कारण 14 मार्च तक भागलपुर में रद्द रही. वहीं दिल्ली से कामाख्या जाने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भागलपुर में 15 मार्च तक रद्द रहेगी. 16 मार्च से यह ट्रेन भी नियमित रूप से चलने लगेगी.

बांका में पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस के कर्मी की संदेहास्पद हालत में मिला शव

बांका के कटोरिया रोड स्थित आदित्य विजन के सामने सोमवार की शाम पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस के एक कर्मी का शव संदेहास्पद हालत में पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के मट्टा गांव के कृष्णा सिंह के पुत्र सूर्यकांत मणि (35 वर्ष) के रूप में की गई है. सूर्यकांत का शव पुलिस ने पूरी तरह से नग्न अवस्था में बरामद किया है.

विस अध्यक्ष विजय सिन्हा करेंगे बैठक, डिप्टी सीएम सहित कई नेता रहेंगे मौजूद

विस अध्यक्ष विजय सिन्हा करेंगे विधानसभा में बैठक. बैठक में डिप्टी सीएम सहित कई नेता रहेंगे मौजूद. कल सदन में नराजगी के बाद आज होगी विशेष बैठक. डिप्टी सीएम रेणु देवी पहुंची विधानसभा.

बेगूसराय में घर से 90 कार्टन विदेशी शराब बरामद

बेगूसराय में घर से 90 कार्टन विदेशी शराब बरामद. पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार. रिफाइनरी थाना के सिसवा गांव में की कार्रवाई.

मनोहर कुमार यादव आज करेंगे नामांकन

बेगूसराय. MLC चुनाव को लेकर RJD वाममोर्चा महागठबंधन के प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव आज नामांकन करेंगे, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लेंगे भाग, बेगूसराय ITI मैदान के प्रांगण में आयोजित है सभा

जंक्शन पर बोरे में रखी 12 बोतल शराब बरामद

मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर जीआरपी ने एक बोरा में रखी 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. जीआरपी ने बोरा व शराब को जब्त कर लिया है. जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने कहा कि शराब की तस्करी रोकने के लिए एंटी लिकर टीम लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में लावारिस बोरा में शराब बरामद किया गया है.

आपत्तिजनक हालत में 5 गिरफ्तार

बेतिया. आपत्तिजनक हालत में 5 गिरफ्तार. रेस्टोरेंट में देह व्यपार का चल रहा था धंधा. पुलिस ने दो महिला समेत 5 को किया गिरफ्तार. सदर SDPO के नेतृत्व में की गई छापेमारी. बिरयानी फैमिली रेस्टोरेंट में पुलिस की कार्रवाई. बेतिया महिला थाना क्षेत्र का मामला.

बेगूसराय में गंगासागर एक्सप्रेस से शराब बरामद

बेगूसराय में गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब बरामद 70 बोतल बीयर और 51 बोतल विदेशी शराब बरामद. बरौनी जीआरपी ने बरौनी जंक्शन से किया बरामद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें